बुजुर्गों को सम्मान देना ईश्वर की सेवा के समान: डॉ. संदीप सरावगी

 

सर्दी के मौसम में ठंड की वजह से कोई बीमार न पड़े और किसी की मौत न हो, इसलिए बड़े स्तर पर ग्राम इमलिया में वरिष्ठ समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी एवं ग्राम प्रधान राकेश साहू के संयुक्त प्रयास से सैकड़ों की संख्या में जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी को ग्राम प्रधान राकेश साहू द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों की संख्या में असहाय, बुजुर्गों, दिव्यांगों को बांटे गए कंबल। समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने अपने उद्बोधन में कहा की बुजुर्गों को सम्मान देना ईश्वर की सेवा के समान है जीवन में व्यक्ति अपने दम पर धन-संपदा सब कुछ कमा सकता है परन्तु उसका जीवन खुशहाल तभी होगा जब उसे वृद्धजनों का आशीर्वाद मिलेगा.इसीलिए हमारी भारतीय संस्कृति में यह संज्ञा है दी गई है कि ईश्वर की पूजा से बड़ा कोई कार्य है तो वह है अपने माता-पिता की सेवा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अमन कुमार शाखा प्रबंधक (एस. बी.आई सदर शाखा), महेंद्र प्रताप सिंह फील्ड ऑफिसर, सरोज यादव (प्रधान प्रतिनिधि बदनपुर), संजीव यादव (प्रबंधक वंश एकेडमी स्कूल), सुरेंद्र कुमार झां (क्षेत्र पंचायत सदस्य) रहे। आभार ग्राम प्रधान राकेश साहू द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *