Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wp-plugin-mojo domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/twheeenr/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/twheeenr/public_html/wp-includes/functions.php:6114) in /home4/twheeenr/public_html/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
आतिशी Archives « The News Express सबसे पहले , सबसे तेज , द न्यूज़ एक्सप्रेस Sun, 05 Jun 2022 05:05:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 आप पार्टी से विधायक आतिशी ने क्यो कहा दिल्ली की संवैधानिक व्यवस्था का नए एलजी बार-बार कर रहे है उल्लंघन पढ़िए https://thenewsexpres.in/%e0%a4%86%e0%a4%aa-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%95-%e0%a4%86%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%80/https:/shrinke.me/getnewsfreefor?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25aa-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%2580 https://thenewsexpres.in/%e0%a4%86%e0%a4%aa-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%95-%e0%a4%86%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%80/https:/shrinke.me/getnewsfreefor#respond Sun, 05 Jun 2022 05:05:36 +0000 https://thenewsexpres.in/?p=1695 दिल्ली के नए उपराज्यपाल ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ फिर दौरा किया है। इसपर आम आदमी पार्टी ने सख्त नाराजगी जाहिर की है। आम आदमी पार्टी की…

The post आप पार्टी से विधायक आतिशी ने क्यो कहा दिल्ली की संवैधानिक व्यवस्था का नए एलजी बार-बार कर रहे है उल्लंघन पढ़िए appeared first on The News Express.

]]>

दिल्ली के नए उपराज्यपाल ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ फिर दौरा किया है। इसपर आम आदमी पार्टी ने सख्त नाराजगी जाहिर की है। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली की संवैधानिक व्यवस्था का नए एलजी बार-बार उल्लंघन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को सूचित किए बिना दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ दौरा किया और निर्देश हैं। केंद्र की भाजपा सरकार के उपराज्यपाल अगर दिल्ली की चुनी हुई केजरीवाल सरकार के अधिकार क्षेत्र में बार-बार दख़ल देंगे तो ये स्पष्ट हो जाएगा कि वो दिल्ली सरकार और लोकतंत्र के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच ने लंबी सुनवाई के बाद फैसला दिया कि दिल्ली में एलजी के पास सिर्फ जमीन, लॉ एंड आर्डर और पुलिस है। बाकी सभी विभाग दिल्ली की चुनी हुई सरकार के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। एलजी पद की शपथ लेने के बाद कानून व्यवस्था के हालात बेहद खराब हैं, मेट्रो पर सेक्सुअल हैरेसमेंट, चितरंजन पार्क में बलात्कार समेत दर्जनों आपराधिक वारदात हो चुकी हैं। नए उपराज्यपाल से निवेदन है कि दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में दखल देने के बजाए दिल्ली की साफ सफाई, लोगों को घर देना, लॉ एंड ऑर्डर और महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दीजिए। उपराज्यपाल खुद एक संवैधानिक पद पर हैं। संवैधानिक पद पर बैठकर संविधान की धज्जियां उड़ाना शोभा नहीं देता है।

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधायक आतिशी ने पार्टी मुख्यालय में आज इस संबंध में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने 30 मई को दिल्ली जल बोर्ड की बैठक की थी। उसके 2 दिन बाद आम आदमी पार्टी ने उस जल बोर्ड की बैठक पर कई सवाल सामने रखे थे। मीडिया के माध्यम से एलजी के सामने भी सवाल रखे थे। हमें लगा कि शायद उपराज्यपाल नए हैं। नए होने के कारण एलजी को दिल्ली की संवैधानिक व्यवस्था का ज्ञान नहीं है। इसलिए ना चाहते हुए उन्होंने दिल्ली की संवैधानिक व्यवस्था का उल्लंघन कर दिया। लेकिन आज फिर से दिल्ली के नए उपराज्यपाल ने दिल्ली की संवैधानिक व्यवस्था का उल्लंघन किया है। उन्होंने आज सुबह दिल्ली की चुनी हुई सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री को सूचित किए बिना फिर से दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को बुलाया। दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ दिल्ली जल बोर्ड की दो सुविधाएं पप्पन कलां प्लांट और ढांनसा रेगुलेटर का दौरा किया।

विधायक आतिशी ने कहा कि पहले भी उपराज्यपाल को बताया था कि दिल्ली में एक बहुत स्पष्ट संवैधानिक व्यवस्था है। इस व्यवस्था पर कई सालों तक कानूनी बहस हुई। यह मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट गया। सुप्रीम कोर्ट ने संवैधानिक बेंच बनाई, जिसने कई महीनों तक सुनवाई की। आखिरकार निर्णय दिया कि दिल्ली में केंद्र सरकार और उनके नुमाइंदे एलजी के पास सिर्फ तीन क्षेत्रों में पावर है। तीन क्षेत्र जमीन, लॉ एंड आर्डर और पुलिस है। बाकी दिल्ली के सभी विभाग दिल्ली की चुनी हुई सरकार के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। इसमें बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, राजस्व विभाग, वित्त विभाग सहित अन्य शामिल हैं। यही बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल ठीक करने के लिए और इन पर काम करने के लिए दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की सरकार को तीन-तीन बार चुनकर भेजा है।

देश के इतिहास में आम आदमी पार्टी पहली ऐसी हमारी पार्टी है जिसने दो लगातार विधानसभा चुनावों में 90 फ़ीसदी से ज्यादा विधानसभा की सीटें जीती हैं। यह भारत के लोकतंत्र में ऐसी पहली पार्टी है। दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को क्यों चुना कर भेजा, क्योंकि वह चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल की सरकार बिजली, पानी, स्कूल अस्पताल पर काम करे। क्योंकि वह अरविंद केजरीवाल की सरकार के काम से खुश थे। वह चाहते थे कि बच्चों को अच्छे स्कूल, अस्पताल मिलें और फ्री बिजली पानी मिले। 24 घंटे बिजली और पानी मिले। इसकी वजह से दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल की सरकार को जिताकर भेजा था। उन्हें पता था कि बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल अरविंद केजरीवाल के अधीन आते हैं। दिल्ली के लोग दिल्ली की संवैधानिक व्यवस्था को समझते हैं। लेकिन आज इस संवैधानिक व्यवस्था का उल्लंघन दिल्ली के उपराज्यपाल खुद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मैं उपराज्यपाल को याद दिलाना चाहती हूं कि आपके अधिकार में सिर्फ और सिर्फ तीन क्षेत्र आते हैं। पहला जमीन, दूसरा लॉ एंड ऑर्डर और तीसरा दिल्ली पुलिस है। उपराज्यपाल को याद दिला देना चाहती हूं कि एमसीडी सीधे केंद्र सरकार चला रही है। आप केंद्र सरकार के नुमाइंदे हैं तो इन तीन अधिकार क्षेत्रों के साथ चौथा अधिकार क्षेत्र एमसीडी भी जोड़ सकते हैं। लेकिन पानी, बिजली, स्कूलों और अस्पतालों को ठीक करना दिल्ली की चुनी हुई सरकार का काम है। अगर एलजी अब दिल्ली की चुनी हुई सरकार के अधिकार क्षेत्र में दखल डालेंगे तो एक बार इंसान यह मान सकता है कि गलती हो गई है। लेकिन अगर बार-बार वह दखल डालेंगे तो स्पष्ट हो जाएगा कि वह दिल्ली की चुनी हुई सरकार के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं। दिल्ली सरकार, जिनको दिल्ली की जनता ने चुन कर भेजा है, उसके अधिकार क्षेत्र का हनन कर रहे हैं। वह लोकतंत्र के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं, क्योंकि लोगों ने चुनाव के माध्यम से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार को चुन कर भेजा है।विधायक आतिशी ने कहा कि मैं उपराज्यपाल से कहना चाहती हूं कि पहले आप अपना घर ठीक कर लीजिए। आपके अधीन डीडीए, दिल्ली पुलिस, लॉ एंड ऑर्डर और एमसीडी आती है। डीडीए का काम है कि दिल्ली में आने वाले हर निवासी को सस्ते घर देना। डीडीए क्या कर रही है। दिल्ली में गरीब तो छोड़ दीजिए, किसी भी मध्यमवर्गीय व्यक्ति के लिए घर खरीदने का सोचना असंभव है। ऐसा इसलिए है क्योंकि डीडीए अपना काम नहीं कर रही है। मेरा उपराज्यपाल से निवेदन है कि पहले आप दिल्ली वालों के लिए घर का इंतजाम कीजिए, फिर दूसरों के कामों में दखल दीजिए।उपराज्यपाल ने पहले दिन खुद कहा था कि मैं आपको अपने एसी ऑफिस में नहीं दिखूंगा। मैं दिल्ली की सड़कों पर दिखूंगा। मैं निवेदन करती हूं कि दिल्ली की सड़कों पर कितनी गंदगी है, यह अपने ऑफिस से बाहर निकल कर देखिए। एमसीडी आप के अधीन आती है, उसने साफ सफाई के नाम पर दिल्ली को बदनाम करके रखा है। कोई भी व्यक्ति दिल्ली के बाहर से जब पहली बार दिल्ली में आता है, कोई विदेश से दिल्ली में एयरपोर्ट पर लैंड करता है और देश की राजधानी क्षेत्र में जाता है तो वह सबसे पहले गंदगी देखता है। इसके अलावा कोई ट्रेन या बस से दिल्ली में घुसता है तो सबसे पहले कूड़े के पहाड़ देखता है। पिछले 3 दिनों से भलस्वा के कूड़े के पहाड़ में आग लग रही है। वह जहरीला धुआं लोगों के घरों में जा रहा है। एलजी के पास समय नहीं है भलस्वा के पहाड़ की समस्या का समाधान करने का। पहले दिल्ली साफ करिए और दिल्ली के इन तीन कूड़े के पहाड़ों का सफाया करिए, फिर दिल्ली सरकार के आने वाले कामों में झांकने के बारे में सोचिए।विधायक आतिशी ने कहा कि उपराज्यपाल ने 26 मई को शपथ ली। दिल्ली में एलजी लॉ एंड ऑर्डर के हालात के लिए जिम्मेदार हैं। शपथ लेने के बाद 27 मई को संगम विहार में एक ऑटो रिक्शा चलाने वाले को किसी ने चाकू से मार दिया। क्या एलजी संगम विहार गए और संगम विहार थाने में क्या कुछ पता किया कि इस मर्डर के लिए कौन जिम्मेदार था। 27 मई को ही 19 साल का लड़का नार्थ ईस्ट दिल्ली की राम कॉलोनी में गोली चला कर मार दिया गया, लेकिन उपराज्यपाल श्री राम कॉलोनी में नहीं जाते हैं। 29 मई को एक व्यक्ति अपने बेटे की शादी के कार्ड बांटने के लिए संभल से दिल्ली आते हैं। उनका वजीराबाद में मर्डर हो जाता है। लेकिन उपराज्यपाल वजीराबाद नहीं गए। 29 मई को ही अंबेडकर नगर इलाके में झगड़ा होता है। दो लोग उस झगड़े को सुलझाने के लिए जाते हैं तो उन पर गोली चला दी जाती है। 30 मई को चितरंजन पार्क में एक लड़की का इंटरव्यू के बहाने बुलाकर बलात्कार होता है। 31 मई को एक व्यक्ति को चाकू से मधु विहार में मार दिया जाता है। 2 जून को दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक आदमी को पीट-पीटकर मार दिया जाता है। 4 जून को एक 9 साल की लड़की का बलात्कार होता है। 4 जून को दिल्ली के जोर बाग मेट्रो स्टेशन पर एक लड़की का सेक्सुअल हैरेसमेंट होता है। यह एलजी के पद संभालने के बाद की दिल्ली की लॉ एंड सिचुएशन की छोटी सी तस्वीर है। इस दिल्ली में सब महिलाएं सोचती हैं कि मेट्रो सेफ है और हम मेट्रो में जा सकते हैं। लेकिन जब मेट्रो स्टेशन पर एक लड़की के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट होता है। एलजी के पास मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था देखने का समय नहीं है। एक 9 साल की बच्ची का बलात्कार हो जाता है, वहां जाना तो दूर की बात, आप एक पुलिस वाले को भी नहीं बुलाते हैं।उन्होंने कहा कि मेरा उपराज्यपाल से निवेदन है कि दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में दखल डालने के बजाय दिल्ली की साफ सफाई, लोगों को घर देना, लॉ एंड ऑर्डर और महिलाओं को सुरक्षा पर ध्यान देना आपकी जिम्मेदारी है। पहले आप अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करिए। उसके बाद अगर आप दिल्ली की चुनी हुई सरकार के कुछ भी कार्यों के बारे में जानना चाहते हैं तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आपको जरूर बताएंगे और जरूर दिखाएंगे। उपराज्यपाल से आग्रह है वह खुद एक संवैधानिक पद पर हैं और संवैधानिक पद पर बैठकर संविधान की धज्जियां उड़ाना, दिल्ली की संवैधानिक व्यवस्था को डामाडोल करना, आपको शोभा नहीं देता है।

The post आप पार्टी से विधायक आतिशी ने क्यो कहा दिल्ली की संवैधानिक व्यवस्था का नए एलजी बार-बार कर रहे है उल्लंघन पढ़िए appeared first on The News Express.

]]>
https://thenewsexpres.in/%e0%a4%86%e0%a4%aa-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%95-%e0%a4%86%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%80/https:/shrinke.me/getnewsfreefor/feed 0
दिल्ली में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है और दिल्ली पुलिस भाजपा के गुंडों-लफंगो को बचाने में व्यस्त- आतिशी https://thenewsexpres.in/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a7-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ac/https:/shrinke.me/getnewsfreefor?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a7-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25ac https://thenewsexpres.in/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a7-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ac/https:/shrinke.me/getnewsfreefor#respond Sun, 08 May 2022 12:10:19 +0000 https://thenewsexpres.in/?p=1452 नई दिल्ली, 08 मई, 2022-आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है और दिल्ली पुलिस भाजपा के गुंडों-लफंगो को बचाने…

The post दिल्ली में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है और दिल्ली पुलिस भाजपा के गुंडों-लफंगो को बचाने में व्यस्त- आतिशी appeared first on The News Express.

]]>

नई दिल्ली, 08 मई, 2022-आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है और दिल्ली पुलिस भाजपा के गुंडों-लफंगो को बचाने में व्यस्त है। दिल्ली के बड़े बाजारों में शामिल सुभाष नगर मार्केट में तीन बदमाश कल शाम 7:30 बजे खुलेआम लोगों पर गोलीबारी करके निकल जाते हैं, 20 घंटे बाद भी पुलिस आरोपियों का पता नहीं लगा पाती है। अपराधियों को आज दिल्ली पुलिस का डर इसलिए नहीं है क्योंकि उन्हें पता है कि पूरी दिल्ली पुलिस भारतीय जनता पार्टी के गुंडों को बचाने में बहुत व्यस्त है। दिल्ली पुलिस आम इंसान को सुरक्षा नहीं दे पाती, क्योंकि उन्हें भारतीय जनता पार्टी के गुंडों को बचाने से समय नहीं मिल पाता है। भाजपा के गुंडों को बचाने के लिए दिल्ली पुलिस की सारी फोर्स तत्काल सड़क पर उतर जाती है और हरियाणा तक चली जाती है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जो सारे मेट्रो शहर हैं, उसमें सबसे ज्यादा अपराध के मामले दिल्ली में रिपोर्ट होते हैं। भारत के 19 मेट्रो शहरों में सामने आने वाले कुल बलात्कार के मामलों में से 40 प्रतिशत और हत्या के 25 फीसदी मामले सिर्फ दिल्ली के होते हैं।

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधायक आतिशी ने आज पार्टी मुख्यालय में महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया। आतिशी ने कहा कि दिल्ली की सुभाष नगर मार्केट में कल शाम 7:30 बजे तीन बदमाश लोगों पर गोलीबारी करके निकल जाते हैं। सबसे बड़ी और व्यस्ततम मार्केट में गाड़ी में बैठे लोगों पर धुआंधार फायरिंग करते हैं। बदमाश धुआंधार फायरिंग करने के बाद मार्केट की भीड़ से आराम से फरार हो जाते हैं। कोई उनके पीछे भी नहीं जाता। उस घटना को आज 15-20 घंटे से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी भी दिल्ली पुलिस एक भी बदमाश को नहीं पकड़ सकी है और ना ही कोई कार्रवाई हुई है। दिल्ली की कानून व्यवस्था की क्या हालत हो गई है कि अपराधी सोचता है कि बाजार में शाम को 7:30 बजे गोलियां चलाकर निकल जाएंगे, लेकिन हम पर कोई भी एक्शन नहीं होगा। दिल्ली पुलिस का आज किसी में डर क्यों नहीं है? क्योंकि उन्हें पता है कि पूरी दिल्ली पुलिस भारतीय जनता पार्टी के गुंडों को बचाने में बहुत व्यस्त है।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने तेजिन्दर बग्गा को गैर कानूनी रूप से बचाने के जबरदस्त फुर्ती दिखाई।‌ तब भारतीय जनता पार्टी के गुंडों को बचाने के लिए दिल्ली पुलिस की सारी फोर्स गाड़ियों में बैठकर जेम्स बांड की तरह कुरुक्षेत्र पहुंच जाती है। दूसरी तरफ दिल्ली के लोगों के साथ खुलेआम अपराध होते हैं। दिल्ली पुलिस दिल्ली के आम इंसान को सिक्योरिटी नहीं दे पाती। उन्हें भारतीय जनता पार्टी के गुंडों को बचाने के बाद समय बचे तब वो दिल्ली के आम लोगों की सुरक्षा करें। यह कल जो वाकया हुआ लह कोई इकलौता वाकया नहीं है। आप पिछले 10 दिन के अखबार उठा कर देखिए तो समझ में आ जाता है कि दिल्ली की कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है। अभी 6 मई को नरेला क्षेत्र में एक 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप हुआ। 27 अप्रैल को वसंत कुंज इलाके में एक 45 साल की महिला का मर्डर हो जाता है। 24 अप्रैल को नरेला के इलाके में मजदूर की जली हुई बॉडी मिलती है। 22 अप्रैल को महिला को अपने बच्चों के सामने चाकू से मार दिया जाता है। 15 अप्रैल को एक महिला जो अपनी गुमशुदा बेटी को ढूंढ रही थी, उसका बलात्कार हो जाता है। 14 अप्रैल को एक 55 साल के आदमी की कमला मार्केट में खुलेआम चाकू मारकर हत्या हो जाती है। यह सिर्फ पिछले 15 दिनो की न्यूज़पेपर में दिल्ली के क्राइम की घटनाएं पढ़कर सुना रही हूं। अगर आप डाटा देखेंगे तो पता चलेगा कि पूरे देश में जो सारे मेट्रो शहर हैं, उसमें सबसे ज्यादा अपराध के मामले दिल्ली में रिपोर्ट होते हैं। पूरे भारत में 19 मेट्रो शहर हैं, लेकिन उन 19 मेट्रो शहर में सामने आने वाले कुल बलात्कार के मामलों में से 40 प्रतिशत सिर्फ दिल्ली के होते हैं। इसके अलावा 25 फीसदी हत्या के मामले सिर्फ दिल्ली से आते हैं। यहां तक कि 2021 में साढ़े पांच हजार से ज्यादा हिनियस क्राइम के मामले दिल्ली में रिपोर्ट हुए, जो कि किसी भी मेट्रो सिटी से ज्यादा है। यह दिल्ली पुलिस का रिपोर्ट कार्ड है।

विधायक ने कहा कि एक तरफ दिल्ली के आम आदमी के पास कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। दिल्ली के आम इंसान के साथ मर्डर, रेप, किडनैपिंग, गोलियां और चक्कू चलते हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के गुंडों को बचाने के लिए दिल्ली पुलिस की सारी फोर्स सड़क पर उतर जाती है और हरियाणा तक चली जाती है। इससे यह साफ हो जाता है कि आज दिल्ली का आम इंसान बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था की स्थिति से परेशान है। उसका एक ही कारण यह है कि दिल्ली पुलिस भारतीय जनता पार्टी के गुंडों, लफंगो, दंगाइयों को सुरक्षा देने और बचाने में उनको व्यस्त है। उसकी वजह से दिल्ली का आम इंसान परेशान है।

The post दिल्ली में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है और दिल्ली पुलिस भाजपा के गुंडों-लफंगो को बचाने में व्यस्त- आतिशी appeared first on The News Express.

]]>
https://thenewsexpres.in/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a7-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ac/https:/shrinke.me/getnewsfreefor/feed 0
भाजपा की केंद्र सरकार ने अवैध वसूली के लिए नीलकंठ मंदिर को तोड़ने का आदेश दिया- आतिशी https://thenewsexpres.in/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%85/https:/shrinke.me/getnewsfreefor?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2585 https://thenewsexpres.in/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%85/https:/shrinke.me/getnewsfreefor#respond Sat, 23 Apr 2022 12:55:03 +0000 https://thenewsexpres.in/?p=1226 नई दिल्ली, 23 अप्रैल 2022- आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने अवैध वसूली के लिए नीलकंठ मंदिर को तोड़ने का आदेश…

The post भाजपा की केंद्र सरकार ने अवैध वसूली के लिए नीलकंठ मंदिर को तोड़ने का आदेश दिया- आतिशी appeared first on The News Express.

]]>

नई दिल्ली, 23 अप्रैल 2022- आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने अवैध वसूली के लिए नीलकंठ मंदिर को तोड़ने का आदेश दिया है। आम आदमी पार्टी मंदिर पर बुलडोजर नहीं चलने देगी। भाजपा ने अवैध वसूली के लिए श्रीनिवासपुरी में भगवान नीलकंठ के मंदिर पर नोटिस चिपकाया है। भाजपा बुलडोजर राजनीति के माध्यम से पूरी दिल्ली में घर और दुकानों से उगाही कर रही है। अब इनके पैसे की हवस यहां तक आ पहुंची है कि भगवान श्रीराम को भी नहीं छोड़ रहे हैं। श्रीनिवासपुरी के मंदिर को बचाने के लिए यहां लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी ने मन बना लिया है कि इस मंदिर पर बुलडोजर नहीं चलने देंगे। विधायक मदन लाल ने कहा कि श्रीनिवास पुरी में पुराने नीलकंठ मंदिर पर चिपके नोटिस‌ को देखकर लोगों को अचानक सदमा लगा है। बीजेपी की केंद्र सरकार ने यह नोटिस जारी किया है। इसके पीछे का सिर्फ एक कारण अवैध वसूली है। आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी और मदनलाल ने आम जनता के साथ मिलकर मंदिर बचाने के लिए प्रदर्शन किया।

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधायक आतिशी आज श्रीनिवासपुरी में पुराने नीलकंठ मंदिर पहुंची। यहां पर स्थानीय लोगों के द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में शामिल हुईं। इस दौरान विधायक आतिशी ने कहा कि भाजपा की बुलडोजर की राजनीति है। बुलडोजर राजनीति के माध्यम से पूरी दिल्ली में उगाही कर रहे हैं। लोगों के घर, दुकानों पर जाकर कहते हैं कि हमें पैसे दीजिए नहीं तो घर-दुकान तोड़ डालेंगे। अब इनके पैसे की हवस यहां तक आ पहुंची है कि वह भगवान श्रीराम को भी नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने मंदिर पर भी बुलडोजर के द्वारा डिमोलिशन का नोटिस लगा दिया है। यह कैसी पैसे की हवस है कि आम लोगों की आस्था भगवान नीलकंठ के मंदिर पर भी बुलडोजर चलाने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी की सिर्फ पैसे की हवस है। इस पैसे की हवस के तहत पूरी दिल्ली में उगाही कर रहे हैं। अब यह पैसे की हवस ऐसी हो गई है कि मंदिरों पर बुलडोजर चलाने की बात कर रहे हैं। आम व्यक्ति की आस्था पर बुलडोजर चलाने की बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि महिलाएं अभी भी मंदिर में कीर्तन कर रही हैं। इससे दो दिन पहले भंडारा आयोजित हो रहा था।‌ नवरात्रों पर भव्य आयोजन होते हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी को लोगों की आस्था की कोई चिंता नहीं है, भाजपा को सिर्फ उगाही करनी है और अब भगवान की गुल्लक से भी उगाही करनी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने बताया कि 1 सप्ताह पहले नोटिस चिपका है। कल से पूरे क्षेत्र के लोगों से बात कर रहे हैं। लोगों से शिकायतें आ रही थी कि लोगों को धमकी दी जा रही है। बुल्डोजर के नाम पर धमकाकर पैसा मांगा जा रहा है। तब श्रीनिवासपुरी के लोगों ने बताया कि यहां का मंदिर करीब 30 साल पुराना है, जिस पर बुलडोजर से ढहाने का नोटिस लग गया है। सिर्फ आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रदर्शन नहीं किया जा रहा बल्कि आम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी ने अपना मन बना लिया है कि इस मंदिर पर बुलडोजर नहीं चलने देंगे।

विधायक मदन लाल ने कहा कि श्रीनिवास पुरी में पुराना नीलकंठ मंदिर है। यहां के लोगों को अचानक एक नोटिस देखकर सदमा पहुंचा है। आस्था का केंद्र भगवान नीलकंठ के मंदिर को लेकर लोगों को कभी नहीं लगा कि इसे तोड़कर हटाने की जरूरत हो। यहां 25 30 साल से लोग पूजा कर रहे हैं। बीजेपी के लोग और पार्षद सब जगह से उगाही करने में लग गए हैं। अब उन्होंने भगवान राम को भी छोड़ दिया है। नोटिस ‌देखने के बाद लोगों ने मन बना लिया है कि अब उस मंदिर को किसी भी हाल में नहीं टूटने देंगे। यही कारण है कि लोग यहां खड़े हुए हैं लेकिन भाजपा अपने पैसे की हवस को रोक नहीं पा रही है और अब मंदिरों पर भी निशाना साधना शुरू हो गया है। बीजेपी की केंद्र सरकार ने यह नोटिस जारी किया है। इस धमकाने के पीछे एक कारण पैसा है। यह धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक की मंदिर सुरक्षित नहीं रहेगा। यह मंदिर आस्था का प्रतीक है।

The post भाजपा की केंद्र सरकार ने अवैध वसूली के लिए नीलकंठ मंदिर को तोड़ने का आदेश दिया- आतिशी appeared first on The News Express.

]]>
https://thenewsexpres.in/%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%85/https:/shrinke.me/getnewsfreefor/feed 0
आतिशी ने पैरेंट टीचिंग मीटिंग में अभिभावकों को दिया भरोसा, कहा हम बच्चों को देंगे वर्ल्ड क्लास शिक्षा https://thenewsexpres.in/%e0%a4%86%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%88%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%9f-%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%ae%e0%a5%80/https:/shrinke.me/getnewsfreefor?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%259f-%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2597-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2580 https://thenewsexpres.in/%e0%a4%86%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%88%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%9f-%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%ae%e0%a5%80/https:/shrinke.me/getnewsfreefor#respond Thu, 21 Apr 2022 15:21:39 +0000 https://thenewsexpres.in/?p=1215 *डॉ. बी. आर. अम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की मेगा पीटीएम में पहुँची आतिशी, बच्चों और अभिभावकों से की मुलाकात *आतिशी ने पैरेंट टीचिंग मीटिंग में अभिभावकों को दिया भरोसा,…

The post आतिशी ने पैरेंट टीचिंग मीटिंग में अभिभावकों को दिया भरोसा, कहा हम बच्चों को देंगे वर्ल्ड क्लास शिक्षा appeared first on The News Express.

]]>

*डॉ. बी. आर. अम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की मेगा पीटीएम में पहुँची आतिशी, बच्चों और अभिभावकों से की मुलाकात

*आतिशी ने पैरेंट टीचिंग मीटिंग में अभिभावकों को दिया भरोसा, कहा हम बच्चों को देंगे वर्ल्ड क्लास शिक्षा

*यह सिर्फ़ आपके बच्चे नहीं, हमारे भी बच्चे हैं। इनको अच्छी शिक्षा देने के लिए, दिल्ली सरकार दिन रात कर रही है मेहनत: आतिशी

*पेरेंट्स का दिल्ली सरकार के स्कूलों पर बढ़ा भरोसा, एस.ओ.एस.ई. कालकाजी में एडमिशन के लिए मौजूद सीटों से 10 गुना ज्यादा एप्लीकेशन मिलें: आतिशी

 

अप्रैल 21, 2022

बच्चों के भविष्य को निखारने, संवारने और उनकी शिक्षा में उनके अभिभावकों की भूमिका को और मजबूत बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए कालकाजी में स्थित डॉ. बी. आर. अम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में गुरुवार को मेगा पीटीएम (Parents Teachers Meeting) का आयोजन किया गया। कालकाजी विधायक एवं दिल्ली विधानसभा एजुकेशन स्टैंडिंग कमिटी की चेयरपर्सन आतिशी इस मेगा पीटीएम का जायज़ा लेने व बच्चों के माता-पिता से उनकी शिक्षा को और बेहतर बनाने के सुझाव लेने एस.ओ.एस.ई. कालकाजी पहुँची ।

आतिशी ने एस.ओ.एस.ई. कालकाजी को एक वर्ष पूरा होने की सफलता पर बधाई दी । आतिशी ने कहा, “जब ये स्कूल बनाए गए थे तब हमें चिंता थी कि ये स्कूल कैसे चलेंगे, बच्चे आएंगे या नहीं आएंगे लेकिन मुझे खुशी है कि स्कूल को बच्चों और अभिभावकों का इतना प्यार मिला है ।”

आतिशी ने बताया कि मुझे बेहद आश्चय हुआ जब मुझे पता चला कि इस एस.ओ.एस.ई. कालकाजी में एडमिशन के लिए मौजूद सीट्स से 10 गुना से भी ज्यादा एप्लीकेशन मिली है । आतिशी ने कहा, “ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी सरकारी स्कूल में एडमिशन के लिए उपलब्ध सीट से भी ज्यादा एप्लीकेशन फॉर्म्स प्राप्त हुए हो । उन्होंने बताया कि स्कूल में एडमिशन के लिए करीब 4,000 सीट थी लेकिन बच्चों के एडमिशन के लिए 28,000 से भी ज्यादा ऍप्लिकेशन फॉर्म्स मिलें।”

उन्होंने कहा, ”दिल्ली सरकार का ये लक्ष्य है है कि हम अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें । कई माँ-बाप ऐसे है जिनके पास अपने बच्चों को कोचिंग के लिए या महँगे स्कूल में पढ़ाने के पैसे नही होते है । ऐसे में हम उन सभी माँ-बाप को भरोसा देना चाहते है कि हमारी सरकार उन्हें न केवल देश में सबसे बेहतर शिक्षा देंगी, बल्कि वर्ल्ड क्लास शिक्षा देगी ।”

डॉ. बी. आर. अम्बेडकर. एस.ओ.एस.ई. कालकाजी के प्रिंसिपल मोहम्मद शारीक ने कहा, “हम चाहते है कि हमारे बच्चें बुक वॉर्म नहीं बल्कि प्रॉब्लम सॉल्वर बने । हमारी कोशिश है कि बच्चें अपनी प्रॉब्लम सॉल्व करने के काबिल बने फिर चाहे वो स्कूल लेवल पर हो या फिर स्कूल के बाहर । वो जॉब क्रीएटर बने ना की सिर्फ जॉब सीकर।”

पैरेंट्स टीचर मीटिंग (पीटीएम) के दौरान आतिशी ने स्कूल में मौजूद बच्चों और उनके अभिभावकों से खास बातचीत भी की । साथ ही, उन्होंने अभिभावकों से स्कूल में शिक्षा को और बेहतर बनाने के सुझाव भी लिए । इस पीटीएम में स्कूल के लगभग 250 छात्रों और उनके अभिभावकों ने भाग लिया । मीटिंग के दौरान शिक्षकों ने अभिभावकों से विद्यार्थियों की पढ़ाई में प्रगति, स्टूडेंट्स के मेंटल, इमोशनल हेल्थ के लिये सुझाव भी दिए ।

The post आतिशी ने पैरेंट टीचिंग मीटिंग में अभिभावकों को दिया भरोसा, कहा हम बच्चों को देंगे वर्ल्ड क्लास शिक्षा appeared first on The News Express.

]]>
https://thenewsexpres.in/%e0%a4%86%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%88%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%9f-%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%ae%e0%a5%80/https:/shrinke.me/getnewsfreefor/feed 0