wp-plugin-mojo
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/twheeenr/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114The post गाज़ियाबाद विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए शेर सिंह राणा ने की अपने प्रत्याशी की घोषणा appeared first on The News Express.
]]>गाज़ियाबाद:-सियासी तौर पर देश के सबसे राज्य उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद अब सबकी निगाहें 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर टिकी हुई हैं। एक तरफ जहां लोकसभा में जबर्दस्त नतीजों के बाद समाजवादी पार्टी उत्साह में है। वहीं भाजपा के विजय रथ को झटका लगा है। अब दोनों ही दल के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर जोर आजमाइश शुरू हो गई है।
इसी को देखते हुए राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय संहयोजक शेर सिंह राणा द्वारा धर्मेंद्र रघुवंशी को गाज़ियाबाद जिला प्रभारी बनाया गया था आज धर्मेंद्र रघुवंशी की कार्य शेली देखते हुए उन्हें गाज़ियाबाद विधानसभा से उपचुनाव का प्रत्याशी बनाने की घोषणा की इसी बीच राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ठाकुर दुष्यंत सिंह,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सत्यापल सिंह सिसोदिया,महेश सिसोदिया गाज़ियाबाद जिला यूथ अध्यक्ष,व पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे
वही पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संहयोजक शेर सिंह राणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है हमने गाज़ियाबाद विधानसभा से अपने एक प्रत्याशी धर्मेंद्र रघुवंशी को प्रत्याशी बनाया है ये गाज़ियाबाद विधानसभा की जनता के बीच के व्यक्ति है और गाज़ियाबाद विधानसभा की सभी समस्या को बखूबी जानते है हमे पूरी उम्मीद है कि हमारे प्रत्याशी को गाज़ियाबाद की जनता विजय बनाएगी उन्होंने ये भी कहा कि अभी हम और प्रत्याशियों की जल्द घोषणा करेंगे
गाज़ियाबाद विधानसभा की समस्या पर शेर सिंह राणा ने कहा कि जगह जगह सड़के टूटी हुई है,जाम की समस्या बनी रहती है,पार्किंग की कोई भी व्यवस्ता नही है हमारा प्रत्याशी अगर जीतता है तो हम सभी समस्यों से जनता को निजात दिलाएंगे
वही पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सत्यापल सिंह सिसोदिया ने भी धर्मेंद्र रघुवंशी पर भरोसा जताते हुए कहा कि हमे पूरी उम्मीद है कि गाज़ियाबाद विधानसभा की जनता हमारी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र रघुवंशी को जरूर एक मौका देगी और जनता के हर मुद्दों पर हमारे प्रत्याशी और हमारी पार्टी खरी उतरेगी
वही प्रत्याशी की घोषणा होते ही धर्मेंद्र रघुवंशी ने पार्टी के राष्ट्रीय संहयोजक शेर सिंह राणा का धन्यवाद किया और गाज़ियाबाद विधानसभा की जनता को भरोसा दिलाया कि जो ग्राउंड के मुद्दे है में और मेरी पार्टी उन मुद्दों पर खरी उतरेगी
उन्होंने कहा कि गाज़ियाबाद की जनता ने सपा को देखा भाजपा को देखा,कांग्रेस को देखा अब एक मौका मुझे भी दीजिए ताकि में आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूँ
The post गाज़ियाबाद विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए शेर सिंह राणा ने की अपने प्रत्याशी की घोषणा appeared first on The News Express.
]]>The post स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत निकाली गई न्याय पंचायत स्तरीय रैली appeared first on The News Express.
]]>उपजिलाधिकारी अबुल कलाम की अध्यक्षता एवं खण्ड शिक्षाधिकारी मनोज कुमार लक्षकार के मुख्य आतिथ्य में स्कूल चलो अभियान की रैली प्राथमिक विद्यालय टहरौली किला से न्याय पंचायत के बच्चों एवं अध्यापकों के द्वारा निकाली गई । रैली को उप जिला अधिकारी , खंड शिक्षा अधिकारी के साथ ग्राम प्रधान अमित जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली का समापन प्राथमिक विद्यालय टहरौली किला में किया गया कार्यक्रम में सुनील नगाईच, शिक्षक संकुल हेमंत खरे, अनुज शुक्ला, विनोद प्रजा पति, शिवराज खरे, प्रधानाध्यापक रूपाली रॉय प्रवीण खरे, रामजीवन मकड़रिया, अंजली तिवारी, संजय चतुर्वेदी, अमित गुप्ता, राजेंद्र कुमार महेंद्र नामदेव, एवम बद्री प्रसाद यादव अनिल कुशवाहा, नीरज, चरण सिंह, , संगीता खरे, निम्मी, हेमलता वर्मा, रोशनी, मोनिका, रिचा मिश्रा, विनीता, शैफाली, रघुवीर सिंह, उपेन्द्र गुप्ता, लोकेश शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
The post स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत निकाली गई न्याय पंचायत स्तरीय रैली appeared first on The News Express.
]]>The post हाथरस के भोले बाबा योन शोषण सहित 5 गंभीर मामलों में आरोपी appeared first on The News Express.
]]>यूपी के हाथरस में संत भोले बाबा के सत्संग में आए 116 से ज्यादा श्रद्धालुओं की जान चली गई. इस हादसे के बाद यूपी पुलिस ने जांच शुरू कर दी. फिलहाल बाबा कहां हैं ये अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि शुरुआती जांच के बाद संत भोले बाबा के काले कारनामों की परत खुल रही है. इन पर यौन शोषण समेत पांच अन्य गंभीर मुकदमें दर्ज हैं. आगरा में एक बच्ची की मत्यु हुई थी उस वक्त बाबा ने दावा किया था कि मैं बच्ची को जिंदा कर दूंगा तब बाबा पर केस हुआ था
सूरज पाल सिंह बाबा का असली नाम है. संत से पहले भोले बाबा पुलिस विभाग में कांस्टेबल की नौकरी करते थें. 1990 के आसपास इन्होंने पुलिस कीनौकरी छोड़ दी थी. जानकारी के मुताबिक बाबा को किसी मामले में जेल भी जाना पड़ा था. जेल से छूटने के बाद वह अपना नाम और पहचान बदलकर बाबा बन गया था.स्वयंभू भोले बाबा, बाबा साकार हरि के नाम से भी जाना जाता है. 26 साल पहले गांव से शुरुआत करने वाले बाबा ने अपना वर्चस्व इतना बढ़ा लिया है कि अब बड़े-बड़े नेता भी इनके दरबार में हाजिरी लगाते हैं. अब बाबा का पुराना सियासी कनेक्शन भी सामने आया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बाबा के सत्संग में शामिल होते रहे हैं. पिछले साल जनवरी में सपा मुखिया अखिलेश भी बाबा के सत्संग में शामिल हुए थें और सोशल मीडिया पर बाबा का गुणगान करते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया था.
वीआरएस लेकर अध्यात्म से जुड़े बाबा अपना नाम बदलकर लोगों को साकार विश्व हरि की जय-जयकार करने के लिए प्रेरित करने लगे. भोले बाबा के अनुयायी उन्हे भगवान मानते हैं. और ये दावा करते हैं कि उनका परमात्मा से साक्षात्कार हो चुका है. पश्चिमी यूपी के अलावा हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी बाबा के अनुयायियों की संख्या लाखों में बताई जाती है|
The post हाथरस के भोले बाबा योन शोषण सहित 5 गंभीर मामलों में आरोपी appeared first on The News Express.
]]>The post मंगल पांडे नगर का बाल एवम् तरुण विद्यार्थी शिविर इंस्पायर इंटर नेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट सम्पन्न हुआ appeared first on The News Express.
]]>आज मंगल पांडे नगर का बाल एवम् तरुण विद्यार्थी शिविर इंस्पायर इंटर नेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट सम्पन्न हुआ जिसमें अनेक खेल कूद कार्यक्रम प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, आत्मरक्षा के तरीके, शिवाजी महाराज का जीवन परिचय, संगठित समाज राष्ट्र की ताकत, अनुशासन का महत्व, माता पिता गुरुजनों की आज्ञा पालन का महत्व इत्यादि बच्चो को समझाया गया। वही बच्चों के मनोरंजन के लिए लंका कांड से रावण का कुछ अभिनय अभिनेता विशेष जी द्वारा किया गया। विभाग प्रचारक श्रीमान प्रवीर जी ने बच्चो का मार्गदर्शन किया। आशीर्वचन विभाग संचालक माननीय सुशील जी का प्राप्त हुआ। माननीय नगर संचालक दुर्गेश जी, जिला कार्यवाह श्रीमान राजकुमार जी के मार्ग दर्शन में, नगर कार्यवाह श्रीमान रामेंद्र जी , विधार्थी प्रमुख रिशांत जी और अन्य नगर टोली शाखा टोली के सहयोग से आज कार्यक्रम संपन्न हुआ।
The post मंगल पांडे नगर का बाल एवम् तरुण विद्यार्थी शिविर इंस्पायर इंटर नेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट सम्पन्न हुआ appeared first on The News Express.
]]>The post आज ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटियों द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया appeared first on The News Express.
]]>आज ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटियों द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से जेएम फ्लोरेंस के निवासियों ने बढ़-चढ़ की योगदान किया।
यह वृक्षारोपण टेकजोन4 की सोसाइटियों की मुख्य सड़क के ग्रीन एरिया में किया गया।
जेएम फ्लोरेंस के निवासियों द्वारा लगभग 100 पेड़ लगाकर हर पेड़ को न सूखने देने की जिम्मेदारी ली और उन्हें बड़े होने तक रख देखरेख के लिए सभी संकल्पित हुए।
साथ ही यह भी संकल्प लिया कि हमें अपने भारतवर्ष को हमेशा हरा भरा रखना है।
इस मौक़े पर प्रमुख रूप से सोसाइटी के नारायण गुप्ता, रोहित श्रीवास्तव ,प्रवीण श्रीवास्तव, अमित सिंह, अचल, प्रभाकर, नीलू, पम्मी, निलुशा,अभिषेक, हर्ष, पंकज, विकास, श्रावण एवम् अन्य मौजुद रहे और सभी ने बढ़ चढ़कर वृक्षारोपण में भाग लिया।
The post आज ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटियों द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया appeared first on The News Express.
]]>The post राज्यमंत्री ने किया एफपीओ के कार्यालय का उदघाटन appeared first on The News Express.
]]>टहरौली ( झांसी ) प्रोग्रेसिव बुंदेलखंड किसान प्रोड्यूसर कम्पनी के कार्यालय एवं किसान सेवा केन्द्र का उदघाटन राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा द्वारा किया गया। कस्बा टहरौली के तहसील तिगैला पर बने कार्यालय पर दर्जनों की संख्या में क्षेत्र के किसान एवं वरिष्ठ नागरिको की उपस्थिति में इसका उदघाट्न किया गया। कुशवाहा ने फीता काट कर कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके पूर्व विधि विधान से इष्ट की पूजा अर्चना की गई थी। किसानों को उन्नत बनाने के उद्देश्य से इक्रीसैट परियोजना अंतर्गत ही एफपीओ की स्थापना की गई है।
कम्पनी का उद्देश्य टहरौली क्षेत्र के किसानों को जोड़ कर सामूहिक प्रयाश से कृषि सम्बन्धी व्यापार करना है जिसके मुनाफे में किसान भी भागीदारी रहे। किसान अन्न उपजाने के साथ व्यापार करके आमदनी बढ़ावे। कम्पनी क्षेत्र के मौसम के अनुकूल उच्च गुणवत्तापूर्ण फसल पैदा करवायेगी और उन्हें समय पर आदानों की आपूर्ति की जाएगी, इसके बाद उपज की प्रोसेसिंग के पश्चात अच्छे उत्पादन बाले बीज तैयार करवाये जाएंगे जिन्हें बाहर बेहतर दर पर बेचा जा सके। कार्यालय के उदघाट्न में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हरगोविंद कुशवाहा ने कहा कि इक्रीसैट परियोजना टहरौली क्षेत्र के लिये वरदान साबित होगी, उक्त योजना के कार्यों को न केवल देश के बड़े अधिकारियों द्वारा देखा गया है
बल्कि 6 देशों के शोधकर्ताओं द्वारा भी देखा गया है। ललित गंगवार में एफपीओ से होने बाले लाभ के विषय मे किसानों को अवगत कराते हुए ज्यादा से ज्यादा किसानों को एफपीओ का सदस्य बनने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर प्राकृतिक संसाधन संरक्षण समिति के अध्यक्ष आशीष उपाध्याय, पुष्पेन्द्र सिंह बुंदेला, ललित पटेल, रामेश्वर शर्मा बकायन, राष्ट्र पाल सिंह यादव, जितेन्द्र प्रताप सिंह, गौरीशंकर सिरबैया, रामप्रसाद पटेल नोटा, अमित जैन प्रधान टहरौली, दीनदयाल पटेल भड़ोखर, रविन्द्र सोनी, इंद्रपाल बुंदेला, संजीव बिरथरे, मनोहर सिंह राजपूत, शम्भू पटेल प्रधान नोटा, अब्दुल नोटा, अशोक शुक्ला, विजय सिंह, दीपक त्रिपाठी, पिंटू सिंह, ललित किशोर,शैलेन्द्र सोनी, सुनील निरंजन, नीरज पटेल, पर्वत कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
The post राज्यमंत्री ने किया एफपीओ के कार्यालय का उदघाटन appeared first on The News Express.
]]>The post अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नोएडा एक्सटेंशन की सोसाइटी जेएम फ़्लोरेंस में योगा दिवस मनाया appeared first on The News Express.
]]>आज 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नोएडा एक्सटेंशन की सोसाइटी जेएम फ़्लोरेंस में योगा दिवस मनाया गया। पूरी सोसायटी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे आनंद के साथ योग किया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से इस संघ के नगर सोसायटी प्रमुख नारायण गुप्ता जी,पायल लूथरा जी , ममता जी,सावित्री जी,प्रणब जी, रमेश जी, नरेंद्र पवार जी ,यतेंद्र जी, रोहित श्रीवास्तव जी, नवल किशोर जी आदि सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
The post अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नोएडा एक्सटेंशन की सोसाइटी जेएम फ़्लोरेंस में योगा दिवस मनाया appeared first on The News Express.
]]>The post 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नोएडा एक्सटेंशन की सोसाइटी समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू में योग दिवस मनाया appeared first on The News Express.
]]>आज 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नोएडा एक्सटेंशन की सोसाइटी समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू में योग दिवस मनाया गया।
पूरी सोसायटी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे आनंद के साथ योग किया।
इस कार्यक्रम में योग कराने के लिए श्री रजत अग्रवाल जी ने योगा कराया और योग के महत्व को बताया।
पूर्व नेवी ऑफिसर, रक्षा विशेषज्ञ, कैरियर कोच, लेखक, पैनलिस्ट, मेंटर
एवम् मोटिवेशनल स्पीकर श्री नरेंद्र पाल सिंह जी ने आज योग दिवस के अवसर पर योग के महत्व के साथ पर्यावरण के महत्व को भी बताया और उपस्थित सभी जनमानस को पर्यावरण के प्रति सजग रहने के लिए शपथ भी दिलाई
The post 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नोएडा एक्सटेंशन की सोसाइटी समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू में योग दिवस मनाया appeared first on The News Express.
]]>The post यूपी में एक मां ने बेटी के साथ बदतमीजी करने वालों को सिखाया सबक appeared first on The News Express.
]]>हमारे समाज में आए दोनों वीडियो के साथ छेड़छाड़ करने की खबरें आती रहती है इन्हीं खबरों के बीच आ रही है यूपी के आज UP के महराजगंज में बेटी से छेड़खानी करने वाले मनचले को मां ने अच्छा सबक सिखाया. बेटी की मां ने बीच रास्ते पर उसकी जमकर धुनाई कर दी | जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. ये घटना 15 जून की है. दरअसल, महिला अपनी बेटी के साथ शिकारपुर से घर जा रही थी. जब वो भिसवा गांव के पास पहुंची, तो हाईवे पर ट्रक पर बालू बराबर कर रहे मनचले ने महिला के साथ जा रही बेटी पर कुछ कमेंट कर दिया.जिसके बाद आग-बगूला हुई महिला ने मनचले को ट्रक से नीचे उतारा और उसकी झाड़ू से धुनाई करनी शुरू कर दी |
The post यूपी में एक मां ने बेटी के साथ बदतमीजी करने वालों को सिखाया सबक appeared first on The News Express.
]]>The post निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर श्री सद्गुरु आश्रम द्वारा पलास सरबत वितरण किया गया appeared first on The News Express.
]]>निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर श्री सद्गुरु आश्रम द्वारा पलास सरबत वितरण किया गया ,यह वितरण चौमुखी माता मंदिर से प्रारंभ बिलैया चौराहा,रानी लक्ष्मीबाई चौराहा होते हुए नगर पालिका चौराहे तक किया गया,इस भीषण गर्मी के मौसम में सभी राहगीरों ने मीठा मीठा सरबत पीकर राहत की साँस ली ,इस आयोजन में उपस्थित भक्तजन संजय पुरवार,कमलेश मोर,गुडडन अग्रवाल,राजकुमार साहू ,जीतू अग्रवाल ,भगवान दास मुंशी ,सोनू कुशवाहा ,विष्णु पुरवार, वीरेंद्र तिवारी ,सुरेश साहू इत्यादि मौजूद रहे
The post निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर श्री सद्गुरु आश्रम द्वारा पलास सरबत वितरण किया गया appeared first on The News Express.
]]>