एयर इंडिया में हुए पेशाब कांड में अब तक कई नाटकीय मोड़ आ चुके हैं. आरोपी शंकर मिश्रा पर तो एक्शन हो चुका है, लेकिन पीड़ित महिला ने एयर इंडिया पर भी कई तरह के आरोप लगाए हैं. सबसे बड़ा आरोप तो ये है कि एयरलाइन द्वारा मदद के बजाय समझौता करवाया गया.
अब एयर इंडिया ने इस पूरे मामले पर अपनी तरफ से एक विस्तृत बयान जारी किया है. उनकी तरफ से उस मेल को जारी किया गया है, जिसमें इस पूरी घटना के बारे में बताया गया है.
पेशाब कांड पर एयर इंडिया का वर्जन
असल में जब ये पेशाब कांड हुआ था, उस समय विमान पर जो अधिकारी थे, उन्होंने एयरलाइन को पूरी जानकारी देते हुए एक मेल जारी किया था. उस मेल में एयरलाइन ने अपनी तरफ से कहा गया कि जब ये घटना हुआ थी, उसके तुरंत बाद विमान में मौजूद अधिकारी एक्शन में आ गए थे. सबसे पहले पीड़ित महिला की सीट को साफ किया गया था, उन्हें नए कपड़े दिए गए. क्रू की तरफ से महिला के सामान को भी साफ किया गया, आसपास के एरिया को भी सैनिटाइज किया गया. एयर इंडिया के मुताबिक पीड़ित महिला ने विमान में ही ये साफ कर दिया था कि उनके अच्छे कॉन्टैक्ट्स हैं और वे इस घटना तो लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएंगी.
अब एयर इंडिया के मुताबिक उनकी तरफ से पीड़ित महिला को एक बार भी शिकायत दर्ज करने से नहीं रोका गया. बल्कि एयरलाइन ने कहा था कि वो अपनी तरफ से भी पूरी जांच करेगी, इस मामले में जिस भी तरह से महिला की मदद हो पाएगी, वो की जाएगी. यहां तक दावा किया गया है कि एयरलाइन ने कहा था वो महिला को लैंडिंग के बाद पूरी मदद दी जाएगी. एयरलाइन का एक अधिकारी भी उनके साथ जाएगा और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएगा. अब एयर इंडिया ने पीड़ित महिला को दी मदद को लेकर तो बयान दिया ही है, शंकर मिश्रा को लेकर भी बड़ा बयान सामने आया है.
वो तीसरा यात्री जिस पर लगा बड़ा आरोप
उस मेल में शंकर मिश्रा को लेकर कहा गया है कि घटना के तुरंत बाद दो एयर हॉस्ट्रेस ने उससे सवाल-जवाब किए थे. उसे साफ बताया गया था उस पर क्या आरोप लगाए गए हैं. उस समय उसने उन आरोपों को मानने से मना कर दिया था. यहां तक कहा था कि वो एक बड़ी एमएनसी में काम करता है. वो पूरी तरह डरा हुआ था, कह रहा था कि उसे कुछ याद नहीं है, लेकिन फिर भी बिना किसी शर्त के माफी मांगने को तैयार है. अब यहां तक तो एयर इंडिया ने मेल में सिर्फ उस घटना की जानकारी दी है.
उस दावे के मुताबिक विमान में एक यात्री लगातार पीड़ित महिला को भड़का रहा था. वो लगातार महिला को कह रहा था कि वो मीडिया को पूरी जानकारी दी, एयर इंडिया से रिफंड मांगे. उस यात्री के उकसाने से पहले तक महिला क्रू की तारीफ कर रही थी. लेकिन बाद में कहने लगीं कि क्रू ने कोई मदद नहीं की, उनके जूते साफ नहीं किए.
एयर इंडिया ने इस बात पर भी जोर दिया कि उस उकसाने वाले यात्री ने महिला को आश्वासन दिया था कि वो एक रिपोर्टर को जानता है जो उनकी मदद कर सकता है. अब अगर ये दावे सच्चे हैं तो उस यात्री से भी सवाल-जवाब हो सकते हैं. अभी के लिए मेल में ये स्पष्ट कहा गया है कि एयरलाइन ने इस मामले में एक शानदार काम करते हुए पीड़ित महिला को हर संभव मदद दी. क्रू ने तय ड्यूटी से ज्यादा काम किया. लैंडिंग के बाद भी पीड़ित महिला को सहायता दी गई, रेस्ट पीरियड के दौरान भी लगातार काम किया गया.
शंकर मिश्रा का बड़ा दावा
इस मामले की बात करें तो गुरुवार को पटियाला कोर्ट में एक अहम सुनवाई हुई. उस सुनवाई के दौरान मिश्रा के वकील ने दावा किया कि बुजुर्ग महिला ने स्वास्थ्य दिक्कतों की वजह से खुद पर ही पेशाब कर दिया था. वकील ने अदालत को बताया कि बुजुर्ग महिला 30 सालों तक भारतनाट्यम की डांसर रही है. भारतनाट्यम डांसर्स में पेशाब संबंधी दिक्कतें होना आम बात है. वैसे इस मामले में पुलिस ने 7 जनवरी को बेंगलुरु से आरोपी शंकर मिश्रा को गिरफ्तार किया था.