गहोई गौरव महिला विंग द्वारा गहोई प्रतिभा उत्सव 2022 का होगा आयोजन

 

गहोई गौरव महिला विंग की अध्यक्ष कल्पना खर्द ने पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी प्रतिभा उत्सव का आयोजन 25 दिसंबर रविवार को धूमधाम से किया जाएगा जिसमें गहोई समाज की महिलाएं एवं बच्चों के लिए एक कार्यक्रम प्रतिभा उत्सव जो कि विगत 7 वर्षों से होता आ रहा है इस वर्ष भी 25 दिसंबर रविवार को सिद्धेश्वर गार्डन में मनाया जा रहा है महिला विंग सचिव ज्योति गुप्ता ने बताया कि प्रतिभा उत्सव गहोई समाज के सभी बच्चों एवं महिलाओं के लिए किया जा रहा है प्रतिभा उत्सव का शुभारंभ प्रातः 11:30 बजे दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से होगा दोपहर 12:00 बजे बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसकी कार्यक्रम संयोजिका रानीखेड़ा एवं रचना रावत होंगी इसके बाद दोपहर 1:00 बजे बेकार को आकार का आयोजन किया जाएगा जो कि 2 वर्ग में होगी प्रथम वर्ग 10 वर्ष से 18 वर्ष तक होगा जिसमें आकांक्षा गुप्ता एवं निधि नगरिया कार्यक्रम संयोजिका रहेंगी द्वितीय वर्ग 19 वर्ष से 40 वर्ष तक महिलाओं के लिए होगा जिसकी संयोजिका कल्पना सेठ एवं रत्ना सेठ होंगी उक्त प्रतियोगिता में अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुएं बनाकर लाना होगी दोपहर 2:00 सलाद सजाओ प्रतियोगिता प्रीति सेठ एवं सोनिया डेंगरे के निर्देशन में होगी

जिसमें सलाद सजाने की प्रस्तुति देनी होगी दोपहर 3:00 बजे गहोई अंताक्षरी का आयोजन रेखा, राजकुमार लोहिया के निर्देशन में होगा जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु की प्रतिभागी सम्मिलित होंगे दोपहर 4:00 नई नवेली बहू का आयोजन संगीता नगरिया एवं प्रीति मिलन गुप्ता के निर्देशन में होगा जिसमें 1880 से 2022 तक की बहू का अभिनय की प्रस्तुति करनी होगी शाम 6:00 बजे सिल्वर जुबली कपल का आयोजन किया जाएगा जिसमें गहोई सभा के वे दंपत्ति जिन्होंने 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के मध्य विवाह के 25 वर्ष पूर्ण हो गए हो वह सहभागिता कर सकते हैं उनको मंच से सम्मानित करके उपहार प्रदान किए जाएंगे इसकी संयोजिका अर्चना गुप्ता एवं कुमकुम गुप्ता होंगी रात्रि 7:00 बजे अनेकता में एकता का आयोजन नीता सेठ एवं राधिका खांगट के निर्देशन में होगा जिसमें प्रतिभागी एक राज्य की वेशभूषा में नृत्य की प्रस्तुति दे सकेगी सभी कार्यक्रम में सभी प्रतिभाओं को प्रतिभागी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे एवं सभी के लिए रात्रि भोज की व्यवस्था भी संस्था द्वारा की गई है

संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गैंडा ने बताया कि महिलाओं के सशक्तीकरण एवं स्वावलंबन के लिए इस तरह के कार्यक्रम आवश्यक है जहां महिलाएं पूरे दिन घर गृहस्ती में व्यस्त रहती हैं वहीं एक दिन उनके लिए एक पिकनिक की तरह होता है जिसमें गहोई समाज की महिलाएं बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करती हैं निवर्तमान अध्यक्ष अमित सेठ ने सभी प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक प्रतिभाओं के सम्मिलित होने का आह्वान किया संस्था अध्यक्ष संजय गुप्ता क्रेशर ने कहा कि आज की महिलाएं सशक्त एवं निर्भीक है इस तरह के आयोजन से महिलाओं में एक जोश और उमंग रहती है प्रतिभा उत्सव 2022 की मुख्य कार्यक्रम संयोजिका श्रद्धा गैड़ा, संजना गुप्ता, रजनी गुप्ता, ने सर्कुलर एवं फॉर्म वितरित किए साथ ही समाज के अधिक से अधिक बच्चों एवं महिलाओं से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का निवेदन किया कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा खेड़ा एवं आभार रजनी गुप्ता ने व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *