झाँसी ! समाजवादियों ने स्टेशन के निकट डांडी यात्रा स्थल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व महापौर प्रत्याशी राहुल सक्सेना के नेतृत्व में डांडी यात्रा स्थल पर महात्मा गांधी कि जयंती पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया. इस दौरान सपाइयों ने बापू-शास्त्री के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
वरिष्ठ सपा नेता राहुल सक्सेना ने कहा कि अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जिन्हें हम बापू और राष्ट्रपिता के नाम से संबोधित करते हैं, महान महापुरुष और स्वतंत्रता सेनानी थे। यदि हम यह कहें कि आज के भारत के निर्माण में गांधी का सर्वाधिक योगदान था तो कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि भारत की स्वतंत्रता और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए उन्होंने सभी धर्मो के लोगों को एक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। महात्मा गांधी ने तमाम उम्र सिर्फ देश के विकास के बारे में सोचा। इसलिए उन्होंने अपने पूरे जीवन में कभी भी कोई राजनीति पद नहीं लिया। वही महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने का जो काम अखिलेश यादव ने किया है। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह दांगी, प्रियंक श्रीवास्तव, कौशल खरे, अरविंद सिंह दांगी, जीशान खान, संतोष माते, प्रशांत चौधरी आदि लोग मौजूद रहे