डॉ सीमा मलिक ने ‘अंजली’ के परिवार को दिया हरसंभव मदद का भरोसा

 

देश के किसी भी हिस्से में जब भी बेटियों के साथ अन्याय होता है तो उनका दुख-दर्द बांटने और पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता के लिए राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस हमेशा तैयार रहती है।

जब सारा देश नए साल के इस्तकबाल का जश्न मना रहा था उसी वक़्त दिल्ली के कंझावला इलाके में कार चालकों ने 20 साल की अंजली को कई किलोमीटर तक घसीटकर मौत के घाट उतार दिया।

जब देश को दहला देने वाली ये घटना सामने आई उस वक्त देश की तेजतर्रार दिल्ली पुलिस इसे महज़ एक सड़क हादसा मान रही थी। लेकिन जब पीड़ित परिवार की आवाज मीडिया के जरिए देश के सामने पहुंचा तब इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आ गई। घटना के आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा लगाने के साथ-साथ लापरवाही के कारण कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया।

राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं एनसीपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सीमा मलिक ने हाल में ही अंजलि के परिवार वालों से मुलाकात की और उनका दुख-दर्द बाँटा। इस दौरान डॉ सीमा मलिक ने परिवार को ये भरोसा दिलाया कि वो हरसंभव परिवार की मदद करेंगी।
अंजलि की माँ ने अपने इलाज में मदद के साथ साथ अपनी आर्थिक आर्थिक मदद के लिए भी गुजारिश की। डॉ सीमा मलिक ने कहा कि राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ फौज़िया खान कि अगुवाई में पूरी राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस अंजलि के परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है और सड़क से लेकर संसद तक इस मुद्दे को उठाएगी और
और अंजलि को न्याय दिलाकर रहेगी।

इस मौके पर एनसीपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सीमा मलिक ने कहा कि जल्द ही वो ‘अंजलि’ को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर एक ऑनलाइन मुहिम की शुरुआत करने जा रही हैं, ताकि अंजली को न्याय दिलाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *