wp-plugin-mojo
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/twheeenr/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114The post दशरथ मांझी महोत्सव का जिलाधिकारी ने लिया जायजा,दिए अधिकारियो निर्देश appeared first on The News Express.
]]>गया। आगामी 17 अगस्त 2023 को आयोजित होने वाले दशरथ मांझी महोत्सव की तैयारियों का जायजा ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा लिया गया है ।दशरथ मांझी के महोत्सव 2023 की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है। आज यहां पर जनता दरबार भी लगाया गया है। जहां स्थानीय लोगों ने अपनी शिकायतो, समस्या को बताया है और उनकी समस्याओं को ऑन द स्पॉट समाधान करवाया गया है।ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि इस बार काफी जनोपयोगी कार्य यहां पर जिला प्रशासन द्वारा कराया गया है। बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में दशरथ नगर में 36 लाख रुपये की लागत से जलापूर्ति योजना का कार्य करवाया गया है। आसपास के टोलो में स्टैंड पोस्ट लगाया गया है, जिससे लोगो को और आसानी से पानी मिल सके। 6 नए चापाकल लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लोग पानी की समस्या से परेशान रहते थे। इस बार विशेष व्यवस्था के साथ पेयजल समस्या को दूर करने के लिए पूरा प्रयास किया गया है। इसके अलावा एक नया सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। कुछ माह पहले जर्जर सरकारी विद्यालय का भवन गिर गया था,
उसे जगह पर नए विद्यालय भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। वन विभाग द्वारा 1000 पौधे दशरथ मांझी सड़क के दोनों तरफ लगाया जा रहे हैं तथा उसे मेंटेनेंस की भी पूरी व्यवस्था कराया जा रहा है। दशरथ नगर में सोलर लाइट, मिनी जलापूर्ति योजना सहित बड़े पैमाने पर इस वर्ष कार्य किया गया है। भिंडर से चमंडी सड़क काफी जर्जर थी उसे ठीक करवाया गया है। इसके अलावा इस क्षेत्र की सड़कें जहां भी खराब थी उसे युद्ध स्तर पर विभागीय पदाधिकारी को लगाकर मरम्मत करवाया गया है।इस प्रकार इस पूरे क्षेत्र में कई कार्य किया जा रहा है। स्मृति भवन का भी जीर्णोद्धार किया गया है। इस बार जिला प्रशासन का प्रयास है कि इस बार अच्छे से अच्छे कार्य कार्य इस ऐतिहासिक स्थल को और बेहतर सुविधा युक्त बनाए ताकि अधिक संख्या में यहां पर्यटक आए।इस महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा दिया जाएगा। इस वर्ष पहली बार पहाड़ों पर लाइट एंड साउंड शो कराया जाएगा, जो दशरथ मांझी के जीवनी पर आधारित होगा।
पूर्व आज आपका प्रशासन आपके द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी द्वारा दीप प्रचलन कर किया गया है जिला पदाधिकारी ने घूम-घूम कर सभी संबंधित विभागों द्वारा लगाए गए विभागीय योजनाओं को लाभ ग्रामीणों को देने के उद्देश्य से लगाए गए विभागीय स्टॉल का भी निरीक्षण किया गया है। कुल 33 विभागीय स्टॉल आज लगाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल के निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने लगभग 10 लाभार्थियों को अपने हाथों से आयुष्मान भारत योजना का कार्ड उन्हें सौपा है। पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल के निरीक्षण में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि पशुओं को दिए जाने वाले टीकाकरण हेतु ग्रामीणों से पूरी अच्छी तरीके से जानकारी ले पशुपालन के स्थानीय अस्पताल में चिकित्सा नियमित रूप से मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के स्ट्रॉल निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों को मत्स्य योजना के संचालित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी दें ताकि ग्रामीण इसका लाभ उठा सके इसपर निर्देश दिया कि इस क्षेत्र के ग्रामीणों को भरपूर सहयोग करें। राजस्व विभाग द्वारा लगाए गए काउंटर के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि ग्रामीण के प्राप्त आवेदनों को ऑन द स्पॉट निवारण के लिए यहीं पर कैंप मोड में सभी ऑनलाइन एंट्री कर करवा ताकि बाद में उन्हें आंचल का चक्कर काटना ना पड़े।
बिजली विभाग द्वारा लगाए गए काउंटर के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से शिकायत किया कि लगभग 10 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब है इस पर जिला पदाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग को अभिलंब नया ट्रांसफार्मर लगवाने का निर्देश दिए साथ ही जहां पर अतिरिक्त बिजली पोल की आवश्यकता है उसे तुरंत लगवाने को कहा गया है। कृषि विभाग के काउंटर के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि इस क्षेत्र में भी लेमनग्रास हेतु मिट्टी के कल्चर का जांच करें एवं लोगों को लेमनग्रास की खेती हेतु प्रेरित करें। इसके अलावा तिल की खेती हेतु किसानों को प्रेरित करें। जिला पदाधिकारी ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गहलोत का निरीक्षण किया उपस्थित चिकित्सक ने बताया कि आज 40 से ऊपर मरीजों का ओपीडी इलाज किया गया है। प्रतिदिन सुबह से देर शाम तक ओपीडी में मरीजों को देखा जाता है।जिला पदाधिकारी ने कहा कि यह क्षेत्र काफी ऐतिहासिक है, पूरे समर्पण सेवा भाव से यहां चिकित्सक कार्य करें।
अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था देखकर जिला पदाधिकारी ने काफी खुशी प्रकट किया और कहा कि ऐसी ही सफाई व्यवस्था हर दिन रहे हैं। पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया गया है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसानों के बीच बीज वितरण में पूरी पारदर्शिता रखे हैं ।जो भी किसान आ रहे हैं उन्हें हर हाल में मदद करें यदि बीच वितरण में बीज की कमी रहती है तो किसानों से आवेदन प्राप्त करते हुए उसे रजिस्टर में संधारित करें तथा जैसे ही बीज उपलब्ध होती है तुरंत किसानों के बीच वितरित करें छोटे किसानों को पूरी मदद करने का निर्देश दिए हैं।इसके उपरांत ज़िला पदाधिकारी ने दशरथ मांझी समाधि स्थल, स्मृति भवन इत्यादि का घूम घूम कर निरीक्षण किया एवं कई आवश्यक निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी बथानी, भूमि सुधार उप समाहर्ता नीमचक बथानी, थाना प्रभारी मोहरा, सिविल सर्जन, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी विभागों के पदाधिकारी एवअभियंता सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
The post दशरथ मांझी महोत्सव का जिलाधिकारी ने लिया जायजा,दिए अधिकारियो निर्देश appeared first on The News Express.
]]>