गया(बेलागंज): शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू।
बेलागंज प्रखंड के भलुआ-2 पंचायत के गांव भिंडासपुर में तेज हवाओं के साथ चली बूंदाबांदी के दौरान बिजली ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें दूर-दूर से दिखाई दे रही थी। जिसके बाद आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। घटना गांव के बगल में ही स्थित ट्रांसफर में बुधवार रात की है। आग की सूचना पर बिजली विभाग ने भलुआ-2 क्षेत्र की सप्लाई बंद कर दी। आग की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लेकिन फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे की उसके पहले ही बुंदाबुंदी बारिश ने आग को बुझाने में मदद हुआ।
लेकिन वहीं युवा साथी के सक्रिय कार्यकर्ता सुजीत यादव घटना स्थल पर पहुँच कर अपने और ग्रामीन के सुझ बुझ से आग पर काबु पा लिया जिससे कोई जाल माल की छति नही हुआ है। गांव वालों से पूछताछ करने पर यह सूचना भी मिल पाया की ट्रांसफर के पास स्थित भैंस का दो झोपड़ा और पवन कुमार का एक छोटा सा घर भी जल गया हैं।