wp-plugin-mojo
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/twheeenr/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114The post गया में ट्रेन हादसा: कोचिंग संचालक दो मित्रों की गई जान, रेल पटरी पार करने में हुआ हादसा appeared first on The News Express.
]]>रिपोर्ट नीरज यादव{गया}
गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के कष्ठा और परैया स्टेशन के बीच बुधवार रात्रि बड़ी घटना घटी। जहां पटरी पार कर घर जा रहे दो युवकों की एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय अजय कुमार और 24 वर्षीय मुकेश कुमार से हुई है। दोनों युवक मित्र थे और एक कोचिंग सेंटर का संचालन करते थे। अजय के मार्गदर्शन में हसपुरा में कोचिंग संचालित था। जबकि मुकेश कष्ठा स्टेशन के निकट शशि कोचिंग सेंटर में पढ़ाता था। ग्रामीणों के अनुसार दोनों युवक गांव के उत्तर रेल पटरी को पैदल पार कर रहे थे।
इसी बीच डाउन मेन लाइन में परैया की तरफ से आ रही एक मालगाड़ी पर उनकी नजर पड़ी और दोनों अप मेन लाइन की पटरी पर बचने के इरादे से दौड़कर आ गए। इसी बीच अप मेन लाइन में गया की तरफ से तेज रफ्तार से हावड़ा-मुंबई मेल आ गई। जिसकी चपेट में दोनो दोस्त आ गए। जहां मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। दोनो के शव क्षत-विक्षत हो गए। ग्रामीणों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वे सभी रेल पटरी और उसके आसपास बिखरे पड़े क्षत विक्षत शव को ग्रामीणों ने बरामद किया। जिसके बाद शव को गांव के निकट स्थित शमसान घाट पर दाह-संस्कार किया गया।
The post गया में ट्रेन हादसा: कोचिंग संचालक दो मित्रों की गई जान, रेल पटरी पार करने में हुआ हादसा appeared first on The News Express.
]]>The post गया एसएसपी ने 20 पीस जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर किया खुलासा appeared first on The News Express.
]]>
रिपोर्ट: नीरज यादव(गया)
बिहार के गया में गया पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी मोहम्मद सद्दाम, पिता- मोहम्मद रफीद आलम बेलागंज थाना क्षेत्र के चांदी वाजीपुर ग्राम का रहने वाला है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने की है। एसएसपी ने बताया कि 20 जुलाई को बेलागंज थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बेलागंज थाना अंतर्गत ग्राम चंदौती में एक व्यक्ति अपने घर पर अवैध आर्म्स रखे हुए हैं। सूचना के बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया, जिसके बाद जब पुलिस वहां पर पहुंचकर तलाशी लिया तो एक कमरे से एक प्लास्टिक के डिब्बा में 20 पीस जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
जब बरामद जिंदा कारतूस के संबंध में पूछा गया तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद अवैध कारतूस रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में में बेलागंज थाना कांड संख्या 437/24 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार अपराधी मोहम्मद सद्दाम से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।
The post गया एसएसपी ने 20 पीस जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर किया खुलासा appeared first on The News Express.
]]>The post ज्ञान सरोवर व शब्दाक्षर साहित्यिक संस्था की काव्य गोष्ठी सफलतापूर्वक संपन्न appeared first on The News Express.
]]>ज्ञान सरोवर,मुम्बई।शब्दाक्षर साहित्यिक संस्था एवं ज्ञान सरोवर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक १३.०७.२०२४ को आर्य समाज सभागार, मुलुंड पश्चिम में श्री पूजा प्रसाद पाण्डेय जी द्वारा एक भव्य काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया गया।कवि लाल बहादुर यादव ‘कमल’ के संचालन में कवियों ने सभागार को तालियों की गड़गड़ाहट से भर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपन्यासकार श्रीमती लक्ष्मी यादव जी ने की।मुख्य अतिथि द्वय श्री राम प्यारे सिंह रघुवंशी व श्री एस के सिंह दुर्गवंशी जी ने मंच की शोभा बढ़ाई।विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विनोद ओबेरॉय व आचार्य नागेंद्र शास्त्री जी ने मंच को गरिमा प्रदान की।
कवि-कवयित्रियों में श्री ओम प्रकाश सिंह,श्री नरेंद्र शर्मा “खामोश”,प्रो.अंजनी कुमार द्विवेदी,पं. श्रीधर मिश्र,हीरालाल यादव “हीरा”, जनाब ताज मो. सिद्दीकी,आनंद पाण्डेय “केवल”, संदीप यादव,श्रीमती किरण तिवारी,जितेंद्र कुमार यादव, प्रो.सिंधुवासिनी तिवारी,श्री रवि यादव,श्रीमती सत्यभामा सिंह और आचार्य नागेंद्र शास्त्री जी आदि प्रमुख रहे।लगभग चार घंटे तक चली इस काव्य-गोष्ठी में अनेक श्रोता गणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
The post ज्ञान सरोवर व शब्दाक्षर साहित्यिक संस्था की काव्य गोष्ठी सफलतापूर्वक संपन्न appeared first on The News Express.
]]>The post जल्दी बाजी के चक्कर में मंत्री जी ने ली गलत शपथ लेनी पड़ी उन्हें दोबारा शपथ appeared first on The News Express.
]]>मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार सोमवार सुबह किया गया। यादव ने रविवार शाम राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की। कैबिनेट विस्तार समारोह की तैयारी हुई। समारोह आज सुबह 9 बजे हुआ। श्योपुर जिले के विजयपुर से छह बार के विधायक रामनिवास रावत, जो 30 अप्रैल को लोकसभा अभियान के दौरान भाजपा में शामिल हुए थे, को कैबिनेट सदस्य के रूप में शामिल किया गया। हालांकि रावत सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए, लेकिन उन्होंने अभी तक कांग्रेस विधायक के रूप में राज्य विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया है।
हालांकि, रामनिवास रावत के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही घटनाओं की एक विचित्र शृंखला सामने आई। रावत, जिन्हें राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई थी, ने गलती से राज्य मंत्री के रूप में शपथ ले ली। रावत ने बाद में स्पष्ट किया कि यह त्रुटि उनके द्वारा शपथ में “राज्य के मंत्री” को “राज्य मंत्री” के रूप में गलत पढ़ने के कारण हुई थी। रावत की स्थिति पर भ्रम के बीच पत्रकारों द्वारा गलती की ओर इशारा किए जाने के तुरंत बाद, राज्यपाल ने उन्हें कैबिनेट मंत्री के रूप में फिर से शपथ दिलाई। विशेष रूप से, 30 मिनट से भी कम समय में दूसरी बार शपथ लेने वाले रावत ने राज्य मंत्री के रूप में इस्तीफा दिए बिना कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
इससे उन्हें कैबिनेट मंत्री के साथ-साथ राज्य मंत्री के रूप में सेवा करने का अनूठा गौरव प्राप्त हुआ। वह सब कुछ नहीं हैं। रावत लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन उन्होंने अभी तक विधानसभा से कांग्रेस विधायक के रूप में इस्तीफा नहीं दिया है। इससे उन्हें भाजपा के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में कार्यरत कांग्रेस विधायक के रूप में एक विशिष्ट पहचान भी मिलती है। कैबिनेट मंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति के कारण श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर उपचुनाव की आवश्यकता होगी।
रावत की नियुक्ति तब हुई जब सीएम यादव ने 13 दिसंबर को कार्यभार संभालने के सात महीने बाद अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। उस समय, 28 विधायकों को राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था। इसमें 18 कैबिनेट मंत्री और स्वतंत्र प्रभार वाले सहित 10 अन्य शामिल थे, जिन्हें राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था। भाजपा में शामिल होने से पहले, रावत ने कांग्रेस की राज्य इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था और दिग्विजय सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में गृह राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया था।
The post जल्दी बाजी के चक्कर में मंत्री जी ने ली गलत शपथ लेनी पड़ी उन्हें दोबारा शपथ appeared first on The News Express.
]]>The post दिल्ली देहात के लोगों ने आधी लड़ाई जीती, बाकी मुद्दों का हल भी हम लेकर रहेंगे – चौ० सुरेन्द्र सोलंकी appeared first on The News Express.
]]>पालम 360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात, दिल्ली देहात के समस्याओं के समाधान की रखी मांग !
पालम-360 के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने आज भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। इस दौरान श्री सोलंकी ने दिल्ली देहात से जुड़े वर्षों से लंबित कई मुद्दों के समाधान की मांग को प्रमुखता से उठाया। आपको बता दें कि चौधरी सुरेंद्र सोलंकी दिल्ली देहात से जुड़े मुद्दों की लड़ाई लगातार लड़ते आ रहे हैं और कई समस्याओं का समाधान दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के माध्यम से कराया भी है।
उत्तर भारत की सबसे बड़ी खाप पंचायत पालम 360 के प्रधान चौ० सुरेंद्र सोलंकी का कहना है कि दिल्ली देहात के लोगों ने हमेशा ही दिल्ली और देश के विकास में बढ़-चढ़कर योगदान दिया है। यहां के पूरे ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े प्रमुख मुद्दों का सामाधान वर्षों से लंबित है, जिनका जल्द से जल्द समाधान किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम इस बारे में लगातार मांग उठा रहे हैं और पालम 360 की ओर से सभी लंबित समस्याओं को लगातार उजागर कर रहे हैं और हमें खुशी है कि उपराज्यपाल महोदय के सहयोग से हमने कई समस्याओं का निराकरण भी करा लिया है। आज हमने केंद्रीय मंत्री खट्टर साहब से मिलकर भी यही कहा कि दिल्ली देहात के लोगों की अन्य प्रमुख समस्याओं का समाधान भी शीघ्र किया जाए।
इस मुलाकात के दौरान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने दिल्ली देहात के जिन प्रमुख मुद्दों और समस्याओं के समाधान की मांग रखी उनमें- दिल्ली में बंद म्यूटेशन प्रक्रिया को पुनः बहाल करना, जमीन अधिग्रहण के बदले लोगों को अल्टरनेटिव प्लॉट दिए जाने, ग्राम सभा की जमीनों का डीडीए द्वारा अधिग्रहण पर रोक लगाकर उनका इस्तेमाल गांव देहात के लोगों को जन सुविधाएं उपलब्ध कराने व विकास कार्यों में इस्तेमाल किया जाना, जमीन अधिग्रहण पर पड़ोसी राज्यों की तुलना में दिल्ली में मिल रही कम मुआवजा राशि को उचित मात्रा में बढ़ाया जाना, धारा 81 और धारा 33 को ख़तम किया जाय और इसके तहत दर्ज पुराने मुकदमों को वापस लेना, दिल्ली देहात के क्षेत्र को सरकार द्वारा ‘विशेष दर्जा’ दिया जाना प्रमुख है।
चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि इसके साथ ही दिल्ली के अंदर जिनकी जमीन ली गई, उनको अल्टरनेटिव प्लॉट दिए जाने थे। लगभग 10,000 ऐसे मामले लंबित हैं मगर उस पर भी दिल्ली सरकार कोई विचार या फैसला नहीं कर रही है। इसलिए हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द उपरोक्त सभी प्रमुख मुद्दों का समाधान किया जाए। चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने भरोसा दिलाया कि वह उपरोक्त सभी मामलों के समाधान के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल से चर्चा कर समाधान का पूर्ण प्रयास करेंगे।
The post दिल्ली देहात के लोगों ने आधी लड़ाई जीती, बाकी मुद्दों का हल भी हम लेकर रहेंगे – चौ० सुरेन्द्र सोलंकी appeared first on The News Express.
]]>The post अभिनव समाज संस्था ने आज दिल्ली के लोकनायक हॉस्पिटल के सामने खाना वितरण किया appeared first on The News Express.
]]>अभिनव समाज संस्था ने आज दिल्ली के लोकनायक हॉस्पिटल के सामने खाना वितरण किया आपको बता दें कि जहां सरकारें राजनीति में व्यस्त है और सरकार व विपक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते रहते हैं वही अभिनव समाज संस्था समाज मे लोगों को खाना खिलाने का कार्य कर रही हैं अभिनव समाज संस्था 2 महीनों से ज्यादा लगातार दिल्ली में सरकारी अस्पतालों के सामने तीमारदारों को खाना वितरण करने का पुण्य कार्य कर रही हैं वही इनका खाना सिर्फ तीमारदार ही नहीं बल्कि ऑटो रिक्शा चालक रेहड़ी पटरी वाले और राहगीर भी बड़े चाव से खाते हैं और दुआ करतें है कि यह संस्था रोजाना हमें ऐसा ही भोजन वितरण करती रहे।
आज खाना खा रहे कुछ लोगों से हमारी टीम ने खाने की क्वालिटी के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि अभिनव समाज संस्था का खाना बिल्कुल 1 नंबर होता है पेट भर जाता लेकिन मन नहीं भरता है हम दुआ करते हैं कि यह लोग इसी तरह खाना वितरण करते रहे जिससे हम जैसे गरीबो का भला होता रहे।
जब हमारी टीम ने अभिनव समाज की टीम से बात की तो उन्होंने बताया हम रोजाना तीन हजार लोगों को खाना खिलाने का कार्य कर रहे और पूरे दिल्ली के सरकारी अस्पतालों, नोएडा तक के अस्पतालों में हमारी गाड़ी जाती है और लोगों को खाना खिलाती है सिर्फ मरीजो के साथ तीमारदारों को ही खाना नहीं खिलाते बल्कि राहगीरों रेहड़ी पटरी रिक्सा चालकों को भी खाना वितरण करते हैं और सभी बडे चाव से हमारा खाना खाते हैं।
The post अभिनव समाज संस्था ने आज दिल्ली के लोकनायक हॉस्पिटल के सामने खाना वितरण किया appeared first on The News Express.
]]>The post दिग्विजय सिंह के कारण मध्य प्रदेश में कांग्रेस बहुत-अधिक कमजोर हुई : भास्कर राव रोकड़े appeared first on The News Express.
]]>राजधानी दिल्ली में एक पत्रकार वार्ता के दौरान मध्य प्रदेश में गुरुदेव के नाम से प्रसिद्ध,लेखक व विचारक तथा राजनीतिक रणनीतिकार भास्कर राव रोकड़े ने कहा कि–में सन 2018 में कमलनाथ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही दिग्विजय सिंह ने उनके कार्यालय तथा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अपने करीबियों को नियुक्त करना शुरू कर दिया। अपने विश्वासपात्रों को कमलनाथ का करीबी बनाकर उनसे मनमाफिक काम लेने लगे। सरकार बनने के बाद तो वे सहयोग करने के बहाने अनावश्यक हस्तक्षेप करने लगे। जिसके कारण कमलनाथ की लोकप्रियता पर विपरीत असर पड़ने लगा।
क्योकि दिग्विजय सिंह का हस्तक्षेप ना विधायक बर्दाश्त कर पा रहे थे और ना आम जनता। यदि बारीकी से देखा जाए तो 2020 में कमलनाथ सरकार के गिरने के कारणों का अध्ययन किया जाए,तो स्पष्ट हो जाएगा कि विधायक सरकार में दिग्विजय सिंह का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं कर रहे थे तथा उन्हें कमलनाथ से शिकायत थी कि वे उन्हें नजरअंदाज कर दिग्विजय सिंह को क्यों महत्व दे रहे है।
श्री रोकड़े ने पत्रकारों को बताया कि कमलनाथ सरकार के पतन के बाद दिग्विजय सिंह खुद कमलनाथ के सलाहकार व सर्वाधिक महत्व के विश्वासपात्र बन गए। उन्होंने प्रदेश के सभी गुटों के नेताओ को विश्वास में लिया तथा यह तय हो गया कि पूर्व के चुनावों की तरह सन 2023 के विधानसभा चुनाव में कोई भी नेता अपने समर्थकों के लिए टिकट नहीं मांगेगा। बल्कि उन सभी के समर्थकों को कमलनाथ के करीब पहुँचाकर कमलनाथ के करीबियों के रूप में प्रचारित किया जाए। जिन्हें सर्वे की जिम्मेदारी दी गई,वे ऊपरी तौर पर कमलनाथ के लिए काम कर रहे थे। कमलनाथ का सर्वे जमकर प्रचारित हो रहा था किंतु सर्वे टीम के प्रमुख दिग्विजय सिंह के अनुसार काम कर रहे थे। कमलनाथ लगातार कहते रहे..”सर्वे में जिसका नाम आएगा,टिकट उसी को मिलेगी”। लेकिन सर्वे में किसका नाम आएगा,पर्दे के पीछे से यह तय खुद दिग्विजय सिंह ही करते रहे। इसके साथ-साथ वे अपने करीबियों से कमलनाथ पर आरोप भी लगवाते रहे। कांग्रेस हाईकमान तक कमलनाथ की मनमानी भी खूब प्रचारित की गई
The post दिग्विजय सिंह के कारण मध्य प्रदेश में कांग्रेस बहुत-अधिक कमजोर हुई : भास्कर राव रोकड़े appeared first on The News Express.
]]>The post ट्रेन की ऊपरी परत गिरने से हुई यात्री की मौत, हादसे में सीट की दिक्कत नहीं है – रेल मंत्री appeared first on The News Express.
]]>ट्रेन की बर्थ गिरने से घायल यात्री की मौत, रेलवे द्वारा कहा गया कि सीट में कोई कमी नहीं थी.. 62 वर्षीय अली खान एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मिलेनियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12645) के स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे थे. इस दौरान, ऊपरी बर्थ पर एक और व्यक्ति सफर कर रहा था. सफर के दौरान, ऊपरी बर्थ गिर गई और भारी वजन के कारण खान घायल हो गए. रेलवे अधिाकरियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, इलाज के दौरान खान की मौत हो गई. घटना को लेकर रेलवे ने भी स्पष्टिकरण जारी किया है. रेलवे का कहना है कि हादसा खराब सीट के कारण नहीं हुआ |
रेल मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि पीड़ित खान एस6 की 57 नंबर सीट पर बैठा था, यह निचली सीट है। वहीं, ऊपरी बर्थ पर बैठे व्यक्ति ने चेन ठीक ने नहीं लगाई थी, जो बीच सफर खुल गई और सीट गिर गई. इसमें सीट की दिक्कत नहीं है। सीट अधिकारियों की जांच में दुरुस्त मिली थी।
The post ट्रेन की ऊपरी परत गिरने से हुई यात्री की मौत, हादसे में सीट की दिक्कत नहीं है – रेल मंत्री appeared first on The News Express.
]]>The post राज्यमंत्री ने किया एफपीओ के कार्यालय का उदघाटन appeared first on The News Express.
]]>टहरौली ( झांसी ) प्रोग्रेसिव बुंदेलखंड किसान प्रोड्यूसर कम्पनी के कार्यालय एवं किसान सेवा केन्द्र का उदघाटन राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा द्वारा किया गया। कस्बा टहरौली के तहसील तिगैला पर बने कार्यालय पर दर्जनों की संख्या में क्षेत्र के किसान एवं वरिष्ठ नागरिको की उपस्थिति में इसका उदघाट्न किया गया। कुशवाहा ने फीता काट कर कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके पूर्व विधि विधान से इष्ट की पूजा अर्चना की गई थी। किसानों को उन्नत बनाने के उद्देश्य से इक्रीसैट परियोजना अंतर्गत ही एफपीओ की स्थापना की गई है।
कम्पनी का उद्देश्य टहरौली क्षेत्र के किसानों को जोड़ कर सामूहिक प्रयाश से कृषि सम्बन्धी व्यापार करना है जिसके मुनाफे में किसान भी भागीदारी रहे। किसान अन्न उपजाने के साथ व्यापार करके आमदनी बढ़ावे। कम्पनी क्षेत्र के मौसम के अनुकूल उच्च गुणवत्तापूर्ण फसल पैदा करवायेगी और उन्हें समय पर आदानों की आपूर्ति की जाएगी, इसके बाद उपज की प्रोसेसिंग के पश्चात अच्छे उत्पादन बाले बीज तैयार करवाये जाएंगे जिन्हें बाहर बेहतर दर पर बेचा जा सके। कार्यालय के उदघाट्न में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हरगोविंद कुशवाहा ने कहा कि इक्रीसैट परियोजना टहरौली क्षेत्र के लिये वरदान साबित होगी, उक्त योजना के कार्यों को न केवल देश के बड़े अधिकारियों द्वारा देखा गया है
बल्कि 6 देशों के शोधकर्ताओं द्वारा भी देखा गया है। ललित गंगवार में एफपीओ से होने बाले लाभ के विषय मे किसानों को अवगत कराते हुए ज्यादा से ज्यादा किसानों को एफपीओ का सदस्य बनने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर प्राकृतिक संसाधन संरक्षण समिति के अध्यक्ष आशीष उपाध्याय, पुष्पेन्द्र सिंह बुंदेला, ललित पटेल, रामेश्वर शर्मा बकायन, राष्ट्र पाल सिंह यादव, जितेन्द्र प्रताप सिंह, गौरीशंकर सिरबैया, रामप्रसाद पटेल नोटा, अमित जैन प्रधान टहरौली, दीनदयाल पटेल भड़ोखर, रविन्द्र सोनी, इंद्रपाल बुंदेला, संजीव बिरथरे, मनोहर सिंह राजपूत, शम्भू पटेल प्रधान नोटा, अब्दुल नोटा, अशोक शुक्ला, विजय सिंह, दीपक त्रिपाठी, पिंटू सिंह, ललित किशोर,शैलेन्द्र सोनी, सुनील निरंजन, नीरज पटेल, पर्वत कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
The post राज्यमंत्री ने किया एफपीओ के कार्यालय का उदघाटन appeared first on The News Express.
]]>The post मोबाइल टैरिफ की तर्ज पर बिजली कंपनी चुनने का विकल्प मिले, पम्मा के 30 वर्षों कार्य के ऊपर गाने का पोस्टर रिलीज appeared first on The News Express.
]]>बिजली कंपनियां व प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को लेकर नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एंग्री मैन परमजीत सिंह पम्मा सड़कों पर उतरकर इनका विरोध प्रदर्शन करेंगे परमजीत सिंह पम्मा अपने संघर्ष के 30 वर्ष होने पर एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे इस अवसर पर पम्मा के किए गए 30 वर्षों के कार्य के ऊपर एक गाने का पोस्टर भी रिलीज किया गया जिस गाने को मशहूर युवा गायक रोहन ने गया है और इसे प्रसिद्ध लेखक बलविंदर सिंह सोढ़ी ने लिखा है इस गाने के बोल है खरी खरी बातों से पम्मा कभी डरता नहीं इस अवसर पर गायक रोहन. प्रसिद्ध लेखक बलविंदर सिंह सोढ़ी, मशहूर सिंगर सुरेखा रॉबिन, नेशनल अकाली दल दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष कुलदीप सिंह मारवाह, युवा नेता विक्रांत, गुरसिमरन कौर को सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। यह पम्मा के कार्यों के ऊपर गया गया नौवें गीत है
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा उनका संघर्ष 30 वर्षों से समाज के हित में कार्य कर्ता आया हूं और आगे भी समाज के हितों की आवाज उठाता रहूंगा और कार्य कर्ता रहूंगा।
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा एक तरफ तो दिल्ली सरकार फ्री बिजली देने का व बच्चों को शिक्षा देने का दावा करती है और दूसरी तरफ बिजली कंपनी द्वारा लोगों को अनाप-शनाप बिजली बिल वसूल रही है और सरकार मुंह दर्शक बनकर बैठी है।
पम्मा ने कहा सरकार को बिजली कंपनियों व प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ लगाम लगानी चाहिए
पम्मा ने सरकार से कहा कि ऐसी स्कीम की घोषणा करें जिससे टेलीफोन, मोबाइल प्रदाता कंपनियों की तरह बिजली वितरण कंपनी (डिस्काम) को चुनने का विकल्प होना चाहिए जिससे बिजली कंपनियों की मनमानी रुक सके।
पम्मा ने कहा पहले मोबाइल कंपनियां को आउटगोइंग कॉल्स के लिए जहां 16 रुपए प्रति मिनट की दर से चुकाने होते थे वहीं इनकमिंग कॉल के लिए 8 रुपए तक चुकाने होते होते थे मगर अब ज्यादा कंपनियां होने के कारण आपसी कंपटीशन इतना बढ़ गया है कि सस्ती से सस्ती स्कीम में लाकर ग्राहकों को अपनी ओर लुभाने के लिए लगे हुए हैं। इसी प्रकार बिजली कंपनियां में भी अन्य कंपनियां आ जाएगी तो ग्राहकों को सस्ती और बढ़िया सर्विस मिलेगी।
नेशनल अकाली दल महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन ने बताया महिला विंग की ओर से 14 जुलाई को पम्मा जी के 30 वर्ष के पूरे होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें यह गाना रिलीज किया जाएगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में समाज के हितों में कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
The post मोबाइल टैरिफ की तर्ज पर बिजली कंपनी चुनने का विकल्प मिले, पम्मा के 30 वर्षों कार्य के ऊपर गाने का पोस्टर रिलीज appeared first on The News Express.
]]>