wp-plugin-mojo
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/twheeenr/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114The post महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित सेवा बस्ती की महिलाओं को सैनिटरी पैड, चप्पलें एवं पौधे वितरित किए गए । appeared first on The News Express.
]]>महिला जागरूक होगी, तो देश जागरूक होगा : डॉ. संजीव अरोड़ा गंगापुत्र
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. संजीव अरोड़ा गंगापुत्र के नेतृत्व में नारायणा के सेवा बस्ती, सोनिया गांधी कैंप के बाहर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला करोलबाग के अध्यक्ष श्री सुनील कक्कड़, महिला मोर्चा जिला करोलबाग की अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला चौधरी आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इंद्रप्रस्थ संजीवनी ने अपना भरपूर सहयोग किया। इस अवसर पर सेवा बस्ती में रहने वाली सैकड़ों महिलाओं को पैरों की चप्पल, सैनिटरी पैड एवं पौधे वितरित किए गए।
इस अवसर पर डॉ. अरोड़ा ने कहा, हाइजीन एवं सुरक्षा के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और उन्हें सैनिटरी पैड एवं पैरों की चप्पल वितरित की गई। इस अवसर पर डॉ. अरोड़ा ने सभी महिलाओं से अपील की कि चूंकि सृष्टि को बचाने के लिए हरियाली बहुत जरूरी है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के महत्वाकांक्षी अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत सभी एक पौधा लगाएं और और उसकी सुरक्षा भी करें। पर्यावरण सुरक्षा पर जागरुकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम में मौजूद सभी महिलाओं को पौधे भी वितरित किए गए। पर्यावरण सुरक्षा पर जागरुकता को आज की जरूरत बताते हुए डॉ. अरोड़ा ने कहा, नारी शक्ति राष्ट्र शक्ति है। महिला जागरूक होगी, तभी देश भी जागरूक होगा।
भाजपा जिला करोलबाग अध्यक्ष श्री सुनील कक्कड़ ने इस अवसर पर कहा, डॉ. अरोड़ा सदैव परोपकार के कार्य करते रहते हैं और सामाजिक दृष्टि से भी इनका बड़ा नाम है। इन्हें गंगापुत्र के नाम से जाना जाता है। इनके कार्यक्रम में सम्मिलित होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
इस अवसर पर भाजपा जिला करोलबाग महिला मोर्चा की अध्यक्ष प्रमिला चौधरी ने कहा, हाइजीन, सुरक्षा एवं पर्यावरण पर महिलाओं को जागरूक करने के लिए डॉ. अरोड़ा को मैं धन्यवाद देती हूं। और अपेक्षा करती हूं कि वे आगे भी जनहित में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहें।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इंद्रप्रस्थ संजीवनी की महासचिव रश्मि मल्होत्रा, उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, सहसचिव प्रतिमा सिंह, मोनिका जैन, सुनीता सोनी, मनोरमा देवी आदि ने अपना भरपूर सहयोग दिया।
The post महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित सेवा बस्ती की महिलाओं को सैनिटरी पैड, चप्पलें एवं पौधे वितरित किए गए । appeared first on The News Express.
]]>The post राजीव और रोशनी का श्रद्धानंद मार्ग पुलिस चौकी में किरण सेठी जी की अध्यक्षता में बच्चों के साथ बनाया जन्मदिन appeared first on The News Express.
]]>देश को प्रख्यात संस्था भीम ब्रिग्रेड ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जोली खोसला और सुखमनी सेवा ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशनी रहेजा जी के जन्मदिन मंगलवार को कमला मार्केट अजमेरी गेट थाना की श्रद्धानंद मार्ग स्थित दिल्ली महिला पुलिस चौकी में असहाय बच्चों के साथ केक काटकर हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी किरन सेठी जी के देखरेख में सभी बच्चों को उपहार मिठाई बाटकर अपना जन्मदिन मनाने के लिए भीम ब्रिगेड ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जोली खोसला और सुखमनी सेवा ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशनी रहेजा जी को विशेष बधाई देते हुए कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य तथा समाज के सभी वर्गों का एक समान विकास से ही विकसित मजबूत भारत का निर्माण होगा। रोशनी रहेजा ने अपने जन्मदिन पर अपार स्नेह, सम्मान और विश्वास के लिए सभी का आभार जताया और कहा कि सुखमनी सेवा ट्रस्ट बच्चों की शिक्षा, आत्म निर्भर महिला और समाज देश सेवा में अग्रणी समर्पित है। राजीव खोसला ने सम्मान के लिए सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। समारोह में श्री राजीव खोसला ने उत्कृष्ट समाज सेवा और कर्तव्य परायणता के लिए रोशनी रहेजा और पुलिस इंस्पेक्टर किरन सेठी को झांसी की रानी उपाधि से सम्मानित किया।
रोशनी रहेजा ने सभी अतिथियों दिल्ली पुलिस एसआई किरन सेठी, एएसआई परमजीत कौर, कांस्टेबल वैशाली चौहान, मोनिका, भीम ब्रिगेड ट्रस्ट के संस्थापक सुशील खन्ना, सुखमनी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक राजू रहेजा, आल दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमार जैन, भीम ब्रिगेड के महासचिव अरुण कुमार शर्मा, डा महेश शर्मा, सोनिया जी, जूबी पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष अनीस दुर्रानी ,डा नदीम अहमद, सुनीता खन्ना, दीपा नागर, चौकी में बच्चों को पढ़ा रही शिक्षिका सबा परवीन आदि को सम्मानित किया गया। बच्चे मिठाई उपहार पाकर खुशी से झूम उठे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति और शिक्षाप्रद के गानों पर शानदार डांस प्रस्तुत किया और इनाम भी पाया।
The post राजीव और रोशनी का श्रद्धानंद मार्ग पुलिस चौकी में किरण सेठी जी की अध्यक्षता में बच्चों के साथ बनाया जन्मदिन appeared first on The News Express.
]]>The post इंदौर की मंडियों में आडत प्रथा की आड़ में मंडी टैक्स चोरी कर किसान और सरकार के साथ की जा रही बेईमानी, किया जा चुका है 15 हजार करोड़ का घोटाला appeared first on The News Express.
]]># मंडियों में व्यापारियों द्वारा लागू किए जा रहे अपने ही कानून
06th August , 2024 , New Delhi : इंदौर की देवी अहिल्याबाई मंडी में किसानों के साथ करोड़ों रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। मंडी में आडत प्रथा की आड़ में मंडी टैक्स की चोरी कर किसानों को भाव पत्रक, तोल पत्रक, और भुगतान पत्रक नहीं दिए जाते, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। मध्य प्रदेश की 254 मंडियों में से इंदौर, उज्जैन, बदनावर, और शाजापुर मंडियों में किसानों और सरकार से लगभग 15 हजार करोड़ रुपये का बड़ा घोटाला किया गया है। इन मंडियों में व्यापारियों द्वारा अपने ही कानून लागू किए जाते हैं, जिससे सरकार और किसान दोनों को लूटा जा रहा है। किसानों की शिकायतों के बावजूद शासन-प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। मध्यप्रदेश भारती किसान यूनियन अध्यक्ष अनिल यादव और किसानों के हितकारी मुकेश सोमानी ने दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसानों के हित के लिए संघर्ष जारी रहेगा और उम्मीद है कि शासन-प्रशासन जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाएगा। जिससे किसानों को फायदा मिल सकेगा और सरकार के राजस्व में भी बढ़ोत्तरी हो सकेगी।
याचिकाकर्ता मुकेश सोमानी जो किसानों के हित के लिए लड़ रहे हैं, ने बताया कि 2006 में माननीय उच्च न्यायालय की डबल बेंच, इंदौर में पहला केस दायर किया गया था। 2007 में हाईकोर्ट ने किसानों के पक्ष में फैसला लेते हुए अवैध वसूली को बंद करने का आदेश दिया था, लेकिन 2015 में मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड के डायरेक्टर अरुण पांडे ने कोर्ट के फैसले को पलट दिया। उन्होंने बताया कि 2017 में कृषि प्रमुख सचिव श्री राजेश जी को इस बारे में पूरी जानकारी दी गई, जिसके बाद राजेश जी ने हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराया और एमडी के फैसले को गलत बताया, लेकिन व्यापारियों ने हाईकोर्ट से स्टे ले लिया, जिससे किसानों को न्याय नहीं मिल पाया। 23 जनवरी 2024 को माननीय उच्च न्यायालय की डबल बेंच ने किसान हित में फैसला देते हुए आडत प्रथा को बंद किया, लेकिन 6 महीने बाद उसी बेंच ने अपना फैसला पलटते हुए आडतियों के पक्ष में फैसला दे दिया। इससे किसानों को बहुत निराशा हुई।
किसान यूनियन ने उठाई थी मांग
किसानों के हित में मुकेश सोमानी के साथ लड़ रहे मध्यप्रदेश भारती किसान यूनियन अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि किसान यूनियन ने भी मांग की थी कि आडतियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली बंद की जाए। भारती किसान यूनियन की प्रमुख मांग है कि इंदौर मंडी को मध्य प्रदेश की अन्य शासकीय मंडियों की तरह संचालित किया जाए। हालांकि इंदौर मंडी के आडतियों ने अपनी एक अलग प्रथा चला रखी है, जिसे बंद करवाने की कोशिशें बार-बार विफल हो जाती हैं। इस प्रथा को समाप्त कराने के उद्देश्य से ही अब दिल्ली का रूख किया गया है, उम्मीद है कि दिल्ली में किसानों के इस मुद्दे को जरूर उठाया जाएगा। इससे न केवल किसानों को बल्कि सरकार को भी नुकसान हो रहा है।
मध्यप्रदेश भारती किसान यूनियन उपाध्यक्ष सुभाष मल्होत्रा ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि किसान समाज का मानना है कि दलालों के पैसे और प्रभाव के चलते किसान समाज हमेशा पीछे रह जाता है। लंबे समय से यह लड़ाई लड़ी जा रही है, सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए। क्योंकि किसानों के साथ सरकार के राजस्व को भी इससे नुकसान हो रहा है।
मध्यप्रदेश भारती किसान यूनियन के सचिव संजय सकल्ले ने कहा कि इंदौर मंडी में आड़त प्रथा के माध्यम से मंडी टैक्स की चोरी कर किसानों को ठगा जा रहा है। किसानों को भाव पत्रक, तोलपत्रक, और भुगतान पत्रक नहीं दिए जा रहे हैं। सरकार और किसानों को लूटने का काम मंडियों में हो रहा है। मुकेश सोमानी ने इस अन्याय के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी और हाईकोर्ट ने किसानों के पक्ष में निर्णय लिया, परंतु व्यापारियों ने फैसले को पलटवा दिया। किसानों की मदद के लिए ही दिल्ली का रूख किया गया है।
The post इंदौर की मंडियों में आडत प्रथा की आड़ में मंडी टैक्स चोरी कर किसान और सरकार के साथ की जा रही बेईमानी, किया जा चुका है 15 हजार करोड़ का घोटाला appeared first on The News Express.
]]>The post गाज़ियाबाद विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए शेर सिंह राणा ने की अपने प्रत्याशी की घोषणा appeared first on The News Express.
]]>गाज़ियाबाद:-सियासी तौर पर देश के सबसे राज्य उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद अब सबकी निगाहें 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर टिकी हुई हैं। एक तरफ जहां लोकसभा में जबर्दस्त नतीजों के बाद समाजवादी पार्टी उत्साह में है। वहीं भाजपा के विजय रथ को झटका लगा है। अब दोनों ही दल के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर जोर आजमाइश शुरू हो गई है।
इसी को देखते हुए राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय संहयोजक शेर सिंह राणा द्वारा धर्मेंद्र रघुवंशी को गाज़ियाबाद जिला प्रभारी बनाया गया था आज धर्मेंद्र रघुवंशी की कार्य शेली देखते हुए उन्हें गाज़ियाबाद विधानसभा से उपचुनाव का प्रत्याशी बनाने की घोषणा की इसी बीच राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ठाकुर दुष्यंत सिंह,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सत्यापल सिंह सिसोदिया,महेश सिसोदिया गाज़ियाबाद जिला यूथ अध्यक्ष,व पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे
वही पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संहयोजक शेर सिंह राणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है हमने गाज़ियाबाद विधानसभा से अपने एक प्रत्याशी धर्मेंद्र रघुवंशी को प्रत्याशी बनाया है ये गाज़ियाबाद विधानसभा की जनता के बीच के व्यक्ति है और गाज़ियाबाद विधानसभा की सभी समस्या को बखूबी जानते है हमे पूरी उम्मीद है कि हमारे प्रत्याशी को गाज़ियाबाद की जनता विजय बनाएगी उन्होंने ये भी कहा कि अभी हम और प्रत्याशियों की जल्द घोषणा करेंगे
गाज़ियाबाद विधानसभा की समस्या पर शेर सिंह राणा ने कहा कि जगह जगह सड़के टूटी हुई है,जाम की समस्या बनी रहती है,पार्किंग की कोई भी व्यवस्ता नही है हमारा प्रत्याशी अगर जीतता है तो हम सभी समस्यों से जनता को निजात दिलाएंगे
वही पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सत्यापल सिंह सिसोदिया ने भी धर्मेंद्र रघुवंशी पर भरोसा जताते हुए कहा कि हमे पूरी उम्मीद है कि गाज़ियाबाद विधानसभा की जनता हमारी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र रघुवंशी को जरूर एक मौका देगी और जनता के हर मुद्दों पर हमारे प्रत्याशी और हमारी पार्टी खरी उतरेगी
वही प्रत्याशी की घोषणा होते ही धर्मेंद्र रघुवंशी ने पार्टी के राष्ट्रीय संहयोजक शेर सिंह राणा का धन्यवाद किया और गाज़ियाबाद विधानसभा की जनता को भरोसा दिलाया कि जो ग्राउंड के मुद्दे है में और मेरी पार्टी उन मुद्दों पर खरी उतरेगी
उन्होंने कहा कि गाज़ियाबाद की जनता ने सपा को देखा भाजपा को देखा,कांग्रेस को देखा अब एक मौका मुझे भी दीजिए ताकि में आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूँ
The post गाज़ियाबाद विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए शेर सिंह राणा ने की अपने प्रत्याशी की घोषणा appeared first on The News Express.
]]>The post एचआरडीएस इंडिया (हाईरेंज ग्रामीण विकास सोसाइटी) द्वारा वायनाड आपदा में बेघर हुए लोगों के लिए पुनर्वास कार्यक्रम का प्रस्ताव appeared first on The News Express.
]]>नई दिल्ली : 03 अगस्त, 2024 : अजी कृष्णन, सचिव, एचआरडीएस इंडिया ने सूचित किया है कि उनका संगठन केरल के वायनाड में भारी बारिश और भूस्खलन से पूरी तरह से नष्ट हो चुके चूरलमला गांव का पुनर्निर्माण करने के लिए तैयार है, जिसके लिए सरकार को कोई वित्तीय दायित्व नहीं रहेगा। संगठन ने इस संबंध में केरल के माननीय मुख्यमंत्री को सहमति पत्र और परियोजना दस्तावेज सौंप दिया है।
चूरलमला, मुंडाकई क्षेत्र में हजारों परिवार इस आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। एचआरडीएस इंडिया सभी बेघर हुए लोगों के लिए मुफ्त आवास का निर्माण करेगा। इस कार्य हेतु सरकार को पहले आवश्यक जमीन का अधिग्रहण कर उपलब्ध कराना होगा। आवास 2BHK के होंगे, जिसमें हॉल, किचन, बाथरूम, बरामदा और गेस्ट रूम होगा। आवास के अलावा, एचआरडीएस इंडिया पेयजल, बिजली, खेल का मैदान, सभागार, स्कूल आदि जैसी आधारभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। सार्वजनिक संस्थानों के निर्माण के लिए सरकार को बीस एकड़ भूमि का अधिग्रहण करना होगा तथा प्रत्येक घर के लिए दस सेंट भूमि उपलब्ध करानी होगी। उक्त क्षेत्र में ‘हैरिसन मलयालम प्लांटेशन’ तथा ‘कन्नन देवन एस्टेट’ की हजारों एकड़ भूमि उपलब्ध है। सरकार इस परियोजना के लिए आवश्यक भूमि संपदा प्रबंधन से अधिग्रहित कर सकती है। लाभार्थियों की पहचान सरकार द्वारा की जाएगी।
जिन लोगों ने इस आपदा में अपनी पूरी मेहनत की कमाई खो दी है, उन्हें नए सिरे से अपना जीवन यापन शुरू करने की आवश्यकता है। इसके एक भाग के रूप में, वायनाड की पर्यटन संभावनाओं का लाभ उठाते हुए, प्रत्येक घर में ‘होम टूरिज्म’ के लिए एक अलग कमरा बनाया जाएगा। इस कमरे में बाहर से एक दरवाजा होगा तथा दो बेड, भोजन बनाने की सुविधा, फ्रिज और अटैच बाथरूम बरामदा आदि होगा। इससे दैनिक किराए के रूप में कम से कम 3000 रुपये अर्जित किए जाएंगे। वायनाड के मुन्नार के रूप में जाने जाने वाले इस क्षेत्र में घरेलू और विदेशी पर्यटकों को लाने की व्यवस्था एचआरडीएस, द्वारा की जाएगी। एचआरडीएस एक विस्तृत परियोजना दस्तावेज तैयार करके जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों की एक समिति के साथ इस पर चर्चा करेगा और डीपीआर तैयार करके सरकार को सौंपेगा।
एचआरडीएस के अध्यक्ष, स्वामी आत्मा नंबी, के ब्राजील स्थित आश्रम के सहयोग से पुनर्निर्माण योजना को जल्द से जल्द लागू करने का लक्ष्य है। दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों ने बताया कि अगर सरकार इस उद्देश्य के लिए जमीन उपलब्ध कराती है तो वे 180 दिनों में पूरी तरह से सुसज्जित आवास बनाने और लाभार्थियों को इसकी चाबियाँ सौंपने के लिए तैयार हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एच आर डी एस एमेरिटस अध्यक्ष डॉ. एस. कृष्ण कुमार, संस्थापक सचिव अजी कृष्णन, मुख्य परियोजना समन्वयक जोय मैथ्यू, सलाहकार समिति के अध्यक्ष संजीव भटनागर, ओएसडी सजी करुणाकरन, जितेंद्र भंडारी और जुनाली बिस्वास ने भाग लिया।
The post एचआरडीएस इंडिया (हाईरेंज ग्रामीण विकास सोसाइटी) द्वारा वायनाड आपदा में बेघर हुए लोगों के लिए पुनर्वास कार्यक्रम का प्रस्ताव appeared first on The News Express.
]]>The post आरएसएस का नाम सुनते ही विपक्ष मे इतनी तिलमिलाहट क्यों ? appeared first on The News Express.
]]>(चन्दन कुमार, नई दिल्ली)
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने सदन मे राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के अध्यक्ष की नियुक्ति का मुद्दा उठाने के दौरान स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा, “इस सरकार में किसी संस्थान का नेतृत्व करने के लिए किसी व्यक्ति की क्षमता तय करने का एकमात्र मानदंड यह है कि वह आरएसएस का सदस्य है या नहीं।
रामजीलाल सुमन के इस टिप्पणी के बाद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा ‘आरएसएस देश की सेवा करता है और इससे जुड़े लोग निस्वार्थ भाव से काम करते हैं।’ “आरएसएस की साख बेदाग है, इसमें ऐसे लोग शामिल हैं जो निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह ध्यान देने योग्य है कि आरएसएस एक ऐसे संगठन के रूप में योगदान दे रहा है जो राष्ट्र कल्याण और हमारी संस्कृति के लिए काम करते हैं। वास्तव में, इस तरह से काम करने वाले किसी भी संगठन पर हर किसी को गर्व होना चाहिए।
सभापति के इस बात को लेकर सदन के अंदर और बाहर विपक्ष की तिलमिलाहट देखने को मिली ! राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने धनखड़ की टिप्पणियों पर आपत्ति जताई और कहा कि सभापति तब तक आपत्ति नहीं कर सकते जब तक कि सदस्य सदन के नियमों का उल्लंघन नहीं करता। जिस पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने जवाब देते हुए कहा कि उल्लंघन होने पर वह टोक सकते हैं लेकिन यहां सदस्य भारत के संविधान को रौंद रहे हैं। यह संविधान का उल्लंघन है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि आरएसएस को इस राष्ट्र की विकास यात्रा में भाग लेने का पूरा संवैधानिक अधिकार है !
यह मामला यही तक नहीं रुका कॉंग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ टिप्पणी पर सोशल मीडिया के माध्यम से आपती व्यक्त की ! तो वही दूसरी तरह कॉंग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा के सभापति के नाम पत्र लिखकर आग्रह किया कि – आप अपने उन टिप्पणियों मे संशोधन करें, जो आपने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सराहना करते हुए की हैं !
अब बात आती है कि आप बिना नजदीक से जाने, किसी संगठन पर आपतिजनक आरोप कैसे लगा सकते है ! इसलिए आप सबसे पहले जानने कि चेष्टा करें कि आरएसएस है क्या ?
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत का एक हिन्दू राष्ट्रवादी, अर्धसैनिक, स्वयंसेवक संगठन हैं ! यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अपेक्षा संघ या आर.एस.एस. के नाम से अधिक प्रसिद्ध है। संघ विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संस्थान है। संघ दुनिया के लगभग 80 से अधिक देशों में कार्यरत है। संघ के लगभग 50 से ज्यादा संगठन राष्ट्रीय ओर अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है और लगभग 200 से अधिक संघठन क्षेत्रीय प्रभाव रखते हैं। जिसमे कुछ प्रमुख संगठन है जो संघ की विचारधारा को आधार मानकर राष्ट्र और सामाज के बीच सक्रिय है। जिनमे कुछ राष्ट्रवादी, सामाजिक, राजनैतिक, युवा वर्गों के बीच में कार्य करने वाले, शिक्षा के क्षेत्र में, सेवा के क्षेत्र में, सुरक्षा के क्षेत्र में, धर्म और संस्कृति के क्षेत्र में, संतो के बीच में, विदेशो में, अन्य कई क्षेत्रों में संघ परिवार के संघठन सक्रिय रहते हैं।
ऐसे समाजसेवी संगठन जो मानव मात्र के कल्याण का कार्य करता हो, उसपर रुक रुक कर विपक्ष प्रहार करके या उसकी तुलना किसी दूसरे संगठन से करके, अपनी ही मिट्टी पलीद कर लेता है !
The post आरएसएस का नाम सुनते ही विपक्ष मे इतनी तिलमिलाहट क्यों ? appeared first on The News Express.
]]>The post गया जिले के बेलागंज प्रखंड अंतर्गत कन्या उच्च विद्यालय के मैदान में आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम विशेष केंद्रीय सहायता योजना का किया आयोजन appeared first on The News Express.
]]>रिपोर्ट= नीरज यादव
गया ज़िले के सुदूरवर्ती क्षेत्र बेला प्रखंड के सिरिपुर पंचायत स्थित कन्या उच्च विद्यालय के मैदान में आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत प्रशासनिक सह स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विकास आयुक्त श्री विनोद दुहन, अपर समाहर्ता राजस्व श्री परितोष कुमार, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित ज़िला स्तरीय पदाधिकारी गण एव स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िला पदाधिकारी गया ने ग्रामीणों को बताया कि इस शिविर में 32 विभागों का अलग अलग स्टॉल लगाया गया है। आप सबों का जो भी समस्या है उसे संबंधित स्टॉल पर जाकर मौजूद अधिकारी को दे। कुछ मामलों का ऑन द स्पॉट निराकरण भी हो रहा है। आप सभी की समस्या सुनने के लिए ही हम सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण यहां पर आए है। आप सब अपनी समस्या को संबंधित अधिकारी के पास रखते हुए उसे निराकरण कराये।
उप विकास आयुक्त ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के विभिन्न योजनाओं के संबंधित अधिकारी इस शिविर में मौजूद है। इस शिविर का ज्यादा से ज्यादा आप सब लाभ उठाये. सरकार के लाभकारी योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंचे। यही सरकार और जिला प्रशासन का सोच है।
कार्यक्रम को संबोधित करने के पूर्व ज़िला पदाधिकारी द्वारा घूम घूम कर एक एक कर शिविर में बनाए गए सभी 32 स्टॉल पर जाकर निरीक्षण किया. तत्पश्चात जो भी कमियां निरीक्षण के दौरान उन्हें मिली. उसे संबंधित पदाधिकारी को तुरंत ही ठीक करने का निर्देश देते हुए ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने का बातें कही। विभिन्न स्टाल के निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि विभिन्न स्टॉल में आने वाले ग्रामीणों को यथासंभव ऑन द स्पॉट निवारण करें। जो भी समस्या ग्रामीणों की है उसे तुरंत निराकरण करें। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के काउंटर के निरीक्षण के दौरान ऑनलाइन रसीद काटने के संबंध में जानकारी लेने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, जिस पर जिला पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सीओ बेला को निर्देश दिया कि ऑनलाइन रसीद काटने की व्यवस्था इस कैंप में तुरन्त करें। साथ ही आज इस कैम्प में ही कम से कम 100 ऑनलाइन रसीद काटते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।
स्टॉल निरीक्षण के पश्चात शिविर में ही ज़िला पदाधिकारी ने जनता दरबार लगाया। जहां सैकड़ों लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लिखित रूप से डीएम को आवेदन सौंपा. ग्रामीणों की समस्या सुनने और पढ़ने के पश्चात लोगों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही समस्या को दूर कर दी जाएगी।
ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने संबोधित करते हुए कहा कि आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन आपके समस्याओं को सुनने और जानने आपके पंचायत में आया है। सरकार का उद्देश्य है कि सुदूरवर्ती क्षेत्र और समाज के अंतिम पायदान पर जीवन बसर करने वाले हर एक लोगों तक सरकार की हर एक योजना पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सरकार के एक एक छोटी बड़ी योजनाओं को हर एक परिवार तक पहुंचाने के लिए कट्टीबद्ध है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री बिहार के निर्देश के आलोक में अनेकों योजनाएं सभी वर्ग समुदाय हर परिवार के हर व्यक्ति के लिए योजनाएं संचालित हैं। जिन्हें आप सभी तक लाभ पहुंचाने हेतु हमसभी प्रयासरत हैं। वर्ष 2015 में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सात निश्चय पार्ट वन योजना का शुभारंभ किए थे उसके पश्चात सात निश्चय पार्ट 2 की शुरुआत हुई है इसमें भी कई सारे योजनाएं सभी गया वासी एवं बिहार वासियों के लिए लिए गए हैं जिससे आप सभी गयाबासी लाभान्वित होंगे।
ग्रामीणों ने कन्या उच्च विद्यालय श्रीपुर में चहारदीवारी, फल्गु नदी से निकलने वाले सभी सभी आहर पइन की सफाई, बेलागंज पावर सब स्टेशन में कृषि फिटर की क्षमता बढ़ाने, ग्रामीण क्षेत्रों में नलजल योजना की दुर्गति सहित विभिन्न शिकायतों को डीएम के समक्ष रखा। जिसपर डीएम डॉ त्यागराजन ने ग्रामीणों को आश्वत किया कि आपकी हर समस्या को संबंधित विभाग को स्थानांतरित किया जाएगा और निदान की हर संभव प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम में सीआरपी के कमांडेंट रवि रंजन कुमार, स्थानीय मुखिया नागमणि देवी, उप प्रमुख रमेश दास, बेला बीडीओ राघवेंद्र कुमार शर्मा, सीओ गजानन मेहता, प्रशिक्षु डीएसपी सह बेलागंज थानाध्यक्ष सदानंद कुमार सहित बड़ी संख्या में जिला एवं प्रखंड के पुलिस प्रशासन के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
The post गया जिले के बेलागंज प्रखंड अंतर्गत कन्या उच्च विद्यालय के मैदान में आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम विशेष केंद्रीय सहायता योजना का किया आयोजन appeared first on The News Express.
]]>The post ग्राफिसैड्स ने मीडिया और मार्केटिंग उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए आईआईएम लखनऊ के सहयोग से “जी फोर्स” लॉन्च किया appeared first on The News Express.
]]>नई दिल्ली – अग्रणी विज्ञापन कंपनी ग्राफिसैड्स लिमिटेड ने “जी फोर्स” नाम से भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ के साथ एक अभूतपूर्व साझेदारी की है। इस पहल का उद्देश्य मीडिया क्षेत्रों के भीतर इच्छुक स्टार्ट अप्स को विकसित करना और सशक्त बनाना है।आज हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) उद्योग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विज्ञापन जगत और प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान के बीच अंतर को पाटता है।
ग्राफिसैड्स के चेयरमैन मुकेश गुप्ता ने कहा, “यह सहयोग भारत में एक विशेष प्रयास का प्रतीक है, जो मीडिया स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान के साथ विज्ञापन एजेंसी का मेल है।”अपनी मजबूत मीडिया उपस्थिति, ग्राहक संबंधों और व्यापक नेटवर्क के साथ, हम आने वाले 3 वर्षों में लगभग ₹100 करोड़ के साथ स्टार्ट अप्स की सफलता की अनेक कहानियां लिखने के लिए तैयार हैं।”
आईआईएम लखनऊ एंटरप्राइज इनक्यूबेशन सेंटर के सीओओ अरुणोदय बाजपेयी ने कहा, “हम ग्राफिसैड्स जी-फोर्स के सहयोग से मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में स्टार्टअप का स्वागत करते हैं। उद्योग तेजी से एक लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच रहा है। इसमें विकास की अपार संभावनाएं हैं। हमारा ध्यान इवेंट ऑटोमेशन, प्रभावशाली मार्केटिंग, एडटेक, डिजिटल OOH प्लेटफॉर्म, प्रोग्रामेटिक मीडिया और मार्केटिंग टेक्नोलॉजी सहित अनेक क्षेत्रों तक फैला हुआ है। व्यक्तिगत मार्गदर्शन के माध्यम से, हमारा लक्ष्य स्टार्टअप्स को बड़े बिज़नेस के लिए तैयार करना है। ”
उद्यमशीलता की यात्रा को समृद्ध करने के लिए, ग्राफिसैड्स ने उद्योग के दिग्गजों को शामिल करते हुए एक मेंटर बोर्ड का गठन किया है जिसमें टॉप मीडिया प्रोफेशनल्स अनुराग बत्रा, चेयरमैन एक्सचेंज4मीडिया और बिजनेस वर्ल्ड मैगज़ीन; एचटी मीडिया के सीआरओ अनिल दुआ; टाइम्स नेटवर्क के सीओओ वरुण कोहली; ज़ी मीडिया की सीआरओ मोना जैन; और अदान डिजिटल सॉल्यूशंस के सीईओ राजीव गुप्ता शामिल हैं।
मीडिया प्रोफेशनल्स के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ग्राफिसैड के निदेशक, आलोक गुप्ता ने कहा “हम मीडिया जगत के सभी सहयोगियों का हार्दिक धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने इस पहल में उदारतापूर्वक अपनी विशेषज्ञता का योगदान दिया है। प्रोजेक्ट का एक उद्देश्य ये भी है कि हमें मीडिया इंडस्ट्री ने पिछले 50 वर्षों में बहुत कुछ दिया है, अब समय है हम मीडिया इंडस्ट्री को अपने स्पेशलाइजेशन से कुछ लौटा सकें।
The post ग्राफिसैड्स ने मीडिया और मार्केटिंग उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए आईआईएम लखनऊ के सहयोग से “जी फोर्स” लॉन्च किया appeared first on The News Express.
]]>The post रालोजपा के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का दिल्ली में मनाया गया जन्मदिन appeared first on The News Express.
]]>नई दिल्ली:-राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस का 72वा जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी के केंद्रीय कार्यालय डॉ राजेन्द्र प्रसाद रॉड पर मनाया गया जिसमे राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस,पूर्व सांसद प्रिंस राज,पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आनंद कुमार,राष्ट्रीय सचिव जिया लाल,राष्ट्रीय सचिव देवी सचदेव,व पार्टी के और दलित सेना के तमाम लोग मौजूद रहे सभी की मौजूदगी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रित मंत्री पशुपति कुमार पारस ने केक काटकर जन्मदिन मनाया
इसी बीच पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को उनके 72वे जन्मदिन पर गुलाब का फूल देकर और फूलों का गुलदस्ता देकर जन्मदिन की बधाई दी और उनकी लंबी उम्र की कामना की
वही पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि आज मेरे 72 साल पूरे हो चुके है और में अब 73 साल का हो चुका हूँ हमारी पार्टी और दलित सेना पूरे देश मे काम कर रही है और आज मेरा जन्मदिन पूरे देश मे पार्टी के लोगो ने और दलित सेना के लोगो ने बड़े ही धूमधाम से मनाया
पारस ने कहा कि हम गांव देहात से आये है हमारे पिता कबीर पंथ के संत थे और छोटे मोटे किसान थे और हमारे पिता जी का ही देन है कि हम तीन भाई थे और तीनों भाई मेंबर ऑफ पार्लियामेंट हुए जनता के द्वारा चुने हुए हम तीनों भाई थे पारस ने कहा कि हमसे जो बड़े भाई रामविलास पासवान जी थे जिनका दो बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में नाम दर्ज हुआ और तीनो भाई मेंबर ऑफ पार्लियामेंट भी हुए और तीन भाई में से दो भाई भारत सरकार में कैविनेट मंत्री भी रहे उन्होंने कहा कि ये जो भी आशीर्वाद रहा है हमारे पिता जी और माता जी का रहा है उनके आशीर्वाद से ही हम तीनों भाइयों को देश के लिए और जनता के लिए काम करने का मौका मिला आने वाले 5 राज्यो के चुनाव को लेकर भी पारस ने कहा कि हमारी पार्टी एनडीए गठबंधन में है और एनडीए गठबंधन का जो भी आदेश रहेगा हम उनका सहयोग करेंगे
वही दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आनंद कुमार ने भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को उनके 72वे जन्मदिन को बधाई दी और उनकी लंबी उम्र की कामना की पार्टी के और दलित सेना के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ मोजूद रहे सभी ने उनकी लंबी उम्र की कामना की
कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश से राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय सचिव देवी सचदेव,राष्ट्रीय सचिव जिया लाल,राष्ट्रीय महासचिव विनोद नगर,दिल्ली प्रदेश महासचिव बंदना वर्मा,दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश त्यागी,दिल्ली प्रदेश सेकेट्री दीप्ति आहूजा,दिल्ली प्रदेश सेकेट्री रुचि शर्मा,नंदनी,जितेंद्र गॉर्ड,गर्व आहूजा,भूपेंद्र आदि लोग मोजूद रहे
The post रालोजपा के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का दिल्ली में मनाया गया जन्मदिन appeared first on The News Express.
]]>The post ग्लोबल मिडास फाउंडेशन ने सार्वजनिक परिवहन के लिए मानसा के गांवों की समस्या उजागर की, 40 गांवों में बस सेवा ना होना विकास और कल्याण कार्यों में रुकावट appeared first on The News Express.
]]>मानसा, पंजाब, 11 जुलाई 2024 पंजाब के पिछड़े इलाकों में तरक्की को बढ़ावा देने के लिए ग्लोबल मिडास फाउंडेशन ने अपने “साडा खिडदा पंजाब” अभियान के तहत मानसा जिले के गांव अलीके में “पंचों की संसद” का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में पंच, सरपंच, बुजुर्ग और अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में आध्यात्मिक नेता महंत गोपाल दास (डेरा हेम गिरी जी महाराज), महंत मक्खन मणि (डेरा करिपुर दूमो), फाउंडेशन के अध्यक्ष इंद्रप्रीत सिंह, यूथ फॉर पंजाब के संयोजक हरमीत सिंह और ग्लोबल सिख चैंबर्स के निदेशक और प्रमुख अमन बंदवी ने संबोधित किया। सिख वूमेन फॉर चेंज की अध्यक्ष हरलीन कौर ने इस कार्यक्रम में ऑनलाइन भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने क्षेत्र की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की। सबसे पहले सार्वजनिक बस सेवा की घाट का मामला सामने आया। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने बताया कि मानसा के 40 से ज्यादा गांवों में कोई सार्वजनिक बस सेवा नहीं है। इसी तरह, क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच नहीं है। आसपास कोई डिस्पेंसरी नहीं होने से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी प्रकार क्षेत्र में शिक्षा सुविधाओं का अभाव है, जिसके कारण बहुत से लोग अशिक्षित हैं, जो आज के समय में एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है। क्षेत्र में जल स्तर काफी नीचे चला गया है और पीने का पानी भी प्रदूषित हो गया है, जिससे हेपेटाइटिस सी और कैंसर के मामलों जैसी स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो रही हैं।
लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद उनके समाधान के लिए फाउंडेशन की ओर से कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई, जिसके तहत सरदार इंद्रप्रीत सिंह ने 28 जुलाई को मुफ्त स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की घोषणा की, जिसमें आंखों, त्वचा, हृदय और सामान्य रोगों के विशेषज्ञों द्वारा जांच की जाएगी।
अमन बंदवी ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए एक ट्यूशन सेंटर की स्थापना की घोषणा की, जिसमें शिक्षित युवा और सेवानिवृत्त शिक्षक शामिल होंगे।
हरमीत सिंह ने क्षेत्र में जल स्रोतों को फिर से भरने के लिए जल लंगर अभियान शुरू करने की घोषणा की, जिससे स्वच्छ पानी की पहुंच सुनिश्चित होगी।
हरलीन कौर ने नशीली दवाओं की लत से पीड़ित युवाओं के लिए डिटॉक्स समाधान पर केंद्रित एक कल्याण अभियान शुरू करने की घोषणा की।
पंचों की संसद ने पंजाब के इस प्रमुख लेकिन पिछड़े जिले की दुर्दशा को सामने लाते हुए मानसा में तत्काल हस्तक्षेप और सहायता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। ग्लोबल मिडास फाउंडेशन इस क्षेत्र में समृद्धि और सतत विकास लाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस व्यक्तिगत मिशन में दुनिया भर के हितधारकों को शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। अधिक जानकारी के लिए ग्लोबल मिडास फाउंडेशन से संपर्क किया जा सकता है।
The post ग्लोबल मिडास फाउंडेशन ने सार्वजनिक परिवहन के लिए मानसा के गांवों की समस्या उजागर की, 40 गांवों में बस सेवा ना होना विकास और कल्याण कार्यों में रुकावट appeared first on The News Express.
]]>