छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय के अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने कॉलेज अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय पदाधिकारियों की सूची की जारी

छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय की 51 सदस्य कमेटी का गठन किया गया, इस मौके पर छात्र जदयू के मगध विश्वविद्यालय के अध्यक्ष यश वर्मा उर्फ उत्तम कुशवाहा ने कहा कि छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल जी के निर्देशानुसार संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए आज पहली 51 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है,

 

इस कार्यक्रम में छात्रों को हौसला अफजाई के लिए महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल एवं पूर्व विधायक कृष्णानंद यादव को छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया, इस मौके पर राजू वर्नवाल एंव कृष्णंदन यादव जी ने कहा की आज मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा के नेतृत्व में छात्र संगठन का मजबूती से विस्तार किया गया छात्र जदयू संगठन पांचों जिला में पहले से धारदार और मजबूत हुआ है साथ ही उन्होंने कहा की छात्र हित के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार है। इस मौके पर इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मगध विश्वविद्यालय के अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने कहा कि छात्र जदयू एक ऐसा संगठन जिससे हर एक छात्र, छात्राएं मुख्यमंत्री जी के छात्र के कल्याणकारी योजनाओं से संकल्पित होकर जुड़ते हैं और हम सभी कार्यकर्ताओं का यह फर्ज बनता है

 

कि छात्रों को हो रही समस्याओं से समाधान कराएं, उत्तम क्षकुशवाहा ने मगध विश्वविद्यालय की ओर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि जिस तरह से मगध विश्वविद्यालय का रवैया है हम सभी इससे परिचित है ना ही समय पर परीक्षा होती है ना ही समय पर नामांकन होता है ना ही समय पर परिणाम घोषित होता है

 

और सिर्फ तारीख पर तारीख दिया जा रहा है इन सभी समस्याओं से संघर्ष करने के लिए संगठन का विस्तार किया गया है और पांचो जिला में कॉलेजों में छात्र जदयू के पदाधिकारी को प्रमाण पत्र देकर नियुक्ति की गई है, उत्तम, कुशवाहा ने कहा कि आज मगध विश्वविद्यालय में 5 उपाध्यक्ष, 15 महासचिव, 20 सचिव, 2 प्रवक्ता, 1 कोषाध्यक्ष, 1 छात्रा प्रमुख, एवं 7 कॉलेज अध्यक्ष का गठन किया गया है जिसमें रोशन , अमरजीत, सुजीत ,आजाद ,सागर को उपाध्यक्ष, प्रीति यादव, अनिल यादव, प्रवक्ता, रोशन पटेल कोषाध्यक्ष, प्राची ओझा छात्रा प्रमुख, एवं कुंदन कुमार ,गया कॉलेज गया , पिंटू कुमार एन कॉलेज, उज्जवल कुमार , एस एम एस जी कॉलेज शेरघाटी, सौरभ सिंह, एस डी कॉलेज कलेर, दीपक कुमार, एस .बी. ए. एन, कॉलेज लारी, अंकित शर्मा, एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद,, इंडियन कुमार, एस.एन सिंहा कॉलेज टिकारी अध्यक्ष बनाया गया, शक्ति, राहुल ,सागर ,दीप्ति गोरेलाल ,गुड्डू ,अनीश ,श्रवण मनजीत ,राहुल, कमलनयन ,दीपक, विश्वविद्यालय महासचिव बनाया गया, अमित ,रामरतन, बंटी अभिषेक, रोहित ,सुमित, शुभम, जयप्रकाश नीतीश, अमन ,रोहित ,रवि प्रेम ,संटू ,राहुल ,विनय ,अमित दांगी ,ऋषि देव, अनीश, पीयूष को विश्वविद्यालय सचिव बनाया गया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *