wp-plugin-mojo
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/twheeenr/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121google-analytics-for-wordpress
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/twheeenr/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121newscard
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/twheeenr/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121The post आनंद तरंग थीम पर स्कूल स्वावलंब विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन appeared first on The News Express.
]]>
“आनंद तरंग” थीम पर गांधी स्मारक जूनियर हाई स्कूल स्वाबलंबन विद्यालय के
वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया
————————————
महिला कल्याण संगठन उत्तर मध्य रेलवे झांसी द्वारा संचालित गांधी स्मारक जूनियर हाई स्कूल व स्वावलंबन विद्यालय के वार्षिक उत्सव का आयोजन आज दिनांक 20.12.22 को पश्चिम रेलवे कॉलोनी स्थित विद्यालय के प्रांगण में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष और विशिष्ट अतिथि महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती रेनू गौतम द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। वार्षिक उत्सव की थीम टीवी धारावाहिक विज्ञापनों के आधार पर “आनंद तरंग” रखी गई। इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने टीवी पर आने वाली विज्ञापनों फैशन शो धारावाहिकों पर अपनी प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को टीवी पर आने वाली पुराने शो व कार्यक्रमों की याद ताजा करा दी।
कार्यक्रम में विद्यालय में समय-समय पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रही छात्रों को पुरस्कृत किया गया। संगठन की अध्यक्ष श्रीमती रेनू गौतम द्वारा छात्रों द्वारा प्रस्तुत टीवी प्रोग्रामों पर आधारित “आनंद उमंग” कार्यक्रम की सरहाना की तथा विद्यालय के प्रबंधकों शिक्षिका तथा छात्रों की मेहनत के लिए बधाई दी व उपस्थित अभिभावकों से निवेदन किया कि वह अपने बच्चों को शिक्षा तथा सामाजिक विकास के लिए प्रोत्साहित करें।
कार्यक्रम में मुख्य कारखाना प्रबंधक सी एम एल आर श्री दीपक निगम , मुख्य कारखाना प्रबंधक वैगन रिपेयर वर्कशॉप श्री आरडी मौर्या, अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन श्री अतुल कनौजिया ,अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा श्री विवेक मिश्रा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर श्री ब्ही एस गुप्ता, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री अतुल यादव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ओ & एफ) श्री अमित कुमार तिवारी तथा संगठन की उपाध्यक्षा श्रीमती सविता शुक्ला, श्रीमती गुंजन निगम, श्रीमती अनीता मौर्या, श्रीमती सारिका उन्नति, सचिव श्रीमती मोनिका गोयल, कोषाध्यक्ष श्रीमती गौरी यादव, डॉ शशि नाथ, श्रीमती सुमन, श्रीमती मधुलिका की उपस्थित रहे।
स्वागत स्कूल इंचार्ज श्रीमती मनुश्री सैनी, संचालन प्रधानाचार्या श्रीमती मीरा सिंह व कार्यक्रम के अंत में आभार स्वावलंबन विद्यालय की इंचार्ज श्रीमती सारिका तिवारी द्वारा किया गया।
2.
हमीरपुर रोड स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का संस्थापन कार्य पूर्ण
आज दिनांक:20.12.2022 को मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष के कुशल मार्ग–दर्शन में खैरार-भीमसेन रेल खंड के मध्य हमीरपुर रोड स्टेशन पर पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के संस्थापन कार्य पूर्ण कर लिया गया । इस संस्थापन के पूर्ण होने से भीमसेन – खैरार रेलखंड के मध्य हमीरपुर रोड रेलवे स्टेशन इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग तथा यार्ड रेमोडलिंग पूर्ण हो गया है . अब यहाँ से चार लाइनों पर रेलगाड़ियों का आवागमन सरलतापूर्वक हो सकेगा।
हमीरपुर रोड स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का संस्थापन और मौजूदा पैनल सिग्नलिंग (उत्तर मध्य रेलवे का अंतिम स्टेशन) को मेधा मेक की करके इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य को स्टैण्डर्ड-II इंटरलॉकिंग के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली सिग्नलिंग की अत्याधुनिक प्रणाली है, लाइनों का सञ्चालन एक केन्द्रीयकृत बिल्डिंग से बटन दबाकर कर लिया जाता है | पुराने इलेक्ट्रो-मैकेनिकल इंस्टॉलेशन के बदले में नयी इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का संस्थापन संरक्षा की दृष्टि से एक महत्वपूर्व उपलब्धि है ।
उक्त संस्थापन में वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर (समन्वय) श्री अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर (ब्रांच लाइन) रश्मि गौतम, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (पूर्व) श्री आई पी एस यादव सहित सम्पूर्ण सिग्नल एवं टेलिकॉम टीम द्वारा अहम् भूमिका निभायी गयी है |
3.
ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अन्तर्गत झाँसी मंडल के विद्युत विभाग सामान्य में सेमिनार का आयोजन
उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल में दिनांक 12 दिसम्बर 22 से 18 दिसम्बर 22 के मध्य मनाये जा रहे ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अन्तर्गत वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर / सा./ झॉसी, श्री नितिन कुमार गुप्ता एवं सहा.म.वि.इंजी. (सा.) झॉसी श्री मनोज कुमार तिवारी के निर्देशन में एसएसई / ईएलएम / ईस्ट कार्यालय झॉसी मे श्री अभिलास साहू जी, ग्वालियर डिपो मे श्री मनोज कुमार गुप्ता जी बांदा डिपो मे श्री संतोष कुमार यादव जी की अध्यक्षता में सेमिनारो का आयोजन किया गया। जिसमें ऊर्जा संरक्षण के उपायो पर प्रकाश डाला गया । ऊर्जा संरक्षण करने वाले विद्युत् उपकरणों को प्रदर्शित किया गया। कर्मचारियों के माध्यम से रेलवे कालोनी में ऊर्जा संरक्षण से सम्बन्धित पम्पलेट, पोस्टर को वितरित किये गए व कर्मचारियों को ऊर्जा संरक्षित करने हेतु प्रेरित किया गया झाँसी स्टेशन पर एसएसई / ईएलएम / ईस्ट झॉसी के मार्ग दर्शन मे नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया एवं स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को ऊर्जा संरक्षण हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में एसएसई/ ईएलएम / डीआरएम ऑफिस, मण्डल कार्यालय से एसएसई / ईएलएम. श्री संजीव कुमार निरंजन एवं उपस्थित रहे। सेमीनार के समापन पर श्री विवेक ‘कुमार वर्मा वरि. खण्ड अभियन्ता / ईएलएम / पश्चिम द्वारा एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता कर्मचारियों को पुरुष्कृत किया गया तथा समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
4.
रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि उत्तर रेलवे द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में सिक्ख श्रृद्धालुओं की यात्रा हेतु 04640/04639 अमृतसर-नांदेड़ विशेष गाड़ी (TOD) का संचालन किया जाएगा। विवरण निम्नवत है –
04640/04639 अमृतसर-नांदेड़ आरक्षित सुपरफास्ट विशेष गाड़ी (TOD) –
अमृतसर से – 04640, दिनांक – 22.12.22 व 23.12.22 = 02 फेरे
नांदेड़ से – 04639, दिनांक – 23.12.22 व 24.12.22 = 02 फेरे
गाड़ी संरचना – एसीसीएन-02, जीएससीएन-13, जीएस -03, एसएलआर-02 = 20 डिब्बे
संचालन समय व ठहराव –
04640 स्टेशन 04639
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
– 04:25 अमृतसर 09:30 —
04:55 04:57 ब्यास 08:43 08:45
05:27 05:32 जालंधर सिटी 08:05 08:10
05:52 05:54 फगवारा जं. 07:36 07:38
06:30 06:40 लुधियाना जं. 06:55 07:05
07:27 07:29 खन्ना 05:50 05:52
07:54 07:56 सरहिंद 05:32 05:34
08:15 08:17 राजपुरा 05:10 05:12
08:50 08:55 अंबाला कैंट 04:40 04:45
09:28 09:30 कुरुक्षेत्र जं. 03:48 03:50
09:53 09:55 करनाल 03:23 03:25
10:22 10:24 पानीपत 02:57 02:59
11:00 11:02 सोनीपत 02:20 02:22
12:20 12:40 नई दिल्ली 01:25 01:35
थ्रू 14:15 पलवल थ्रू 00:25
15:55 16:00 आगरा कैंट 22:10 22:15
थ्रू 17:10 धौलपुर थ्रू 21:30
18:00 18:02 ग्वालियर 20:20 20:22
19:55 20:00 वी.लक्ष्मीबाई जं. 18:35 18:40
थ्रू 22:15 बीना थ्रू 16:20
00:10 00:15 रानी कमलापति 13:50 13:55
01:50 01:55 इटारसी 11:50 12:00
09:50 10:10 अकोला 04:40 04:50
11:10 11:12 वाशिम 01:50 01:52
12:00 12:02 हिंगोली डेक्कन 01:10 01:12
12:50 12:52 बासमत 00:25 00:27
13:30 13:50 पूर्णा जं. 23:50 00:05
15:20 — नांदेड़ — 23:10श्र