नई दिल्ली- एचएसजी (HSG) इंडस्ट्रीज (Industries manufacturing)मैनुफैक्चरिंग में क्षारीय जल इओनींज़र मशीन से औद्योगिक रिसर्च अल्कलाइन वाटर अयोनाइजर और स्वच्छ जल टीटमेट टेक्नोलॉजी का आविष्कार किया
जिसमें HSG कंपनी के मेनिजिग डायरेक्टर आजाद पांडे ने बताया कि HSG कंपनी का अल्कलाइन वॉटर अयोनाइजर मशीन इंडिया के अंदर यह पहली मशीन हैं जो 100% मेक इन इंडिया अल्कलाइन वॉटर अयोनाइजर मशीन हैं यह मशीन अब तक जापान के अंदर लगभग 4 लाख रुपये में बनकर तैयार होती थी हमने आत्म निर्भर भारत को ध्यान में रखते हुए भारत की अर्थव्यवस्था के हिसाब से लगभग 1 से 1.5 डेढ़ लाख रुपये में तैयार की है
मशीन की खासियत बताते हुए उन्होंने बताया कि इस मशीन के पानी पीने से कई परिवार कई प्रकार की भयंकर बीमारियों से दूर हुए हैं यह मशीन 5 प्रकार का अलग अलग पानी देती हैं जिससे गैस एसिडिटी कैलेस्ट्रोल थाइराइड जैसी बीमारियों को 3 से 4 महीने में पानी पीने से ठीक किया जा सकता है उन्होंने साथ ही भरोसा दिलाते हुए बताया कि कई खरीददारों ने उनको यह जानकारी दी है कि उनका इस मशीन के पानी पीने से बीमारी दूर हुई हैं,