निरंजन टीजर प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 2 का आयोजन

 

झांसी।विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन एवं विवेक निरंजन खेल एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में बुंदेलखंड महाविद्यालय में खेले जा रहे विवेक निरंजन टीचर्स प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 2के तृतीय दिवस की मुख्यअतिथि डॉ रश्मि आर्य कार्यक्रमअध्यक्ष रामनरेश तिवारी डायरेक्टर पावर ग्रिड विशिष्ट अतिथि श्रीपत सहाय निरंजन,डॉ एसके राय प्राचार्य बुन्देलखण्ड कॉलेज,अंकित राय,आसरा बिल्डर्स रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है खेल से शरीर और मस्तिष्क फिट रहता है जब शरीर फिट रहेगा तो पूरी दिनचर्या ठीक रहतीं है।
कार्यक्रम अध्यक्ष रामनरेश तिवारी ने कहा है कि इस तरह के खेल होते रहने चाहिए इससे छोटी-छोटी प्रतिभाओं को खेलने का मौका मिलता हैऔर छुपी हुई प्रतिभाओं का निखार होता है।

अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया।
तृतीय दिवस का पहला मैच बड़ागांव और बामोर के मध्य हुआ।बड़ागांव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बड़ागांव में 20 ओवर में 152 रन बनाए प्रभात यादव ने 50 सुमन विद्यालय में 32 रन बनाए ,बड़ागाँव लक्ष्य का पीछा करते 20 ओवर में 143 रन ही बना पाई, चेतन कुशवाह ने 54 बनाए। प्रभात यादव ने 4ओवर में 4विकेट लिए।बड़ागांव ने 9 रन से मैच जीत लिया। प्रभात यादव मैन ऑफ द मैच रहे।

दूसरा मैच मोठऔर बंगरा के मध्य हुआ मोठ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 172 रन बनाए, महेंद्र यादव 45 और देवेन्द्र ने 28 रन बनाए।राजीव ने तीन विकेट लिए,लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगरा ने 19.5 ओवर में173 रन बनाए,और मैच अपने नाम किया। अजय वर्मा ने 81और रोहित ने 39 रन बनाए,मैन ऑफ द मैच अजय वर्मा रहे।
इस मैच के अतिथि राहुल कुशवाहा पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विद्यार्थी परिषद रहे।
निर्णायक की भूमिका शिव तोमरऔर पोरस राजपूत ने निभाई।

इस अवसर पर विनोद निरंजन,संतोष पटेल पुछी ,रामशंकर निरंजन,महेश याद, ऋषि निरंजन,महेंद्र पटेल तरगुआं,मनोज राय,सौरभ पटेल,नबी इस्लाम,राजेश पटेल,प्रशांत यादव,सौरभ निरंजन ,मोहम्मद खुर्शीद,संजय मिश्रा,मनोज यादव, नारायण राजपूत ,मनोज राय,सृष्टि यादव ,मोनिका वर्मा ,सुहानी यादव, रितु चौरसिया, प्रिंसी यादव, छोटू पटेल पिपरा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विवेक फाउंडेशन के सचिव रामकिशन निरंजन एवं आभार एकेडमी के अध्यक्ष अवधेश निरंजन ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *