हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह -खुद को खुदा की राह में समर्पित कर देने का प्रतीक पाक महीना ‘माह-ए-रमजान’ न सिर्फ रहमतों और बरकतों की बारिश का वकफा है बल्कि समूची मानव जाति को प्रेम, भाईचारे और इंसानियत का संदेश भी देता है। मौजूदा हालात में रमजान का संदेश और भी प्रासंगिक हो गया है। वही हजरत निजामुद्दीन ओलिया दरगाह पर काफी लोग रोजा खोलने के लिए जाते हैं हजरत निजामुद्दीन दरगाह पर डार्विन ग्रुप ऑफ़ कंपनीज की तरफ से रोजेदारों के लिए इफ्तार पार्टी रखी गई जिसमें आज हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह पर काफी संख्या में पहुंचे लोगों को दावते इफ्तार पार्टी दी गई वही इस मौके पर डार्विन ग्रुप ऑफ़ कंपनीज के कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी की तरफ से देश में सदा भाईचारा और प्रेम बना रहे और कंपनी की आगे यही नीति है कि हर साल कंपनी इस तरह के प्रोग्राम करती रहे राष्ट्रीय आयुक्त हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डॉ विनोद कुमार बिधूड़ी ने बताया कि आज की इफ्तार पार्टी डार्विन ग्रुप ऑफ़ कंपनीज की तरफ से दी गई है इस मौके पर उन्होंने यहां पहुंचे सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया और इसकी इजाजत देने के लिए हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के सभी लोगों का धन्यवाद दिया और रमजान के पाक महीने की शुभकामनाएं दी वही दावते इफ्तार पार्टी में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता भी पहुंचे उन्होंने इस मौके पर सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया दुआ मांगी और कहा कि इस तरह के प्रोग्राम डार्विन ग्रुप ऑफ़ कंपनीज की तरफ से आगे भी किए जाते रहेंगे
हजरत निजामुद्दीन दरगाह के मौलवी सैयद गुलाम निजाम निजामी ने इस मौके पर डार्विन ग्रुप ऑफ़ कंपनीज का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि इसी तरीके से यह कंपनी आगे बढ़ती रहें अल्लाह बरकत दे तरक्की दे और आज उनकी तरफ से हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह पर दावते इफ्तार पार्टी रखी गई काफी अच्छा लगा इसके लिए डार्विन ग्रुप ऑफ कंपनीस को बहुत-बहुत बधाई इस मौके पर परवेज आलम ने सभी धर्म के लोगों को और डार्विन ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक अजय हरीनाथ सिंह को दावते इफ्तार पार्टी देने के लिए शुक्रिया अदा किया और कहा कि यहां पर सभी धर्मों के लोग आए हुए हैं सिर्फ एक धर्म के लोग नहीं आते सभी धर्म के लोग दरगाह पर आते हैं अल्लाह से अमन-चैन दुआ शांति देश में भाईचारा प्रेम बना रहे यही दुआ की जाती है