नीट NEET रिजल्ट स्कैम का क्या है मामला क्यों X पर ट्रेंड कर रहा NEET

NEET UG 2024 का Result 14 जून को जारी होने वाला था. लेकिन अचानक बिना किसी सूचना के NTA ने 4 जून 2024 को जारी कर दिया. इसके बाद उम्मीदवार सहित कई लोगों ने इस पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं. सोशल मीडिया के करीब सभी प्लेटफॉर्म पर नीट यूजी 2024 का रिजल्ट खूब ट्रेंड कर रहा है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, एग्जाम में शामिल होने वाले कई सारे Students ने NEET UG 2024 के रिजल्ट को स्कैम बता रहे हैं.

उनका मानना है कि NEET UG Result में घोटाला किया गया है, इसलिए इसे रद्द कर देना चाहिए. उम्मीदवारों की मेहनत और भविष्य के साथ गेम हुआ है. उम्मीवारों का कहना है कि एनटीए एग्जाम और रिजल्ट दोनों को रद्द करके फिर से एग्जाम का आयोजन करे. क्योंकि लाखों स्टूडेंट्स के भविष्य का सवाल है. लेकिन सवाल है कि इस आरोप में कितनी सच्चाई है? आइये नीट Result scam मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं.

NEET Result Scam का मामला क्या है?
NEET Result Scam की फोटो एक्स पर वायरल हो रही है. इसमें टॉपर की लिस्ट पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इसमें सीरियल नंबर 62 से 69 तक नीट रोल नंबर, नाम, मार्क्स और रैंक के साथ गड़बड़ी का आरोप लगाया जा रहा है. आरोप है कि इसमें जो रोल नंबर शामिल है वे सभी रोल नंबर एक ही सेंटर या आस पास के सेंटर के हैं. साथ ही अधिकतर उम्मीदवारों के नाम के साथ सरनेम गायब है. इस बारे में अभी तक एनटीए ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. उम्मीदवार चाहते हैं कि नीट यूजी 2024 का आयोजन दोबारा हो. क्योंकि इसमें एग्जाम के दौरान भी कई सारे मामले सामने आए थे. लेकिन कोर्ट ने मामले के बारे में फैसला दिया था कि पेपर कैंसिल नहीं किया जाएगा. इसी एग्जाम के आधार पर रिजल्ट जारी किया जाएगा और ऐसा ही किया गया.

https://x.com/agupta_7/status/1798054249978577159

https://x.com/TheSubhashFouji/status/1798191241672454632

https://x.com/DrDhruvchauhan/status/1798070899364843770

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *