सन्यास लेने जा रहे माँ-बेटा सहित विश्वशांति महायज्ञ के मुख्य पात्रों को लगाई गई मेंहदी

 

झाँसी:- खत्रयाना स्थित श्री महावीर भवन ‘पीली कोठी’ में पूज्य गणिनी आर्यिकारत्न विभाश्री माताजी के मंगल सानिध्य में जैनेश्वरी दीक्षा लेने जा रहे नगर के माँ-बेटा श्रीमति सुधा जैन,सोहित जैन सहित श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान व विश्वशांति महायज्ञ के समस्त मुख्य पात्रों को मेंहदी लगाई गई। जिसमें जैन समाज की समस्त महिला मण्डलों के द्वारा भक्तिमयी नृत्य प्रस्तुत किये गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला जैन समाज की अध्यक्षा श्रीमती सिंघई शीला जैन ने की।

इस अवसर पर महायज्ञ के सौधर्म इन्द्र सुलेखा-मनोज नायक, भरत चक्रवर्ती अंजलि-डॉ राजीव सिंघई, मैना सुंदरी-श्रीपाल नेहा-अलंकार जैन ‘मऊरानीपुर वाले’, महायज्ञ नायक रंजना-आलोक जैन ‘विश्वपरिवार’, यज्ञनायक सुनीता-राजीव जैन ‘शिवाजी’, सानतकुमार इन्द्र मनीषा-मनोज सिंघई, माहेन्द्र इन्द्र विमला- अजित जैन ‘बीड़ी वाले’, राजकुमार बाहुबली रश्मि- गौतम जैन, ध्वजारोहणकर्ता अंजलि जैन ‘सिर्स’, रीता जैन,सुधा सर्राफ,इंदु जैन,कल्पना जैन,सारिका सिंघई, पूजा जैन,रजनी जैनको,अर्चना जैन,प्रिया जैन,संगीता जैन, करगुंवा मंत्री संजय सिंघई, सुनील जैनको,प्यावल मंत्री खुशाल जैन,दिनेश जैन ‘डीके’,अखिल जैन ‘सोनू’,अमित प्रधान,दीपांक जैन,सीमित जैन,शुभम जैरी,आग्रह जैन,यश सिंघई,दिव्यांश जैन,शुभम छोटू,विवेक भगतजी,मुकेश वीडियो उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का संचालन सौरभ जैन ‘सर्वज्ञ’ आभार गौरव जैन नीम ‘बीड़ी वाले’ ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *