wp-plugin-mojo
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/twheeenr/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114The post डीजल के 10 वर्ष पुराने वाहनों व 15 वर्ष पुराने पट्रोल वाहनों के स्केपिंग पोलिसी का बड़ा “सच” appeared first on The News Express.
]]>श्री प्रभात कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष, आम आदमी सेना ने आज दिनांक 11 मई 2023 को दोपहर 12.00 बजे प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर !! दिल्ली सरकार व दिल्ली परिवहन विभाग व कबाड माफिया द्वारा किये जा रहे! एक स्केपिंग घोटाले का पर्दाफाश किया। श्री प्रभात कुमार का कहना है कि जो स्केपिंग पॉलिसी माननीय प्रधान मंत्री जी द्वारा जनहित में देश के सामने रखी थी उसका दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग एवं कवाड माफिया के द्वारा जमकर गुण्डागर्दी व अवैय उघाई की एवं ” दिल्ली में जबरन घरों के सामने से वाहनों को उठाया !! और सभी वाहनों को दिल्ली से बाहर लेजाकर लापताह कर दिया। श्री प्रभात कुमार का कहना है कि दिल्ली सरकार के परिवहन माफिया ने N. G. T. के नियमों का व केन्द्र सरकार के नोटिफिकेशन को दरकिनार करते हुऐ कबाड माफियों के साथ मिलकर दिल्ली की जनता के साथ गुण्डागर्दी कर आम जनता को जबरन धमका डरा कर दिल्ली सरकार की एन्फोर्समेन्ट टीम का डर दिखा कर सरेआम लोगों के घरों से क्रेन लगाकर गाडियों को उठा लिया गया। जबकि प्रभात कुमार के पास सबूत है कि केन्द्र सरकार व दिल्ली सरकार के बीच जो वार्तालाप हुआ!!
उसमें स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ कि आप पहले वाहन मालिक को लिखित नोटिस देगें और उसकी जानकारी केंद्र सरकार को देंगें। परन्तु दिल्ली सरकार और कवाड माफिया द्वारा घोटालों को अंजाम देना था इसलिए नियमों की धज्जियाँ उड़ा दी गई और लगभग 5000 वाहन इसकी आड में दिल्ली से गायब कर दिये गये। इसकी जानकारी ना तो दिल्ली सरकार के पास है और ना ही वाहन मालिकों को कोई जानकारी है !! कि उनके वाहन कहां पर है। प्रभात कुमार का कहना है कि दिल्ली सरकार यह जवाब दे कि यह जबरन उठाये गये वाहन आज कहां पर है।
क्या यह वाहन किसी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल तो नही हो गये। प्रभात कुमार ने केन्द्र सरकार से अपील की कि वे इसे अपने संज्ञान में तुरन्त लेकर इस कांड में जो भी दोषी अधिकारी (एनफोर्समेन्ट, दिल्ली सरकार अथवा कबाड माफिया) उन्हें तुरन्त गिरफतार करें। श्री प्रभात कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी जानकारी दी कि हम इस विषय पर C.B.I., N.I.A. Police Commissioner, Delhi, Hon’ble Lt. Governor को सभी सबूतों के साथ लिखित में भी देने जा रहे हैं। प्रभात कुमार ने निम्न कम्पनीयों के विरूद्ध जांच करने की शिकायत की है कुछ कम्पनियों की सूची निम्न है।
कबाड माफिया
1. M/s Bharat Scrap Facilities
2. M/s Bharat Motors 3. M/s Global Ultra Tech
M/s Select Technical Services 6. M/s Go Green ELVs Handlers
4. M/s Nirvana Scrappers 5. 6698
7. M/s Saral Auto Scraping India Pvt. Ltd. 8. M/s MTC Business Pvt. Ltd.
इस प्रैस वार्ता में आम आदमी सेना की श्रीमती भावना अरोडा, राष्ट्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष, श्री वेद प्रकाश,
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, श्री सतीश चौहान, मिडिया प्रभारी भी उपस्थित थे ओर आस के कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया !
The post डीजल के 10 वर्ष पुराने वाहनों व 15 वर्ष पुराने पट्रोल वाहनों के स्केपिंग पोलिसी का बड़ा “सच” appeared first on The News Express.
]]>