विद्यार्थी विश्वविद्यालय के ब्राण्ड एम्बेसडर- प्रो. मुन्ना तिवारी
झाँसी-01 सितम्बर 2022-सत्र 2022-23 के नवप्रवेशित विद्यार्थियों हेतु पुनश्चर्या कार्यशाला का आयोजन समाज कार्य विभाग में समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कला संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. मुन्ना तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए प्रो. तिवारी ने कहा कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय के ब्राण्ड एम्बेसडर होते हैं। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से विश्वविद्यालय की गरिमा में वृद्धि होती है। अतएव विद्यार्थी विश्वविद्यालय द्वारा अर्जित ज्ञान का प्रयोग सामाजिक बदलाव हेतु करें, ताकि वे अपने परिवार के साथ-साथ विश्वविद्यालय का नाम भी रौशन कर सकें।
पुनश्चर्या कार्यशाला के विविध सत्रों को विभागीय शिक्षकों द्वारा सम्बोधित किया गया। सह आचार्य डाॅ. यतीन्द्र मिश्रा ने समाज कार्य के उद्भव एवं विकास प्रक्रिया पर प्रकाश डाला, वहीं सहायक आचार्य डाॅ. मुहम्मद नईम ने बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में समाज कार्य की स्थापना, बुन्देलखण्ड के विकास में विभाग के विद्यार्थियों के योगदान सहित समाज कार्य में कैरियर की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। सहायक आचार्य डाॅ. नेहा मिश्रा ने समाज कार्य मूल्य एवं आचार संहिता के विषय में विद्यार्थियों को अवगत कराया, वहीं सहायक आचार्य डाॅ. अनूप कुमार ने समाज कार्य के स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रम के विषय में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की। शिक्षण सहायक श्रीमती गुंजा चतुर्वेदी ने क्षेत्रीय कार्य संस्थाओं के विषय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को अवगत कराया।
कार्यशाला का शुभारम्भ प्रो. मुन्ना तिवारी द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. यतीन्द्र मिश्रा ने, स्वागत समन्वयक डाॅ. अनूप कुमार ने एवं आभार डाॅ. मुहम्मद नईम ने व्यक्त किया। इस अवसर पर उदय अग्निहोत्री, इकबाल खान भी उपस्थित रहे।