जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान हंगामा,की कई गाड़ियों की तोड़फोड़,पुलिसकर्मी घायल

जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान हंगामा,की कई गाड़ियों की तोड़फोड़,पुलिसकर्मी घायल

दिल्ली के जहांगीर पुरी में हनुमान जयंती पर हंगामा हुआ है. उपद्रवियों द्वारा कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई है और पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं. जिस समय हनुमान जयंती के पर्व पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी, तब ये हिंसा शुरू हुई और देखते ही देखते कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस पर भी हमला किया गया.

 

अभी जमीन पर तनाव का माहौल बना हुआ है और जो वीडियो सामने आए हैं उसमें अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है. बताया गया है कि पुलिस ने जब मौके पर स्थिति को संभालने की कोशिश की, तब उपद्रवियों द्वारा उन पर भी हमला किया गया. ये भी बताया गया है कि शोभायात्रा पर पथराव किया गया था. इस समय पुलिस द्वारा इस घटना पर कुछ भी बोलने से बचा जा रहा है.

आजतक ने इस हिंसा को लेकर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से जब बात की तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि अभी सब नियंत्रण में है और इस हिंसा को लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ये भी बताया कि दिल्ली में सभी जगहों फोर्स बढ़ा दी गई है.

सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है कि पत्थरबाजी के साथ-साथ दो से तीन राउंड गोलियां भी चलाई गईं थीं. उसी फायरिंग में एक पुलिसकर्मी को गोली लगी और कुछ अन्य लोग भी घायल हुए. पुलिसकर्मियों को नजदीक के ही बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया. पूरे इलाके में इस घटना के बाद से तनाव का माहौल लगातार बना हुआ है. पुलिस बल मौके पर मौजूद है और अन्य टुकड़ी मौके पर माहौल को संभालने के लिए भेजी जा रही हैं. लेकिन अभी भी हंगामा लगातार जारी है.
इस पूरी घटना पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने बयान दिया है. उन्होंने ट्वीट कर इसे आतंकी हरकत बता दिया है. वे लिखते हैं कि दिल्ली के जहाँगीर पूरी में हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ पथराव आतंकी हरकत है. बांग्लादेशी घुसपैठियों की बस्ती अब भारत के नागरिकों पर हमलें करने की हिम्मत करने लगी है. इनके एक एक के कागज चेक करके गैर कानूनी घुसपैठियों को देश से निकालना अब जरूरी हो गया है.

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंसा के बाद शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सभी लोगों को शांति बनाए रखनी है. शांति बनाए बिना देश तरक्की नहीं कर सकता सभी लोगों को शांति बनाए रखनी है व्यवस्था बनाए रखनी है. जरूरत पड़े तो एजेंसी है पुलिस है जिनकी जिम्मेदारी है. केंद्र सरकार की दिल्ली में जिम्मेदारी है शांति व्यवस्था बनाएं. मैं लोगो से भी अपील करूँगा की शांति बनाए रखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *