wp-plugin-mojo
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/twheeenr/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114The post प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय क्रिकेटर को फोन कर बधाई दी तथा उनकी तारीफ की appeared first on The News Express.
]]>प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों से फोन पर बात की और उन्हें T20 विश्वकप जीतने पर बधाई दी। अधिकारियों ने यह भी बताया कि मोदी ने भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की।
PM ने फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की पारी के लिए उनकी भी प्रशंसा की और साथ ही भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की। शर्मा और कोहली, दोनों ने T20 विश्वकप जीतने के बाद क्रिकेट के इस प्रारूप के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से संन्यास लेने की घोषणा की है।
अधिकारियों द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने फाइनल मुकाबले के अंतिम ओवर के लिए हार्दिक पांड्या तथा बाउंड्री पर डेविड मिलर का कैच पकड़ने के लिए सूर्यकुमार यादव की तारीफ की। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी सराहना की। प्रधानमंत्री ने कोच राहुल द्रविड़ का भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए आभार जताया।
The post प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय क्रिकेटर को फोन कर बधाई दी तथा उनकी तारीफ की appeared first on The News Express.
]]>The post टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने लहराया परचम……. ,दक्षिण अफ़्रीका को बाराडोस में पटका appeared first on The News Express.
]]>भारत में दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपना नाम कर लिया | बारबाडोस के केनसिंग्टन ओवल में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक खेल में 7 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जिसके जवाब में अफ़्रीकी टीम जो अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खेल रही थी वह सिर्फ़ 169 रन ही बना पाई और खिताब से दूर हो गई।
भारत दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बना है। भारत ने पहली बार साल 2007 में ये ट्रॉफी जीती थी। इसी के साथ भारत तीसरी टीम बन गई है जिसने टी20 का खिताब दूसरी बार जीता है। उससे पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के काम कर चुके हैं। भारत ने साल 2013 से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे और 17 साल से चले आ रहे टी20 वर्ल्ड कप के सूखे को खत्म कर दिया है।
The post टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने लहराया परचम……. ,दक्षिण अफ़्रीका को बाराडोस में पटका appeared first on The News Express.
]]>The post जाने कैसे रचा दक्षिण अफ्रीका ने अपना इतिहास , साथ ही फाइनल में अपने नाम की मोहर लगा दी appeared first on The News Express.
]]>T20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका (SA) ने अपने नाम की मुहर लगा दी है। साउथ अफ्रीका ने गुरुवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। बता दें कि, ये पहली बार है जब अफ्रीकी टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है, इसके साथ ही टीम ने इतिहास भी रच दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुअ अफगान टीम महज 56 गेंदों पर धराशाही हो गई, जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम ने आसानी से इस टारगेट को चेज कर लिया।
साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 29 रन बनाए। वहीं कप्तान एडम माक्ररम ने 23 रन बनाए। ये दोनों खिलाड़ी अंत तक आउट नहीं हुए और महज 8.5 ओवर्स में ही टारगेट को चेज कर लिया। टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। जब क्विटंन डिकॉक सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए उन्हें फजलहक फारूकी ने अपना शिकार बनाया।
इसके साथ ही अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो बाद में गलत साबित हुआ। टीम के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे और कोई भी खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन नहीं कर सका। अजमतुल्लाह उमरजई ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए थे, उन्होंने 10 रन बनाए। जबकि रहमानुल्लाह गुरबाज, नूर अहमद और मोहम्मद नबी अपना खाता तक नहीं खोल पाए। इसी कारण से अफगानिस्तान टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और महज 56 रनों पर ही समिट गई। टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया ये सबसे कम स्कोर है।
दूसरी तरफ साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का प्रदर्शन काबिले तारीफ था। मार्को जेसन ने 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं तबरेज शम्सी ने भी तीन विकेट अपने नाम किए। कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट चटकाए।
The post जाने कैसे रचा दक्षिण अफ्रीका ने अपना इतिहास , साथ ही फाइनल में अपने नाम की मोहर लगा दी appeared first on The News Express.
]]>The post टी20 विश्व कप 2024 के 19वें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ा appeared first on The News Express.
]]>न्यूयार्क (New York)। टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 19वें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने रोमांचक मुकाबले (Exciting contests) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) को 6 रन से हरा दिया। यह इस विश्व कप में भारत की लगातार दूसरी जीत है, जबकि पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 119 रन का स्कोर बनाया था। जवाब में पाकिस्तान की टीम पूरे ओवर खेलकर 7 विकेट पर 113 रन ही बना सकी और 6 रन से मैच हार गई।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को 58 रन तक 3 झटके लग गए। उसके बाद ऋषभ पंत (42) और अक्षर पटेल (20) ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन उसके बाद पूरी टीम 19 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई। जवाब में पाकिस्तान से मोहम्मद रिजवान (31), इमाद वसीम (15), बाबर आजम, उस्मान खान और फखर जमान ने 13-13 रन बनाए, लेकिन उसके बाद टीम पूरे ओवर खेलकर भी 113/7 का स्कोर ही बना पाई।
मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। पंत और अक्षर को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने विकेट पर टिकने का प्रयास नहीं किया। यही कारण रहा कि 12वें ओवर में 89 रन पर चौथा विकेट गंवाने के बाद पूरी टीम 19 ओवर में केवल 119 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के 8 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। विराट कोहली भी 4 रन बनाकर आउट हो गए।
मैच में पाकिस्तान की गेंदबाजी शानदार रही। नसीम शाह और हारिस रऊफ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट अपनी झोली में डाले। नसीम ने कोहली, अक्षर और शिवम दुबे (3) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 4 ओवर में केवल 21 रन खर्च किए। इसी तरह रऊफ ने सूर्यकुमार यादव (7), हार्दिक पांड्या (7) और जसप्रीत बुमराह (0) को आउट किया। उन्होंने 3 ओवर में 21 रन खर्च किए। मोहम्मद आमिर ने 2 और शाहीन अफरीदी ने 1 विकेट चटकाया।
इस मैच में ऑलआउट होने के साथ ही भारत के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। टी-20 विश्व कप इतिहास में यह पहला मौका था, जब भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ ऑलआउट हुई है। इससे पहले खेले गए 7 मैचों में भारत के अधिकतम 9 ही विकेट गिरे थे। इसी तरह यह टी-20 विश्व कप में भारत की छठी जीत है। इससे पहले 2021 में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से एकमात्र हार झेलनी पड़ी थी।
भारतीय बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम को 119 रन के स्कोर पर भी जीत दिला दी। टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन खर्च कर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। उन्होंने रिजवान (31), बाबर (13) और इफ्तिखार अहमद (5) को अपना शिकार बनाया। बुमराह के अब 64 मैचों में 79 विकेट हो गए हैं। इसी तरह पांड्या ने 2, अक्षर और अर्शदीप ने 1-1 विकेट लिया।
The post टी20 विश्व कप 2024 के 19वें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ा appeared first on The News Express.
]]>The post भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्डकप के पहले ही मैच में रचा इतिहास appeared first on The News Express.
]]>भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने T20 World Cup 2024 के अपने पहले ही मैच में इतिहास रच दिया। रोहित T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान पूर्व कप्तान एमएस धोनी का सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रोहित ने ये उपलब्धि आयरलैंड के खिलाफ मैच में हासिल की है। भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर T20 World Cup में अपने अभियान का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया। रोहित T20 World Cup में पहले एडिशन 2007 से लेकर लगातार 9वें सीजन में भी खेल रहे हैं। रोहित शर्मा का ये संभवत: आखिरी T20 World Cupप हो सकता है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने T20 मैच में 42वीं जीत दर्ज की है। रोहित ने 55 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की, एमएस धोनी के नाम 72 मैचों में 41 जीत दर्ज है। T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ओवरऑल बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम है। बाबर 46 जीत के सात नंबर वन पर हैं जबकि युगांडा के ब्रायन मसाबा और इंग्लैंड के पर्व कप्तान इयोन मोर्गन 44 जीत के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में रोहित चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
वहीं आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा ने धमाकेदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 37 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। रोहित ने इस दौरान 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए, हालांकि, बाद में वह कंधे में दर्द के कारण रिटायर हर्ट हो गए।
The post भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्डकप के पहले ही मैच में रचा इतिहास appeared first on The News Express.
]]>The post क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सर्वाधिक गोल के साथ नया रिकॉर्ड बनाया appeared first on The News Express.
]]>दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोमवार को सऊदी प्रो लीग फुटबाल सत्र का अंत सर्वाधिक गोल के साथ किया। अल नसर की अल इतिहाद पर 4-2 की जीत के दौरान रोनाल्डो ने विजेता टीम की ओर से दो गोल दागे।
इसी के साथ उनके गोलों की संख्या 35 हो गई। अल नसर की टीम 82 अंक के साथ लीग में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
टीम स्थानीय दावेदार अल हिलाल से 14 अंक पीछे रही जिसने दो हफ्ते से भी अधिक समय शेष रहते चैंपियनशिप जीत ली थी और सोमवार को सत्र का अंत 34 दौर की लीग में अजय रहते हुए किया औ
टीम में अलविदा को 2-1 से अंतिम लीग मैच में हराया। अल हिलाल की टीम नेमार की गैर मौजूदगी में भी यह टीम बाकी टीमों पर आसानी से दबदवा बनाने में सफल रही। नेमार पिछले साल अगस्त में पेरिस सेंट जर्मेन को छोड़कर इस टीम से जुड़े थे लेकिन अक्टूबर में ALC की चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर हो गए।
डिस्क्लेमर: The News Express ने इस खबर को संपादित नहीं किया। यह खबर PTI भाषा की फीड से प्रकाशित की गई है।
The post क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सर्वाधिक गोल के साथ नया रिकॉर्ड बनाया appeared first on The News Express.
]]>The post विराट कोहली को राष्ट्रीय टीम में न चुनने का कारण ढूढने वालों के लिए ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने जताई नाराजगी appeared first on The News Express.
]]>ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग हैरान हैं कि भारत में लोग विराट कोहली को राष्ट्रीय टीम में नहीं चुनने के कारण क्यो ढूंढते हैं और वे कहते है कि यह करिश्माई बल्लेबाज T20 विश्व कप के लिये उनकी पहली पसंद है। IPL में 14 मैचों में 708 रन बना चुके कोहली जबर्दस्त फॉर्म में हैं लेकिन उनके स्ट्राइक रेट पर लगातार चर्चा हो रही है।
दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने कहा कि,यह बहुत हैरान कर देने वाला है | मुझे लगता है कि भारत में लोग हमेशा उसे राष्ट्रीय टीम में नहीं चुनने के कारण ढूंढते रहते हैं या यह जताने की कोशिश में रहते हैं कि वह T20 क्रिकेट में बाकियों की तरह बेहतरीन नहीं है।’’ पोंटिंग का मानना है कि अगले महीने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले T20 विश्व कप में कोहली को कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करना चाहिये क्योंकि बाद में सूर्यकुमार यादव समेत अन्य तेजी से रन बना सकते हैं।
उन्होंने कहा ,‘‘ सलामी जोड़ी को लेकर चयनकर्ताओं को फैसला लेना है क्योंकि यशस्वी जायसवाल भी टीम में है। जायसवाल के बल्लेबाजी क्रम पर फैसला लेना होगा लेकिन मुझे यकीन है कि पारी का आगाज कोहली और रोहित करेंगे।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ वह शीर्षक्रम में भूमिका बखूबी निभा सकता है। सूर्यकुमार और बाकी बल्लेबाज बाद में तेजी से रन बना सकते हैं।’’ पोंटिंग ने कहा कि आजकल क्रिकेट में औसत से अधिक तरजीह स्ट्राइक रेट को मिल रही है लेकिन भारतीय टीम के लिये कोहली की उपयोगिता को कमतर नहीं आंका जा सकता।
दिल्ली कैपिटल्स के कोच ने आगे कहा कि, 3 या 4 साल पहले टीमें सोचती थी कि शीर्षक्रम पर कोई 80 या 100 रन बना ले , भले ही इसके लिये 60 गेंद खेल जाये। लेकिन अब टीमें चाहती है कि बल्लेबाज 15 गेंद में 40 रन बना जाये। मेरा मानना है कि दबाव के क्षणों में बड़े मैचों में विराट कोहली जैसा क्रिकेटर ही चाहिये।
The post विराट कोहली को राष्ट्रीय टीम में न चुनने का कारण ढूढने वालों के लिए ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने जताई नाराजगी appeared first on The News Express.
]]>The post राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच रोमांचक मुकाबला निश्चित appeared first on The News Express.
]]>Rajasthan Royals और Royals challengers Bengaluru के बीच की यह मुकाबला निश्चित रूप से रोमांचक और उत्तेजक होने वाला है। रॉयल्स ने इस सीजन में उच्च-गुणवत्ता का प्रदर्शन किया है, जबकि RCB की ताकत और क्षमता अब तक कई मुकाबलों में दिखी है। यह मैच दोनों टीमों के बीच टेंशन और प्रतिस्पर्धा का नजरिया प्रस्तुत करेगा, और उन्हें प्लेऑफ में अग्रसर होने के लिए अपनी बेहतरीन प्रदर्शन की आवश्यकता होगी। फिर भी, जैसा कि हमने पिछले मैचों में देखा है, क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है, और दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में उत्तरदायित्व और अभिव्यक्ति दोनों ही ओर से देखने को मिलेगा।
RR की तरह, RCB ने भी इस सीजन में अपने प्रदर्शन में सुधार करके अपने स्थान की लड़ाई में बाहरी कोमलताओं को पार करते हुए आगे बढ़ा है। कोहली और दु प्लेसी के नेतृत्व में, टीम के खिलाड़ी अब बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, और उनके बल्लेबाजों ने भी प्रतिस्पर्धा में अहम भूमिका निभाई है। इससे पहले विशेषज्ञता के बल्लेबाज जैसे जोश बटलर की कमी को अब टीम के अन्य बल्लेबाजों ने पूरा किया है |
RCB के खिलाड़ियों के बीच आत्मविश्वास और जोश दोनों ही ऊँचे हैं, और वे अपने अच्छे प्रदर्शन के साथ प्लेऑफ के लिए तैयार हैं। यद्यपि, राजस्थान की गेंदबाजी के साथ निपटना आसान नहीं होगा, और RCB को अपने प्रदर्शन को संभालकर और प्रतिस्पर्धा को मजबूत करके खेलना होगा। अहमदाबाद के मैदान की स्थिति के अनुसार, यह गेंदबाजों के लिए भी एक महत्वपूर्ण क्षेत्र हो सकता है, और उन्हें उसकी शर्तों के अनुसार खेलना होगा।
कोहली, दु प्लेसी, और दूसरे कुशल खिलाड़ियों के साथ, आरसीबी जीत के लिए प्रतिस्पर्धा में बढ़त बनाए रखने के लिए तैयार है। इस मुकाबले में टेन्शन और उत्साह दोनों ही ऊंचे होंगे, जो खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सीधा प्रभाव डालेंगे।
राजस्थान रॉयल्स (RR): संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नांद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पावेल, टॉम कोहलर-केडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुश कोटियन।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली,हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान
The post राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच रोमांचक मुकाबला निश्चित appeared first on The News Express.
]]>The post वर्ल्ड कप जीतने वाली महिला खिलाड़ियों की ये कहानी रुला देंगी आपको, किसी ने पिता खोया तो किसी ने… appeared first on The News Express.
]]>टीम इंडिया ने यादगार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम तो कर लिया. लेकिन क्या आप जानते हैं इन महिला खिलाड़ियों ने कितने दुख और तकलीफ़ सह कर यह मुकाम हासिल किया है आइये हम आपको दिखाते हैं इन खिलाड़ियों के जीवन के अनछुए पहलू
1 सबसे दुःख भारी आंखों में आंसू ला देने वाले अर्चना देवी की कहानी – भारतीय टीम की जीत में स्पिन गेंदबाजों का अहम रोल रहा. 18 साल की अर्चना देवी ने भी इस दौरान अहम भूमिका निभाई. अर्चना देवी ने सभी सात मैचों में भाग लिया और इस दौरान उन्होंने कुल आठ विकेट हासिल किए. अर्चना की क्रिकेटिंग जर्नी आसान नहीं रही है. अर्चना की मां दूसरे के खेतों में मजदूरी कर चुकी हैं. वहीं अर्चना के भाई और पिता दुनिया छोड़ चुके हैं.
2 बात करे कप्तान शेफाली वर्मा की तो कप्तान शेफाली वर्मा ने इस पूरे टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाया. शेफाली ने 15 साल की उम्र में ही सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया था. रोहतक की रहने वाली शेफाली वीरेंद्र सहवाग की तरह खतरनाक बैटिंग करने में माहिर हैं. शेफाली अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का पार्ट हैं. शेफाली ने लड़कों के साथ प्रैक्टिस करते हुए क्रिकेट खेलना सीखा.
3 वही दूसरे नम्बर पर नाम आता है श्वेता सहरावत का यह दिल्ली की रहने वाली श्वेता सेहरावत इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं. टीम की उप-कप्तान श्वेता ने सात मुकाबलों में 99 की अद्भुत औसत से 297 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे. श्वेता और शेफाली की जोड़ी ने भारत को पूरे टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत दिलाई. श्वेता ने शुरुआती दिनों में अपनी बैटिंग में आक्रामकता लाने के लिए लगभग चार साल तक लड़कों के संग प्रैक्टिस की.
सौम्या तिवारी के भी चर्चे कम नहीं है फाइनल मुकाबले में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सौम्या तिवारी ने नाबाद 24 रनों की उपयोगी पारी खेली. भोपाल में पैदा हुईं सौम्या टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं. सौम्या विराट कोहली की खूब प्रशंसा करती हैं कि जिसके चलते टीममेट उन्हें ‘अपनी विराट’ कहते हैं.
4 अब बात करते हैं गोंगाडी त्रिशा की फाइनल मुकाबले में गोंगाडी त्रिशा ने उपयोगी 24 रन बनाए. त्रिशा का जन्म तेलंगाना के बद्राचलम में हुआ था. गोंगाडी त्रिशा के पिता ने अपनी बेटी का क्रिकेट करियर बनाने के लिए जॉब छोड़ दी थी और हैदराबाद शिफ्ट हो गए. त्रिशा राउंड-आर्म एक्शन के साथ लेग-स्पिन गेंदबाजी भी कर सकती हैं.
5 ऋचा घोष जाना माना नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 16 साल की उम्र में ही सीनियर टीम में अपनी जगह बना ली थी. ऋचा घोष बड़े शॉट्स खेलने में महारत हासिल है. ऋचा के नाम भारत की ओर से वूमेन्स ओडीआई में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. सिलीगुड़ी की रहने वाली ऋचा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी कुछ धमाकेदार पारियां खेली थीं.
6 अब आपको मिलवाते है कि असली जिंदगी से हर्षिता बसु से ऋचा घोष की तरह हर्षिता बसु भी एक विकेटकीपर हैं और वह निचले क्रम में आकर तेजी से रन स्कोर करने की क्षमता भी रखती हैं. स्कूप शॉट हर्षिता बसु के पसंदीदा शॉट्स में से एक है. हावड़ा में पैदा हुईं हर्षिता बसु मैदान पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह वह तकनीकी रूप से मजबूत हैं.
7 मिलिए टिटास साधु से फाइनल में दो विकेट चटकाकर टिटास साधु प्लेयर ऑफ द मैच रहीं. टिटास साधु को भारतीय टीम का भविष्य कहा जा रहा. पश्चिम बंगाल से आने वाली टिटास साधु दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की तरह ही गेंद को स्विंग और बाउंस कराने की काबिलियत रखती हैं. साधु के महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में भी काफी महंगे बिकने की संभावना है.
8 ये है मन्नत कश्यप- बाएं हाथ की ऑलराउंडर मन्नत कश्यप का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा. मन्नत कश्यप ने 6 मैचों में 10.33 के एवरेज से 9 विकेट चटकाए. पटियाला में पैदा हुईं मन्नत कश्यप ने बचपन में ज्यादातर क्रिकेट लड़कों के साथ खेली. मन्नत कश्यप की कजिन नूपुर कश्यप भी स्टेट लेवल की प्लेयर हैं.
9 पार्श्वी चोपड़ा- दाएं हाथ की लेग स्पिनर पार्श्वी चोपड़ा इस टूर्नामेंट भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं. पार्श्वी ने 6 मुकाबले खेलकर सात की औसत से 11 विकेट चटकाए. देखा जाए तो पूरे टूर्नामेंट में पार्श्वी से ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया की मैगी क्लार्क ने चटकाए. पार्श्वी पहले स्केटिंग करना चाहती थीं लेकिन पिता के कहने पर उन्होंने क्रिकेटर बनने की ठानी
10 सोनम यादव- फिरोजाबाद की रहने वाली सोनम यादव के पिता एक मजदूर हैं. सोनम के भाई को भी क्रिकेट में दिलचस्पी थी, लेकिन उसका करियर उड़ान नहीं भर पाया. बाएं हाथ की स्पिनर सोनम अपनी गति में मिश्रण करती हैं और उन्हें फ्लाइट से बल्लेबाजों को छकाने में महारत हासिल है.
11. सोपदांधी यशश्री- हर्ले गाला के चोटिल होने के बाद सोपदांधी यशश्री को स्क्वॉड में शामिल किया गया था. सोपदांधी यशश्री ने इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक मुकाबला खेला जो स्कॉटलैंड के खिलाफ था. सोपदांधी यशश्री दाएं हाथ की मीडियम पेसर हैं और वह घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करती हैं.
12फलक नाज- फास्ट बॉलर फलक नाज का एक्शन स्किडी है और वह अपनी टीम के बाकी तेज गेंदबाजों जितनी लंबी नहीं है. लेकिन फलक की लेंथ और लाइन सटीक रहती है जिसके चलते वह विकेट चटकाने में कामयाब रहती हैं. यह अलग बात है कि फलक इस टूर्नामेंट में भी एक भी मुकाबला नहीं खेल पाईं. भारत की खिताबी जीत के बाद फलक नाज के गृहनगर प्रयागराज में जमकर जश्न मनाया गया.
13शबनम एमडी- दाएं हाथ की तेज गेंदबाज शबनम शानदार रनअप और हाई-आर्म एक्शन के साथ गेंद फेंकती हैं. आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टम में पैदा हुईं शबनम नई गेंद के साथ शुरू से ही सटीक रहती हैं और गेंद को दोनों तरफ घुमाती हैं. शबनम को इस टूर्नामेंट में सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला.
14. सोनिया मेंधिया- हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाली सोनिया मेंढिया एक ऑफ स्पिनर और दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं. वह निचले मध्य क्रम में अच्छे स्ट्राइक-रेट के साथ बल्लेबाजी करती हैं और बीच के ओवरों में अपनी गेंदबाजी से रनगति पर अंकुश लगाने की काबिलियत रखती हैं. सोनिया ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल चार मैच खेले.
The post वर्ल्ड कप जीतने वाली महिला खिलाड़ियों की ये कहानी रुला देंगी आपको, किसी ने पिता खोया तो किसी ने… appeared first on The News Express.
]]>The post कैंसर से पति और सांप काटने से बेटे को खोया, अर्चना देवी को क्रिकेटर बनाने वाली ‘डायन’ मां की कहानी पढ़ आ जाएंगे आंसू appeared first on The News Express.
]]>अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप फाइनल में भारत ने इंग्लैंड की टीम को 68 रन पर ऑल आउट कर दिया। इस शानदार प्रदर्शन की नींव उत्तर प्रदेश के उन्नाव की अर्चना देवी ने रखी।
अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप फाइनल (U19 Women T20 WC Final) में रविवार को इंग्लैंड (England) को टीम इंडिया (Team India) ने हारकर इतिहास रच दिया। इंग्लैंड की टीम 68 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस शानदार जीत की नींव अर्चना देवी (Archana Devi) ने रखी। उन्होंने ग्रेस स्क्रिवेंस और नियाह हॉलैंड को आउट करके शानदार शुरुआत दिलाई। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले केरतई पुरवा गांव की रहने वाली अर्चना देवी (Archana Devi) की इस सफलता के पीछे उनकी जिद्दी मां सावित्री देवी का हाथ है, जिन्हें न जाने कितने ताने सुनने पड़े। कैंसर से उनकी पति और बेटे की सांप काटने से मौत हो गई तो उन्हें डायन कहा गया।
यही नहीं सावित्री देवी ने अर्चना देवी (Archana Devi) को क्रिकेटर बनाने का फैसला किया तो उनके रिश्तेदारों ने कहा कि व अपनी बेटी को गलत रास्ते पर भेज रही हैं। इससे सावित्री देवी को फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने क्रिकेट की दीवानी बेटी को गांव से 345 किलोमीटर दूर मुरादाबाद में लड़कियों के बोर्डिंग स्कूल ‘कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय’ में का एडमिशन करवाया। ऐसा करने के बाद आस पड़ोस के लोगों ने उन्हें अपनी बेटी को गलत धंधे में डालने का आरोप लगाते और ताना मारते थे।
लड़की को गलत धंधे में डाल दिया
सावित्री देवी ने द इंडियन एक्सप्रेस से फोन पर कहा, ” लड़की को बेच दिया। लड़की को गलत धंधे में डाल दिया है। ये सारी बातें मेरे मुंह पर बोलते थे।” अर्चना देवी (Archana Devi) की सफलता के बाद सबका हावभाव बदल गया है। बेटी के अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप (U19 World Cup final) के फाइनल में खेलने पर कहा, “अब मेरा घर मेहमानों से भरा हुआ है और मेरे पास उनके लिए पर्याप्त कंबल नहीं हैं। वे पड़ोसी, जिन्होंने कभी मेरे घर का एक गिलास पानी नहीं पिया, अब मेरी मदद कर रहे हैं।”
डायन का घर
अर्चना (Archana Devi) के पिता शिवराम की 2008 में कैंसर के कारण मृत्यु हो गई। परिवार पर बहुत सारा कर्ज था और सावित्री पर तीन छोटे बच्चों पालने की जिम्मेदारी थी। 2017 में उनके छोटे बेटे बुद्धिमान सिंह की सांप काटने से मौत हो गई थी। पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने तब भी उन्हें नहीं बख्शा। अर्चना (Archana Devi) के बड़े भाई रोहित कुमार बताते हैं, ” मेरी मां को गांव वाले डायन बताते थे। कहते थे पहले अपनी हस्बैंड को खा गयी, फिर अपने बेटे को, इनको देख ले तो रास्ता बदल लेते थे, हमारी घर को डायन का घर कहा जाता था।”
लॉकडाउन में गई भाई की नौकरी
मार्च 2022 में पहले लॉकडाउन के दौरान नई दिल्ली में कापसहेड़ा बॉर्डर की एक कपड़े की फैक्ट्री में रोहित की नौकरी चली गई। वह बताते हैं कि उनकी मां को अपने बच्चों को पालने के लिए काफी अत्याचार सहना पड़ा। उन्होंने कहा, “हम हर साल बाढ़ का सामना करते हैं। आधा समय हमारे खेत गंगा नदी के पानी भरा रहता है। हम अपनी गाय और भैंस (एक-एक) के दूध पर निर्भर थे। हम इतने साल अपनी मां की वजह से जिंदा रहे। उन्होंने मुझ पर ग्रेजुएशन पूरा करने का दबाव डाला और अब चाहती हैं कि मैं सरकारी नौकरी की तैयारी करूं।”
मृतक बेटे की आखिरी इच्छा पूरी की
जीवन में इतना सबकुछ झेलने के बाद भी सावित्री देवी आगे बढ़ती रहीं। वह हर हाल में अपने मृतक बेटे की आखिरी इच्छा पूरा करना चाहती थीं। उसने अर्चना (Archana Devi) को अपने सपना पूरा करने देने को कहा था। रोहित ने बताया,” महज एक साल बड़े बुधिमान के साथ क्रिकेट खेलती थी। उसने एक शॉट मारा और गेंद एक निर्माणाधीन कमरे में चली गई, जिसे हमने पिता के मरने के बाद नहीं बनाया। वह हर बार गेंद को मलबे से बाहर निकालने के लिए बल्ले का इस्तेमाल करते था। इस बार उसने अपने हाथों का इस्तेमाल किया और एक कोबरा ने काट लिया।
अस्पताल ले जाते समय मेरी बांहों में उसकी मौत हो गई। उसके अंतिम शब्द थे ‘अर्चना (Archana Devi) को क्रिकेट खिलाओ। बुधिमान की मृत्यु के बाद जब वह वापस अपने स्कूल गई तो उसने क्रिकेट को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया और मेरी मां ने उसे कभी नहीं रोका।”
The post कैंसर से पति और सांप काटने से बेटे को खोया, अर्चना देवी को क्रिकेटर बनाने वाली ‘डायन’ मां की कहानी पढ़ आ जाएंगे आंसू appeared first on The News Express.
]]>