wp-plugin-mojo
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/twheeenr/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114The post जनपद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिन से लेकर 2 ऑक्टूबर तक जिला प्रशासन मनाएगा सेवा पखवाड़ा:-जिलाधिकारी appeared first on The News Express.
]]>
सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय, महात्मा गॉधी, लाल बहादुर शास्त्री के विचारों व संदेशो का किया जाएंगा प्रचार-प्रसार
झाँसी ! जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन दिनांक 17 सितम्बर से गॉधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती दिनांक 02 अक्टूबर तक जिला प्रशासन सेवा पखवाड़ा मनायेगी।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि दिनांक 17 सितम्बर से दिनांक 02 अक्टूबर तक चलने वाले 15 दिन सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत दिनांक 17 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी ब्लड बैंको में रक्तदान शिविर आयोजित होंगें, दिनांक 18 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर निःशुल्क परीक्षण शिविर/स्वास्थ्य मेला, दिनांक 19 सितम्बर को पार्टी संगठन एवं सूचना विभाग द्वारा प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर पुस्तक प्रदर्शनी का भव्य आयोजन होगा।
इसी क्रम में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 20 सितम्बर को नगर विकास/पंचायती राज/ग्राम विकास द्वारा सार्वजनिक स्थल/नगरीय निकाय में वार्ड/ग्राम पंचायत स्वच्छता स्तर अभियान, दिनांक 21 सितम्बर को नगर विकास/पंचायती राज/ग्राम विकास द्वारा सभी पूर्ण/निर्माणाधीन अमृत सरोवरों पर स्वच्छता अभियान के लिए श्रमदान, दिनांक 22 सितम्बर को नमामि गंगे विभाग द्वारा ‘जल ही जीवन है’ ‘‘कैच द रैन’’ अभियान के बारे में जागरूकता अभियान, दिनांक 23 सितम्बर को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा लोकल उत्पादों एवं व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए ओ0डी0ओ0पी0/वोकल फॉर लोकल प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने आगे होने वाले कार्यक्रम की रुप रेखा की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 24 सितम्बर को दिव्यांगजन कल्याण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग एवं उपकरणों के वितरण का कार्यक्रम होगा। दिनांक 25 सितम्बर को संस्कृति/सूचना/पंचायती राज विभाग द्वारा पंण्डित दीन दयाल उपाध्याय जयंती मन की बात, पुष्पांजलि एवं विचार प्रस्तुतिकरण किया जाएगा, दिनांक 26 सितम्बर को बेसिक/माध्यमिक/उच्च शिक्षा/संस्कृति विभाग द्वारा विविधता में एकता, एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ का संदेश जनपद में रहने वाले अन्य प्रान्त के लोगो को आमंत्रित कर उनके सांस्कृतिक विरासत पर बल एवं स्कूल कालेजों में विविधता में एकता पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि दिनांक 27 सितम्बर को पार्टी संगठन द्वारा शुभकामना/अभिनन्दन पत्र, दिनांक 28 सितम्बर को पार्टी संगठन द्वारा प्रबुद्धजन/बुद्धिजीवी सम्मलेन का आयोजन होगा। दिनांक 29 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड टीकाकरण हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा, दिनांक 30 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2025 तक भारत को टीबी मुक्त राष्ट्र बनने हेतु जनप्रतिनिधियों द्वारा टीबी रोगियों को गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित होगा।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सेवा पखवाड़े के अंतिम दौर में दिनांक 01 अक्टूबर को वन विभाग द्वारा समस्त पोलिंग बूथों पर पॉच-पॉच वृक्ष लगाये जाने का कार्यक्रम तथा दिनांक 02 अक्टूबर को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम, उद्यम विभाग द्वारा गॉधी जयन्ती पर खादी की खरीद एवं जागरूकता अभियान विषयक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उत्तरदायी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रमों के फोटो एवं वीडियों विभागीय ट्वीटर हैंडल, नमो एप्प के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें
The post जनपद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिन से लेकर 2 ऑक्टूबर तक जिला प्रशासन मनाएगा सेवा पखवाड़ा:-जिलाधिकारी appeared first on The News Express.
]]>