मो.मकबुल बैध को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी जम्मू-कश्मीर के राज्य अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह पीडीपी के वरिष्ठ नेता थे और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में विभिन्न वरिष्ठ पदों पर काम किया था। वह अपने राजनीतिक दलों की पूरी टीम के साथ आरएलजेपी में शामिल हो गए हैं। आज पशुपति कुमार पारस राष्ट्रीय अध्यक्ष आरएलजेपी और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री की उपस्थिति में वे सामाजिक न्याय और जम्मू-कश्मीर के दलित लोगों के समग्र विकास के आरएलजेपी विजन का हिस्सा बनना चाहते हैं। एडवोकेट और प्रसिद्ध सामाजिक जम्मू कश्मीर के कार्यकर्ता अपनी पूरी टीम के साथ आरएलजेपी में शामिल हो रहे हैं.
मागम परिषद के निम्नलिखित राजनीतिक नेता भी अपनी पूरी टीम के साथ आरएलजेपी में शामिल हो गए है जिनका नाम,गुलाम मुस्तिफा मीर अध्यक्ष,गुलाम हसन राग्रेज़ उपाध्यक्ष,मकसूद हुसैन सोफी पार्षद,शफात हुसैन मीर पार्षद,आशिक हुसैन हाजम पार्षद,सकीना बेगम पार्षद,गुलाम मोहम्मद मीर पार्षद,गुलाम शमद सोफी पार्षद ऊपर बताए गए सभी पार्षद मागम बीरू बडगाम कश्मीर क्षेत्र जम्मू-कश्मीर से हैं।,प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद आरएलजेपी के वरिष्ठ नेता संजय सराफ राष्ट्रीय महासचिव एल्विस जोसेफ राष्ट्रीय महासचिव,रामजी सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष (श्रम प्रकोष्ठ ) केशव सिंह बिहार राज्य महासचिव आदि लोग मौजूद रहे