लोकेशन-बिहार
रिपोर्टर-दिलीप कुमार
बिहार में बिजली संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को केंद्रीय सेक्टर से 12 सौ मेगावाट कम बिजली मिलने के कारण राज्य में बिजली की भारी किल्लत रही। शहर से लेकर गांव तक घंटों बिजली गुल रही। इस कारण लोगों को आठ से दस घंटे तक अंधेरे में रहना पड़ा।
जानकारी के अनुसार एनटीपीसी की चार इकाई पहले से ही शेड्यूल मेंटेनेंस के कारण बंद है। जबकि बाढ़ की यूनिट संख्या पांच शाम में ट्यूब लिकेज के कारण बंद हो गई। इस कारण बिहार को केंद्रीय सेक्टर से बमुश्किल 4000 मेगावाट ही बिजली मिल सकी। तय कोटा से लगभग 1200 मेगावाट कम बिजली मिलने के कारण कंपनी ने खुले बाजार से बिजली लेने की कोशिश की। लेकिन खुले बाजार में भी बिजली की अनुपलब्धता रही। 500 मेगावाट की बोली लगाने पर कंपनी को मात्र 250 मेगावाट ही बिजली मिली। इस कारण 1000 मेगावाट से अधिक की किल्लत बनी रही।