wp-plugin-mojo
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/twheeenr/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114The post क्यो बोले केजरीवाल केंद्र सरकार सत्येंद्र जैन के बाद अब मनीष सिसोदिया को भी झूठे केस में जेल भेजने की साजिश कर रही appeared first on The News Express.
]]>मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के बाद अब शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को भी झूठे केस लगाकर जेल भेजने की केंद्र सरकार साजिश कर रही है। केंद्र सरकार ने जांच एजेंसियों को मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई न कोई फर्जी केस तैयार करने के लिए कहा है। मनीष सिसोदिया भारत की शिक्षा क्रांति के जनक हैं। आजाद भारत के इतिहास के शायद वे सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं। उन्होंने न केवल दिल्ली, बल्कि पूरे देश के गरीब बच्चों को उम्मीद दी है कि उनके स्कूल भी बदल सकते हैं और पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन किया है। ऐसे व्यक्ति को जेल में डालना चाहिए या उन्हें पूरे देश के स्कूलों को ठीक करने की जिम्मेदारी देनी चाहिए। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दरअसल, ये लोग सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को फर्जी मामले में जेल में डाल कर दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे अच्छे कामों को रोकना चाहते हैं। मेरी पीएम से विनती है कि हम सबको एक साथ गिरफ्तार कर लो और एक साथ सारी एजेंसी से जांच करवा लो, ताकि उसके बाद हम काम कर सकें। मुझे पूरा विश्वास है कि एक बार फिर हम आपसे देश की सबसे ईमानदार और देशभक्त पार्टी का सर्टिफिकेट लेकर जाएंगे।
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों का पहले भविष्य अंधकार में था, मनीष सिसोदिया ने उन्हें अच्छे और सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी है- अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मैंने कुछ महीने पहले ही बता दिया था कि केंद्र सरकार सत्येंद्र जैन को एक फर्जी केस में गिरफ्तार करने वाली है। मुझे बहुत ही विश्वसनीय सूत्रों से यह पता चला था। कल उन्हीं सूत्रों से सूचना मिली है कि अगले कुछ दिनों में केंद्र सरकार मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार करने जा रही है। पता चला है कि केंद्र सरकार ने सभी जांच एजेंसियों को मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई न कोई फर्जी केस तैयार करने के लिए कहा है। जैसे उन्होंने सत्येंद्र जैन के खिलाफ फर्जी केस किया है, वैसे ही ये लोग मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी फर्जी केस बना रहे हैं। मनीष सिसोदिया भारत की शिक्षा क्रांति के जनक हैं। आजाद भारत के इतिहास के शायद वे सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं। सरकारी स्कूलों में पहले गरीबों के बच्चों को थर्ड क्लास की शिक्षा मिलती थी। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं। इन सभी बच्चों का भविष्य अंधकार में था। मनीष सिसोदिया जी ने उन बच्चों को अच्छे और सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी है। मनीष जी ने उन बच्चों के माता-पिता की आंखों में चमक दी है।
सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 18 लाख बच्चों और उनके माता-पिता से पूछना चाहता हूं कि ये लोग आपके मनीष सिसोदिया को भ्रष्ट कह रहे हैं, आपको क्या लगता है?- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले उन 18 लाख बच्चों से पूछा कि बच्चों! क्या आपके मनीष सिसोदिया भ्रष्ट हैं। मैं उनके माता-पिता से भी पूछना चाहता हूं कि ये लोग आपके मनीष सिसोदिया को भ्रष्ट कह रहे हैं, आपको क्या लगता है? मनीष सिसोदिया ने न केवल दिल्ली, बल्कि पूरे देश के गरीब बच्चों को उम्मीद है कि उनके स्कूल भी बदल सकते हैं। दिल्ली की शिक्षा क्रांति की धमक आज केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में गूंज रही है। पूरी दुनिया के देशों से दिल्ली सरकार के पास निमंत्रण आ रहे हैं कि हमें भी हैप्पीनेस क्लास और आत्रप्रेन्योरशिप सिखाओ। मनीष जी ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन किया है। ऐसे व्यक्ति को जेल में डालना चाहिए या उन्हें पूरे देश के स्कूलों को ठीक करने की जिम्मेदारी देनी चाहिए। मुझे ऐसा लगता है कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को फर्जी मामले में जेल में डाल कर दरअसल ये लोग दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो अच्छे काम हो रहे हैं, उन्हें रोकना चाहते हैं। लेकिन चिंता मत कीजिए, मैं कभी ऐसा नहीं होने दूंगा, सभी अच्छे काम चलते रहेंगे। मैं हमेशा कहता हूं कि मुझे राजनीति करनी नहीं आती है। मनीष सिसोदिया को और सत्येंद्र जैन को जेल में डालने के डालने के पीछे इन लोगों की क्या राजनीति है? मुझे नहीं पता, मुझे समझ में नहीं आता। मुझे केवल यह पता है कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैसे लोगों को जेल में डालने से केवल देश का नुकसान है। अगर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भ्रष्ट हैं, तो फिर ईमानदार कौन है?
पीएम से हाथ जोड़कर विनती है कि एक-एक कर जेल में डालने की बजाय, आप हमारे सभी मंत्रियों और विधायकों को एक साथ जेल में डाल दीजिए- अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी प्रधानमंत्री जी से हाथ जोड़कर विनती है कि यह एक-एक करके जेल में डालने की बजाय आप आम आदमी पार्टी के सभी मंत्रियों और सभी विधायकों को एक साथ जेल में डाल दीजिए। सारी जांच एजेंसी को बोल दीजिए कि एक साथ सारी जांच कर ले। आप एक-एक मंत्री को गिरफ्तार करते हो, इससे जनता के काम में बाधा होती है। सत्येंद्र जैन दिल्ली में कई और मोहल्ला क्लीनिक बनवा रहे थे। वे दिल्ली में पानी और बढ़ाने के लिए कई नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। यमुना की सफाई पर काम कर रहे थे। अब वो सारे प्रोजेक्ट धीमे पड़ जाएंगे। जिस केस में उन्हें गिरफ्तार किया है, उसकी जांच पहले ही सीबीआई और इनकम टैक्स वाले कर चुके हैं, उन्हें कुछ नहीं मिला। क्योंकि केस तो फर्जी है, उसमें कुछ है ही नहीं। अब उसी केस की जांच दोबारा ईडी कर रही है। एक-एक केस को कई-कई साल तक अलग-अलग एजेंसी बस जांच ही करती रहेंगी क्या? तो फिर हम लोग जनता के काम कब करेंगे? इसलिए मेरी आपसे विनती है कि हम सबको एक साथ गिरफ्तार कर लो। एक साथ सारी एजेंसी से हमारी जांच करवा लो। जितनी रेड करनी है, रेड कर लो। लेकिन एक साथ कर लो, ताकि उसके बाद हम काम कर सकें।
कुछ लोग इस कार्रवाई को हिमाचल चुनाव की वजह से, तो कुछ लोग पंजाब चुनाव के नतीजों का बदला बता रहे हैं- अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें राजनीति समझ में नहीं आती है। कुछ लोग कहते हैं कि यह हिमाचल के चुनाव की वजह से किया जाता है। कुछ लोग कह रहे हैं कि यह पंजाब चुनाव के नतीजों का बदला लिया जा रहा है। हमें नहीं पता है कि क्या कारण है? हमें गिरफ्तार होने से डर नहीं लगता है, पर सबको एक साथ करवा लो। आपने 5 साल पहले भी हम सब पर कई-कई रेड करवाई थी। किसी के पास एक पैसे की चोरी नहीं मिली। हमारे 20 से ज्यादा विधायकों को गिरफ्तार किया गया और सारे के सारे कोर्ट से छूटकर आ गए। सब मामलों में कोर्ट ने जांच एजेंसियों को खूब डांटा कि ये क्या कर रहे हो। आज हम हर जगह गर्व के साथ मजाक में कहते हैं कि हम लोग मोदी जी से ईमानदारी का सर्टिफिकेट लेकर आए हैं। अब फिर से यह जेल-जेल का गेम शुरू हो गया। इसलिए मेरी आपसे हाथ जोड़कर बस यही विनती है कि हम सबको एक साथ गिरफ्तार करके सारी जांच करवा लीजिए। मुझे पूरा विश्वास है कि एक बार फिर से हम आपसे देश की सबसे ईमानदार और देशभक्त पार्टी का सर्टिफिकेट लेकर जाएंगे।
The post क्यो बोले केजरीवाल केंद्र सरकार सत्येंद्र जैन के बाद अब मनीष सिसोदिया को भी झूठे केस में जेल भेजने की साजिश कर रही appeared first on The News Express.
]]>The post गुजरात दौरे पर बोले केजरीवाल अगर आपको स्कूल-अस्पताल और रोजगार चाहिए तो ‘आप’ को वोट दे देना appeared first on The News Express.
]]>नई दिल्ली/गुजरात, 01 मई, 2022- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात के भरूच में ‘‘आदिवासी संकल्प महासम्मेलन’’ को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपको स्कूल-अस्पताल और रोजगार चाहिए तो आम आदमी पार्टी को वोट दे देना और गंदी राजनीति, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी चाहिए, तो बीजेपी को दे देना। एक तरफ बीजेपी और कांग्रेस अमीरों के साथ खड़ी हैं और दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी गरीबों के साथ खड़ी है। हमें एक मौका दे दो, हम आपको रोजगार देंगे, आपकी गरीबी दूर करेंगे, आपके बच्चों को पढ़ाएंगे और अस्पताल बनाएंगे। अगर आप बीजेपी और कांग्रेस वालों को वोट देते रहे, तो आपके बच्चों का भविष्य नहीं सुधरने वाला है। इसी चुनाव में इनको उखाड़ कर फेंकना है। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने सुना है कि गुजरात के चुनाव जल्दी होने वाले हैं। हमारे पास ऊपर वाले का साथ है और जनता का प्यार है। तुम आज चुनाव करा लो, चाहे छह महीने बाद, इस बार तुम्हारा (भाजपा) पत्ता साफ है। उन्होंने अपील की कि आने वाले चुनाव को क्रांति में बदल दो। इस बार नए गुजरात की नींव रखी जाएगी। भाजपा का घमंड तोड़ने के लिए ही चाहे, एक बार ‘आप’ को वोट दे दो। हमारा काम पसंद नहीं आए तो अगली बार उनको वोट दे देना।
*हमारे देश के दो सबसे अमीर आदमी गुजरात से आते हैं और सबसे गरीब आदिवासी भी गुजरात से आते हैं- अरविंद केजरीवाल*
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात के भरूच जिले में ‘आदिवासी संकल्प महासम्मेलन’ को संबोधित किया। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पंजाब चुनाव जीतने के बाद यह पहली रैली थी। इससे पहले उन्होंने अहमदाबाद में एक रोड शो किया था। यह पहली रैली उन्होंने गुजरात के आदिवासी इलाके के अंदर की। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सुनने के लिए रैली में भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आदिवासियों के साथ घोर अन्याय हुआ। पहले अंग्रेजों ने चूसा, उसके बाद हमारे अपने लोगों ने शोषित किया। बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स के नाम पर आदिवासी लोगों को विस्थापित किया गया। आज भी एक आदिवासी अपनी दो जून की रोटी खाने और अपने बच्चों को पालने के लिए तरसता रहता है। गुजरात के अंदर बहुत बड़ी विडंबना है। हमारे देश के दो सबसे अमीर आदमी गुजरात से आते हैं और हमारे देश के सबसे गरीब आदिवासी भी गुजरात से आते हैं। दाहोद, छोटा उदयपुर, अरवल्ली, डांग समेत कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर बहुत गरीब लोग रहते हैं। एक तरफ बीजेपी और कांग्रेस पार्टियां उन अमीरों के साथ खड़ी हैं। यह दोनों पार्टियां केवल उन अमीरों को और अमीर बना रही हैं। आज मैं कहने के लिए आया हूं कि केजरीवाल और पूरी आम आदमी पार्टी, आपके साथ खड़े हैं। हम गरीबों के साथ खड़े हैं। जब तक इन पार्टियों की सत्ता है, ये पार्टियां उन अमीरों को और अमीर बनाएंगी। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हमें एक मौका दे दो, हम आपकी गरीबी दूर करेंगे, आपके बच्चों को पढ़ाएंगे, आपके लिए अस्पताल बनाएंगे, आपके लिए रोजगार देंगे। हम अमीरों के साथ नहीं हैं, हम आपके साथ खड़े हैं। हम गरीबों की पार्टी हैं। हम आम लोगों की पार्टी है। हम अमीरों की पार्टी नहीं है।
*मैं गुजरात के 6.50 करोड़ लोगों के साथ दिल से दिल का रिश्ता बनाने के लिए आया हूं- अरविंद केजरीवाल*
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं और आज मैं गुजरात के लोगों से प्यार मांगने आया हूं। मैंने सुना है कि गुजरात के लोग दिल से काम करते हैं। गुजरात के लोग बहुत इमोशनल होते हैं। गुजरात के लोग अगर एक बार किसी से प्यार करें, तो जिंदगी भर प्यार निभाते हैं। मैं आपसे कहने आया हूं कि केजरीवाल भी दिल से काम करता है। केजरीवाल भी बहुत इमोशनल है और केजरीवाल भी एक बार प्यार करे, तो जिंदगी भर प्यार निभाता है। आज मैं गुजरात के 6.50 करोड़ लोगों के साथ दिल से दिल का रिश्ता बनाने के लिए आया हूं। मुझे राजनीति करने नहीं आती है। मुझे चोरी करने नहीं आती है। मुझे भ्रष्टाचार करना नहीं आता है, मुझे काम करना आता है। गुजरात के अंदर इस समय सरकारी स्कूलों की बहुत बुरी हालत है। अभी बताया गया है कि इन्होंने मर्जर के नाम पर छह हजार सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया। गुजरात के अंदर स्कूलों की दीवारे टूटी पड़ी हैं। जंग लगे पड़े हैं। शिक्षक नहीं है। कई स्कूल 7-7, 8-8 क्लास के हैं और उसमें एक ही शिक्षक है। कई स्कूलों में तो एक भी शिक्षक नहीं है। कितने लाख बच्चों का भविष्य खराब है, लेकिन ये बदल सकता है। हमने दिल्ली में बदल करके दिखाया है। दिल्ली में भी पहले यही हाल था। दिल्ली में सरकारी स्कूलों का बहुत बुरा हाल था। दिल्ली में पहले सरकारी स्कूलों में शिक्षक आते नहीं थे, पढ़ाई नहीं थी। सरकारी स्कूल टूटे पड़े थे, दीवारें टूटी पड़ी थीं। कुछ भी नहीं था। बच्चे नहीं आते थे। गरीब आदमी मजबूरी में अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजता था। कोई अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में नहीं भेजना चाहता था।
*मैं गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल को आमंत्रित करता हूं कि आप आइए और हमारे स्कूल-अस्पताल देखिए, ऐसे ही मत आलोचना कीजिए- अरविंद केजरीवाल*
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज सात साल के बाद दिल्ली के सरकारी स्कूल शानदार बन गए हैं। सरकारी स्कूल इतने अच्छे बन गए हैं कि इस साल चार लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूलों से अपना नाम कटवा कर सरकारी स्कूल में एडमिशन लिया है। इससे बड़ा सबूत और क्या हो सकता है। बड़े-बड़े अमीर, वकील, डॉक्टर और अफसर अपने बच्चों का प्राइवेट स्कूल से नाम कटवा कर सरकारी स्कूलों में भर्ती करा रहे हैं। अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जज, अफसर और रिक्शेवाले के बच्चे एक ही बेंच पर बैठकर पढ़ते हैं। यह बाबा साहब अंबेडकर का सपना था, जो 75 साल में पूरा नहीं हुआ, लेकिन मैंने कसम खाई है, बाबा तेरा सपना अधूरा, केजरीवाल करेगा पूरा। इस साल दिल्ली में हमारे सरकारी स्कूलों के नतीजे 99.7 फीसद आए हैं। भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है। वहीं, दूसरे राज्यों में कहीं 50, 60 40 फीसद नतीजे आते हैं। ये बीजेपी वाले व्हाट्सएप पर चला रहे हैं कि केजरीवाल के स्कूल खराब हैं। मैं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल जी को भी आमंत्रित करता हूं कि आप आइए और हमारे स्कूल और अस्पताल देखिए। ऐसे ही मत आलोचना कीजिए। 27 साल से गुजरात में बीजेपी की सरकार है। 27 साल में उन्होंने सरकारी स्कूलों का बुरा हाल कर दिया। अगर आप 5 साल इनको और दे दिए, तो भी ये कुछ नहीं करने वाले हैं। ऐसे ही चलेगा, ये कुछ नहीं करने वाले हैं। सिर्फ इनको लूटना है। आप पांच साल और इनको दे दो, लेकिन गुजरात नहीं सुधरेगा। हमें एक मौका दे दो। अगर पांच साल के अंदर हमने गुजरात के सारे स्कूल ठीक नहीं किए, तो अगली बार मेरे को लात मार कर भगा देना।
*गुजरात की भाजपा सरकार ने पूरी दुनिया में पेपर लीक करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड किया है- अरविंद केजरीवाल*
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की भाजपा सरकार ने एक बहुत बड़ा काम किया है। पूरी दुनिया में पेपर लीक करने का इन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड किया है। इन्होंने दुनिया के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड है। मैंने सुना है कि गिनीज बुक वालों की मीटिंग हुई है। वे सबसे ज्यादा पेपर लीक करने के मामले में भाजपा का नाम डालने वाले हैं। 2014 जेपीएससी पेपर लीक, 2015 में तलाटी पेपर लीक, 2016 में तलाटी सुरेंद्र नगर, गांधीनगर पेपर लीक, 2018 में 2018 टीईटी पेपर लीक, 2018 में मुख्य सेविका पेपर लीक, 2018 में नायक चिटनिस पेपर लीक, 2018 में लोक रक्षक दल पेपर लीक, 2019 में गैर सचिवालय क्लर्क पेपर लीक, 2021 में हेड क्लर्स पेपर लीक, 2022 में गुजरात ऊर्जा निगम पेपर लीक, दसवीं बोर्ड के एग्जाम पेपर, कक्षा 7 का पेपर लीक और सूरत यूनिवर्सिटी का पेपर लीक हुआ। यह गजब सरकार है। इन लोगों ने गजब ही कर दिया है। मैंने सुना भूपेंद्र पटेल साहब एक जगह भाषण दे रहे थे। उन्होंने बोला कि हम गुजरात को ऐसा विकास देंगे, ऐसा कर देंगे। तभी एक बच्चा खड़ा हुआ और बोला कि बिना लीक किए एक पेपर करके दिखा दो। तुम गुजरात सरकार बाद में चला लेना, एक पेपर तो बिना लीक किए करा लो। मैं भूपेंद्र पटेल जी को चुनौती देता हूं कि बिना लीक किए एक पेपर करके दिखा दो, आपको हम मान जाएंगे। पेपर करने के मामले में सरकार ने गजब कर दिया।
*गुजरात में इस बार आम आदमी पार्टी और भारतीय ट्राइबल पार्टी की सरकार बनानी है- अरविंद केजरीवाल*
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने सरकारी अस्पताल बहुत अच्छे कर दिए। आज सुबह जिस गाड़ी से मैं आ रहा था, हमारा ड्राइवर भी आदिवासी इलाके से था। मैंने उससे पूछा कि आदिवासी इलाके में अगर कोई बीमार हो जाए, तो आप कहां जाते हो? तो उसने बताया कि कई बार गांव के अंदर नीम हकीमों के पास चले जाते हैं। नहीं तो, शहर में किसी प्राइवेट डॉक्टर के पास जाते हैं। सरकारी अस्पताल में तो बहुत बुरा हाल है। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले दिल्ली के सरकारी अस्पताल भी बहुत खराब थे। दवाई नहीं मिलती थी, मशीनें खराब थी, टेस्ट नहीं होते थे। बहुत बुरा हाल था। लेकिन दिल्ली में पांच साल के अंदर आज इतनी व्यवस्था व्यवस्था है कि हर गली के अंदर हमने मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए। आज दिल्ली के दो करोड़ लोगों को हम पूरा इलाज मुफ्त दे रहे हैं। आपके घर में कोई छोटी बीमारी हो, बड़ी बीमारी हो, आपका अगर 70, 80 या 90 लाख का भी खर्चा आएगा, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, दिल्ली सरकार आप का इलाज फ्री में करवाती है। गुजरात में भी होना चाहिए। इस बार आम आदमी पार्टी और भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) की सरकार बनानी है। आज देश में सबसे महंगी बिजली गुजरात के अंदर मिल रही है और दिल्ली के अंदर आज फ्री में बिजली मिल रही है। दिल्ली के लोगों को 24 घंटे और फ्री में बिजली मिल रही है। दिल्ली के लोगों को फ्री में बिजली इसलिए मिल रही है, क्योंकि दिल्ली में कट्टर ईमानदार सरकार है। मैं पैसे नहीं खाता हूं और पैसे खाने भी नहीं देता हूं। हर चीज में मैंने पैसे बचाएं। हर चीज में मैंने रिश्वतखोरी बंद कर दी। खूब सारे पैसे बच गए। उन पैसों से मैंने अपने लोगों की बिजली फ्री कर दी। ये बीजेपी वाले मेरे को खूब गालियां देते हैं। भाजपा वाले कहते हैं कि केजरीवाल सब फ्री कर रहा है। ईमानदार हूं, इसलिए सब फ्री कर रहा हूं। तुम लोग बेईमान हो, इसलिए नहीं कर रहे हो। अब ईमानदारी का एक ही पैमाना है, जो नेता फ्री बिजली करें, वो ईमानदार है और जो महंगी बिजली दे, वो बेईमान है। गुजरात के लोगों को भी फ्री और 24 घंटे बिजली चाहिए। यह आम आदमी पार्टी ही करेगी।
*गुजरात के युवाओं से अपील, आप सब लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ें और मिलकर एक सुनहरा गुजरात बनाते हैं- अरविंद केजरीवाल*
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज गुजरात का पढ़ा-लिखा युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है। दिल्ली में पिछले 5 साल में हमने 12 लाख बच्चों को रोजगार दिया। सब कुछ वेबसाइट के ऊपर है। मैं हवा में बात नहीं कर रहा हूं। आने वाले 5 साल में हम लोगों 20 लाख और रोजगार देंगे का प्लान बनाया है। गुजरात के युवाओं से अपील करना चाहता हूं कि केवल आम आदमी पार्टी, ईमानदार पार्टी है। आम आदमी पार्टी युवाओं की पार्टी है। सब लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ें और मिलकर एक सुनहरा गुजरात बनाते हैं और आपके रोजगार का भी इंतजाम करेंगे। आज दिल्ली से हमने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया। आप सरकारी दफ्तर में जाते हो। राशन कार्ड बनवाना है, जाति प्रमाण पत्र बनवाना है। हर चीज के पैसे देने पड़ते हैं, लेकिन दिल्ली में पैसे नहीं देने पड़ते हैं। दिल्ली में सारा काम मुफ्त में होता है। हमने एक नंबर जारी कर दिया। हमने कहा कि इस नंबर पर फोन करो, जो काम करवाना है, इस नंबर पर फोन करके बताओ। आपको बिजली का कनेक्शन लेना है, राशन कार्ड बनवाना है तो आप फोन करिए। सामने से वे बोले कि हम दिल्ली सरकार से बोल रहे हैं, आपका क्या काम है। आप उनसे कहिए कि हमें बिजली का नया कनेक्शन लेना है, राशन कार्ड बनवाना है। सामने से वो आदमी कहेगा कि आप का काम करने के लिए हम आपके घर कितने बजे आएं। दिल्ली में आपको सरकारी दफ्तर नहीं जाना है और ना दलाल के चक्कर काटने हैं। आप सिर्फ अपना समय बताइए और उस समय दिल्ली सरकार का आदमी आपके घर आएगा और आपका काम करके जाएगा। गुजरात में भी ऐसा होना चाहिए। मेरे को राजनीति करने नहीं आती है। मेरे को काम करने आता है। अगर आपको स्कूल चाहिए, अगर आप कोई अस्पताल चाहिए, रोजगार चाहिए तो हमें वोट दे देना और गंदी राजनीति चाहिए, भ्रष्टाचार चाहिए, गुंडागर्दी चाहिए, तो बीजेपी वालों को दे देना।
*मैं कट्टर ईमानदार हूं, केंद्र सरकार ने मेरे दफ्तर व घर पर सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी की रेड कराई, लेकिन कुछ नहीं मिला- अरविंद केजरीवाल*
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं पढ़ा लिखा हूं, इंजीनियर हूं, कट्टर ईमानदार हूं। केंद्र सरकार ने मेरे दफ्तर व घर पर सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी की रेड कराई, लेकिन कुछ नहीं मिला। इसीलिए मैं छाती चौड़ी करके आपके सामने खड़ा हूं, अगर इनको कुछ मिल जाता, तो मेरी भी फाइल खोल कर रख देते और मैं भी इनके पैर के नीचे होता। आज मैं खुलकर इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि मैं कट्टर ईमानदार हूं और कट्टर देशभक्त हूं। आम आदमी पार्टी ईमानदार लोगों की पार्टी है, शरीफ लोगों की पार्टी है, पढ़े-लिखे लोगों की पार्टी है, कट्टर देशभक्त लोगों की पार्टी है। आज मैं सभी युवाओं को अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कीजिए। मैं महिलाओं से भी अपील करता हूं कि आपके बच्चों के भविष्य का सवाल है। अगर आप वापस बीजेपी और कांग्रेस वालों को वोट देते रहे, तो आपके बच्चों का भविष्य नहीं सुधरने वाला है। पांच साल और खराब हो जाएगा। समय कम बचा है। इसी बार, इसी चुनाव के अंदर इन पार्टियों को उखाड़ कर फेंकना है।
*पहले दिल्ली में सरकार बनाई, फिर पंजाब में सरकार बनाई, अब गुजरात में सरकार बनाएंगे- अरविंद केजरीवाल*
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे आज जहाज में एक बीजेपी का नेता मिला। उनसे मैं बात करने लगा। मैंने कहा कि आप लोग गुजरात में कुछ काम क्यों नहीं करते हो। जब हमने दिल्ली में 7 साल में इतना काम कर दिया, तो तुम लोगों ने 27 साल में क्यों नहीं किया? तो वो बोला कि हमें काम करने की क्या जरूरत है? हमारे को तो वैसे ही सत्ता मिल रही है, लोग वोट दे रहे हैं। हम क्यों काम करें? बोला- कांग्रेस हमारी जेब में है, काग्रेस के सारे नेता हमारे जेल में हैं। कोई भी नेता, चाहे कांग्रेस की टिकट पर लड़े या बीजेपी के टिकट पर लड़े, हम जब चाहें, सारे कांग्रेस वाले हमारे पास आ जाते हैं। हमें चुनाव लड़ने की जरूरत ही नहीं है। इतना घमंड और अहंकार है। मैं आज गुजरात के 6.50 करोड़ लोगों से कहना चाहता हूं कि एक बार इनका घमंड और अहंकार तोड़ दो। इनका घमंड तोड़ने के लिए ही चाहे एक बार आम आदमी पार्टी को वोट दे दो, हमारा काम पसंद नहीं आए तो अगली बार इनको वोट दे देना। लेकिन एक बार तो हक बनता है। इनको बहुत अनकार हो गया है। मैंने सुना है कि गुजरात के चुनाव जल्दी होने वाले हैं। गुजरात में भी और दिल्ली में भी खूब चर्चा हो रही है। वे आम आदमी पार्टी से डरे हुए हैं। पहले दिल्ली में सरकार बनाई, फिर पंजाब में सरकार बनाई, अब गुजरात की बारी है, अब गुजरात में सरकार बनाएंगे। तो वो कह रहे हैं कि इनको दिसंबर तक समय मत दो। इनको समय मिल गया तो गुजरात स्वीप हो जाएगा। वे कह रहे हैं कि अभी चुनाव करा दो। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हम फक्कड़ आदमी हैं। हमारे पास कुछ नहीं है। हमारे पास ऊपर वाले का साथ है और जनता का प्यार है। ऊपर वाला हमारे साथ है। हम सत्य रास्ते पर चल रहे हैं, हम ईमानदार लोग हैं। जनता का साथ है। तुम आज चुनाव करा लो, चाहे छह महीने बाद चुनाव करा लो, इस बार तुम्हारा पत्ता साफ है। मैं कांग्रेस के नेताओं से अपील करना चाहता हूं कि कांग्रेस तो अब खत्म है। कांग्रेस का अब कुछ नहीं बचा है। इसलिए कांग्रेस को वोट देना भी बेकार है। कांग्रेस के जो अच्छे नेता है, उन अच्छे नेताओं से अपील करना चाहता हूं कि आप आम आदमी पार्टी में आ जाओ, मिलकर गुजरात को ठीक करेंगे, लेकिन जो गंदे नेता हैं, वो वहीं पर रहो। भाजपा के नेताओं से भी अपील करना चाहता हूं कि बीजेपी में रहोगे, गुजरात बर्बाद हो रहा है। आप गुजरात और देश की सोचो। ऊपर वाले ने आम आदमी पार्टी बनाई। देश की जनता ने आम आम आदमी पार्टी बनाई और अब गुजरात को बदलने की बारी है। गुजरात के बीजेपी के भी जो अच्छे नेता हैं। वो भी अपनी पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में आ जाएं।
*भाजपा को अध्यक्ष बनाने के लिए 6.50 करोड़ गुजरात के लोगों में से एक काबिल आदमी नहीं मिला, इससे बड़ा अपमान किसी पार्टी ने नहीं किया- अरविंद केजरीवाल*
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक बात मेरे मन में खटक रही है। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष सीआर पाटील हैं। वो महाराष्ट्र का रहने वाला है। बीजेपी वालों को 6.50 करोड़ गुजरात के लोगों में एक अध्यक्ष बनाने के लिए आदमी नहीं मिला। इतनी बड़ी बेइज्जती गुजरात के लोगों की। भारतीय जनता पार्टी को अध्यक्ष बनाने के लिए 6.50 करोड़ गुजरात के लोगों में से एक काबिल आदमी नहीं मिला। इससे बड़ा अपमान किसी पार्टी ने नहीं किया। ये लोग महाराष्ट्र के आदमी से गुजरात चलाएंगे। गुजरात की जनता यह बर्दाश्त करने वाली नहीं है। आने वाले चुनाव को क्रांति में बदल दो। इस बार चुनाव नहीं होगा। इस बार नए गुजरात की नींव रखी जाएगी।
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘महाराष्ट्र के सीआर पाटिल गुजरात भाजपा अध्यक्ष हैं, भाजपा को अपना अध्यक्ष बनाने के लिए एक भी गुजराती नहीं मिला? लोग कहते हैं, ये केवल अध्यक्ष नहीं, गुजरात सरकार यही चलाते हैं, असली सीएम यही हैं। ये तो गुजरात के लोगों का घोर अपमान है। भाजपा वालों, गुजरात को गुजराती अध्यक्ष दो।”
The post गुजरात दौरे पर बोले केजरीवाल अगर आपको स्कूल-अस्पताल और रोजगार चाहिए तो ‘आप’ को वोट दे देना appeared first on The News Express.
]]>The post गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वाले केजरीवाल के बने चहेते,आदेश गुप्ता,और सिरसा ने किया सबसे बड़ा खुलासा appeared first on The News Express.
]]>नई दिल्ली, 25 अप्रैल। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि पहले से ही अरविंद केजरीवाल बोलते रहे हैं कि अगर हमारे पास पुलिस आ जाती है तो हम उन सभी लोगों को ठीक कर देंगे जो हमारी नाकामियों की पोल खोलते रहे हैं। आज पंजाब पुलिस हाथ आते ही वे केजरीवाल अपने खिलाफ बोलने वालों को चिन्हित कर झूठे एफआईआर दर्ज़ करवाकर उनके घर पुलिस भेज रहे हैं। पंजाब पुलिस आज पंजाब में कम और दिल्ली में ज्यादा रहने लगी है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल ने पंजाब के पूर्व आईजी रहे कुंवर विजय प्रताप सिंह के रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों को 24 घंटों में गिरफ्तार किया जाएगा, लेकिन सरकार बनते ही जिन नामों का जिक्र कुंवर प्रताप सिंह ने किया था, उन सभी दागी लोगों को केजरीवाल ने प्रमोशन देकर पुरस्कृत किया और सरकार का हिस्सा बना लिया।
श्री आदेश गुप्ता ने केजरीवाल के इंटरव्यू का वीडियो दिखाते हुए कहा कि केजरीवाल की मंशा पहले से जगजाहिर हो चुकी है क्योंकि गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों पर आज तक ना कोई कार्रवाई की गई और ना ही कोई एसआईटी गठित की गई। वे खुलेआम घूम रहे हैं और उनको गिरफ्तार करने की जगह केजरीवाल प्रतिशोध की भावना से भाजपा नेताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार जिंदल, युवा मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री श्री तजिंदर पाल सिंह बग्गा एवं महाराष्ट्र की भाजपा नेता श्रीमती प्रीति गांधी सहित अन्य नेताओं को नोटिस भेजकर उन्हें गिरफ्तार करवाने की साजिश रच रहे हैं।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल ने अपना डर दिखाने के लिए अपनी पार्टी के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास के घर तक पुलिस भेज दी है। यानि जो भी केजरीवाल के स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक की पोल खोलेगा या उनके खिलाफ बोलेगा उसके घर पर वे पुलिस भेज देंगे। केजरीवाल ने पंजाब के अंदर ड्रग माफियाओं के खिलाफ ना ही कोई कार्रवाई की और ना ही उनके लिए अभी तक कोई एसआईटी गठित की।
श्री गुप्ता ने केजरीवाल को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा हमेशा से झूठ और देशद्रोहियों के खिलाफ बोलती रही है और आगे भी बोलती रहेगी। अगर केजरीवाल को यह लगता है कि उनकी गीदड़ भभकियों से भाजपा नेता या कोई भी कार्यकर्ता डर जाएगा तो यह सिर्फ उनकी गलत फहमी है। प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार जिंदल, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव श्री तजिंदर पाल सिंह बग्गा एवं प्रदेश भाजपा मीडिया सह-प्रमुख श्री हरिहर रघुवंशी उपस्थित थे।
श्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पूरी दुनिया के अंदर पंजाब के लोगों ने देश का गौरव बढ़ाया है, लेकिन आज अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने पंजाब पुलिस को बदनाम कर दिया है। पहले कांग्रेस ने पंजाब पुलिस को फेक इनकाउंटर करके बदनाम करवाया फिर अकाली दल ने हज़ारों झूठे मुकदमें करवाए, उस समय केजरीवाल ने खुद ही कहा था कि जब हमारी सरकार बनेगी तो हम वो सारे मुकदमें खत्म कर देंगे जो राजनीति दवाब में कराए गए हैं। आज केजरीवाल उसी रास्ते पर चल पड़े हैं जिसपर कांग्रेस और अकाली दल चले थे। उन्होंने पंजाब पुलिस को आगाह करते हुए कहा कि अगर सत्ता के दवाब में झूठी कार्रवाई कर रहे हैं तो उनके खिलाफ भी अगर हमें सुप्रीम कोर्ट जाना पड़े तो हम वहां भी जाएंगे।
श्री सिरसा ने कहा कि जिस तरह से पंजाब पुलिस ने नवीन कुमार जिंदल एवं तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज कराकर गिरफ्तार करने पुलिस उनके घर पहुंच गई थी, यह बताता है कि आज पंजाब पुलिस पंजाब के लिए नहीं बल्कि केजरीवाल के लिए काम कर रही है जो बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि पंजाब में 30 बेगुनाह लोग मारे गए, अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी को मार दिया गया, ड्रग माफिया के कारण एक बच्चा मारा गया, लेकिन उन के लिए कभी एसआईटी गठन नहीं की गई। गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर केजरीवाल और भगवंत मान पर ‘जस्टिस फॉर सिख’ के लिए करोड़ों रुपये इकट्ठा करने का आरोप लगाया, लेकिन उस पर कार्रावाई तो दूर केजरीवाल ने कोई एक छोटी प्रतिक्रिया तक भी नहीं दी।
The post गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वाले केजरीवाल के बने चहेते,आदेश गुप्ता,और सिरसा ने किया सबसे बड़ा खुलासा appeared first on The News Express.
]]>The post दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए खुशखबरी- यातायात के लिए शुरू किया गया आश्रम चौक अंडरपास appeared first on The News Express.
]]>उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आश्रम चौराहा दिल्ली के सबसे व्यस्ततम चौराहों में से एक है और यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी लेकिन इस अंडरपास के शुरू होने से ये समाप्त हो गई है| मुझे विश्वास है कि ये अंडरपास लोगों के सफ़र को सुगम बनाने में एक मील का पत्थर साबित होगा| और रोजाना अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा पाएंगे| उन्होंने कहा कि ये बेहद ख़ुशी की बात है कि निर्माण कार्य में विभिन्न बाधाओं आने के बाद भी अंडरपास का कार्य स्वीकृत बजट के अंदर ही पूरा कर लिया गया| श्री सिसोदिया ने कहा कि इंजीनियरों के लिए इतने ज्यादा ट्रैफिक वाले अंडरपास का निर्माण करना एक कठिन काम था बावजूद इसके अंडरपास के निर्माण के दौरान आसपास की कोई भी दुकान या रिहायशी इलाकें को प्रभावित नहीं किया गया|
श्री सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की लगातार कोशिश है कि दिल्ली में यातायात व परिवहन को बेहतर किया जाए और दिल्ली की सड़कों को सुंदर बनाया जाए| दिल्ली की 1-1 सड़के ऐसी दिखे की दिल्ली के लोगों को उनपर गर्व हो| इस दिशा में आश्रम चौक पर स्थित ये अंडरपास मुख्यमंत्री जी के दिल्ली के यातायात व परिवहन को सुगम बनाने के विज़न का हिस्सा है| उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य दिल्ली के सड़कों को सुंदर बनाकर लोगों के एक जगह से दूसरी जगह जाने के अनुभव को बेहतर बनाना है|
उल्लेखनीय है कि आश्रम चौक स्थित ये अंडरपास सेंट्रल और साउथ दिल्ली के बीच एक महत्वपूर्ण लिंक है| यह मथुरा रोड और रिंग रोड को कनेक्ट करता है| साथ ही दिल्ली से फरीदाबाद जाने के लिए भी ये एक महत्वपूर्ण रूट है| ये दिल्ली के सबसे व्यस्ततम रास्तों में से एक है जहाँ प्रतिदिन ढाई से तीन लाख वहां गुजरते हैं|
आश्रम चौक अंडरपास की विशेषताएं
– 410 मीटर लम्बा, 4 लेन का अंडरपास
– मानसून के दौरान अंडरपास में पानी न भरे इसके लिए दोनों ओर कैरिज-वे
– 1.5 लाख लीटर क्षमता के 2 टैंक
– अंडरपास को ऊपर की ओर से किया गया है कवर
– 40 मीटर का बॉक्स पोर्शन
– बरसाती पानी को रोड से अंडरपास में आने से रोकने के लिए रोड हम्प डिज़ाइन
– अंडरपास में बेहतर रौशनी की व्यवस्था हो इसके लिए एलईडी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था
आश्रम चौक अंडरपास से क्या लाभ होगा – प्रतिदिन 2-3 लाख लोगों को ट्रैफिक से मिलेगा निजात
– रोजाना 1536 लीटर ईधन को होगी बचत जिससे 3.6 टन कार्बन डाईआक्साइड गैस का उत्सर्जन होगा कम
– रोजाना लगभग 933 कार्य-दिवस की होगी बचत
The post दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए खुशखबरी- यातायात के लिए शुरू किया गया आश्रम चौक अंडरपास appeared first on The News Express.
]]>The post गुंडई-लफंगई करने वाले लोगों को न केवल भाजपा देती है संरक्षण बल्कि अपने दफ्तर बुलाकर हीरो की तरह सम्मानित भी करती है- मनीष सिसोदिया appeared first on The News Express.
]]>16 अप्रैल, नई दिल्ली-“भाजपा ने जिस तरह से अरविंद केजरीवाल जी के घर हमला करने वाले गुंडों को अपने दफ्तर में बुलवाकर उन्हें अपने वरिष्ठ नेताओं द्वारा हीरो की तरह सम्मानित करवाया ये भाजपा के चरित्र को उजागर करता है कि वो लुच्चों-लफंगों, गुंडों, बलात्कारियों की पार्टी है|” आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को एक प्रेस-कांफ्रेंस के दौरान भाजपा के चरित्र का पर्दाफाश करते हुए ये बातें कही| उन्होंने कहा कि भाजपा आज पूरे देश में ये संदेश दे रही है कि यदि आप सड़क पर लफंगई करते है, लुच्चे-बदमाश है, महिलाओं को छेड़ते है बलात्कार करते है तो आपका भाजपा में स्वागत है| भाजपा गुंडई-लफंगई करने वालों का न सिर्फ संरक्षण करती है बल्कि अपने दफ्तर में बुलाकर उनका किसी हीरो की तरह सम्मान भी करती है|
आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अमेरिका में कोई गुंडागर्दी करता है तो वो जेल जाता है भारत में वो उस पार्टी में जाता है| यूरोप में अगर कोई लडकी छेड़ता है तो जेल जाता है लेकिन भारत में भाजपा में जाता है| भाजपा कभी अच्छे स्कूल नहीं बनायेंगे क्योंकि इन्हें अपनी राजनीति के लिए लाखों अनपढ़ गुंडे,लफंगे और बेरोजगार चाहिए| उन्होंने कहा कि यदि विश्वगुरु बनना है तो गुंडागर्दी, लफंगई करने वाली पार्टियों का बहिष्कार करना होगा| उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शरीफ़, ईमानदार, देशभक्तों, पढ़े लिखों की पार्टी है। “आप” का साथ दीजिए। हमें अपने बच्चों और नौजवानों को अच्छी शिक्षा और अच्छे रोज़गार देकर पश्चिमी देशों से कम्पटीशन के लिए तैयार करना है
श्री सिसोदिया ने कहा कि कल जिस तरह से भाजपा ने अरविंद केजरीवाल जी के घर पर हमला करने वालों को सम्मानित किया उससे साफ़ है कि भाजपा के नायक हमारे महान स्वतंत्रता सेनानी, देशभक्त शहीद व पढ़े-लिखे लोग नहीं बल्कि लोगों पर हमला करने वाले लुच्चे व बदमाश है| उन्होंने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब भाजपा अपने इस चरित्र को उजागर कर रही है|
लुच्चे-बदमाशों, बलात्कारियों की पार्टी भाजपा का चरित्र उजागर करते कुछ घटनाक्रम
1. दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा के गुंडों द्वारा हमला
2. उपमुख्यमंत्री आवास पर भाजपा के 150-200 गुंडों द्वारा उस वक्त हमला जब उनके घर उपमुख्यमंत्री की पत्नी व बेटा अकेले थे| भाजपा के गुंडों द्वारा मुख्य व पिछला दरवाजा तोडा गया|
3. भाजपा के सांसद मनोज तिवारी के नेतृत्त्व में भाजपा के 200 से अधिक गुंडों ने जल-बोर्ड के यूजीआर में तोड़फोड़, यूजीआर एक प्रोटेक्टेड व सेंसेटिव जगह होती है जहाँ से लोगों के लिए जलापूर्ति सुनिश्चित की जाती है| भाजपा ने इस हमले को भी सही ठहराया|
4. जल-बोर्ड मुख्यालय झंडेवालान पर भाजपा के नेताओं व भाजपा के गुंडों द्वारा हमला, दफ्तर में तोड़फोड़, स्टाफ व महिलाओं के साथ बदतमीजी|
केवल दिल्ली नहीं देशभर में गुंडों-लफंगों-बदमाशों की पार्टी के रूप में प्रसिद्ध भाजपा व उसके नेताओं के काले कारनामे
श्री सिसोदिया ने भाजपा के नेताओं के काले कारनामो का कच्चा चिट्ठा खोलते हुए बताया कि:-
1. उन्नाव रेप केस जहाँ भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर 17 साल की नाबालिग लडकी के साथ रेप व उसके पिता की हत्या करने की मुकदमा
2. गुजरात के कच्छ जिले में भाजपा के 4 स्थानीय नेताओं ने महिलाओं को जबरदस्ती वैश्यावृति में धकेला साथ ही 24 साल की महिला के साथ सामूहिक बलात्कार में नामजद
3. भाजपा के जाने-माने नेता साक्षी महाराज हत्या,डकैती, लूटपाट, धोखाधडी के साथ-साथ कैबिनेट मिनिस्टर ब्रह्मदत्त द्विवेदी के हत्या का आरोप
4. चिन्मयानन्द- जाने माने भाजपा नेता व सांसद व पूर्व मंत्री पर अपने चलाये जा रहे कॉलेज में पढ़ने वाली लडकियों को सेक्स रैकेट में धकेलने का आरोप जिसपर केस चल रहा है|
5. हरक सिंह रावत-भाजपा के चरित्र को दिखाता एक और चेहरा जिसपर 32 साल की महिला से रेप करने का आरोप व महिला प्रताड़ना के खिलाफ एफआईआर
6. छतर सिंह दरबार- मध्यप्रदेश से भाजपा के सांसद जिनपर 10 व 12 साल के दो बच्चों के अपहरण का मामला
7. बाबूस- भाजपा के नेता जिनपर नाबालिग लड़की को खरीदने व उसका बलात्कार करने का आरोप, गोवा की राजस्व मंत्री उनकी पत्नी पर पुलिस स्टेशन पर हमला करने का आरोप
8. केंद्र की भाजपा सरकार के कैबिनेट में 4 मंत्री ऐसे जिनपर हत्या के प्रयास के मुक़दमे
9. विजय जौली- त्रिपुरा भाजपा के इंचार्ज यौन-प्रताड़ना के केस में बुक
10. जेठा भाई अहीर- गुजरात विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पर अपहरण व रेप का मामला
श्री सिसोदिया ने कहा कि ये सभी बातें पुष्टि करती है कि भाजपा बलात्कारियों, गुंडों, लोगों पर हमला करने वाले बदमाशों, लड़कियों को छेड़ने वाले लफंगों को ही अपना नेता बनाती है| उन्होंने कहा कि आज भाजपा कि एक ऐसी पार्टी के रूप में पहचान जिसकें लोग घरों में घुसकर जनता को मारते है, सड़क पर लफंगई करते है, हत्या करते है बलात्कार करते है, सरेआम लोगों को जीप से कुचलवाते है|
श्री सिसोदिया ने कहा कि ये चीजे भाजपा के चरित्र को उजागर करती है| भाजपा कभी भी स्कूल-कॉलेज बनबाने की बात नहीं करती क्योंकि इन्हें अनपढ़-गुंडे लफंगों की जरुरत है और इसी के लिए भाजपा देश में बड़ी संख्या में युवाओं को बेरोजगार रखना चाहती है ताकि उसके पास गुंडई करने के लिए लोग हो| उन्होंने कहा कि देश के पास आज आम आदमी पार्टी के रूप में पढ़े-लिखे ईमानदार व देशभक्त लोगों की पार्टी विकल्प के रूप में है| जो स्कूल-कॉलेज बनाकर आप के बच्चों को रोजगार दे सकती है| इसलिए अब देश में लोगों को तय करना चाहिए कि हमें देश को पाकिस्तान-श्रीलंका के रास्ते पर लेकर जाना है या फिर यूरोप-जापान से भी आगे लेकर जाना है| लोगों को गुंडों का संरक्षण व सम्मान करने वाली पार्टी को गद्दार का तमगा देना चाहिए| अब वक्त है कि देश में पढ़ाई-लिखाई की बात हो, विज्ञान की बात हो, रोजगार की बात हो और लोग गुंडई-बदमाशी की राजनीति करने वालों का बहिष्कार करें|
The post गुंडई-लफंगई करने वाले लोगों को न केवल भाजपा देती है संरक्षण बल्कि अपने दफ्तर बुलाकर हीरो की तरह सम्मानित भी करती है- मनीष सिसोदिया appeared first on The News Express.
]]>The post दिल्ली के सभी स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस आज से डा. बीआर अंबेडकर के नाम से जाने जाएंगे appeared first on The News Express.
]]>नई दिल्ली, 14 अप्रैल, 2022-केजरीवाल सरकार ने बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती पर आज दिल्ली के सभी 30 स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सिलेंस को उनके नाम पर समर्पित कर दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सभी स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस आज से बाबा साहब अंबेडकर के नाम से जाने जाएंगे। भविष्य में इन्हीं स्कूलों से पढ़कर बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक बनेंगे। यही तो बाबा साहब का सपना था। बाबा साहब का सपना था कि हमारे देश के हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए, तभी देश तरक्की कर सकता है। मुझे बेहद खुशी है कि उनका सपना दिल्ली में पूरा हो रहा है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 75 साल में सरकारी स्कूलों को जानबूझकर और खराब से खराब किया गया। हम लोगों ने सबके सहयोग से सिर्फ 5 साल में दिल्ली के सरकारी स्कूलों शानदार बना दिया। अब राजनीति के अंदर स्कूलों की बात होने लगी है। आपस में कंपटीशन होने लगा है। अब जो नया राजनीति का नैरेटिव है, वह धीरे-धीरे शिक्षा और स्वास्थ्य की ओर शिफ्ट हो रहा है। वहीं, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमें गर्व है कि हम बाबा साहब के विज़न को अपने माइंडसेट करिकुलम के माध्यम से पूरा करने का काम कर रहे हैं।दिल्ली के खिचड़ीपुर स्थित स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सिलेंस में आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी 30 स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सिलेंस को बाबा साहब के नाम समर्पित करते हुए शिलापट्ट का अनावरण किया। अभी तक इन स्कूलों को स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सिलेंस के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब यह स्कूल डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सिलेंस के नाम से जाने जाएंगे। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने सीएम अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को नवांकुर भेंट कर स्वागत किया। सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत अन्य गणमान्यों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधायक आतिशी, दिल्ली के शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बाबा साहब डॉ. अंबेडकर ने अपने जीवन में सबसे ज्यादा महत्व शिक्षा को दिया- अरविंद केजरीवाल-इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर का जन्मदिन है और हम लोग हर वर्ष की तरह इसे बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं, लेकिन आज हम लोगों ने एक विशेष काम किया कि दिल्ली के जो सबसे शानदार 30 सरकारी स्कूल हैं, जिन्हें हम स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के नाम से जानते हैं। अब यह सभी स्कूल बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के नाम से जाने जाएंगे। इन स्कूलों का नाम आज से डॉक्टर बी.आर. अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस होगा। मैं समझता हूं कि इससे अच्छी श्रद्धांजलि उनको नहीं दी जा सकती थी। वो जहां कहीं भी होंगे, ऊपर आसमान में उनकी आत्मा अगर देख रही होगी, तो मैं समझता हूं कि उनकी आत्मा बहुत खुश होगी और हमें खूब आशीर्वाद देगी। बाबा साहब अंबेडकर ने अपने जीवन में सबसे ज्यादा महत्व शिक्षा को दिया। एक बहुत गरीब घर में पैदा हुए थे। घर में खाने के लिए भी रोटी नहीं थी। उन दिनों में बहुत ज्यादा छुआछूत थी। वो स्कूल जाते थे, तो उस जाति के लोगों को क्लास के बाहर बैठा दिया जाता था। उस पृष्ठभूमि से आकर वो 1913-14 में पीएचडी करने के लिए कोलंबिया यूनिवर्सिटी गए। उसके बाद लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से दूसरी डॉक्टरेट की डिग्री ली। उन्होंने उन दिनों में विदेशी यूनिविर्सिटी से दो-दो डॉक्टरेट की। मैं सोचता हूं कि आज के जमाने में भी जब हमारे पास सारे साधन है, सब कुछ है। फिर भी लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स में एडमिशन लेना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। 1913-14 में उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स में न केवल एडमिशन लिया है, बल्कि स्कॉलरशिप ली और वहां से पढ़ाई करके आए।
पिछले 75 साल में सरकारी स्कूलों को जानबूझकर खराब किया गया- अरविंद केजरीवाल सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज तो आप गूगल खोल लो, आपको सारी यूनिवर्सिटी के बारे में पता चल जाता है। आपको इंटरनेट के ऊपर सारी यूनिवर्सिटीज के फार्म डाउनलोड करने को मिल जाते हैं। लेकिन जिस बच्चे के घर में खाने को नहीं था और जिसने कदम-कदम पर छुआछूत को बर्दाश्त किया। उस जमाने में तो इंटरनेट भी नहीं था। उस बच्चे को किसने बताया होगा कि कोई कोलंबिया यूनिवर्सिटी भी है। वो बच्चा फॉर्म कहां से लाया होगा। मैं तो यह सारी चीजें सोच-सोच कर हैरान रह जाता हूं कि उस शख्स ने अपनी जिंदगी में क्या-क्या हासिल नहीं किया। कई बार मैं सोचता हूं कि पिछले 100-150 साल में भारत में जितने सपूत पैदा किए, उनमें सबसे महान बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर थे। उन्होंने खुद अच्छी से अच्छी शिक्षा हासिल की और उनका सपना था कि भारत जब आजाद होगा, चाहे गरीब का बच्चा हो, चाहे अमीर का बच्चा हो, हमारे देश के हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए। अच्छी शिक्षा मिलेगी, तभी देश तरक्की कर सकता है। लेकिन आजादी के बाद पिछले 75 साल के अंदर हमारे देश में दो तरह की शिक्षा प्रणाली शुरू हो गई। एक शिक्षा प्रणाली पैसे वालों के लिए थी और एक शिक्षा प्रणाली गरीबों के बच्चों के लिए थी। गरीबों के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते थे। पैसे वालों के बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ते थे। 75 साल में सरकारी स्कूलों को जानबूझकर और खराब से खराब किया गया। अगर कोई दो पैसे भी बचा लेता था, तो वो अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाता था।
दिल्ली के सरकारी स्कूल इतने शानदार बन गए कि इस साल 3.75 लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवा सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब हमारी सरकार बनी, तब हमारे पास दो मॉडल थे। उस दौरान कई लोग आकर कहते थे कि आप एक कानून पास कर दो कि अधिकारियों, मंत्रियों और नेताओं के बच्चों को सरकारी स्कूल में डलवाया जाए। अगर सारे अधिकारियों और मंत्रियों के बच्चे सरकारी स्कूल में जाने लगेंगे, तो ये स्कूल अपने आप ही ठीक हो जाएंगे। तब मैंने कहा कि हम यह मॉडल लागू नहीं करेंगे। हम दूसरा मॉडल लागू करेंगे। हम सरकारी स्कूलों को ही इतना अच्छा बना देंगे कि ये सारे लोग अपनी इच्छा से अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजना चालू करेंगे। जब हमने यह सोचा था और इस इसको लागू किया, तब हमें उम्मीद नहीं थी कि हम पांच साल की सरकार में इतनी जल्दी यह हासिल कर पाएंगे। 75 साल तक बाकी पार्टियां और सारी सरकारें नहीं कर पाईं। हमें लगता था कि यह हासिल करने में काफी समय लगेगा। लेकिन सभी शिक्षकों, प्रिंसिपल, अभिभावकों, अधिकारियों, बच्चों और सभी जनता का सहयोग मिला। सभी लोगों के सहयोग से हम लोगों ने मिलकर के सिर्फ 5 साल में दिल्ली के सरकारी स्कूलों इतना शानदार बना दिया। आज हमारे कई विधायक ऐसे हैं, जिनके बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। वह हमने उनपर दबाव नहीं डाला, बल्कि वे अपनी इच्छा से सरकारी स्कूल में अपने बच्चे पढ़ा रहे हैं। मैं कई वकीलों को जानता हूं, जिनके पास खूब पैसा है। वो अपने बच्चों को अपनी इच्छा से सरकारी स्कूल में पढ़ा रहे हैं। इस साल 3.75 लाख बच्चों ने अपने नाम प्राइवेट स्कूलों से कटवा कर सरकारी स्कूलों में भर्ती करवाया है। मुझे बेहद खुशी है कि बाबा साहब अंबेडकर का जो सपना था कि इस देश के गरीब और अमीर बच्चों को एक जैसी अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए, वह सपना दिल्ली में पूरा हो रहा है।
देश की राजनीति का नैरेटिव धीरे-धीरे शिक्षा और स्वास्थ्य की ओर शिफ्ट हो रहा, यह अच्छा है – अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि इन दिनों एक और बहुत अच्छी बात हो रही है। हमारे देश में हमारे देश में राजनीति बहुत खराब हो गई है। कई बार तो लगता है कि यह क्या हो रहा है? ऐसे थोड़ी देश आगे बढ़ेगा। लेकिन पिछले कुछ महीनों से एक अच्छी बात हो रही है। राजनीति के अंदर स्कूलों की बात होने लगी है। आपस में कंपटीशन होने लगा है। दिल्ली में हम लोग कहते हैं कि हमारे स्कूल बड़े अच्छे हैं। वो कहते हैं कि इनके स्कूल बड़े गंदे हैं। हरियाणा में हम कहते हैं कि इनके स्कूल बहुत गंदे हैं। वो कहते हैं कि पहले अपने दिल्ली के स्कूल देखो। फिर गुजरात में हम जाकर कहते हैं कि देखो इनके स्कूल बड़े खराब है, तो वो कहते हैं कि अपने दिल्ली के स्कूल संभालो। यह अच्छी बात है। अब तू-तू, मैं-मैं स्कूलों पर हो रही है। मैं दो-तीन दिनों से देख रहा था कि हमारे विरोधी पार्टियों के लोग दिल्ली के स्कूलों में घूम-घूम कर हमारी कमियां निकाल रहे है।ं एक सांसद को मैंने देखा कि वे एक स्कूल के बाथरूम में गए। उस बाथरूम की टाइल्स टूटी पड़ी थी। उसके सामने खड़े होकर उन्होंने फोटो खिंचवाई और बोले कि देखो केजरीवाल के स्कूलों का क्या हाल है, टाइल्स टूटी पड़ी है। मैंने कहा कि इनका बुरा मत मानना। मैंने आदेश किया कि ये टाइल्स लगावाओ। फिर एक और सांसद को देखा। एक स्कूल की दीवार पर व्हाइट वाश नहीं हुआ था। वो सांसद बोला, देखो केजरीवाल सरकार के स्कूल की दीवार कितनी खराब है। तो हमने वो दीवार ठीक करवाई। ये लोग जो भी कमियां निकालेंगे, हम इनकी बुराई नहीं करेंगे, हम उन कमियों को ठीक करेंगे। हमने तो इनको कहा कि आप हमारे स्कूलों में घूमो। हम कई राज्यों में उनके स्कूल देखने के लिए जाते हैं। मनीष सिसोदिया जी दो-तीन राज्यों में गए, तो इन्होंने उनको गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने की क्या जरूरत है। हम तो कहते हैं कि आप आओ और हमारे स्कूलों को देखो। हमारे बिना ही स्कूलों में चले जाओ और हमारी कमियां निकालो। हम उन कमियों को ठीक करेंगे। आज देश की राजनीति में शिक्षा एक बहुत बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। स्कूल एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। अब जो नए राजनीति का नैरेटिव है, वह धीरे-धीरे शिक्षा और स्वास्थ्य की ओर शिफ्ट हो रहा है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली के सभी स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस आज से बाबा साहब अम्बेडकर जी के नाम से जाने जाएंगे। भविष्य में इन्हीं स्कूलों से पढ़कर बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक बनेंगे। यही तो बाबा साहब का सपना था। मुझे खुशी है कि हम उनके सपनों को उनकी मंज़िल की तरफ़ लेकर जा रहे हैं।’’
बाबा साहब के विज़न पर चलते हुए दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों को शानदार किया गया- मनीष सिसोदिया
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज इस महान अवसर पर हम देश के सबसे शानदार सरकारी स्कूलों को बाबा साहब को उनके विचार व दर्शन को समर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, जिसे आज हम बाबा साहब के नाम पर समर्पित कर रहे हैं, यह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राजनैतिक सोच का परिणाम है। सीएम अरविंद केजरीवाल का मानना है कि समाज के हर तबके के बच्चों को चाहे, वो सक्षम हो या आर्थिक-सामाजिक रूप से पिछड़ा हो, सभी को शानदार क्वालिटी एजुकेशन के अवसर मिलने चाहिए। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बाबा साहब के विज़न पर चलते हुए दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों को शानदार किया गया और आज देश या दुनिया में किसी को भी देखना हो कि सरकारी स्कूलों में क्वालिटी का चरम क्या होता है तो वो हमारे बी.आर. अम्बेडकर स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में आकर देख सकता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में ऐसा इसलिए संभव हो सका है क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शिक्षा के हर आयाम को बाबा साहब के विज़न से मिलाकर देखते है ताकि उसी के अनुरूप बच्चों को शिक्षा देकर बाबा साहब द्वारा देखे गए सपने के अनुसार समाज-देश का निर्माण किया जा सके।डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षित होने का यह अर्थ नहीं है कि सब कुछ हो गया, शिक्षित होने के साथ-साथ मनुष्य का शील होना भी जरुरी है। बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षा केवल रोजी-रोटी पाने के लिए नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य समाज-राष्ट्र का निर्माण भी करना है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम बाबा साहब के इस संदेश को, उनके विज़न को अपने माइंडसेट करिकुलम के माध्यम से पूरा करने का काम कर रहे है।
मुख्यमंत्री से मिल खिल उठे बच्चों के चेहरे, साझा किए अनुभव- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और अन्य गणमान्य लोगों को अपने बीच पाकर डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सिलेंस में पढ़ने वाले बच्चों में खुशी का ठिकाना नहीं था। अपने चहेते सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। यह बच्चे पहली बार सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले थे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने बच्चों के बीच जाकर उनसे बात की और उनके अनुभवों को जाना। बच्चों ने बड़ी बेबाकी के साथ स्कूल के बारे में बताया और अपने अनुभवों को साझा किया। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
बाबा साहब डॉ. अंबेडकर को समर्पित किए गए सभी स्कूल्स ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सिलेंस-केजरीवाल सरकार ने 22 मार्च 2021 को कैबिनेट में एक प्रस्ताव लाकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सिलेंस की स्थापना की थी और शिक्षण सत्र 2021-22 में इस तरह के 20 स्कूल स्थापित करते हुए करीब 2300 छात्रों का एडमिशन किया। इसके बाद दिल्ली सरकार ने शिक्षण सत्र 2022-23 में 11 स्कूलों और जोड़ा है। इसके बाद अब दिल्ली में स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सिलेंस संख्या बढ़कर 31 हो गई है। इन 31 स्कूलों में से एक आर्म्ड फोर्स प्रिपेटरी स्कूल है, जिसका नाम बदलकर शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्स प्रिपेटरी स्कूल कर दिया गया है। वहीं, दिल्ली सरकार ने 12 अप्रैल 2022 को सभी 30 स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सिलेंस को बाबा साहब डॉ. अंबेडकर को समर्पित करने का फैसला किया। दिल्ली सरकार के राज्य नामकरण प्राधिकरण ने सभी 30 स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सिलेंस का नाम बदलकर डॉ बी. आर. अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस कर दिया है। अब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में ग्रेड 9-12 के स्कूल हैं जहां बच्चों की योग्यता और रुचि के आधार पर विशेष शिक्षा प्रदान किया जाता है। ये स्कूल दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (डीबीएसई) से संबद्ध हैं और इंटरनेशनल बैकलॉरिएट(आईबी) के साथ साझेदारी की गई है। आईबी विश्व स्तर पर एक प्रसिद्ध स्कूली शिक्षा बोर्ड है।
डॉ. अंबेडकर स्कूल्स ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सिलेंस में विशेषज्ञता के चार डोमेन1- विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम),
2-मानविकी,
3- प्रदर्शन और दृश्य कला,
4- हाई-एंड 21वीं सदी के कौशल
इन स्कूलों में उनके डोमेन के आधार पर बच्चों को दी जा रही विशिष्ट शिक्षा-इन स्कूलों में छात्रों को भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में मूलभूत शिक्षा और उनके डोमेन के आधार पर कठोर विशिष्ट शिक्षा प्रदान की जाती है। उदाहरण के लिए, प्रदर्शन और दृश्य कला स्कूलों में, छात्रों को केवल दृश्य कला क्षेत्र में कलात्मक कौशल नहीं सिखाया जाता है, बल्कि उन्हें ग्राफिक्स डिजाइनर और एनीमेशन कलाकार बनने के लिए प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। एसटीईएम स्कूलों में, बच्चों को जेईई और एनईईटी की तैयारी के लिए विद्या मंदिर कक्षाओं से विशेष पेशेवर सहायता मिलती है। मानविकी स्कूलों में, बच्चे सामाजिक विज्ञान में स्वयं अनुसंधान के माध्यम से सीखते हैं। वहीं, हाई एंड 21वीं सेंचुरी स्किल्स स्कूल में, बच्चे रोबोटिक्स, ऑटोमेशन और कई नई अत्याधुनिक तकनीक के बारे में सीख रहे हैं।
विश्वस्तरीय शिक्षा देने के लिए कई विश्व प्रसिद्ध संस्थानों से साझेदारी-दिल्ली सरकार ने इन स्कूलों में अत्याधुनिक पाठ्यक्रम विकसित करने, नए जमाने के आकलन डिजाइन करने और कुशल प्रशिक्षक प्रदान करने के लिए कई विश्व-प्रसिद्ध संस्थानों के साथ भागीदारी भी की है। जिसमें आईआईटी दिल्ली, टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान, निफ्ट दिल्ली, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, वैश्विक संगीत संस्थान, मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, विद्यामंदिर क्लासेस शामिल है। छात्रों को उद्योगों के फील्ड ट्रिप के साथ-साथ प्रख्यात उद्योग पेशेवरों से मास्टर क्लास, कार्यशालाएं और अतिथि व्याख्यान भी प्रदान किए जाते हैं। इन स्कूलों में विभिन्न अभिनव प्रयोग किए गए हैं, जैसे डिजिटल टैबलेट आधारित आंकलन, क्रोमबुक के माध्यम से शिक्षण-शिक्षण, आदि। शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए प्रवेश प्रक्रिया फरवरी में शुरू हुई थी। इन 30 स्कूलों में करीब 4600 सीटों के लिए 79513 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें योग्यता परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या 62,438 थी। प्रवेश परीक्षा के परिणाम इसी महीने घोषित किए जाएंगे।
The post दिल्ली के सभी स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस आज से डा. बीआर अंबेडकर के नाम से जाने जाएंगे appeared first on The News Express.
]]>The post मौलवियों को तनख्वाह दी जा रही है तो मंदिर के पुजारियों को क्यों नहीं-आदेश गुप्ता appeared first on The News Express.
]]>नई दिल्ली, 11 अप्रैल। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि एक तरफ अरविंद केजरीवाल अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखते हैं कि ‘सब इंसान बराबर हैं चाहें वो किसी भी धर्म या जाति के हों, हमे ऐसा भारत बनाना है जहां सभी धर्म व जाति के लोगों में भाईचारा और मोहब्बत हो, न कि नफरत और बैर हो’ और दूसरी तरफ मौलवियों को तनख्वाह देकर धार्मिक तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब मौलवियों को तनख्वाह दिया जा रहा है तो मन्दिरों में पुजारियों को, गुरूद्वारों में ग्रंथियों को और चर्च के पादरियों को तनख्वाह क्यों नहीं? भारत के संविधान में व्यवस्था है कि धर्म के आधार पर किसी को कोई रिजर्वेशन नही मिलेगी फिर संविधान को ताख पर रखकर अरविंद केजरीवाल इस तरह की वोट बैंक की राजनीति क्यों कर रहे हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी की उपस्थिति में आज 108 महामंडलेश्वर संत-महात्मा एवं दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों से आए पुजारियों को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि एक विशेष समुदाय को सह देकर केजरीवाल धार्मिक तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, जिसे दिल्ली बर्दास्त नहीं करने वाली है। अगर मौलवियों को वेतन दिया जा रहा है तो मंदिर के पुजारियों को इससे वंचित रखने के पीछे केजरीवाल की मंशा क्या है। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल माइनोरिटी की बात करते हैं तो बौद्ध, सिख और पादरी भी माइनोरिटी में हैं और बहुसंख्यक समाज देश में रहता है तो उसको तनख्वाह क्यों नहीं? यह एक तरह से संविधान में अनुच्छेद 14 का और संविधान की मूल भाषा का सीधा-सीधा उल्लंघन है।
श्री गुप्ता ने कहा कि एक गिरगिट प्रवृत्ति से कार्य करने वाले केजरीवाल रंग बदलकर पिछले 7 सालों से दिल्ली की जनता को ठगते आए हैं और चुनावी राज्यों में लुभावनी घोषणाएं कर ठगने का प्रयास कर रहे हैं। आज उनकी कथनी और करनी का खामियाजा दिल्ली की जनता भुगत रही है। उनकी भेदभाव की कायर्प्रणाली से राजनीतिक स्वार्थ साफ दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की बसों में साधू-संतों के लिए सीटें आरक्षित की जाए, आचार्यों की डिग्री को मान्यता दी जाए एवं उन्हें नौकरी दी जाए।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भारत की परंपरा में मातृशक्ति का स्थान सदैव सर्वोपरि रहा है। भाजपा महिलाओं की सुरक्षा उनके सम्मान व स्वावलंबन के लिए बेहतर वातावरण बनाने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज का यह कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय व भाजपा मंदिर पुजारी प्रकोष्ट के अथक प्रयासों के फलस्वरूप संभव हो पाया है। भाजपा अपने विचारों एवं सेवा भाव के लिए हमेशा तत्पर रही है और आगे भी रहेगी। संकट के समय में भाजपा कार्यकर्ता जन-जन तक जान जोखिम में डालकर दिल्लीवालों की सेवा की। आज इस मौके पर प्रदेश भाजपा मंदिर प्रकोष्ठ के संयोजक श्री करनैल सिंह सहित एवं दिल्ली के विभिन्न इलाकों से आए पुजारी भी मौजूद थे।
The post मौलवियों को तनख्वाह दी जा रही है तो मंदिर के पुजारियों को क्यों नहीं-आदेश गुप्ता appeared first on The News Express.
]]>The post पूर्व लोकसभा सांसद व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने क्यो थामा आम आदमी पार्टी का दामन जानिए appeared first on The News Express.
]]>नई दिल्ली,आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पूर्व सांसद एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने आज “आप” का दामन थाम लिया। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि छात्र राजनीति से लेकर संसद तक का अशोक तंवर का राजनीतिक अनुभव निश्चित ही हरियाणा और देश भर में पार्टी संगठन के लिए काफ़ी मददगार साबित होगा। आम आदमी पार्टी इस देश को बदलने का नाम है। इन लोगों ने देश के 75 साल बर्बाद कर दिए। तब इस देश के लोगों को एक नई पार्टी की तरफ देखना पड़ा। आम आदमी पार्टी की पहले दिल्ली में सरकार बनी और अब पंजाब में सरकार बनी है। मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में हरियाणा में भी ‘आप’ की सरकार बननी चाहिए। वहीं, ‘आप’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल मॉडल ऑफ़ गवर्नेंस व दिल्ली और पंजाब में ‘आप’ के शानदार काम से प्रभावित होकर पूरे देश से लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क, परिवहन आदि सहित जनहित के लिए किए जा रहे तमाम ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग ‘आप’ से जुड़ रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पूर्व लोकसभा सांसद व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने टोपी और पटका पहना कर उनका पार्टी में स्वागत किया। साथ ही, पत्रकार शिव प्रकाश शुक्ला, संदीप भारद्वाज एवं पार्षद विकास भारद्वाज भी पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता भी मौजूद रहे।
डॉ. अशोक तंवर का आम आदमी पार्टी में स्वागत करते हुए ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डॉ. अशोक तंवर जी आज आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं। मैं अशोक तंवर जी आम आदमी पार्टी में तहे दिल से स्वागत करता हूं। आज अशोक जी को चाहने वाले इतने सारे समर्थक और साथी यहां आए और आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं, उन सभी लोगों का भी तहे दिल से आम आदमी पार्टी में स्वागत करता हूं। मुझे आज खुशी है कि हरियाणा के अंदर भी एक ठोस तरीके से आम आदमी पार्टी की शुरूआत हो रही है। मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले दिनों में हरियाणा के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार बननी चाहिए। आम आदमी पार्टी एक तरह से पार्टी नहीं है। आम आदमी पार्टी इस देश को बदलने का नाम है। मैं हर जगह कहता हूं कि अगर ये लोग कर लेते तो हमारी जरूरत नहीं पड़ती। सारे लोग अपनी सुखी जिंदगी जी लेते। लेकिन इन्होंने नहीं किया। इन्होंने देश के 75 साल बर्बाद कर दिए। तब इस देश के लोगों को एक नई पार्टी की तरफ देखना पड़ा। आम आदमी पार्टी की पहले दिल्ली में सरकार बनी और अब पंजाब में सरकार बनी है। हमने दिल्ली में अच्छे काम किए। पंजाब में भी अच्छे काम कर रहे हैं। पंजाब में सरकार बने अभी 10 ही दिन हुए हैं। मुझे उम्मीद है कि अशोक तंवर जैसे साथी जुड़ेंगे तो हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। आप सभी लोगों के आने से आम आदमी पार्टी को बहुत मजबूती मिली है। अशोक जी ने न केवल हरियाणा के स्तर पर, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी काफी काम किया है। आम आदमी पार्टी में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है।
वही, पार्टी मुख्यालय में आज प्रेस वार्ता को संबोधित कर ‘आप’ वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के काम, ईमानदारी छवि व केजरीवाल मॉडल ऑफ़ गवर्नेंस के साथ-साथ पंजाब में भी ‘आप’ सरकार आने और उसके कामों से प्रभावित होकर आज पूरे देश में एक नई उर्जा का संचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि देशभर में लोग पारंपरिक पार्टियों व उनके कार्यशैली से त्रस्त हो चुके हैं और देश में बदलाव लाना चाहते हैं। इसलिए आज पूरे देश से लोग आम आदमी पार्टी में शामिल होकर बदलाव की इस क्रांति का हिस्सेदार बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अशोक तंवर जी के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और उनके अनुभवों से हरियाणा में भी अरविंद केजरीवाल मॉडल ऑफ़ गवर्नेंस लाने में मदद मिलेगी।
इस मौके पर अशोक तंवर ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश के आम लोगों के लिए लड़ाई लड़ रही है। मैंने अरविंद केजरीवाल मॉडल ऑफ़ गवर्नेंस व आम आदमी पार्टी के पूरे देश को भाईचारे व एकजुटता के साथ आगे लेकर जाने, शहीदों के इतिहास में विश्वास रखने की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन की है। उन्होंने कहा कि देश में चुनौतियाँ है, लेकिन आगे-जाने की अपार संभावना भी है। इसलिए आज ईमानदारी और मजबूती के साथ देश की तरक्की के लिए काम करने के लिए मैंने भारत माता के लाल अरविंद केजरीवाल का हाथ थामा है।
‘आप’ के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि अशोक तंवर जी के आने से आम आदमी पार्टी को हरियाणा में मजबूती मिलेगी। हम हरियाणा के खस्ताहाल पड़े व्यवस्था को बेहतर करने का काम करेंगे और जिस तर्ज पर दिल्ली में दिल्ली के लोगों के लिए काम किया गया है, गवर्नेंस के उस मॉडल को हरियाणा में भी लेकर आयेंगे और एक खुशहाल एवं सुनहरे हरियाणा का निर्माण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि डॉ. अशोक तंवर ने कांग्रेस में कई बड़े पदों पर काम किया है। वे 5 सालों तक इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं साथ ही साथ हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष व सिरसा से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं।
The post पूर्व लोकसभा सांसद व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने क्यो थामा आम आदमी पार्टी का दामन जानिए appeared first on The News Express.
]]>The post निगम दिल्ली की जीवन रेखा है जिसे केजरीवाल ध्वस्त करने का षडयंत्र रचते रहे हैं-आदेश गुप्ता appeared first on The News Express.
]]>नई दिल्ली, 30 मार्च। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने लोकसभा में निगम एकीकरण बिल पास होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निगम को सुदृढ़ एवं आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिए यह बिल बेहद जरुरी था। निगम का एकीकरण इसलिए भी जरुरी है क्योंकि पिछले सात सालों में दिल्ली सरकार द्वारा निगम के सभी कार्यों में बेवजह हमेशा हस्तक्षेप किया जाता रहा है, इससे निगम स्वतंत्र होगा।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि निगम दिल्ली की जीवन रेखा है जिसे अरविंद केजरीवाल ने पूरी तरह से ध्वस्त करने का षड्यंत्र करते रहे हैं। एकीकरण के बाद उसमें एक पारदर्शिता, अच्छा शासन एवं जनता की सेवाओं को और बेहतर तरीके से मुहैया कराई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि चाहे वह स्वास्थ्य व्यवस्था हो, प्राथमिक शिक्षा हो या फिर सफाई व्यवस्था हो, वे सभी सुचारु रुप से और मजबूत होगी।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली सरकार द्वारा निगम के फंड को चाहे वह जनसुविधाएं हो, पार्कों के सुंदरीकरण की व्यवस्था हो, सफाई व्यवस्था हो या फिर विकास की बात हो, रोका जाता रहहा है, लेकिन आज एकीकरण के बाद केजरीवाल के मंसूबों पर पानी फिर गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर वार्ड में अनुसूचित समाज की जितनी जनसंख्या है,उसके हिसाब से उन्हें प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। लेकिन एकीकरण के बाद यह त्रुटी दूर हो जाएगी।
श्री गुप्ता ने कहा कि निगम के एकीकरण होने से सबसे ज्यादा फायदा निगम के कर्मचारियों को होगा क्योंकि दिल्ली सरकार से अधिकत्तर अधिकार केंद्र सरकार के पास चले जाने से कमिश्नर का वेतन और भत्ता सहित अन्य सुविधाएं भी केन्द्र सरकार द्वारा समय उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि एकीकरण होने से दिल्ली के विकास को और गति मिलेगी और एक बेहतर दिल्ली में हम सब रह पाएंगे।
The post निगम दिल्ली की जीवन रेखा है जिसे केजरीवाल ध्वस्त करने का षडयंत्र रचते रहे हैं-आदेश गुप्ता appeared first on The News Express.
]]>The post मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया appeared first on The News Express.
]]>
नई दिल्ली:-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने युवाओं की क्षमता और ऊर्जा का सही उपयोग करते हैं, तो भारत बहुत प्रगति करेगा। दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में ‘मौन क्रांति’ हो रही है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों को नौकरी ढूंढने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनाया जा रहा है। हम लोगों ने शिक्षा के कंटेंट पर काम करना चालू किया है कि जो पढ़ा रहे हैं, क्या उससे बच्चों को नौकरी मिलेगी। बच्चों को कभी बिजनेस की दिशा में सोचने को कहा ही नहीं गया। उनकी क्षमता, उर्जा और इनोवेशन को कभी पंख ही नहीं दिए गए। सीएम अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से अपील करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों की तरह यूनिवर्सिटी में भी ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ प्रोग्राम शुरू किया जाए, जिससे कि 11वीं व 12वीं के बच्चे जब कॉलेज में जाएं, तो उनका आइडिया न रूके। यूनिवर्सिटी में हर बच्चे पर काम करना चाहिए कि आगे वो क्या करने जा रहा है। बिना कैरियर प्रोग्राम के एक भी बच्चा बाहर निकलना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने सारी व्यवस्था हम लोगों को तंग करने के लिए बनाई थी। इस व्यवस्था को भी बदलना पड़ेगा। अगर हम सभी मिलकर देश सुधारने में लगेंगे, तो हमारे देश को तरक्की करने से कोई नहीं रोक सकता है।
मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सभी विद्यार्थियों के सपने पूरे हों और सभी खूब तरक्की करें- अरविंद केजरीवाल
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय का आज दीक्षांत समारोह का आयोजित हुआ। दीक्षांत समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एलजी अनिल बैजल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, मुख्य सचिव विजय कुमार देव, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) महेश वर्मा समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह की शुरुआत से पहले राष्ट्रगान हुआ। इसके उपरांत एलजी और सीएम अरविंद केजरीवाल समेत अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप सभी लोगों की जिंदगी का बहुत महत्वपूर्ण दिन है। जिन वि़द्यार्थियों को आज डिग्री मिल रही है, उन सभी को बधाई। सभी अभिभावकों को भी बधाई, जिनके बच्चों को डिग्री मिल रही है और जिनके प्रयास से आज यह संभव हो रहा है, उन सभी फैकल्टी को भी बधाई। आज का दिन सबकी जिंदगी में बड़ा महत्वपूर्ण होता है। मुझे भी याद है, जब मुझे डिग्री मिली थी। जिंदगी भर यह दिन रहता है। एक तरह से आज जिंदगी का एक फेज पूरा हुआ और हम दूसरे फेज में प्रवेश करने जा रहे हैं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सभी विद्यार्थियों के जो भी सपने हैं, वो पूरे हों। सब लोग खूब तरक्की करें और खूब आगे बढ़ें। आप अपनी भी तरक्की करें, देश के लिए भी तरक्की करें और समाज के लिए भी तरक्की करें।
दिल्ली के अंदर शिक्षा के क्षेत्र में शानदार सुधार हुए हैं, पहले सरकारी स्कूल बहुत खराब होते थे- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमेशा युवाओं के बीच में आकर अच्छा लगता है। युवाओं से बात करके अच्छा लगता है। युवा विचार और उर्जा से भरे हुए होते हैं। हमारे देश के अंदर अंग्रेजों ने जो शिक्षा व्यवस्था बनाई थी, वही शिक्षा व्यवस्था आज चली आ रही है। उसके अंदर कोई बहुत मूलभूत बदलाव नहीं किया गया। उन्होंने व्यवस्था बनाई थी कि बच्चे बीए, बीकॉम, बीएससी की डिग्री लेंगे। मैं इसे किसी भी तरह कम नहीं कह रहा हूं। लेकिन डिग्री लेने के बाद आज का युवा नौकरी ढूंढने के लिए निकलता है और नौकरी के बाजार में वो अपने आप को दर-दर की ठोंकरें खाता हुआ पाता है। दिल्ली के अंदर शिक्षा के क्षेत्र में शानदार सुधार हुए हैं। सरकारी स्कूल जो पहले बहुत खराब होते थे, अब बहुत शानदार बन गए हैं। अब एक ही सरकारी स्कूल में रिक्शेवाले, आईएएस अफसर, जज, अमीरों और गरीबों का बच्चा सब एक साथ एक ही बेंच पर बैठ कर पढ़ते हैं। यह बहुत बड़ा क्रांतिकारी परिवर्तन है। शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शानदार नतीजे आ रहे हैं। अब धीरे-धीरे हम लोग शिक्षा के कंटेंट पर काम करना चालू किया है कि हम लोग पढ़ा क्या रहे हैं? हम लोग जो पढ़ा रहे हैं, क्या वो सार्थक है? क्या इस पढ़ाई के बाद हमारे बच्चे के बाहर जाने पर रोजगार या नौकरी मिलेगी? यह सबसे जरूरी है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में इस क्षेत्र के अंदर ‘मौन क्रांति’ हो रही है। बच्चों को मानसिक तौर पर तैयार किया जा रहा है कि आपको स्कूल से निकलने के बाद नौकरी ढूंढने वाला नहीं बनना है, बल्कि आप को स्कूल से निकलने बाद नौकरी देने वाला बनना है। आपको बिजनेस करना है और बिजनेस करने के लिए तैयार होना है। इस दिशा में बच्चों को तैयार किया जा रहा है।
दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 11वीं और 12वीें के बच्चे उद्योगपतियों के सामने प्रजेंटेशन कर रहे हैं कि क्या आप हमारे बिजनेस में निवेश करेंगे?- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से बिजनेस ब्लास्टर्स नाम से एक कार्यक्रम तैयार किया गया है। 11वीं और 12वीं क्लास के बच्चों को दो-दो हजार रुपए दिए जाते हैं और उनको कहा जाता है कि कुछ बिजनेस करो। एक बच्चे के बाद दो हजार रुपए हैं। इस प्रोग्राम के तहत पांच-दस बच्चे एक साथ भी आ सकते हैं और अपना पैसा पूलिंग कर सकते हैं। अपनी एक टीम बना सकते हैं और बिजनेस आइडिया सोच सकते हैं। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि इन बच्चों ने मात्र दो हजार रुपए इतना शानदार बिजनेस करना चालू किया है। दो हजार रुपए तो कुछ भी नहीं होता है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने बच्चों के कुछ आइडियाज का साझा करते हुए कहा कि हमारे बच्चों के दिमाग बहुत उपजाउ हैं। हर बच्चे को दो-दो हजार रुपए देते हैं और वो बिजनेस आइडिया सोचते हैं। बिजनेस शुरू करते हैं और उसमें कुछ मुनाफा कमाते हैं। फिर हमने एक इंवेस्टमेंट समिट रखी। इसमें देश के बड़े-बड़े अमीर लोगों को बुलाया और उन पैसे वालों के सामने हमारे बच्चों ने प्रजेंटेशन दिया कि मैं यह बिजनेस कर रहा हूं, क्यों आप मेरे बिजनेस में निवेश करेंगे? 11वीं और 12वीें के बच्चे बड़े-बड़े उद्योगपतियों के सामने प्रजेंटेशन कर रहे हैं कि क्या आप हमारे बिजनेस में निवेश करेंगे? कई सारे बच्चों को उसी दौरान निवेश मिला।
सरकारी स्कूलों के तीन लाख बच्चों ने 52 हजार बिजनेस आइडियाज दिए और हर बच्चा अपने आइडिया के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि एक टीम हैं, जिसमें पांच बच्चे हैं। उन बच्चों ने कॉफी का विकल्प निकाला। एक ड्रिंक बनाया। उस ड्रिंक में कैफेइन नहीं है। लेकिन उसका टेस्ट कॉफी जैसा है और उसकी सुगंध कॉफी जैसी आती है। यह 11वीं और 12वीं के बच्चों ने इजाद किया है। उसमें आयरन, कैल्शियम, एंटी वायरल समेत कई सारे तत्व हैं। पांच बच्चे थे और 10 हजार रुपए का निवेश था। इससे उन बच्चों ने 50 हजार रुपए कमा लिए। इंवेस्टमेंट समिट में उनको 18 लाख रुपए का निवेश मिला है। वहीं, आठ बच्चों ने मिलकर एक नई किस्म की व्हील चेयर बनाई है। इसे स्मार्ट व्हील चेयर नाम दिया। इसे अपंग लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। उनको इंवेस्टमेंट समिट में 5.5 लाख रुपए मिले और वे अब तक 60 हजार रुपए कमा भी चुके हैं। कुछ बच्चे ऐसे थे, जिन्होंने अंधे और बहरे लोगों ने ब्लाइंड स्टीक बनाई। वो ब्लाइंड स्टीक लेकर चल सकते हैं। उन छह बच्चों ने लगभग 17500 रुपए कमा चुके हैं और 5 लाख रुपए का निवेश मिला है। ऐसे ढेरों आइडियाज हैं। दिल्ली सरकार के स्कूलों में 11वीं और 12वीें के तीन लाख बच्चे पढ़ते हैं। इन सभी तीन बच्चों को हमने दो-दो हजार रुपए दिए। हम लोगों ने इन बच्चों में 60 करोड़ रुपए बांटे। इन बच्चों ने इसी किस्म के 52 हजार शानदार बिजनेस आइडियाज निकाले और हर बच्चा अपने आइडिया के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है। मैं सोच रहा था कि कितना बच्चों का दिमाग उपजाउ हैं। उनको कभी इस दिशा में सोचने को कहा ही नहीं गया। उनकी क्षमता, उनकी उर्जा, उनके इनोवेशन को कभी पंख ही नहीं दिए गए है। सोचिए कि अगर यह बच्चे अपने-अपने आइडिया पर काम करते हैं, तो देश की कितनी तरक्की होगी।
घर चालने के लिए नौकरी चाहिए, इसके लिए तैयार करने को लेकर अभी हमारी यूनिवर्सिटी में कोई प्रयास नहीं होता है- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने यूनिवर्सिटी के कुलपति और शिक्षा मंत्री से अपील करते हुए कहा कि बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम को यूनिवर्सिटी में भी शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि 11वीं और 12वीं के बच्चों ने जो सोचा और उनका पैशन बना, अब वो बच्चे कालेज में जाएंगे और कालेज की इतनी सारी पढ़ाई होगी, तो उनका वो आइडिया कहां तक पहुंचेगा? कभी ऐसा न हो कि कई बच्चों के आइडिया रूक जाए। अगर कॉलेज से कोई बच्चा डिग्री लेकर जब बाहर निकले, तो यहीं से वो तैयार होकर निकले कि मुझे आगे जिंदगी में क्या करना है। अगर कॉलेज से ही वो तैयार होकर निकलेगा कि मुझे यह बिजनेस करना है और कॉलेज से ही बच्चे पार्टनर बन जाएंगे। कॉलेज से ही उनके बिजनेस की शुरूआत होगी और जब वो बाहर निकलेंगे, तो उनका हर आइडिया पैशन बन जाएगा। सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक और अनुरोध करते हुए कहा कि अभी थोड़ा सा अवैयक्तिक है। क्लास में शिक्षक आता है, पढ़ाता है, कोर्स पूरा हुआ, परीक्षा हुई, पास हो गए और डिग्री मिल गई। मुझे लगता है कि जब बच्चा यूनिवर्सिटी या कॉलेज से पास होता है, तो हर उस बच्चे के उपर काम करना चाहिए कि आगे वो क्या करने जा रहा है। कुछ लोग उच्च शिक्षा करेंगे, बहुत अच्छी बात है। जो-जो लोग जिंदगी में आगे रोजगार या नौकरी लेना चाहते हैं, उनका कैरियर प्रोग्राम कॉलेज में ही तैयार होना चाहिए। बिना कैरियर प्रोग्राम के एक भी बच्चा निकलना नहीं चाहिए। चाहे वो बिजनेस करे, चाहे वो नौकरी करे या कुछ भी करे। मैं मानता हूं कि ज्ञान महत्वपूर्ण है। लेकिन घर भी तो चलाना है। इसलिए नौकरी भी तो चाहिए। महीने के अंत में पैसा भी तो चाहिए। उसके लिए तैयार करने के लिए अभी हमारी यूनिवर्सिटी में कोई प्रयास नहीं होता है। मुझे लगता है कि यह टारगेट और यह दृष्टिकोण जरूरी है कि हर बच्चा जो किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से निकले, वो कंक्रीट कैरियर प्रोग्राम लेकर निकले कि मुझे यह बिजनेस आइडिया करना है।
दिल्ली में किसी भी सरकारी दफ्तर में आने की जरूरत नहीं है, 1076 पर कॉल करिए और आपका सारा काम आपके घर पर ही हो जाएगा- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो बच्चे बिजनेस आइडिया लेकर निकल रहे हैं, उनसे मैंने और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जी ने खूब संवाद किया। बच्चों ने आइडिया तो सोच लिया और निवेश भी मिल गया, लेकिन जब आप बाहर निकलेंगे और असली में बिजनेस करना चालू करेंगे और जब सरकार से दो-दो हाथ करना पड़ेगा, तब नानी याद आएगी। कभी इस विभाग में धक्के खाएंगे, कभी उस विभाग में धक्के खाएंगे। कभी यहां से अप्रूवल लेना होगा, कभी वहां से अप्रूवल लेना होगा। यह जो पूरी सरकारी व्यवस्था है, यह भी अंग्रेजों के जमाने की चली आ रही है। अंग्रेजों ने सारी व्यवस्था हम लोगों को तंग करने के लिए बनाई थी। आज भी सारी व्यवस्था जनता को तंग करने के लिए ही बनी हुई है। इस व्यवस्था को भी बदलना पड़ेगा। सरकारी व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए, जो हमारी जिंदगी में मदद करे। मैं कोई बिजनेस करना चाहता हूं तो सरकार हमारी मदद करे। मैं जिंदगी में अगर कुछ करना चाहता हूं कि सरकार मेरी मदद करे। लेकिन पूरी की पूरी हमारी सरकारी व्यवस्था ऐसी है कि हर कदम पर हर इंसान को रोकने में लगी हुई है। इसे बदलना है। हमने इस दिशा में दिल्ली में छोटी-छोटी कई सारे प्रयोग किए हैं। कई बदलाव कर रहे हैं। जैसे, सरकार में आप कोई भी काम कराने जाते हैं, तो आपसे पैसे मांगे जाते हैं और बिना रिश्वत के काम नहीं होते हैं। हमने दिल्ली में इसको बंद कर दिया है। दिल्ली में हमने कर दिया है कि आपको किसी भी सरकारी दफ्तर में आने की जरूरत नहीं है। हमने एक नंबर 1076 दे दिया है। इस नंबर पर कॉल करो। जैसे आप अपने घर से फोन कर पिज्जा ऑर्डर करते हो, तो आपके घर पर पिज्जा डिलीवर होता है। ऐसे ही 1076 पर फोन करो, वहां से कॉल आएगी कि आपको दिल्ली सरकार से क्या काम कराना है? आप उसे बताइए कि आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है, राशन कार्ड चाहिए, बिजली का कनेक्शन चाहिए या कुछ भी चाहिए, दिल्ली सरकार से कोई आपके घर में आकर आपका काम करके जाएगा। आपको दफ्तर से छुट्टी नहीं लेनी है, आपको लाइनों में नहीं लगना है। आपको दलाल के चक्कर नहीं काटने हैं। आपका सारा काम आपके घर पर ही हो जाएगा।
पहले दिल्ली में काम कराने के लिए दफ्तर से छुट्टी लेकर लाइनों में लगना पड़ता था, अब पूरा सिस्टम बदल गया है- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने एक तरह से पूरा का पूरा सिस्टम बदल दिया। पहले कोई भी काम कराना होता था, तो आप छुट्टी लेते थे, लंबी-लंबी लाइनों में लगते थे, फिर वहां पर कोई आपत्ति लगा दी जाती थी। आप कई बार जाते थे और आखिर में एक दलाल को पकड़ कर काम करवाते थे। यह सब बदल रहा है। हम सभी को मिलकर यह व्वयस्था बदलनी है। आज जितने लोग पास आउट हो रहे हैं, आप सभी की जिम्मेदारी है कि हम सब को मिलकर यह व्यवस्था भी बदलनी है और सबको मिलकर इस देश को भी आगे लेकर जाना है। हम सब को मिलकर इस समाज को आगे लेकर जाना है। आप जिंदगी में जो भी करें, जहां भी करें, अपनी-अपनी जिंदगी में देश के लिए थोड़ा सा समय निकालना, थोड़ा समय निकालना समाज के लिए और अगर हम सारे मिलकर देश सुधारने में लगेंगे, तो हमारे देश को तरक्की करने से कोई नहीं रोक सकता है।
हर छात्र संकल्प ले कि उन्होंने जो कुछ सीखा है, उसकी मदद से वे देश की तरक्की में योगदान देंगे- मनीष सिसोदिया
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा पूरी होने के बाद अब समय है कि पिछले सालों में आपने जो कुछ सीखा, जो कौशल हासिल किए, जो समझ बनाई, उसका इस्तेमाल करते हुए देश-समाज की समस्याएं व चुनौतियों को दूर करने का काम करें। उन्होंने कहा कि हर छात्र यह संकल्प ले कि उन्होंने जो कुछ सीखा है, उसकी मदद से देश की तरक्की में योगदान देगा। साथ ही, उन्होंने यूनिवर्सिटी के फैकल्टी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पिछले दो साल काफी अप्रत्याशित थे। महामारी के इन दो सालों में पूरी दुनिया ठप्प हो गई, लेकिन हमारे यूनिवर्सिटी की फैकल्टी ने अपने मेहनत के दम पर शिक्षा के काम को नहीं रुकने दिया।
हमारी सरकार ने विश्वविद्यालयों में सीटों की संख्या बढ़ाई, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें- मनीष सिसोदिया
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के लिए शिक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है और हमेशा रहेगी। इसी का परिणाम है कि लगातार 8 सालों से दिल्ली के बजट में शिक्षा को सबसे बड़ा हिस्सा मिलता है। उन्होंने कहा कि 2015 में दिल्ली सरकार के सामने यह चुनौती थी कि हमारे सरकारी और प्राइवेट स्कूलों से हर साल 2.5 लाख बच्चे 12वीं की पढ़ाई पूरी करके निकलते थे, लेकिन उनमें से केवल एक लाख बच्चों को ही दिल्ली के विभिन्न यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल पाता था। हमारी सरकार ने इसका संज्ञान लिया और अपने यूनिवर्सिटी में सीटों की संख्या बढ़ाई, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके। इसी का परिणाम है कि पिछले 7 सालों में केवल आईपी यूनिवर्सिटी में ही सीटों की संख्या 28000 से बढ़कर 38000 हो गई है।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि पिछले सात सालों में दिल्ली सरकार ने डीपीएसआरयू, एनएसयूटी यूनिवर्सिटी की शुरुआत की। 2020 में डीएसईयू की स्थापना की तो 2021 में दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी व 2022 में दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी की शुरुआत की। साथ ही, डीटीयू के ईस्ट कैंपस, अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के दो नए कैंपस व आईपी यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस को भी शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि 2015 में डीटीयू में 2226 सीट्स थी जो अब बढ़कर 4105 हो चुकी है। इसी प्रकार पिछले 7 सालों में एनएसयूटी में सीटों को संख्या 913 से बढ़कर 3000 से अधिक, आईजीडीटीयूडब्ल्यू में 300 से बढ़कर 1350, अंबेडकर यूनिवर्सिटी में 1800 से बढ़कर 4500 हो चुकी है।.
The post मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया appeared first on The News Express.
]]>