झांसी। विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन एवं विवेक में खेल एकेडमी के तत्वाधान में विवेक निरंजन टीचर प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 2 का फाइनल बुंदेलखंड कॉलेज में खेला गया।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रवि शर्मा सदर विधायक झांसी,अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप पटेल सर जी विशिष्ट अतिथि कालका प्रसाद पटेल मुखिया राष्ट्रीय सचिव अपना दल (एस)उमेश अग्रवाल गीतांजलि ट्रेडर्स, अशोक राय आसरा बिल्डर्स रहे।
मुख्य अतिथि रवि शर्मा ने अवसर पर बोलते हुए कहा कि आजकल प्लेग्राउंड सिकुड़ रहे हैंऔर मोबाइल को ही प्लेग्राउंड मानने लगे हैं जब बालक मोबाइल को छोड़कर जिम और प्लेग्राउंड जाने लगेगा तो अपने आप दुर्गुण दूर हो जाएंगे और शरीर स्वस्थ होगा और मस्तिष्क का विकास होगा। यही काम विवेक निरंजन खेल एकेडमी कर रही हैऔर बच्चों को खेल के
मंच देकर बच्चों का प्रोत्साहन कर रही है।
कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदीप पटेल सर जी ने कहाकि विवेक के पिता रामकिशन निरंजनने इतना साहस दिखा करके विवेक निरंजन के गम को भुलाकर उनके खेलऔर अन्य खेलो को आगे बढ़ाते हुए कई विवेक पैदा कर दिए ।
बांगरा ने टॉस जीतकर बामोर को पहले बल्लेबाजी के लिए निमंत्रित किया,बामोर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में4 विकेट पर176 रन बनाए केतन ने 85 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करते हये बंगरा की टीम 18 ओवर में 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।मैन ऑफ द मैच केतन रहे जिन्होंने 85 रन बनाए और 3 विकेट लिए ।
निर्णायक की भूमिका राहुल कुशवाहा शिव तोमर रवि कुशवाहा ने निभाई।
मुख्य अतिथि रवि शर्मा ने राजेश पटेल,संजय मिश्रा,नारायण राजपूत ,अभिषेक यादव,सतीश कंचन,प्रवीण रावत को खेल एकेडमी क़ा कार्य क़ा करने पर माला पहना कर सम्मान किया।
मनोज राय ,रवि यादव टाँकोरी ने मैच क़ा आंखों देखा हाल सुनाया।
इस अवसर पर रामगोपाल निरंजन राजगढ़ ,मुकेश पटेल प्रधान मड़वा ,,बृजेंद्र यादव,बालेश पांडे,पवन पटेल, अरविंद श्रीवास्तव ,राघवेंद्र सिंह,राजेंद्र निरंजन,,वीरेश बहादुर सिंह,प्रदोष निरंजन,दरियाव सिंह बुंदेला,एन डी निरंजन खड़ेनी,राजेश मिश्रा,दीपक अग्रवाल, सौरभ निरंजन,संतोष भार्गव,हेमंत निरंजन चौकरी,उमेश निरंजन,नेतराम,अभिषेक यादव,मनोज यादव,नारायण राजपूत,डॉ देवेन्द्र यादव ,महेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन के सचिव रामकिशन निरंजन ने एवं आभार विवेक निरंजन खेल एकेडमी के अध्यक्ष अवधेश निरंजन ने व्यक्त किया