wp-plugin-mojo
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/twheeenr/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114The post शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू appeared first on The News Express.
]]>गया(बेलागंज): शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू।
बेलागंज प्रखंड के भलुआ-2 पंचायत के गांव भिंडासपुर में तेज हवाओं के साथ चली बूंदाबांदी के दौरान बिजली ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें दूर-दूर से दिखाई दे रही थी। जिसके बाद आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। घटना गांव के बगल में ही स्थित ट्रांसफर में बुधवार रात की है। आग की सूचना पर बिजली विभाग ने भलुआ-2 क्षेत्र की सप्लाई बंद कर दी। आग की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लेकिन फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे की उसके पहले ही बुंदाबुंदी बारिश ने आग को बुझाने में मदद हुआ।
लेकिन वहीं युवा साथी के सक्रिय कार्यकर्ता सुजीत यादव घटना स्थल पर पहुँच कर अपने और ग्रामीन के सुझ बुझ से आग पर काबु पा लिया जिससे कोई जाल माल की छति नही हुआ है। गांव वालों से पूछताछ करने पर यह सूचना भी मिल पाया की ट्रांसफर के पास स्थित भैंस का दो झोपड़ा और पवन कुमार का एक छोटा सा घर भी जल गया हैं।
The post शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू appeared first on The News Express.
]]>The post गन्ने के जूस में थूक मिलाते दुकानदार को दंपत्ति ने देखा, फिर हुई FIR appeared first on The News Express.
]]>हम सभी के सामने आए दिन खाने में कुछ अजीबो-गरीब चीजें मिलने की खबरे सामने आती रहती है। जैसे कुछ दिनों पहले मानव ऊँगली तथा कभी कांखजूर मिलने की खबरे सामने आई हैं। ऐसे ही नोयडा में एक हैरान कर देनी बाली खबर सामने आई हैं।
नोएडा के सेक्टर-121 स्थित Clio County Society के बाहर गन्ने के जूस में थूक मिलाकर पिलाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की पत्नी के साथ गाने का जूस पीने गए कपल ने दो लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जूस पीने गए दंपति ने दर्ज कराई एफआईआर में बताएं कि वह शनिवार शाम पत्नी के साथ समिति के बाद जूस पीने गए थे वहां उन्होंने दो गिलास जूस और एक किया जूस क्रेता गिलास में थूक मिलकर जूस दे रहा था |
इसका विरोध किया तो आरोपी ने अभद्रता की। शिकायत करने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही कार्रवाई करते हुए सोनू उर्फ साहबे आलम और जमशेद को गिरफ्तार कर लिया।
The post गन्ने के जूस में थूक मिलाते दुकानदार को दंपत्ति ने देखा, फिर हुई FIR appeared first on The News Express.
]]>The post राजस्थान उच्च न्यायालय लू के कारण हुई मौतों पर लिया सख़्त कदम appeared first on The News Express.
]]>Rajasthan – राजस्थान उच्च न्यायालय लू के कारण हुई मौतों का और राज्य में भीषण गर्मी को स्वत: संज्ञान लिया | और उनका कहना है कि लू और शीत लहर को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की आवश्यकता है। वही अदालत ने कहा कि राजस्थान सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में चल रही लू की स्थिति के कारण अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है और कहा कि हीटस्ट्रोक के कारण होने वाली मौतों में वृद्धि की मीडिया रिपोर्ट तथ्यों से परे हैं।
साथ ही न्यायमूर्ति अनूप कुमार ढांड की एकल पीठ ने कहा है कि अब समय आ गया है कि गर्मी और शीतलहर को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए। उन्होंने राज्य सरकार को लू के कारण मरने वाले लोगों के आश्रितों को मुआवजा देने का आदेश दिया, साथ ही राज्य के मुख्य सचिव को इसके तहत तैयार किए गए ‘हीट एक्शन प्लान’ के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए तत्काल और उचित कदम उठाने के लिए विभिन्न विभागों की समितियों का गठन करने का भी निर्देश दिया।
देश भर में बड़ी संख्या में लोगो की मौतों का कारण अत्यधिक गर्मी और शीत लहर बनते दिख रहे हैं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (संक्षेप में एनडीएमए) ने इस पर काम करना शुरू कर दिया। अदालतों ने कहा कि ‘हीटवेव और कोल्डवेव को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की जरूरत है। जलवायु परिवर्तन के संबंध में अधिकारियों के कदमों और कार्य योजनाओं का उल्लेख करते हुए, अदालत ने कहा कि ऐसी कार्य योजनाओं का मसौदा तैयार करने के बावजूद, कल्याणकारी राज्य जनता को ऐसी भीषण गर्मी की स्थिति से बचाने के लिए प्रभावी ढंग से कदम नहीं उठाता है|
वही राजस्थान न्यायालय ने केंद्र व राज्य सरकार को मुआवजा देने को भी कहा|
The post राजस्थान उच्च न्यायालय लू के कारण हुई मौतों पर लिया सख़्त कदम appeared first on The News Express.
]]>The post जाने कैसे उड़ीसा का जगन्नाथ यात्रा उत्सव बना दुर्घटना का शिकार appeared first on The News Express.
]]>उड़ीसा – उड़ीसा की पूरी में बुधवार रात बहन जगन्नाथ के चंदन यात्रा उत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया इस यात्रा उत्सव के दौरान पटाखों के देर में विस्फोट हो गया इस घटना की पेट में कुल 15 लोग आकर चालक गए पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस द्वारा बताया गया है कि दुर्घटना के समय सैकड़ो लोग अनुष्ठान देखने के लिए नरेंद्र पुष्कारिणी सरोवर के तट पर एकत्र हुए थे पुलिस के मुताबिक श्रद्धालुओं का समूह एक अवसर पर आतिशवादी कर रहा था तभी एक चिंगारी पटाखों के ढेर पर गिरी और उसमें धमाका हो गया पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि जल्दी में पटाखे मौके पर एकत्रित लोगों पर गिरे और उनमें से कुछ लोग खुद को बचाने के लिए जलाशय में कूद गए एक चिकित्सक द्वारा बताया गया है कि घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से चार की हालत गंभीर है।
सीएम द्वारा इस घटना पर दुख व्यक्त किया गया है मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख व्यक्त किया करते हुए संबंधित अधिकारियों को घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया उन्होंने साथ में यह भी कहा कि इलाज का खर्चा मुख्यमंत्री राहत कोष से वहन किया जाएगा ।
The post जाने कैसे उड़ीसा का जगन्नाथ यात्रा उत्सव बना दुर्घटना का शिकार appeared first on The News Express.
]]>The post दिल्ली में बड़ा गर्मी का पारा, एलजी का बड़ा फैसला ,मजदूरों को दी राहत appeared first on The News Express.
]]>दिल्ली – दिल्ली में बढ़ती गर्मी को देखते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल ने भीषण गर्मी को मद्देनजर रखते हुए निर्माण स्थलों पर काम करने वाले मजदूरों को दी राहत कहा दोपहर 12:00 से 3:00 तक सवैतनिक की छुट्टी देने का निर्देश दिया है कहां बस स्टैंड पर रखे जाएं खड़े और मजदूरों को पानी नारियल पानी उपलब्ध कराया जाए दिल्ली में 50 डिग्री यानी हाफ सेंचुरी लगा चुका है दिल्ली वाले इस इन दिनों भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं ।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा की कम से कम अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है मौसम विज्ञानियो ने कहा कि बृहस्पतिवार को भारत के उत्तर पश्चिम विश्व में एक नए पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है जिससे सप्तांत में क्षेत्र में छुटपुट बारिश हो सकती है IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र में में के उत्तरार्ध के दौरान पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति को उत्तर पश्चिम मध्य भारत में जो की स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया।
The post दिल्ली में बड़ा गर्मी का पारा, एलजी का बड़ा फैसला ,मजदूरों को दी राहत appeared first on The News Express.
]]>The post बिहार के शेखपुरा में जाने क्यो हो रहे है छात्र छात्राएं बेहोश, गर्मी के कारण पारा ने तोड़ा 54 साल पुराना रिकॉर्ड appeared first on The News Express.
]]>बिहार – बिहार के शेखपुरा में बुधवार 29 में को विश्व गर्मी के कारण स्कूल में कई छात्र बेहोश हो गए दर्जनों छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया राज्य में कई जिलों में पर 44 डिग्री के पार पहुंच गए आपको बता दें कि शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मध्य विद्यालय मनकोल में बुधवार सुबह भीषण गर्मी से 20 से अधिक छात्र – छात्राएं बेहोश हो गए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है हालांकि अभी उनका इलाज जारी है इन छात्र-छात्राओं को बाइक और टोटो से उन्हें सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया है कुछ छात्रों को तो निजी अस्पतालों में भी ले जाया गया है इस दौरान बेहोश हुए छात्र-छात्राओं के लिए एंबुलेंस की सुविधा भी माहिया नहीं हो सकी ।
वहां के अस्पताल के डॉक्टर रजनीकांत कुमार ने बताया बढ़ते तापमान के कारण छात्रों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है यहां अच्छा भारती छात्रों की हालत स्वास्थ्य है एक अन्य डॉक्टर ने बताया कि छात्रों को हमेशा हाइड्रेट रहना चाहिए और जितना संभव हो उतना पानी पीना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि गर्मी में बाहर न निकलने की सलाह दी जाती है सभी छात्रों को वाटर पानी की बोतल साथ रखनी चाहिए ।
छात्रों के बेहोश होने का कारण मनकोल की मिडिल स्कूल की हेडमास्टर सुरेश प्रसाद ने बताया की प्रार्थना सभा के दौरान भीषण गर्मी के कारण 6-7 छात्र बेहोश हो गए उन्होंने कहा हमने प्राथमिक क्लास देने की कोशिश की छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो में शिप्रा जिले की हरियाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मध्य विद्यालय मकानोल की कोई छात्र विषय पर विषय प्रभावित दिख रहे हैं वीडियो में कुछ छात्र जमीन पर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं जो आंशिक रूप से बेहोश है हालांकि उनकी सांसे तेज चल रही है अन्य साथ अपने साथियों को राहत देने की कोशिश करती है पानी लेकर उनकी और दौड़ते हुए दिखाएं तथा अध्यापक भी उन्हें सहायता प्रदान करने की पूरी कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं यह घटना ऐसे समय में हुई जब IMD ने बुधवार को बिहार के 5 जिलों में हीट वेव अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के अनुसार औरंगाबाद 47 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म शहर बना जिसने गया का 54 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के अनुसार बुधवार को बक्सा औरंगाबाद गया में के मुंह और रोहतास जिले में लू का असर देखने को मिला वहीं सीतामढ़ी मधुबनी दरभंगा भभुआ रोहतास औरंगाबाद और नवादा में भी लू का अलर्ट जारी है।
The post बिहार के शेखपुरा में जाने क्यो हो रहे है छात्र छात्राएं बेहोश, गर्मी के कारण पारा ने तोड़ा 54 साल पुराना रिकॉर्ड appeared first on The News Express.
]]>The post Dr. Sumant Mishra and Hala Super Specialty Medical Center Organized a free Medical check-up camp appeared first on The News Express.
]]>
Kuwait- Following the traditional Indian concept of Vasudhaiva Kutumbakam (which means the World is a Family), Free Medical and Dental Awareness & Check-up Camp was organised in collaboration between Nepal Embassy, Team Doctor Bhaiya (Doctor Brother) & Hala Super Specialty Medical Center at the Embassy of Nepal, Kuwait on Friday (10th March 2023).
The camp began with the opening welcome remarks by the First Secretary of Nepal Embassy, Mr Prem Raj Gautam.
Following this, His Excellency Mr Durga Prasad Bhandari, the Ambassador of Nepal to Kuwait, spoke at length to motivate the Nepali community & expressed gratitude to the Medical & Dental team for their selfless volunteer services.
This was followed by Oral Health Awareness Presentation by Dr Sumant Mishra, Paediatric Dentist, Ministry of Health, Kuwait. Dr. Mishra took this opportunity to make everyone aware regarding his “TWO MINUTE CHALLENGE & BRUSHATHON” schemes, the importance of Oral Hygiene for the general & systemic well being of a person.
Following this, Oral Health Check-up & Medical Examinations were carried out by Team Doctor Bhaiya (Doctor Brother) & Medical & Dental Professionals from Hala Medical Centre.
His Excellency, Mr Bhandari, felicitated Hala Super Specialty Medical Centre & Dr Sumant Mishra with momentos to express Embassy’s gratitude for the free volunteer services. CEO of Hala Super Specialty Medical Center, Mr Nisar Ahmed Yakub, received the momento on behalf of the center. Gift hampers containing Oral Hygiene Kits from Lulu Hypermarket were distributed to all the attendees. Approximately 80 underprivileged Nepali population were catered to through this campaign on a rainy weekend morning.
Team Doctor Bhaiya expresses its sincere gratitude to all the stakeholders involved. Special thanks to His Excellency, Mr Durga Prasad Bhandari, all Embassy delegates/diplomats (Mr Prem Raj, Mr Shree Krishna, Mr Nabin Parajuli, Mr Rebanta Bahadur, Mr Hem Kumar Adhikari) Non Resident Nepali (NRN) President Mr Rana, Sports Secretary Mr Bikas, Hala Super Specialty Medical Centre (Director Mr Rahul, CEO Mr Nisar Yakub & their Doctors & Nursing team members), Dr Kapil Girdhar (Director, Al Nahil International Clinic) & Lulu Hypermarket (Regional Manager Mr Abdul Khader Shiek, Mr Junaid, Mr Khum Bahadur & team) for facilitating the success of this event at a short notice.
The post Dr. Sumant Mishra and Hala Super Specialty Medical Center Organized a free Medical check-up camp appeared first on The News Express.
]]>The post डॉ सुमंत मिश्रा और हला सुपर स्पेशलिटी मेडिकल सेंटर के सहयोग से कुवैत के नेपाल दूतावास में निःशुल्क शिविर का आयोजन appeared first on The News Express.
]]>
कुवैत- वसुधैव कुटुम्बकम् (विश्व एक परिवार है) की पारंपरिक भारतीय अवधारणा के साथ कुवैत के नेपाल दूतावास में टीम डॉक्टर भैया और हला सुपर स्पेशलिटी मेडिकल सेंटर के सहयोग से नि:शुल्क चिकित्सा और दंत चिकित्सा जागरूकता व जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर की शुरुआत नेपाल दूतावास के सचिव श्री प्रेम राज गौतम के स्वागत भाषण से हुई। इसके पश्चात, कुवैत में नेपाल के राजदूत महामहिम श्री दुर्गा प्रसाद भंडारी ने नेपाली समुदाय को प्रेरित करने के लिए अच्छे विचार साझा किये तथा निःस्वार्थ स्वैच्छिक सेवाओं के लिए मेडिकल एवं डेंटल टीम का आभार व्यक्त किया।
इसके पश्चात डॉ. सुमंत मिश्रा, पीडियाट्रिक डेंटिस्ट, स्वास्थ्य मंत्रालय, कुवैत द्वारा सबसे पहले नेपाली दूतावास में नेपाली भाषा में अपना परिचय देते हुए मंच को संबोधित किया गया जिसने सभी नेपाली लोगों का मन मोह लिया. इसके लिए डॉ मिश्रा का सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से धन्यवाद दिया. डॉ सुमंत मिश्रा ने मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता लेक्चर की प्रस्तुति पावरप्वांइट के माध्यम से दिया। डॉ. मिश्रा ने इस अवसर पर अपनी “टू मिनट चैलेंज और ब्रशाथन” योजनाओं के बारे में सभी को जागरूक किया तथा एक व्यक्ति की सामान्य और प्रणालीगत भलाई के लिए मौखिक स्वच्छता का महत्व भी बताया।
इसके पश्चात हला मेडिकल सेंटर की टीम और डॉक्टर भैया व मेडिकल व डेंटल प्रोफेशनल्स द्वारा ओरल हेल्थ चेकअप एवं मेडिकल जांच की गई। इस निःशुल्क शिविर से लगभग 80 नेपाली लोग लाभान्वित हुए।
महामहिम श्री भंडारी ने हला सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल सेंटर और डॉ सुमंत मिश्रा को नि:शुल्क स्वयंसेवी सेवाओं के लिए दूतावास का आभार व्यक्त करने के लिए मोमेंटो के साथ सम्मानित किया। हला सुपर स्पेशलिटी मेडिकल सेंटर के सीईओ श्री निसार अहमद याकूब ने सेंटर की ओर से मोमेंटो प्राप्त किया। सभी उपस्थित लोगों को लुलु हाइपरमार्केट की ओर से ओरल हाइजीन किट वाले गिफ़्ट हैम्पर्स वितरित किए गए।
टीम डॉक्टर भैया इसमें शामिल सभी हितधारकों के प्रति आभार व्यक्त करता है। इस शिविर में उपस्थित महामहिम, श्री दुर्गा प्रसाद भंडारी, दूतावास के सभी प्रतिनिधियों/राजनयिकों (श्री प्रेम राज, श्री कृष्ण, श्री नबीन पराजुली, श्री रेबंता बहादुर, श्री हेम कुमार अधिकारी) अनिवासी नेपाली (NRN) के अध्यक्ष श्री राणा, खेल सचिव श्री बिकास, हला सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल सेंटर (निदेशक श्री राहुल, श्री निसार याकूब और उनके डॉक्टर और नर्सिंग टीम के सदस्य), डॉ कपिल गिरधर (निदेशक, अल नाहिल इंटरनेशनल क्लिनिक) और लुलु हाइपरमार्केट (क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अब्दुल कादर शेख, श्री जुनैद, श्री खुम बहादुर एंड टीम) आदि का टीम डॉक्टर भैया इतने कम समय पर इस कार्यक्रम की सफलता और सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष धन्यवाद करतें हैं।
The post डॉ सुमंत मिश्रा और हला सुपर स्पेशलिटी मेडिकल सेंटर के सहयोग से कुवैत के नेपाल दूतावास में निःशुल्क शिविर का आयोजन appeared first on The News Express.
]]>