दिल्ली के अशोक बिहार फेस 1 में पं.मुरारी लाल सोती मार्ग का हुआ नामांकरण

नई दिल्ली, 24 अप्रैल, 2022- आज के के युग मे ज्यादा तर देखा गया है कि कोई अपने माँ बाप को सम्मान नही देता अगर सम्मान देता है तो उनकी संपत्ति के लिए या उनसे कोई लालच हो,लेकिन देश में कभी कभी ऐसी तस्वीरें देखने को मिल जाती है जहां लोग अपने माँ बाप के लिए उनके मरने के बाद भी उनको याद करते है और उनके नाम पर कुछ न कुछ जरूर बनवाते है जी हां सही सुना आपने एक तस्वीर दिल्ली के अशोक बिहार फेस 1 में देखने को मिली जहां मुरारी लाल सोती के बेटे पतंजलि सोती ने अपने पिता पंडित मुरारी लाल सोती मार्ग का नामांकन किया

नामांकन समारोह में क्षेत्र के विधायक,निगम पार्षद और पंजाब केसरी की डायरेक्टर व ब्राह्मण ऑर्गनाइजेशन के फाउंडर सुखबीर शर्मा और क्षेत्र के अनेक लोग मौजूद रहे इन सबके सानिध्य में पंडित मुरारी लाल सोती मार्ग का सुभारम्भ किया गया इसी बीच महाराजा अग्रसेन भवन में भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें सभी अतिथि गढ़ और क्षेत्र के लोगो ने सुंदरकांड का आनंद लिया इसी बीच सभी मुख्यतिथियो को सम्मानित भी किया गया और सभी अतिथियों ने अपने अपने वक्तव्य रखे इसी बीच पंडित मुरारी लाल सोती के सुपुत्र पतंजलि सोती ने सभी का आभार व्यक्त किया और अंत मे जलपान का भी सभी ने आनंद उठाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *