गोपालगंज जिले के कटेया प्रखंड के अंतर्गत डुमरौना स्थित सरस्वती कोचिंग सेंटर में शिक्षक दिवस बेहद धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने अपनी कोचिंग सेंटर को भव्य तरीके से सजाया था। इसके अलावा उन्होंने बुलेट सर के सम्मान में कई तरह के कार्य किये। इसके बाद बच्चों ने सर को उपहार आदि देकर सम्मानित किया।
बुलेट सर ने बच्चों से कहा कि जीवन में सबसे पहले शिक्षक हमारे अभिभावक होते हैं। कहा कि जरूरी नहीं है कि जिसके माता पिता न हों तो उसके पास कोई महत्वपूर्ण शिक्षक नहीं है। कहा कि हमें जो कोई भी सही-गलत या हमारे हित में कोई बात बताए, वो हमारा शिक्षक है। कहा कि एक शिक्षक का दायित्व धरती पर सबसे बड़ा होता है। इसीलिए शिक्षकों को ईश्वर की श्रेणी में रखा जाता है। इस दौरान उत्साहित बच्चों ने कोचिंग में बुलेट सर से केक कटवाया। इस मौके पर सर ने बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी।