आईएमएस, लाल कुआ, गाजियाबाद मे 15वें वार्षिक HR Conclave का आयोजन

 

गाजियाबाद: डॉ. उर्वशी मक्कड़, निदेशक, आईएमएस गाजियाबाद द्वारा सूचित किया गया है कि, श्री नरेश अग्रवाल, चैयरमेन, आईएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संरक्षण एवं श्री नितिन अग्रवाल, मैनेजमेंट ट्रष्टी, आईएमएस गाजियाबाद के मार्गदर्शन में संस्थान में 15वें वार्षिक HR Conclave “Reskilling, Upskilling and outskilling: Building HR Framework for Competitive Advantage” का आयोजन दिनॉक 17 सितंबर, 2022 को किया गया। HR Conclave के आयोजन में मानव संसाधन जगत के विभिन्न क्षेत्रों के 500 से अधिक मानव संसाधन विशेषज्ञों, विचारशील लीडर, उद्योग विशेषज्ञों, विशिष्ट अतिथियों, प्रतिनिधियों तथा मीडिया की भागीदारी देखी गई।

 

उद्योग के भविष्य को समृद्ध बनाने हेत उभरते रुझानों पर चर्चा के लिए विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों, शिक्षकगण, अधिकारियों और छात्रों ने भी भाग लिया।

HR Conclave के बौद्धिक भाग के मुख्य वक्ता श्री आशीष पटेल, प्रबंध निदेशक, सीएक्सओ एडवाइजरी, मॉर्गन फ्रैंकलिन, वाशिंगटन, यूएसए और विशेषज्ञ वक्ताओ, श्री नीरज नारंग, निदेशक, एचसीएम प्रोडेक्ट स्ट्रेटेजी, ओरेकल और श्री विजय राय, मुख्य विकास अधिकारी, एशिया प्रशांत क्षेत्र, डे वन टेक्नोलॉजीज उपस्थित रहे।

 

एचआर कॉन्क्लेव में विशेषज्ञ पैनलिस्ट के रूप में श्री धीर भारत, एचआरबीपी, यामाहा मोटर्स, श्री विजय कुमार शर्मा, सीनियर टैक्स कंसल्टेंट, डेलॉइट इंडिया, श्री तरुण शर्मा, नेशनल लीड- इंस्टीट्यूशन ग्रोथ – वनबैंक, डॉ. नीरव मंदिर, चीफ हुमन कैपिटल आफिसर, श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट्स, श्री अग्निवेश ठाकुर, उपाध्यक्ष, हुमन कैपिटल प्रबंधन, एक्सेंचर, श्री प्रवीण खुराना, उपाध्यक्ष, रोका पैरीवेयर, सुश्री मधुरा बागची, लर्निंग एडवाइजर-ग्रोथ ऑप्स, जेनपैक्ट, श्री निवास रेड्डी पी, निदेशक मानव संसाधन – प्रिस्टिन केयर, श्री राजेश पोपली, सहायक निदेशक, मानव संसाधन – ईवाई, श्री देबर्गा, प्रमुख मानव संसाधन – उत्तर भारत, डाबर इंडिया, श्री अमूल्य साह, सीएचआरओ, टीम कंप्यूटरर्स, सुश्री दिव्या मिश्रा, हेड-एचआर, ग्लोबल डेवलपमेंट सेंटर, लैंडिस गियर, श्री वरिंदर सिंह. मख्य प्रबंधक-एचआर. फोर्टम.

सश्री मोनिका मारवाह, एपीएसी, छात्र कार्यक्रम प्रबंधक, अमेजन इंडिया, श्री राजीव शर्मा, सहायक मैनेजर- की एकाउंट्स, आईटीसी लिमिटेड, श्री ताहिर ए बारी, सीईओ और एमडी, टैब ग्लोबल और श्री कपिल शर्मा कश, संस्थापक – ग्रोथ मोमेंटम हब ने विभिन्न परिचर्चा सत्रों में भाग लिया। आयोजित परिचर्चा भावी प्रबंधकों के युवा जिज्ञासु दिमागों के लिए प्रेरणादायक रही।

डॉ. उर्वशी मक्कड़, निदेशक, आईएमएस गाजियाबाद ने यह भी बताया कि HR Conclave मे टूफिट एंड हिल द्वारा समर्थित एवं कॉर्पोरेट प्रायोजकों में रीगालो रसोई. ccc Infotech एवं Skiify और मीडिया पार्टनर्स के रूप में दैनिक हिन्ट-उच्च शिक्षा और टेन न्यूज ने सहयोग किया। डॉ पारुल यादव और श्री असजद इकबाल के समन्वित प्रयायों ने एचआर कॉन्क्लेव के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। HR Conclave ज्ञानवर्धक एवं सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *