लोकेशन: गया।
रिपोर्ट नीरज कुमार यादव। जहानाबाद लोकसभा चुनाव क्षेत्र के महकार में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने परिवार के साथ किया मतदान। मतदान केंद्र पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीत सुनिश्चित हो रही हैं ।एनडीए के पास 408 से 410 सीट आने वाली है। उन्होंने कहा कि हमारे पास राष्ट्रहित का मुद्दा है। देश के नेतृत्व का सवाल है ! नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व से पूरे दुनिया में भारत का नाम ऊंचा हुआ है विपक्ष के पास ना नेतृत्व है, और ना ही नेता है।
इंडिया महागठबंधन के पक्ष में कोई नहीं खड़ा है ये लोग सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार आने से रोकने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि देश में अनेक तरह के विकाश कार्य हुए हैं रोजगार से लेकर देश के नेतृत्व में अग्रणी भूमिका निभा रहे है ये सब हमारा काम रहा है और जनता इस बार यही सब मुद्दा पर वोट कर रही है। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का पैतृक गांव अतरी विधानसभा अंतर्गत महकार है। यह जहानाबाद लोकसभा अंतर्गत आता है। गया जिला का अतरी विधानसभा जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में आता है। जीतन राम मांझी अंतिम फेज के तहत जहानाबाद लोकसभा के लिए चल रही वोटिंग के दौरान सुबह के करीब 8:30 बजे मतदान केंद्र पर पहुंचे एवं अपना मतदान किया। मांझी के साथ उनकी पत्नी और बेटा , बहू भी मतदान केंद्र पर पहुंची।
बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने वोटिंग परसेंटेज के सवाल पर कहा कि सभी लोगों को घर से बाहर निकल कर वोट करना चाहिए यही तो लोकतंत्र की खूबसूरती है। ये जो जोश है वोट करने का निश्चित है कि 405 के पार हो रही होगा। वोटरों से नाराज़गी जताते हुए कहां कि वोटिंग परसेंटेज से गिरावट से जनता का विकाश से जुड़े विषय है ।लोगों को अपना मत का अधिकार जरूर इस्तेमाल करना चाहिए चाहे वह किसी भी पार्टी के विचारधारा से प्रेरित हो। लोगों को मतदान देश के विकास समृद्ध एवं शक्तिशाली बनाने के लिए करना चाहिए।