झांसी श्री गहोई वैश्य समाज शिवाजी नगर मेडिकल क्षेत्र झांसी का शपथ ग्रहण एवं संरक्षक सम्मान समारोह स्थानीय विवाह घर शिवाजी नगर में भव्यता पूर्वक जगदीश प्रसाद कटारे की अध्यक्षता एवं संजय कुमार नौगरईया डिप्टी चीफ इन्जीनियर रेलवे के मुख्य आतिथ्य एवं श्री गहोई वैश्य पंचायत झाँसी के अध्यक्ष प्रकाश नौगरद्वया (नेताजी) के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन हुआ।
प्रमोद कुमार चउदा को अध्यक्ष कृष्ण मुरारी चरसैया को महामंत्री एवं पवन कुमार रावत को कोषाध्यक्ष सहित वरिष्ट उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष, उपकोषाध्यक्ष, जडिटर, कानूनी सलाहकार, मंत्री मीडिया प्रभारी कार्यक्रम संयोजक एवं कार्यकारणी सदस्यों को शपथ दिलायी गयीं एवं सभी संरक्षकगणों को शाल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
अध्यक्षीय भाषण में प्रमोद चउदा ने समाज की एकता एवं आर्थिक रूप से पिछड़े बन्धुओं के बच्चों की शिक्षा, बृद्धजनों के उत्तम स्वास्थ्य हेतु कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में स्वाजातीय बन्धुओं के बच्चों ने गणेश वन्दना एवं स्वागत गीत ज्ञानस्थली स्कूल की संचालिका श्रीमति अर्चना बरसैया के कुशल संचालन में प्रस्तुत किया जिसकी सभी उपस्थित सामाजिक बन्धुओं ने करतल ध्वनि से बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर पंचायत के पंच किशोरी लाल सरावगी, रामप्रकाश नाछोला, राधेश्याम नीखरा, हरिओम सेठ, अशोक बरसैंया आन्नद सेठ, राजेन्द्र गेडा संजीव सरावगी, कुंज बिहारी सावला. संजीव सोनी, राकेश रावत, आदि विभिन्न संस्थाओं के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सभा का सफल संचालन नितिन सरावगी एवं अजय खताल (नीलू) द्वारा किया गया। अन्त में कृष्ण मुरारी बरसैंया महामंत्री द्वारा समाज हित में तन मन धन से कार्य करने का सभी सामाजिक बन्धुओं से आवाहन किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया