● क्षमा से लौकिक व आध्यात्मिक कार्यों की सिद्धि होती हैं: विभाश्री माताजी
● जैन समाज ने क्षमावाणी पर्व मनाया
● समाज श्रेष्ठिगणो व मातृशक्ति ने क्षमायाचना पूर्वक दिए वक्तव्य
झाँसी: हृदय की कलुषता समाप्त करने का नाम क्षमा हैं,क्षमावाणी पर्व साधुओं के लिए नही बल्कि गृहस्थों के लिए हैं,क्योकि साधु तो प्रतिदिन दोनों समय की सामायिक के पूर्व संसार के सभी प्राणियों से प्रतिक्रमण के माध्यम से क्षमा मांगते हैं । एक क्षमा ही हैं जिससे लौकिक एवं आध्यात्मिक सभी कार्यों की सिद्धि होती हैं,तथा लक्ष्य की प्राप्ति होती हैं।परिवार व समाज मे प्रत्येक सदस्य की अपनी अपनी क्षमता हैं जब हम एक दूसरे सदस्यों की क्षमता को सम्मान देते हुए उनका योगदान लेतें है तो परिवार,व्यापार, समाज मे अतिशय बृद्धि होती हैं।पंचम काल मे संघे शक्ति कलयुगे सूत्र हमारे आचार्यों ने कहा हैं,संगठन में ही शक्ति है इस भावना को जीवन मे स्वीकार कर परिवार,समाज,देश मे योगदान करना चाहिए।अपराध बोध होने पर ही क्षमा भाव उत्पन्न होता हैं,तब जाकर प्रायश्चित करने के दशा आती हैं। यह देशना नगर में चातुर्मासरत पूज्य गणिनी आर्यिकारत्न विभाश्री माताजी ने गाँधी रोड स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मंदिर में धर्मसभा को सम्बोधित करते दी।
कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन करने का सौभाग्य वरिष्ठ समाजसेवी मनोज जैन अछरौनी, सिंघई सुनील जैन,मनोज नायक,दिव्यांश जैन, विवेक भगतजी को प्राप्त हुआ। सौरभ जैन ‘गीतकार’ व यश सिंघई ने आध्यात्मिक भजन गाकर मंगलाचरण प्रस्तुत किया।
सामुहिक क्षमावाणी पर्व के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री प्रदीप जैन ‘आदित्य’,पंचायत अध्यक्ष अजित जैन कनिष्ठ उपाध्यक्ष वरुण जैन,कमल जैन,देवेंद्र मगरपुर, राजेन्द्र ‘रज्जू’ अछरौनी,पंचायत मनोनीत सदस्य सौरभ सर्वज्ञ,सुनील जैनको,संजीव जैन ‘गिफ्ट सेंटर’,कवि अंकित नौगांव,श्रीमति शीला सिंघई,सुधा सर्राफ,रजनी जैनको,अर्चना जैन ‘सागर गेट’ सहित वक्ताओं ने क्षमायाचना सहित गोष्टी में अपने वक्तव्य दिए।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुभाष जैन बिजली,ऑडीटर राजकुमार भण्डारी, करगुंवा मंत्री संजय सिंघई, प्यावलजी मंत्री खुशाल जैन,विमल जैन ‘बड़ागांव’,दिनेश जैन ‘डीके’,मुकेश जैन,सुकमाल जैन ‘बड़ा गांव,अनूप जैन पत्रकार,श्रीमती रश्मि जैन,पूजा जैन,स्वाति जैनम,दीप्ति जैन आदि उपस्थित रहें।
वहीं प्रातःकाल की बेला में श्रीजी की शांतिधारा करने का सौभाग्य डॉ राजीव जैन,महेंद्र सिंघई, ऋषभ अजमेरा सीकर,राकेश जैन सूरत को प्राप्त हुआ।
धर्मसभा का संचालन सौरभ जैन ‘सर्वज्ञ’ ने किया एवं बताया कि आज (12 सितम्बर को ) डरु भौंडेला स्थित श्री १००८ नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर गुदरी बाजार का वार्षिक कलशाभिषेक समारोह पूज्य गणिनी आर्यिका विभाश्री माताजी के मंगल सान्निध्य में आयोजित होगा।