wp-plugin-mojo
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/twheeenr/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114The post गया जिले के बेलागंज प्रखंड अंतर्गत कन्या उच्च विद्यालय के मैदान में आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम विशेष केंद्रीय सहायता योजना का किया आयोजन appeared first on The News Express.
]]>रिपोर्ट= नीरज यादव
गया ज़िले के सुदूरवर्ती क्षेत्र बेला प्रखंड के सिरिपुर पंचायत स्थित कन्या उच्च विद्यालय के मैदान में आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत प्रशासनिक सह स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विकास आयुक्त श्री विनोद दुहन, अपर समाहर्ता राजस्व श्री परितोष कुमार, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित ज़िला स्तरीय पदाधिकारी गण एव स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िला पदाधिकारी गया ने ग्रामीणों को बताया कि इस शिविर में 32 विभागों का अलग अलग स्टॉल लगाया गया है। आप सबों का जो भी समस्या है उसे संबंधित स्टॉल पर जाकर मौजूद अधिकारी को दे। कुछ मामलों का ऑन द स्पॉट निराकरण भी हो रहा है। आप सभी की समस्या सुनने के लिए ही हम सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण यहां पर आए है। आप सब अपनी समस्या को संबंधित अधिकारी के पास रखते हुए उसे निराकरण कराये।
उप विकास आयुक्त ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के विभिन्न योजनाओं के संबंधित अधिकारी इस शिविर में मौजूद है। इस शिविर का ज्यादा से ज्यादा आप सब लाभ उठाये. सरकार के लाभकारी योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंचे। यही सरकार और जिला प्रशासन का सोच है।
कार्यक्रम को संबोधित करने के पूर्व ज़िला पदाधिकारी द्वारा घूम घूम कर एक एक कर शिविर में बनाए गए सभी 32 स्टॉल पर जाकर निरीक्षण किया. तत्पश्चात जो भी कमियां निरीक्षण के दौरान उन्हें मिली. उसे संबंधित पदाधिकारी को तुरंत ही ठीक करने का निर्देश देते हुए ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने का बातें कही। विभिन्न स्टाल के निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि विभिन्न स्टॉल में आने वाले ग्रामीणों को यथासंभव ऑन द स्पॉट निवारण करें। जो भी समस्या ग्रामीणों की है उसे तुरंत निराकरण करें। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के काउंटर के निरीक्षण के दौरान ऑनलाइन रसीद काटने के संबंध में जानकारी लेने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, जिस पर जिला पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सीओ बेला को निर्देश दिया कि ऑनलाइन रसीद काटने की व्यवस्था इस कैंप में तुरन्त करें। साथ ही आज इस कैम्प में ही कम से कम 100 ऑनलाइन रसीद काटते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।
स्टॉल निरीक्षण के पश्चात शिविर में ही ज़िला पदाधिकारी ने जनता दरबार लगाया। जहां सैकड़ों लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लिखित रूप से डीएम को आवेदन सौंपा. ग्रामीणों की समस्या सुनने और पढ़ने के पश्चात लोगों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही समस्या को दूर कर दी जाएगी।
ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने संबोधित करते हुए कहा कि आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन आपके समस्याओं को सुनने और जानने आपके पंचायत में आया है। सरकार का उद्देश्य है कि सुदूरवर्ती क्षेत्र और समाज के अंतिम पायदान पर जीवन बसर करने वाले हर एक लोगों तक सरकार की हर एक योजना पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सरकार के एक एक छोटी बड़ी योजनाओं को हर एक परिवार तक पहुंचाने के लिए कट्टीबद्ध है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री बिहार के निर्देश के आलोक में अनेकों योजनाएं सभी वर्ग समुदाय हर परिवार के हर व्यक्ति के लिए योजनाएं संचालित हैं। जिन्हें आप सभी तक लाभ पहुंचाने हेतु हमसभी प्रयासरत हैं। वर्ष 2015 में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सात निश्चय पार्ट वन योजना का शुभारंभ किए थे उसके पश्चात सात निश्चय पार्ट 2 की शुरुआत हुई है इसमें भी कई सारे योजनाएं सभी गया वासी एवं बिहार वासियों के लिए लिए गए हैं जिससे आप सभी गयाबासी लाभान्वित होंगे।
ग्रामीणों ने कन्या उच्च विद्यालय श्रीपुर में चहारदीवारी, फल्गु नदी से निकलने वाले सभी सभी आहर पइन की सफाई, बेलागंज पावर सब स्टेशन में कृषि फिटर की क्षमता बढ़ाने, ग्रामीण क्षेत्रों में नलजल योजना की दुर्गति सहित विभिन्न शिकायतों को डीएम के समक्ष रखा। जिसपर डीएम डॉ त्यागराजन ने ग्रामीणों को आश्वत किया कि आपकी हर समस्या को संबंधित विभाग को स्थानांतरित किया जाएगा और निदान की हर संभव प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम में सीआरपी के कमांडेंट रवि रंजन कुमार, स्थानीय मुखिया नागमणि देवी, उप प्रमुख रमेश दास, बेला बीडीओ राघवेंद्र कुमार शर्मा, सीओ गजानन मेहता, प्रशिक्षु डीएसपी सह बेलागंज थानाध्यक्ष सदानंद कुमार सहित बड़ी संख्या में जिला एवं प्रखंड के पुलिस प्रशासन के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
The post गया जिले के बेलागंज प्रखंड अंतर्गत कन्या उच्च विद्यालय के मैदान में आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम विशेष केंद्रीय सहायता योजना का किया आयोजन appeared first on The News Express.
]]>The post सोनीपत के आर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल में एस्ट्रोनॉमी फेयर ‘ गो कॉस्मो-योर टिकट टु स्पेस’ के सीजन-2 हुआ शुरु appeared first on The News Express.
]]>सोनीपत, 19 जुलाई 2024 : अपने के12 शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मशहूर, ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल अपने सोनीपत कैंपस में शानदार एस्ट्रोनॉमी फेयर, ‘गो कॉस्मो, योर टिकट टु स्पेस’ के सीजन -2 की शुरुआत की घोषणा कर बेहद उत्साहित है। यह तीन दिवसीय अंतरिक्ष मेला आर्किड्स सोनीपत में शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 से शुरू होकर 21 जुलाई तक चलेगा। स्कूल भारत में साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स की शिक्षा में बदलाव लाने के अपने मिशन पर है। स्कूल का लक्ष्य छात्रों को अपने अनुभव से सीखने की शिक्षा देकर उनमें अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति जुनून जगाना है। गो कॉस्मो अंतरिक्ष विज्ञान में गहरी दिलचस्पी रखने वालों का मनोरंजन करेगा। अंतरिक्ष मेले में इंटरएक्टिव गतिविधियों, शिक्षा सत्र के आयोजन के साथ छात्रों के लिए मनोरंजंक ढंग से सीखने के अवसर मिलेंगे। देश के शहरों में शानदार सफलता हासिल करने के बाद, गो कास्मो सीजन 2 को अब सोनीपत में लाया गया है। इन शहरों में मेले ने 30 हजार से ज्यादा छात्रों को आकर्षित किया, और इन्होंने एस्ट्रोनॉमी के लिए अपने प्यार को जाहिर किया।
ऑर्किड्स, द इंटरनेशनल स्कूल, में एस्ट्रोनॉमी हेड, डॉ. अजीत सिंह ने कहा, “गो कॉस्मो के एस्ट्रोनॉमी फेयर में आर्किड्स इंटरनेशनल स्कूल के साथ अंतरिक्ष विज्ञान की गहराइयों की खोज के मौके का लाभ उठाइए। मेले में प्लैनेटरी पॉन्डर और कॉमेट क्राफ्टिंग पर इंटरएक्टिव प्रदर्शनी के साथ ग्रहों पर होने वाली घटनाओं पर ज्ञानवर्धक सेशन आयोजित किया जाएगा। इस मेले में हिस्सा लेकर आप अंतरिक्ष विज्ञान के रहस्यों की खोज की यात्रा में ले जा सकते हैं। अंतरिक्ष के रहस्यों को उजागर करने, अंतरिक्ष की खोज के लिए साझा जुनून का विकास करने और ब्रह्मांड की समझ को बढ़ाने के लिए हमारे साथ मेले में शामिल हों। गो कॉस्मो, अंतरिक्ष की खोज के इस मेले का उद्देश्य छात्रों और समुदाय को प्रोत्साहित करना है। इस कार्यक्रम ने सपनों को साकार करने और नए आविष्कारों के लिए लॉन्चिंग पैड का काम किया है। यहां छात्रों को भारत के तेजी से विकसित हो रहे अंतरिक्ष क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार कर रहा है।
सोनीपत के आर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल रोमिता शर्मा ने गो कॉस्मो के लिए अपने उत्साह को साझा करते हुए इस इवेंट के बहुआयामी नजरिए पर खासतौर से जोर दिया। रोमिता शर्मा ने कहा, “गो कॉस्मो एस्ट्रोनॉमी फेयर अपनी कई दिलचस्प गतिविधियों से युवा और प्रतिभाशाली छात्रों को आकर्षित करने के लिए तैयार है। इस मेले में आयोजित होने वाली गतिविधियों में एलियन एनकाउंटर, प्लैनटरी पोंडर, ग्रेविटेशनल जिम, कॉमेट क्राफ्टिंग, कॉस्मिक कोलाइडर, वर्चुअल वोएजर, स्टेलर स्पेक्टेकल, स्टार सीकर और स्पिनिंग स्पेसशिप वर्कशॉप शामिल हैं। इन शानदार अनुभवों का लक्ष्य बच्चों में अंतरिक्ष विज्ञान के रहस्यों के प्रति उत्सुकता जगाना और खगोल विज्ञान में दिलचस्पी रखने वाले लोगों की अगली पीढ़ी को प्रोत्साहित करना है। आलोचनात्मक सोच, समस्याओं को सुलझाने के कौशल और अंतरिक्ष अवधारणाओं की समझ को बढ़ावा देकर, हम अंतरिक्ष की नई और हैरतअंगेज खोज करने के लिए छात्रों को तैयार कर रहे हैं।
ऑर्किड्स द इंटरनेशल स्कूल में एकेडेमिक्स-स्टूडेंट्स वेलफेयर के वीपी हर्ष गुप्ता ने कहा, “गो कॉस्मो पारंपरिक शिक्षा की सीमाओं को लांघकर छात्रों को अपने अनुभव से सीखने का अवसर देता है। शिक्षा प्रदान का यह तरीका छात्रों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति जुनून जगाता है। छात्रों को मनोरंजक और शिक्षाप्रद गतिविधियों में शामिल कर हमारा लक्ष्य वैज्ञानिकों और आविष्कारकों की अगली पीढ़ी को प्रोत्साहित करना है। इसमें कोई शक नहीं है कि विज्ञान के प्रति उत्साह अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत को विश्व के नेता के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा। हमारा लक्ष्य क्लासरूम टीचिंग से आगे बढ़ते हुए सीखने का माहौल बनाना और छात्रों को प्रोत्साहित करना है। इस मेले में सभी के लिए कोई न कोई आकर्षण सुनिश्चित किया गया है। आज से अंतरिक्ष विज्ञान के मेले की शुरुआत हो रही है। सोनीपत में आज से शुरू हो रहा एस्ट्रोनॉमी फेयर, गो कॉस्मो का आयोजन ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल के सोनीपत कैंपस में 21 जुलाई तक शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक होगा।
एस्ट्रोनॉमी फेयर गो कॉस्मो में भाग लेने वाले सभी छात्रों को अलग-अलग गतिविधियों से जुड़ने का मौका मिलेगा। सभी गतिविधियों से छात्रों में आलोचनात्मक सोच, समस्याओं को सुलझाने के कौशल और अंतरिक्ष से संबंधित अवधारणाओं की गहरी समझ विकसित होगी। भागीदारों ने एलियन एनकाउंटर, प्लैनटरी पोंडर, ग्रेविटेशनल जिम, कॉमेट क्राफ्टिंग, कॉस्मिक कोलाइडर, वर्चुअल वॉयजर, स्टेलर स्पेक्टेकल, स्टार सीकर और स्पिनिंग स्पेसशिप वर्कशॉप आदि गतिविधियों का आनंद लिया।
The post सोनीपत के आर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल में एस्ट्रोनॉमी फेयर ‘ गो कॉस्मो-योर टिकट टु स्पेस’ के सीजन-2 हुआ शुरु appeared first on The News Express.
]]>The post नीट पेपर लीक मामले में हुआ एक नया खुलासा , सीबीआई ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया appeared first on The News Express.
]]>नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने गुरुवार को पटना से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने माना है कि मनीष प्रकाश और आशुतोष की इस कांड में संलिप्तता है. केस लेने के बाद सीबीआई की यह पहली कार्रवाई है. इसी आधार पर इन्हें पकड़ा गया है | और अब उसे सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है |
बताया जा रहा है कि मनीष प्रकाश ने ही पटना के खेमनीचक स्थित लर्न एंड प्ले स्कूल में अभ्यर्थियों को ठहराया था और उसने ही अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र लाकर दिया था। प्ले स्कूल में चार मई की रात अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र का उत्तर रटवाया गया था।
The post नीट पेपर लीक मामले में हुआ एक नया खुलासा , सीबीआई ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया appeared first on The News Express.
]]>The post नीट पेपर लीक मामला में हुआ बड़ा खुलासा – झारखंड के हज़ारीबाग में मिले सबूत appeared first on The News Express.
]]>हजारीबाग: पटना के रामकृष्णा नगर स्थित एक निजी स्कूल से बरामद हुआ नीट यूजी 2024 का अधजला जब्त प्रश्न पत्र का सीरियल कोड हजारीबाग (झारखंड) के मंडई रोड स्थित ओएसिस स्कूल परीक्षा केंद्र से लीक हुआ था. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के सत्यापन में प्रथमदृष्टया इस परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र की पैकिंग के संदिग्ध पॉलीबैग, संबंधित अभ्यर्थी से बरामद मूल प्रश्न पत्र की पैकिंग और संबंधित पैकिंग ट्रंक में इन सभी के साथ छेड़छाड़ होना पाया गया है. इओयू ने आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि सभी सबूतों को जब्त कर लिया गया है.
EOU ने स्पष्ट किया है कि प्रश्न पत्र की सॉल्वड PDF कॉपी संजीव कुमार उर्फ लूटन मुखिया के माध्यम से गिरफ्तार अभियुक्त बालदेव कुमार उर्फ चिंटू के मोबाइल पर परीक्षा तिथि यानि 5 मई 2024 की सुबह पहुंची थी, जिसके बाद उसे अभ्यर्थियों को रटवाया गया. EOU ने बताया कि जब्त अधजले प्रश्न के सीरियल कोड से संबंधित जानकारी 20 जून को NTA से मिलने के बाद स्पष्ट हुआ कि उक्त सीरियल कोड हजारीबाग के मंडई रोड के कल्लू चौक स्थित हजारीबाग: पटना के रामकृष्णा नगर स्थित एक निजी स्कूल से बरामद हुआ NEET UG 2024 का अधजला जब्त प्रश्न पत्र का सीरियल कोड हजारीबाग (झारखंड) के मंडई रोड स्थित Oasis School परीक्षा केंद्र से लीक हुआ था. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के सत्यापन में प्रथमदृष्टया इस परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र की पैकिंग के संदिग्ध पॉलीबैग, संबंधित अभ्यर्थी से बरामद मूल प्रश्न पत्र की पैकिंग और संबंधित पैकिंग ट्रंक में इन सभी के साथ छेड़छाड़ होना पाया गया है. EOU ने आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि सभी सबूतों को जब्त कर लिया गया है.|
इसके बाद EOU की टीम ने हजारीबाग जाकर इसका सत्यापन किया. सत्यापन में पैकिंग ट्रंक में प्रथमदृष्टया छेड़छाड़ होना पाया गया है. इसके बाद संबंधित परीक्षा केंद्र, SBI बैंक शाखा और ब्लू डार्ट कंपनी के दफ्तरों में संबंधित कर्मियों का बयान लिया गया है. EOU ने कहा कि प्रश्न पत्रों के ट्रांसपोर्टेशन, स्टोरेज व हैंडओवर-टेकओवर में NTA के निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया गया. इसके कारण प्रश्न पत्रों के बक्सों और लिफाफों में हुई छेड़छाड़ नहीं पकड़ी जा सकी. इसको देखते हुए पूरी ” चेन ऑफ कस्टडी ” में किस स्तर पर और किस समय प्रश्न पत्र का लीकेज हुआ, इस संबंध में जांच चल रही है.
संजीव कुमार उर्फ लूटन मुखिया गिरोह से मिला था प्रश्न पत्र
EOU ने बताया है कि इस कांड में संगठित अंतरराज्यीय पेशेवर गिरोह की संलिप्तता सामने आयी है. जांच में पता चला है कि शनिवार को झारखंड के देवघर से गिरफ्तार बालदेव कुमार उर्फ चिंटू को ही परीक्षा के दिन यानि 5 मई 2024 की सुबह सॉल्वड प्रश्न पत्र की पीडीएफ कॉपी मिली थी. चिंटू प्रश्न पत्र लीक कांड के पेशेवर अपराधी संजीव कुमार उर्फ लूटन मुखिया गिरोह से जुड़ा है. पीडीएफ कॉपी मिलने के बाद चिंटू ने रामकृष्णा नगर स्थित स्कूल में रखे प्रिंटर से प्रतियां निकाल कर अभ्यर्थियों का ग्रुप बना कर उनको रटवाया.
The post नीट पेपर लीक मामला में हुआ बड़ा खुलासा – झारखंड के हज़ारीबाग में मिले सबूत appeared first on The News Express.
]]>The post ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल के ‘गो कॉस्मो- योर टिकट टू स्पेस’ ने दिल्ली-एनसीआर के स्टूडेंट्स को तारों तक पहुँचने के लिए प्रेरित किया appeared first on The News Express.
]]>बेंगलुरू, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई में गो कॉस्मो का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें करीब 30,000 स्टूडेंट्स ने खगोलशास्त्र के प्रति अपने प्रेम को जाहिर किया
इस एस्ट्रोनॉमी फेयर में एलियन एनकाउंटर, प्लैनेटरी पॉन्डर, ग्रैविटेशनल जिम, कॉमेट क्राफ्टिंग, कॉस्मिक कोलाइडर, वर्चुअल वोयेजर, स्टेलर स्पेक्टेकल, स्टार सीकर और स्पिनिंग स्पेसशिप वर्कशॉप्स जैसी गतिविधियाँ शामिल की गई हैं
इस एस्ट्रोनॉमी फेयर का उद्देश्य बच्चों में क्रिटिकल थिंकिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल और अंतरिक्ष की आकर्षक संकल्पनाओं की गहरी समझ पाने के लिए प्रोत्साहित करना है
गुरूग्राम-एनसीआर, 21 जून 2024: अपने के12 शैक्षणिक कार्यक्रम के लिए मशहूर ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में एक असाधारण एस्ट्रोनॉमी फेयर “गो कॉस्मो- योर टिकट टू स्पेस” को शुरू करने की घोषणा की है। तीन दिन तक चलने वाले इस मेले का आयोजन 21 जून से 23 जून तक ऑर्किड्स सेक्टर 113 स्थित कैम्पस में किया जाएगा। यह सभी उम्र के अंतरिक्ष के शौकीनों को एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा जिसमें इंटरैक्टिव गतिविधियाँ, शैक्षणिक सत्र और सीखने के आनंददायक अवसर होंगे। बेंगलुरू, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई में शानदार सफलता के बाद, गो कॉस्मो अब दिल्ली-एनसीआर में आया है। गो कॉस्मो ने अब तक करीब 30,000 छात्रों को आकर्षित किया है जिन्होंने खगोल शास्त्र के प्रति अपना प्यार जताया।
डॉ. अजित सिंह, वीपी, एकेडेमिक्स-एस्ट्रोनॉमी, ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल ने कहा, “स्पेस को एक्स्प्लोर करना रोमांच और खोज के प्रति हमारी स्वाभाविक इच्छा का प्रतीक है। अगले दशक में भारतीय अंतरिक्ष उद्योग 33 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स तक पहुँचने का अनुमान है और इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम हमारे पाठ्यक्रम में अंतरिक्ष संबंधी शिक्षा को शामिल करें। यह न सिर्फ छात्रों में उत्सुकता जगाती है बल्कि उन्हें ऐसे आवश्यक कौशल प्रदान करती है जो इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए ज़रूरी हैं। गो कॉस्मो स्पेस एक्सप्लोरेशन फेयर को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि यह हमारे छात्रों और समुदाय के लिए आश्चर्य की भावना प्रदान करता है। बेंगलुरू, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई में बच्चों ने जिस तरह पूरे उत्साह के साथ गो कॉस्मो फेयर में हिस्सा लिया, वह देखकर बहुत गर्व महसूस होता है। यह कार्यक्रम उन सपनों और इनोवेशन के लिए एक लॉन्चिंग पैड की तरह है जो भविष्य को आकार देंगे और जो युवा प्रतिभाओं को भारत के बढ़ते हुए अंतरिक्ष क्षेत्र में महत्वपूर्ण रूप से योगदान देने के लिए तैयार करेंगे। ”
सुमित्रा गोस्वामी, सीनियर वीपी, एकेडेमिक्स, ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल, ने गो कॉस्मो के लिए अपने उत्साह को साझा करते हुए इस कार्यक्रम की बहुआयामी प्रकृति पर जोर देते हुए कहा, “गो कॉस्मो सभी उम्र के छात्रों में विज्ञान और टेक्नोलॉजी के लिए रूचि जगाने में मदद करने के लिए हमारे समर्पण का एक सबूत है। इंटरैक्टिव गतिविधियों और प्रायोगिक अनुभवों के माध्यम से भौतिक शास्त्र, खगोल शास्त्र और ब्रम्हांड विज्ञान में सहभागियों की रूचि पैदा करना हमारा लक्ष्य है। हमने कई उद्यमी गतिविधियां तैयार की हैं जोकि हमारे स्टूडेंट्स को कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेंगी। हम गो कॉस्मो के ढांचे में स्टूडेंट में उद्यमिता को बढ़ावा देंगे। नियोजन से लेकर निष्पादन तक कार्यक्रम के सभी पहलुओं में छात्रों को शामिल करने से उनमें नेतृत्व कौशल बढ़ता है और अपनी उपलब्धि को लेकर उनमें एक स्वामित्व और गर्व की भावना आती है। हम गो कॉस्मो को ना सिर्फ एक शैक्षणिक कार्यक्रम के रूप में देखते हैं बल्कि इसके साथ ही यह छात्रों के लिए एक ऐसा मंच है जहाँ वे अपनी प्रतिभा और उद्यमी प्रयासों का प्रदर्शन कर सकते हैं जो उनके सीखने के अनुभवों को समृद्ध बनाते हैं। ”
दिव्या धीरेंद्र, प्रिंसिपल, सेक्टर 113 कैम्पस ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल, ने कहा, “हम बच्चों में शुरुआती उम्र से ही अंतरिक्ष विज्ञान के लिए जुनून पैदा करना चाहते हैं और इसलिए हम अपने नन्हे विद्यार्थियों के लिए खगोलशास्त्र के दिलचस्प सत्र पेश कर रहे हैं। बेहद आकर्षक प्लैनेटेरियम अनुभवों और स्पेस लैब में प्रायोगिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चे खेल के ज़रिए सीखते हैं। जैसे जैसे वे ऊपरी प्राथमिक कक्षाओं की ओर बढ़ते हैं उन्हें स्पेस कैंप के ज़रिए जीवन का एक्सपोज़र मिलता है जो उन्हें इस विषय को अधिक गहराई से समझने का मौका पेश करता है। डिस्कॉर्ड पर हमारा एस्ट्रोवर्स क्लब बच्चों को नियमित रूप से मज़ेदार और शैक्षणिक सामग्री के साथ जोड़ता है। गो कॉस्मो एस्ट्रोनॉमी फेयर छोटे बच्चों में ब्रम्हांड के बारे में उत्सुकता और आश्चर्य जगाने की हमारी प्रतिबद्धता पर जोर देता है, और उनके रोजमर्रा के जीवन में खगोल शास्त्र और उसकी प्रासंगिकता के लिए गहरी समझ विकसित करने में उनकी सहायता करता है।”
हर्ष गुप्ता, वीपी, एकेडेमिक्स-स्टूडेंट वेलफेयर, ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल, ने कहा, “गो कॉस्मो पारंपरिक शिक्षा की सीमाओं को तोड़कर ऐसे प्रायोगिक अनुभव पेश करता है जो अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति जिज्ञासा एवं जुनून पैदा करते हैं। हम छात्रों को आनंददायक और शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़कर वैज्ञानिक खोजकर्ताओं और इनोवेटर्स की अगली पीढ़ी को प्रेरित करना चाहते हैं। विज्ञान के लिए यह उत्साह निश्चित रूप से वैश्विक अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत को एक लीडर के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा। हमारा उद्द्श्य सीखने का एक ऐसा वातावरण तैयार करना है जो क्लासरूम से आगे जाकर छात्रों को बड़े सपने देखने और नए-नए आविष्कार करने के लिए प्रोत्साहित करे।’’
यह गतिविधियाँ विभिन्न प्रकार की रूचि रखने वालों और अलग-अलग उम्र के लोगों को ध्यान में ऱखकर तैयार की गई हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर किसी को इसमें हिस्सा लेने के लिए कुछ ना कुछ रोमांचक जरूर मिले। एस्ट्रोनॉमी फेयर, गो कॉस्मो का आयोजन गुरूग्राम में 21 जून से 23 जून तक शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल के सेक्टर 113 कैम्पस में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण से जुड़ी और अतिरिक्त जानकारी https://in.bookmyshow.com/events/go-cosmo-your-ticket-to-space-astro-fair-ggn/ET00397147 पर प्राप्त की जा सकती है।
एस्ट्रोनॉमी फेयर गो कॉस्मो में आने वाले प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से जुड़ने का मौका मिल सकता है। इन गतिविधियों को बड़ी ही सावधानी के साथ डिज़ाइन किया गया है। यह क्रिटिकल थिंकिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग, और अंतरिक्ष से जुड़ी अवधारणाओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद करेंगे। इस कार्यक्रम में निम्नलिखित गतिविधियां प्रदर्शित होंगी :
गतिविधियाँ
एलियन एन्काउंटर
एक दोस्ताना एलियन से आमने-सामने मिलिए और खोज करें किस प्रकार पृथ्वी से भी आगे जीवन का अस्तित्व हो सकता है।
प्लैनेटरी पॉन्डर
हमारी वज़न मापने की विशेष मशीनों पर खड़े होकर यह जानिए अलग अलग ग्रहों पर आपका वज़न कितना होगा!
ग्रैविटेशनल जिम
विभिन्न खगोलीय पिंडों पर पौराणिक देवता और काल्पनिक सुपरहीरो थोर के हथौड़े को उठाने का प्रयास कर गुरूत्वाकर्षण के विरूद्ध अपनी शक्ति का परीक्षण करें।
कॉमेट क्राफ्टिंग
एक खगोलीय मूर्तिकार बनो और ड्राय आइस का उपयोग करते हुए आपका अपना कॉमेट यानी धूमकेतु बनाओ।
कॉस्मिक कोलाइडर
नासा के डार्ट मिशन से प्रेरित यह एक्टिविटी आपको एस्टेरॉयड यानी उल्कापिंड या लघु ग्रहों को मार गिराने की चुनौती देती है और शानदान मर्चेंडाइज़ के लिए पॉइंट्स अर्जित करें।
वर्चुअल वोयेजर
एक रोमांचक वर्चुअल रिएलिटी एडवेंचर की यात्रा करें जहाँ आप इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को एक्स्प्लोर कर सकते हैं या एक स्पेसशिप के कैप्टन बनें जो दुष्ट एलियंस से युद्ध करता है।
स्टेलर स्पेक्टेकल
एक बेहद आकर्षक प्लैनेटेरियम शो में डूबने का आनंद उठाएं जो ब्रम्हांड के रहस्यों को उजागर करता है
स्टार सीकर
तारों को देखने के एक गाइडेड सेशन से जुड़ें और रात के आकाश में छिपे आश्चर्यों की खोज करें (सूर्यास्त के पश्चात उपलब्ध)
स्पिनिंग स्पेसशिप वर्कशॉप
उभरते हुए अंतरिक्षयात्री अपने खुद के मिनिएचर स्पेसशिप का निर्माण कर अपनी रचनात्मकता और इंजीनियरिंग कौशल को व्यक्त कर सकते हैं, और इस प्रक्रिया के दौरान भौतिकशास्त्र के मूलभूत सिद्धांतों को सीख सकते हैं
The post ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल के ‘गो कॉस्मो- योर टिकट टू स्पेस’ ने दिल्ली-एनसीआर के स्टूडेंट्स को तारों तक पहुँचने के लिए प्रेरित किया appeared first on The News Express.
]]>The post जीडी गोयनका स्कूल में 2 साल पहले छात्र के पीटकर हत्या मामले में कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला : आरोपी शिक्षक को दोषी करार देते हुए सुनाया 6 साल कारावास की सजा appeared first on The News Express.
]]>गया : बिहार के गया में जीडी गोयनका स्कूल में 2 साल पहले एक छात्र के साथ स्कूल परिसर में ही पीट कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गया सिविल कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने आरोपी स्कूल के शिक्षक शुभेंदु जतति को दोषी करार दिया है। वहीं आरोपी को 6 साल कारावास की सजा और 50 हजार रुपए अर्थ दंड लगाया है। हालांकि, इस फैसले से मृत छात्र का परिवार बिल्कुल सन्तुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि मैंने अपना बेटा खोया है। बावजूद इसके हम पूरा परिवार न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हैं।
गौरतलब है कि 16 फरवरी 2022 को गया-पटना रोड स्थित जीडी गोयनका स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र कृष्ण चन्द्र की मौत हो गई थी। कृष्ण चन्द्र के पिता चन्द्र प्रकाश ने स्कूल के शिक्षक के खिलाफ बेरहमी से पीट पीट कर हत्या किए जाने का केस दर्ज कराया था। तब से यह मामला कोर्ट में चल रहा था। छात्र की मौत को लेकर शहर के लोगों के बीच स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जबरदस्त रोष था। स्कूल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों ने कैंडिल मार्च और हस्ताक्षर अभियान भी चलाया था। इसके बाद से कोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही थी।संबंधित मामले में गुरुवार को सत्र न्यायाधीश तृतीय रंजीत कुमार की अदालत ने शिक्षक शुभेंदु को दोषी करार दिया था। इस मामले में सजा के बिंदु पर सुनवाई की थी। शुक्रवार 21 जून को निर्धारित की थी। सनी के तहत रंजीत कुमार की अदालत ने धारा 304 बी के तहत दोषी करार दिया है। साथ ही 6 साल की जेल और 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।जुर्माना नहीं देने पर दो महीने की अतिरिक्त सजा का आदेश दिया है। शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट = नीरज यादव{गया}
The post जीडी गोयनका स्कूल में 2 साल पहले छात्र के पीटकर हत्या मामले में कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला : आरोपी शिक्षक को दोषी करार देते हुए सुनाया 6 साल कारावास की सजा appeared first on The News Express.
]]>The post NEET पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 1563 उम्मीदवारों को दिए गए अंक रद्द किए appeared first on The News Express.
]]>Supreme Court (SC) ने शुक्रवार को NEET-UG 2024 परीक्षा के आयोजन को चुनौती देने वाली सात याचिकाओं पर नोटिस जारी किया और इसे 8 जुलाई को छात्रों के लिए भर्ती के साथ पोस्ट किया। एक रिपोर्ट में कथित पेपर लीक की केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच की मांग की गई। कोर्ट ने NEET-UG 2024 में छात्रों की डॉक्यूमेंट्री जांच की मांग वाली याचिका केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी या एनटीए को जारी की है। सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमेबाजी की बहुलता से बचने के लिए एनईईटी-यूजी विवाद पर विभिन्न उच्च न्यायालयों में लंबित मामलों को शीर्ष अदालत में स्थानांतरित करने की मांग करने वाली राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की याचिका पर निजी पक्षों को भी नोटिस जारी किया। अदालत ने इसे भी 8 जुलाई को पेश करने का निर्देश दिया।
न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की अवकाश पीठ ने NTA वकील की इस दलील पर ध्यान दिया कि प्रश्न पत्र (Question paper) लीक और अन्य कदाचार के आरोपों पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-अंडर ग्रेजुएट, 2024 को रद्द करने की मांग करने वाली कई याचिकाएं लंबित हैं। पीठ ने कहा कि नोटिस जारी करें। उन्होंने कहा कि इन पर आठ जुलाई को सुनवाई होगी। इस बीच, NTA ने कहा कि वह 3 अन्य याचिकाएं वापस लेना चाहता है, जो मामलों को उच्च न्यायालयों से शीर्ष अदालत में स्थानांतरित करने की मांग कर रही थीं।
एनटीए के वकील ने कहा कि मुद्दा सुलझ गया है और वह 1,536 उम्मीदवारों को दिए गए प्रतिपूरक अंक रद्द करने के फैसले और शीर्ष अदालत के 13 जून के परिणामी आदेश के बारे में उच्च न्यायालय को सूचित करेंगे। NEET-UG परीक्षा पर बढ़ते विवाद के बीच, केंद्र और एनटीए ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्होंने MBBS और ऐसे अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा देने वाले 1,563 उम्मीदवारों को दिए गए अनुग्रह अंक रद्द कर दिए हैं।
The post NEET पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 1563 उम्मीदवारों को दिए गए अंक रद्द किए appeared first on The News Express.
]]>The post लाजपत नगर के नारायण कोचिंग सेंटर की नई शाखा का देखिए कैसे हुआ भव्य उद्घाटन appeared first on The News Express.
]]>नारायणा ग्रुप के डायरेक्टर गंटा रवि तेजा द्वारा किया गया भव्य उद्घाटन
नारायणा लाजपत नगर की नई शाखा में बच्चों के लिए होगी अत्याधुनिक सुविधाएं
जे.ई.ई,नीट एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं कि बच्चे कर सकेंगे तैयारी
प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए नारायणा ग्रुप की ओर से एक नई कोचिंग केंद्र का उद्घाटन किया गया है देश की अग्रणी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान नारायणा कोचिंग सेंटर के द्वारा आज लाजपत नगर इलाके में नई शाखा का उद्घाटन किया गया इस मौके पर नारायणा ग्रुप के डायरेक्टर गंटा रवि तेजा के द्वारा उद्घाटन किया गया शाखा के शुभारंभ कार्यक्रम में नेशनल बिजनेस हेड अरविंद रेड्डी और नेशनल एकेडमिक हेड श्याम भूषण समेत नारायण कोचिंग सेंटर के तमाम सदस्य शामिल रहे ।
लाजपत नगर की यह शाखा जो अत्याधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह सुसज्जित है जिसमें छात्र एवं छात्राओं को जे.ई.ई मैन एवं एडवांस, नीट एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान की जाएगी आपको बता दे कि दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में नारायण कोचिंग संस्थान की बहुत सारी शाखाएं हैं जिसको देखते हुए लाजपत नगर और इसके आसपास के क्षेत्र में रहने वाले छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों की कोई मांग पर यहां नई शाखा का शुभारंभ किया गया है । नारायणा ग्रुप के द्वारा लाजपत नगर इलाके में नई शाखा के शुभारंभ के मौके पर सभी छात्र-छात्राएं उनके माता-पिता एवं अभिभावकों के साथ प्रिंसिपल शिक्षक एवं डॉक्टर भी शामिल हुए और उनमें काफी खुशी देखी गई ।
नारायणा कोचिंग सेंटर उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करता है जो छात्रों के लिए एक मजबूत आधार तैयार करता है नारायण ग्रुप पिछले कई वर्षों से बच्चों के उत्थान के लिए कार्य कर रहा है ग्रुप उनके लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करने के लिए उनकी व्यक्तिगत जरूरत को पूरा करता है नारायण शैक्षणिक संस्थान एशिया के सबसे बड़े और सबसे सम्मानित शिक्षा समूह में से एक है समूह के पास 23 भारतीय राज्यों में 750 से अधिक स्कूलों, कॉलेज कोचिंग सेंटर्स और प्रोफेशनल संस्थाओं का विशाल नेटवर्क है
The post लाजपत नगर के नारायण कोचिंग सेंटर की नई शाखा का देखिए कैसे हुआ भव्य उद्घाटन appeared first on The News Express.
]]>The post बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी ने “छात्रों के लिए वैश्विक स्तर पर उपलब्ध करियर के अवसरों” पर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया appeared first on The News Express.
]]>नई दिल्ली :
ब्रिटेन के बर्मिंघम में स्थित बड़े संस्थान, बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी (BCU) ने शुक्रवार, 7 जून को नई दिल्ली में छात्रों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में वैश्विक स्तर पर उपलब्ध अलग-अलग करियर के अवसरों पर एक मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों और फैकल्टी(संकाय) ने संस्थान द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों और करियर में उन्नति के अवसरों के बारे में जानकारी दी।
इस सत्र का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के वैश्विक मानकों और संबंधित अवसरों से सशक्त और सुसज्जित करना था। यह कार्यक्रम मैनेजमेन्ट शाखा के संभवित छात्रों के लिए बेहद उपयोगी सत्र रहा। इसमें प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर एलीन मैकऑलिफ़ सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों ने अपने वैश्विक अनुभव के साथ छात्रों को मार्गदर्शन दिया।
विश्वविद्यालय का परिचय देते हुए प्रोफेसर मैकऑलिफ़ ने कहा कि, BCU एक बड़ा और विविधतापूर्ण संस्थान है, जिसमें 100 से ज़्यादा देशों के लगभग 31,000 छात्र रहते हैं। उन्होंने कहा कि, हमारा छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण यह सुनिश्चित करता है कि, हम जो कुछ भी करते हैं, उसमें छात्रों को केंद्र में रखते हैं, जिससे उन्हें भविष्य में सफलता के लिए बेहतरीन अवसर मिलते हैं।
उन्होंने कहा कि, “हमें अपने प्रेरणादायक पूर्व छात्र समुदाय पर बेहद गर्व है, जिसके सदस्य विभिन्न उद्योगों में महत्वपूर्ण प्रभाव डाल रहे हैं। BCU में, हमारे ‘बिजनेस, लॉ और सोशल साइन्स’ फैकल्टी अभिनव सोच और अभ्यास में सबसे आगे हैं। हम व्यवसाय, कानून, अपराध विज्ञान, समाजशास्त्र और मनोविज्ञान में विशेषज्ञ हैं और हम शिक्षण, अनुसंधान और परामर्श में एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड बनाए रखते हैं।”
BCU बिजनेस स्कूल में उपलब्ध अवसरों के बारे प्रोफेसर मैकऑलिफ़ ने कहा कि, यह स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर 1,000 से अधिक समकालीन और अनुकूल-लचीले कोर्स प्रदान करता है। उद्योग-प्रासंगिक शिक्षण अनुभव सुनिश्चित करने के लिए सुविधाओं में £400 मिलियन से अधिक का निवेश किया गया है। संस्थान में 2,300 शिक्षण कर्मचारी हैं, जिनका उद्योग से मजबूत संबंध है और यह सम्मानित व्यावसायिकों निकायों द्वारा मान्यता प्राप्त 50 कोर्स प्रदान करता है।
उन्होंने आगे कहा कि, रोजगारक्षमता और उद्यमशीलता इसके सभी पाठ्यक्रमों का मुख्य केंद्र है, जो कक्षा से बाहर उद्योग कनेक्शन, कैरियर सहायता और अभ्यास-आधारित शिक्षा के माध्यम से विस्तारित होते हैं। उन्होंने कहा कि, महत्वाकांक्षी उद्यमियों के लिए, BCU वेस्ट मिडलैंड्स (HESA, 2022) में किसी भी विश्वविद्यालय की तुलना में सबसे अधिक छात्र और स्नातक व्यवसाय स्टार्ट-अप का दावा करता है।
भारतीय छात्र BCU के लिए क्यों महत्वपूर्ण हैं..?
BCU का भारत के साथ एक लंबा और मजबूत रिश्ता है और यह यूके में भारतीय छात्रों का उत्सुकता से स्वागत करता है। विश्वविद्यालय में अपने छात्र संघ के माध्यम से एक सक्रिय भारतीय समाज है, साथ ही एक सिख समाज भी है, जो यह सुनिश्चित करता है कि, भारतीय छात्र घर जैसा महसूस करें। बर्मिंघम, जिसे यूरोप के सबसे विविध शहरों में से एक के रूप में जाना जाता है, भारतीय जातीय मूल के लगभग 65,000 निवासियों का घर है। भारतीय छात्र एशियाई व्यंजनों, खरीदारी, ज्वैलर्स और मिठाई की दुकानों के लिए प्रसिद्ध जीवंत बाल्टी ट्राएंगल का आनंद ले सकते हैं, जो घर से दूर एक आरामदायक और परिचित वातावरण बनाता है।
मैनेजमेन्ट के लिए विशेष रूप से BCU पर क्यों ध्यान देना चाहिए..?
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इस तथ्य की बहुत सराहना की कि, बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायों के साथ मिलकर काम करती है, ताकि प्लेसमेंट, कार्यशालाओं, लाइव ब्रीफ और उद्योग के पेशेवरों के अतिथि व्याख्यानों के माध्यम से छात्रों की शिक्षा को बढ़ाया जा सके।
दर्शकों द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला एक और पहलू व्यावहारिक वातावरण में सीखने पर जोर देना था और ऐसे पेशेवर जिनके पास ज्ञान का खजाना है, छात्रों को विश्वविद्यालय छोड़ने के बाद यथासंभव तैयार होने की अनुमति देता है।
सभी भावी उद्यमियों को बर्मिंघम स्किल्स फॉर एंटरप्राइज एंड एम्प्लॉयबिलिटी नेटवर्क (BSEEN), स्टीमहाउस प्री-इनक्यूबेटर, स्टीमहाउस हैचरी जैसे अवसरों से आकर्षित किया गया, ताकि वे फंड प्राप्त कर सकें और एक उभरते उद्यमी के रूप में अपने कौशल को निखार सकें।
मैनेजमेन्ट कोर्स की समग्रता को देखने वाली कोर टीम ने अपने अनुभव और दुनिया भर के छात्रों के लिए विश्वविद्यालय के दृष्टिकोण को खुलकर साझा किया।
यहाँ कोर टीम के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई है।
प्रोफ़ेसर एलीन मैकऑलिफ़, प्रो वाइस चांसलर, बिजनेस, लॉ और सोशल साइन्स फैकल्टी की कार्यकारी डीन है, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय कराधान में पीएचडी प्राप्त की है। वे विश्वविद्यालय के तेज़ विकास के पीछे मुख्य मार्गदर्शक रही हैं। नवंबर-2018 में, उन्हें कर मनोबल और भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द की कहानी में उनके योगदान के लिए बीबीसी विशेषज्ञ महिला के रूप में मान्यता दी गई थी। वह आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) और विश्व आर्थिक मंच (WEF) जैसे प्रतिष्ठित वैश्विक संगठनों में भी एक प्रतिष्ठित अतिथि हैं। वह कर नीतियों के सहयोग के लिए प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र की सदस्य भी हैं। प्रोफेसर मैकऑलिफ़ कर पर सहयोग के लिए संयुक्त राष्ट्र मंच की सदस्य हैं। उन्हें 2020 में अंतर्राष्ट्रीय कराधान के प्रोफेसर से सम्मानित किया गया था और वर्तमान में वह व्यावसायिक शिक्षा को सामाजिक प्रभाव में बदलने के लिए विश्व आर्थिक मंच परियोजना पर प्रिंसिपल्स फॉर रिस्पॉन्सिबल मैनेजमेंट एजुकेशन (PRME) और एसोसिएशन टू एडवांस कॉलेजिएट स्कूल ऑफ़ बिज़नेस (AACSB) के साथ भी जुड़ी हुई हैं।
अन्य प्रमुख वक्ताओं का परिचय :
प्रोफ़ेसर विकास कुमार बीसीयू के बिजनेस, लॉ और सोशल साइन्स फैकल्टी में रिसर्च, इनोवेशन और एन्टरप्राइज के एसोसिएट डीन हैं। वे संचालन और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन के प्रोफेसर भी हैं। प्रोफ़ेसर कुमार को शिक्षण और अनुसंधान का एक दशक से ज़्यादा का अनुभव है।
प्रोफेसर कुमार के पास चार्टर्ड मैनेजमेंट बिजनेस एजुकेटर (CMBE) की उपाधि है और वे HEA के फेलो हैं। उन्होंने भारत, आयरलैंड और हांगकांग में भी काम किया है।
ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के प्रमुख डॉ. ब्रूस फिलिप ने यह जानकारी साझा की कि, किस तरह से वे उद्योग के साथ अपने व्यावहारिक अनुभव को विश्वविद्यालय में पढ़ाए जाने वाले प्रबंधन पाठ्यक्रमों के साथ जोड़ पाए। डॉ. फिलिप की पीएचडी ने कार्य समय और वितरण का अध्ययन करने के लिए गेम थ्योरी की तकनीकों को लागू किया। उनका शोध इस क्षेत्र में योगदान देना जारी रखता है, साथ ही व्यवसाय और सामाजिक स्थिरता, उत्पादकता और आय के वितरण की जांच भी करता है।
इसमें रॉबर्ट हर्लबट भी हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय विभाग के प्रमुख हैं और दुनिया भर से भर्ती और विविधता का समर्थन करते हैं।
सुश्री दिशा गुप्ता, भारत, यूएई, नेपाल और श्रीलंका की परिचालन एवं भर्ती प्रमुख है। वह BCU की वह महत्वपूर्ण व्यक्ति और धुरी हैं, जो बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी जैसे विश्वस्तरीय संस्थान के माध्यम से एशिया और विश्व भर के छात्रों की आवश्यकताओं को सफलतापूर्वक पूरा करने में सक्षम रही हैं।
BCU का विज़न :
— समावेशी, विविधतापूर्ण और चुनौतीपूर्ण शिक्षण वातावरण के माध्यम से सामाजिक न्याय की संस्कृति का निर्माण करना।
— लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला एजेंट बनना, पेशेवरों और उनके संगठनों को प्रभावित करना।
— शिक्षा और सामाजिक कार्य में अग्रणी केंद्र बनना, छात्रों, कर्मचारियों और भागीदारों को स्थानीय, राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर बदलाव के सक्रिय एजेंट बनने के लिए प्रेरित करना।
— विश्व-अग्रणी अनुसंधान और समीक्षात्मक सोच के माध्यम से जीवन को बदलना, अभ्यास को सूचित करना और धारणाओं को चुनौती देना।
BCU का मिशन :
— हम प्रासंगिक और उत्तरदायी पाठ्यक्रम के माध्यम से उत्साह और जुनून के साथ सीखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, अपने कर्मचारियों, छात्रों और भागीदारों में लचीलापन, आत्मविश्वास और जोखिम लेने की क्षमता विकसित करते हैं।
— हम सीखने के ऐसे स्थान प्रदान करते हैं जो समानता, समावेश और विविधता के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देते हैं और उसका पोषण करते हैं, विशिष्टता, व्यक्तित्व और समुदाय का उत्सव मनाते हैं।
— हम परिवर्तन के प्रतिनिधि हैं जो निकट-अभ्यास अनुसंधान, ज्ञान उत्पादन और हस्तांतरण के माध्यम से साझेदारी में काम कर रहे हैं। हम विविध व्यक्तियों और समुदायों को जोड़ते हैं, अपने क्षेत्रों में अग्रणी अनुसंधान और आलोचनात्मक सोच को सक्रिय रूप से बढ़ावा देते हैं।
यहां आयोजित इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम के अंत में बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी (BCU) की भारत, यूएई, नेपाल और श्रीलंका की परिचालन एवं भर्ती प्रमुख सुश्री दिशा गुप्ता ने आभार विधि प्रकट की। यह कार्यक्रम शिक्षाविदों, छात्रों और विभिन्न अन्य हितधारकों के लिए एक बेहतरीन और ज्ञानवर्धक अवसर था।
The post बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी ने “छात्रों के लिए वैश्विक स्तर पर उपलब्ध करियर के अवसरों” पर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया appeared first on The News Express.
]]>The post नीट NEET रिजल्ट स्कैम का क्या है मामला क्यों X पर ट्रेंड कर रहा NEET appeared first on The News Express.
]]>NEET UG 2024 का Result 14 जून को जारी होने वाला था. लेकिन अचानक बिना किसी सूचना के NTA ने 4 जून 2024 को जारी कर दिया. इसके बाद उम्मीदवार सहित कई लोगों ने इस पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं. सोशल मीडिया के करीब सभी प्लेटफॉर्म पर नीट यूजी 2024 का रिजल्ट खूब ट्रेंड कर रहा है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, एग्जाम में शामिल होने वाले कई सारे Students ने NEET UG 2024 के रिजल्ट को स्कैम बता रहे हैं.
उनका मानना है कि NEET UG Result में घोटाला किया गया है, इसलिए इसे रद्द कर देना चाहिए. उम्मीदवारों की मेहनत और भविष्य के साथ गेम हुआ है. उम्मीवारों का कहना है कि एनटीए एग्जाम और रिजल्ट दोनों को रद्द करके फिर से एग्जाम का आयोजन करे. क्योंकि लाखों स्टूडेंट्स के भविष्य का सवाल है. लेकिन सवाल है कि इस आरोप में कितनी सच्चाई है? आइये नीट Result scam मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं.
NEET Result Scam का मामला क्या है?
NEET Result Scam की फोटो एक्स पर वायरल हो रही है. इसमें टॉपर की लिस्ट पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इसमें सीरियल नंबर 62 से 69 तक नीट रोल नंबर, नाम, मार्क्स और रैंक के साथ गड़बड़ी का आरोप लगाया जा रहा है. आरोप है कि इसमें जो रोल नंबर शामिल है वे सभी रोल नंबर एक ही सेंटर या आस पास के सेंटर के हैं. साथ ही अधिकतर उम्मीदवारों के नाम के साथ सरनेम गायब है. इस बारे में अभी तक एनटीए ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. उम्मीदवार चाहते हैं कि नीट यूजी 2024 का आयोजन दोबारा हो. क्योंकि इसमें एग्जाम के दौरान भी कई सारे मामले सामने आए थे. लेकिन कोर्ट ने मामले के बारे में फैसला दिया था कि पेपर कैंसिल नहीं किया जाएगा. इसी एग्जाम के आधार पर रिजल्ट जारी किया जाएगा और ऐसा ही किया गया.
https://x.com/agupta_7/status/1798054249978577159
https://x.com/TheSubhashFouji/status/1798191241672454632
https://x.com/DrDhruvchauhan/status/1798070899364843770
The post नीट NEET रिजल्ट स्कैम का क्या है मामला क्यों X पर ट्रेंड कर रहा NEET appeared first on The News Express.
]]>