wp-plugin-mojo
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/twheeenr/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114The post क्यो बोले परमजीत सिंह सरना दिल्ली की केजरीवाल सरकार की नियत में खोट है आप भी पढ़कर हो जाएंगे हैरान appeared first on The News Express.
]]>
क्यो बोले परमजीत सिंह सरना दिल्ली की केजरीवाल सरकार की नियत में खोट है आप भी पढ़कर हो जाएंगे हैरान
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने प्रो. देविंदरपाल सिंह भुल्लर की रिहाई की मांग पर फैसला लेने के लिए चार हफ्ते का और समय मांगा गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने कहा यह बेहद शर्म की बात है कि दिल्ली सरकार अपनी वोटों के चलते एक ऐसे व्यक्ति को रिहा नहीं कर रही है जो अपनी सजा पूरी कर चुका है और अब उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है।
सरदार सरना ने कहा निस्संदेह, आम आदमी पार्टी के उत्थान में सिखों का सबसे बड़ा योगदान रहा है। चाहे विदेशों में सिखों द्वारा इसका आर्थिक समर्थन किया गया हो या जब पूरे देश में लोकसभा चुनाव में इसकी जमानत जब्त हो गई पर उस समय भी पंजाब के लोगों ने चार संसद चुनकर भेजे। दिल्ली के बाद पंजाब में भी इस पार्टी की सरकार बनवाई है। लेकिन आम आदमी पार्टी लगातार सिखों को निशाना बना रही है चाहे वह सिखों के धार्मिक मुद्दों में हस्तक्षेप हो या प्रो. देविंदर पाल सिंह भुल्लर जैसे सिंहों की रिहाई का मुद्दा हो आप पार्टी ने हमेशा ही सिखों के खिलाफ कार्य करती आई है। उन्होंने कहा केजरीवाल सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है जो वह दविंदर पाल सिंह भुल्लर को रिहा नहीं करना चाहती।
सरदार सरना ने केजरीवाल सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए है
The post क्यो बोले परमजीत सिंह सरना दिल्ली की केजरीवाल सरकार की नियत में खोट है आप भी पढ़कर हो जाएंगे हैरान appeared first on The News Express.
]]>The post क्यो बोले परमजीत सिंह सरना पंजाब में आप सरकार दहशत का माहौल बनाकर मासूम युवाओं को निशाना बना रही है पढ़िए इस रिपोर्ट में appeared first on The News Express.
]]>
क्यो बोले परमजीत सिंह सरना पंजाब में आप सरकार दहशत का माहौल बनाकर मासूम युवाओं को निशाना बना रही है पढ़िए इस रिपोर्ट में
नई दिल्ली:-शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने आरोप लगाया है की पंजाब में आप सरकार दहशत का माहौल बनाकर सिख समुदाय के मासूम युवाओं को निशाना बना रही है। जो सही नहीं है इस करवाई को तुरंत बंद करना चाहिए। इसके नतीजे न तो पंजाब के लिए अच्छे होंगे और न ही देश के लिए। इसलिए सरकार को चाहिए कि वह राजनीतिक स्वार्थ छोड़कर सूझबूझ से कदम उठाए तथा कानून व नैतिकता के दायरे में रहकर कार्रवाई करे।
सरदार परमजीत सिंह सरना ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से लेकर अकाली दल के सभी नेता व कार्यकर्ता इन युवाओं के साथ खड़े है जिन्हे गैर कानूनी तरीके से कैद किया जा रहा है। बेकसूर नौजवानों को जेल में डालना सरकार के रवैये पर सवाल कई सवाल खड़े करता है।
सरदार सरना ने कहा बेशक हम कई मायनों में अमृतपाल सिंह से सहमत नहीं हैं, लेकिन उसके माध्यम से कई युवा नशा छोड़ अमृतपान करने के लिए प्रेरित हुए। सरकार द्वारा युवाओं का उत्पीड़न व उन्हें परेशान करना बंद होना चाहिए। अगर सरकार को जांच करनी है तो वह उपयुक्त वातावरण में रहकर सूझबूझ के साथ की जा सकती है लेकिन सरकार दहशत का माहौल बनाकर सनसनी पैदा क्यों कर रही है। यह किसी भी प्रकार से देश व पंजाब प्रांत के हित में सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि सिख समुदाय ने मुगलों से लेकर अंग्रेजों और उसके बाद भी दमन का डटकर विरोध किया है। वर्तमान आप सरकार भी मुगलों के रास्ते पर चलती दिखाई दे रही है। सरकार की वर्तमान कार्रवाई से पंजाब व पूरी दुनिया के सिखों में इस सरकार के प्रति अविश्वास बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिस सिख कौम ने देश की आजादी के लिए सबसे ज्यादा कुर्बानी दी व हरित क्रांति के जरिए देश की खाद्यान्न समस्या को दूर किया व सदैव देश की सीमाओं की सुरक्षा की उस कौम में इस प्रकार के भाव उत्पन्न होना देश हित में नहीं हैं।
सः सरना ने कहा कि जिस प्रकार आज भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार अपने राजनीतिक हितों के लिए पंजाब में माहौल बना रही है उसके नतीजे अच्छे नहीं निकलेंगे। पंजाब ने लंबे समय तक ऐसी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के चलते संताप को झेला है। भगवंत मान को अतीत से सीख लेनी चाहिए। अगर किसी ने कुछ गलत किया है सरकार को उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन इस पूरे मामले में किसी भी मासूम युवक को प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए। अगर सरकार ने निर्दोष लोगों के साथ उत्पीड़न को नहीं रोका तो शिरोमणि अकाली दल अपनी पुरानी परंपराओं के अनुसार सरकार की ऐसी नीतियों के खिलाफ एक मजबूत जन आंदोलन शुरू करने में संकोच नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व पूरा सिख समाज इस कठिन समय में पंजाब के अपने नौजवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है इसलिए नौजवानों को किसी बात से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।
The post क्यो बोले परमजीत सिंह सरना पंजाब में आप सरकार दहशत का माहौल बनाकर मासूम युवाओं को निशाना बना रही है पढ़िए इस रिपोर्ट में appeared first on The News Express.
]]>