संवाददाता बृजेश कुमार
दिल्ली उत्तम नगर:-भारतीय हिन्दू एकता संगठन द्वारा उत्तम नगर के बिंदापुर E ब्लॉक डीडीए फ़्लैट में भव्य श्री मदभागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय हिन्दू एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस बाली द्वारा अलीगढ़ के नूरपुर टप्पल गांव में बनाये गए भव्य 72 फुट के हनुमान जी के मंदिर का प्रसारण भी किया गया वही श्री मदभागवत कथा में आई कम से कम 500 महिलाओं ने नूरपुर टप्पल गांव में आर एस बाली द्वारा बनाये गए मंदिर का प्रसारण देखा और आर एस बाली की जमकर सराहना की और जमकर बाली जी की जय हो जय हो के नारे लगाये वही भारतीय हिन्दू एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस बाली ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जिस गांव में हमने 72 फुट के मंदिर का निर्माण किया है उस गांव में 600 सालों से कोई भी मंदिर नही था सिर्फ मस्जित ही मस्जित थे
उन्होंने कहा कि एक बार हम टीबी पर खबर देख रहे थे की नूरपुर टप्पल गांव में 85%मुस्लिम आवादी के बीच सिर्फ 15% हिन्दू रहता है और उनके लिए न तो मंदिर की सुभदा है और न ही पूजा पाठ की वही जब हमे ये भी पता लगा कि वहाँ 85% मुस्लिम आबादी 15% हिन्दू आवादी को न तो डीजे बजाने देती है और न ही बारात निकालने देती है तो हमने उसी वक्त अपने सभी साथियों के साथ अलीगढ़ के नूरपुर टप्पल गांव का कूच किया और गांव में जाकर गांव का जायजा लिया जहां हर घर पर लिखा हुआ था ये घर बिकाऊ है क्यो की वहां के लोग पलायन करने के लिए तैयार थे हमने उसी वक्त उनके घरों से ये घर बिकाऊ है मिटाया
और लोगो को आश्वासन दिया कि भारतीय हिन्दू एकता संगठन इस गांव में हनुमान मंदिर का निर्माण करेगी उसी वक्त हमने गांव में गांव के प्रधान के सहयोग से जमीन देखी और तुरंत गांव के प्रधान को 2 लाख का चेक दिया और आज आप सबने श्री मदभागवत कथा में आकर देखा कि किस तरह से हमने 72 फुट के हनुमान मंदिर का निर्माण कर गांव के लोगो को पूजा पाठ करने की दिक्कत से निजात दिलाई वही उन्होंने कहा कि हमारा सिर्फ हिन्दुओ को एक संदेश है खासकर आप सभी महिलाओं माता बहनों को की अपने घर की नींव को मजबूत कीजिए अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अपने धर्म और संस्कारों की भी शिक्षा दीजिए वही श्री मदभागवत कथा बाचक ने आर एस बाली को लेकर मधुर भजन सुनाया और आर एस बाली की जमकर जय जय कार की
वही आपको बताते चले कि आर एस बाली ने श्री मदभागवत कथा में आई महिलाओं से 5 फरवरी को अलीगढ़ के नूरपुर टप्पल गांव में बनाए 72 फुट के मंदिर के दर्शन कराने का आवाहन किया