दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा में विकास कार्यों को लेकर मंत्री गोपाल राय ने की समीक्षा बैठक पढ़िए पूरी रिपोर्ट

 

बाबरपुर विधानसभा में सड़कों के निर्माण कार्यों को लेकर दिया गया बड़ा जोर

दिल्ली के विकास मंत्री श्री गोपाल राय ने आज दिल्ली सचिवालय में बाबरपुर विधान सभा क्षेत्र के चौतरफा विकास को लेकर विभिन्न विभागों के उच्चअधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के बाद गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार बाबर के सर्वागींण विकास के लिए प्रतिबद्ध है उन्होंने कहा कि हम विकास की राजनीति में विश्वास रखते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि जब से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी की सरकार बनी है तब से हम दिन-रात जनता के हितों के लिए कार्य कर रह हैं। उन्होंने बताया कि बाबरपुर विधानसभा के लिए वो सदैव तत्पर हैं तथा जनता के सुझाव पर समय समय पर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।

विकास मंत्री ने बताया कि बताया कि दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि वे आगामी गर्मियों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित के लिए अभी से ही जरूरी प्रयास सुनिश्चित करें तथा इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई को बर्दास्त् नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार जहाँ एक ओर हर महीने बीस हजार लीटर पानी मुफ्त दे रही हैं वहीं उसकी गुणवत्ता का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

श्री राय ने बताया कि पी.डब्लू.डी. के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे बरसात से पहले नालियों की सफाई करा लें जिससे कि बरासत में नालियां ओवरफ्लो न हो और क्षेत्र के लोगों को पानी के जमाव से होने वाली विभिन्न प्रकार की बिमारियों तथा अन्य समस्याओं से दो-चार न होना पड़े।

विकास मंत्री ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे गर्मियों में वे अपने सिस्टम को इस प्रकार बनाए की क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति में कोई बाधा न आये और क्षेत्र के लोगों को बिजली की कोई कमी न हो। गोपाल राय ने आगे बताया कि एमसीडी के आधिकारियों को क्षेत्र के पार्कों के सौन्दर्यीकरण के लिए निर्देश दिए गए हैं साथ ही उन्हें यह भी आदेश दिया गया है कि वे पार्कों के रखरखाव की उचित व्यवस्था करे।

इस समीक्षा बैठक में एम.सी.डी., डी.डी.ए., जल बोर्ड, स्वास्थ विभाग, पी.डब्लू.डी., रेवेन्यु, शिक्षा, बाढ़ एवं नियंत्रण विभाग तथा बी.एस.ई.एस. के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *