आज दिनाँक-02.01.2023 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी श्री राजेश एस महोदय द्वारा थाना प्रेमनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय, हवालात, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय आदि को चेक किया गया। महिला अपराधों से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना में कार्यवाही की प्रगति का अवलोकन किया गया तथा डयूटी पर तैनात महिला आरक्षियों से महिला हेल्प डेस्क पर आयी शिकायतों के फीडवैक की जानकारी कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये।
इसके अतिरिक्त थाना प्रेमनगर पर पंजीकृत अपराधों में प्रचलित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी तथा विवेचनाधिकारियों को वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन तथा गुण दोष आधार पर विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण सम्बन्धी महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। सीसीटीएनएस कार्यालय का निरीक्षण कर आईआईआरडीओ के तहत की जाने वाली फीडिंग के सम्बन्ध में जानकारी कर लम्बित शेष फीडिंग को शीघ्र अपडेट करने के निर्देश दिये गये। आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। कार्यालय का निरीक्षण कर ऑडरबुक को अध्यावधिक करने के निर्देश दिये गये। थाना परिसर की साफ-सफाई तथा माल-मुकदमाती व लावारिस माल की सूची बनाकर निष्तारण के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती प्रज्ञा पाठक सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
पैदल गस्त-
इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर श्री राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती प्रज्ञा पाठक, प्रभारी निरीक्षक प्रेमनगर श्री संजय शुक्ला सहित पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना प्रेमनगर क्षेत्र में पैदल गस्त किया गया। पैदल गस्त के दौरान आमजन से वार्ता कर सम्पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया तथा सर्राफा व्यापारी बन्धुओं से वार्ता की गयी जिसमें सभी से अपील की गयी कि जिन दुकानों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे है वह सभी अपनी-अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवा लें।