महिला पत्रकार को न्याय दिलाने हेतू ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन
पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा :- महानगर अध्यक्ष पुनीत श्रीवास्तव
झाँसी ! ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अभिनन्दन जैन, मण्डल अध्यक्ष डॉ बी.बी गौर के नेतृत्व में महिला पत्रकार को न्याय दिलाने के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में जिलाध्यक्ष अभिनन्दन जैन ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय की पत्रकारिता की छात्रा और यूटयूब फेसबुक पर अपना यूट्यूब पोर्टल चलाने वाली स्वतंत्र पत्रकार कुमारी साक्षी राय जब झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल में अपने ममेरे भाई का रिपोर्ट कार्ड लेने गई थी, उस समय स्कूल प्रबंधन द्वारा रिपोर्ट कार्ड की क्वालिटी को लेकर उससे और अभिभावकों से अभद्र व्यवहार किया जा रहा था, जिसका वीडियो साक्षी राय द्वारा बना लिया गया, इससे नाराज होकर स्कूल प्रबंधन व स्टाफ ने उसका फोन छीन कर वीडियो डिलीट करने का प्रयास किया, सफल नहीं होने पर उसे बंधक बनाकर मारपीट की गई, पुरुषों द्वारा उससे अभद्रता की गई। साक्षी राय द्वारा एसएसपी झाँसी को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस अधिकारियों और साक्षी राय के परिजनों के पहुंचने पर साक्षी राथ को स्कूल से मुक्त कराया जा सका। इस दौरान स्कूल स्टाफ द्वारा सदर बाजार थाने के उपनिरीक्षक का भी मोबाइल छीना गया, इस घटना के बाद जहाँ साक्षी राय के साथ घटी घटना की रिपोर्ट उचित धाराओं में दर्ज नहीं की गई वही साक्षी राय और उनके परिवार के विरुद्ध स्कूल स्टाफ की तहरीर पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
इस घटना से पूरे बुंदेलखंड के पत्रकारों में रोष व्याप्त है, साक्षी राय को न्याय दिलाए जाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने दिया और की मांग है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कराते हुए साक्षी राय को न्याय दिलाया जाये. साथ ही पत्रकारों के साथ हो रहे इस प्रकार के उत्पीड़न पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कार्यवाही कि मांग की. महानगर अध्यक्ष पुनीत श्रीवास्तव ने कहा की अगर पत्रकार साथी को न्याय नहीं मिला तो जल्द ही बड़ी संख्या में पत्रकार धरना प्रदर्शन करेंगे .पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा. इस अवसर पर राकेश कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा, अंसार, बृजेश, सोनू साहू, मो0 कलाम, प्रमोद कुमार, अखिलेश कुमार, सत्यम आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे.