गोपालगंज जिले के अम्बेडकर भवन के समीप बिहार राज्य शिक्षा संघ के द्वारा सात सूत्रिय मांग को लेकर धरना पर बैठे है इस दौरान कई शिक्षक वहां मौजूद हैं उनकी मांग है कि पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन और पुरानी सेवा शर्ते को लागू की जाए नियोजित शिक्षकों को 15% की बढ़ोतरी के साथ निर्धारित वेतन का अंतर राशि भुगतान सभी को एक साथ किया जाए नियोजित शिक्षकों का वेतन के संगीति को दूर किया जाए महिला शिक्षकों को संस्थान न्यूनतम सुविधा अनुसार किया जाए।
शिक्षकों का मांग यह है कि
1- पुरानी पेंशन योजना लागू करना
2- नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन चाहिए
3- पुरानी सेवा शर्त भी चाहिए
4- नियोजित शिक्षकों का 15% की बढ़ोतरी हुआ है छः माह बीत गया लेकिन उसका भुगतान नहीं हुआ
5- नियोजित शिक्षकों की वेतन की संगति आए।
शिक्षकों ने कहा है कि उनकी मांगे नहीं पूरी हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।