निगम दिल्ली की जीवन रेखा है जिसे केजरीवाल ध्वस्त करने का षडयंत्र रचते रहे हैं-आदेश गुप्ता

नई दिल्ली, 30 मार्च। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने लोकसभा में निगम एकीकरण बिल पास होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निगम को सुदृढ़ एवं आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिए यह बिल बेहद जरुरी था। निगम का एकीकरण इसलिए भी जरुरी है क्योंकि पिछले सात सालों में दिल्ली सरकार द्वारा निगम के सभी कार्यों में बेवजह हमेशा हस्तक्षेप किया जाता रहा है, इससे निगम स्वतंत्र होगा।

श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि निगम दिल्ली की जीवन रेखा है जिसे अरविंद केजरीवाल ने पूरी तरह से ध्वस्त करने का षड्यंत्र करते रहे हैं। एकीकरण के बाद उसमें एक पारदर्शिता, अच्छा शासन एवं जनता की सेवाओं को और बेहतर तरीके से मुहैया कराई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि चाहे वह स्वास्थ्य व्यवस्था हो, प्राथमिक शिक्षा हो या फिर सफाई व्यवस्था हो, वे सभी सुचारु रुप से और मजबूत होगी।

श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली सरकार द्वारा निगम के फंड को चाहे वह जनसुविधाएं हो, पार्कों के सुंदरीकरण की व्यवस्था हो, सफाई व्यवस्था हो या फिर विकास की बात हो, रोका जाता रहहा है, लेकिन आज एकीकरण के बाद केजरीवाल के मंसूबों पर पानी फिर गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर वार्ड में अनुसूचित समाज की जितनी जनसंख्या है,उसके हिसाब से उन्हें प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। लेकिन एकीकरण के बाद यह त्रुटी दूर हो जाएगी।

श्री गुप्ता ने कहा कि निगम के एकीकरण होने से सबसे ज्यादा फायदा निगम के कर्मचारियों को होगा क्योंकि दिल्ली सरकार से अधिकत्तर अधिकार केंद्र सरकार के पास चले जाने से कमिश्नर का वेतन और भत्ता सहित अन्य सुविधाएं भी केन्द्र सरकार द्वारा समय उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि एकीकरण होने से दिल्ली के विकास को और गति मिलेगी और एक बेहतर दिल्ली में हम सब रह पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *