गाँधी और शास्त्री जयंती पर निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

 

निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर से सैकड़ों नागरिक हुए लाभान्वित

झाँसी। संघर्ष सेवा समिति एवं रतन ज्योति नेत्र चिकित्सालय के आयोजन और हिंदू महासभा, सनशाइन क्लब के संयोजन में जनपद के नारायण बाग के पास लार्ड महाकालेश्वर विद्यालय में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र का माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात रतन ज्योति अस्पताल के डॉक्टर्स एवं स्टाफ द्वारा लगभग 250 लोगों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें कुछ लोगों को मोतियाबिंद आदि समस्याएं पाई गई। कुछ मरीजों को बस द्वारा निशुल्क रूप से ऑपरेशन के लिए ग्वालियर भेजा गया जहां सभी मरीजों की आने-जाने, रुकने और खाने पीने की सुविधा भी निशुल्क रहेंगी। मरीजों को चश्मे और दवाएं भी वितरित की गई।

इस दौरान समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी ने कहा हमारे शरीर का प्रमुख अंग नेत्र है हाथ पैर से दिव्यांग भी किसी तरह अपना जीवन यापन कर लेता है लेकिन नेत्रहीनों के लिए धनोपार्जन कर पाना बहुत मुश्किल होता है। वर्तमान में उत्कृष्ट मशीनें उपलब्ध है जिनकी सहायता से कम समय में अच्छे से अच्छा इलाज सम्भव है। हमें अपनी आँखों का विशेष ध्यान रखना चाहिए समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए लापरवाही से कई लोग अपनी आंखे गवा चुके हैं। जो लोग इस शिविर में आये हैं वे अन्य लोगों को भी जागृत करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को यह लाभ मिल सके। इस दौरान विजय पहारिया, नरेश गुप्ता राजू अध्यक्ष हिंदू महासभा, केके कटहल राष्ट्रीय अध्यक्ष गहोई वैश्य महासभा, कैलाश नारायण नीखरा, प्रभा गुप्ता अध्यक्ष गहोई महिला झांसी, पल्लवी सहारिया, अमित गुप्ता, अजीत राय, महेश कुशवाहा, राजेश गुप्ता, मनीष गुप्ता, अखिलेश बिलगाईयां, सुनीति बिलगैया, अंजलि निगम, रामश्री गुप्ता, मोहन गुप्ता, राजेंद्र निगम, राकेश कुमार लोहिया, रुचि, साधना अग्रवाल, मुन्नी साहू, उषा साहू, देवेंद्र कुमार, प्रीति संज्ञा, एडवोकेट रामस्वरूप कुशवाहा, हेमंत तिवारी, दीपक नामदेव, वैशाली साहू, विशाल साहू, सीमा शुक्ला, विनीता शुक्ला, किशोरी रायकवार पार्षद, मनीराम कुशवाहा भूतपूर्व पार्षद, गीता साहू, संदीप नामदेव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *