झाँसी। हाजी शाकिर इस्लामिया बुन्देलखण्ड कालेज बाहर दतिया गेट में उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ बोर्ड मो तारिक की अनुमति से गुलाम गौस खां पार्क में बच्चों की खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस दौरान बच्चों ने खो-खो, ऊंची कूद, लम्बी कूद, दौड़ सहित क्रिकेट मैच प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
हाजी शाकिर इस्लामिया बुन्देलखण्ड कालेज के प्रधानाचार्य अमीरूल हसन ने बताया कि उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ बोर्ड मो तारिक के आदेशानुसार मदरसे में बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं जो शैक्षणिक गतिविधियों या पढ़ाई में अधिक रुचि प्रदर्शित नहीं करते परंतु विभिन्न खेलों और शारीरिक दक्षताओं में इतने तेज तर्रार होते हैं कि किसी प्रतियोगी को अपने सामने टिकने नहीं देते। ऐसे ही बच्चों की पहचान करने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए अवसर प्रदान करने के लिए मदरसे से ही खेलकूद प्रक्रिया प्रारंभ हो। उन्होने बताया कि आजकल सभी छोटे स्कूल भी बच्चों की इस दक्षता को उभारने के लिए बच्चों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने और विद्यालय स्तर पर अनेक प्रकार की खेल प्रतिस्पर्धा आयोजित करवाते हैं। इस अवसर पर अध्यापक इफ्तिखार, राशिद, कय्यूम, जियाउल मासूम, अशरफ रजा खान, मो नफ़ीस सहित विधालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।