The post बेलागंज थाना क्षेत्र वंशी बिगहा गांव में बिजली चोरी करने के मामले में छः लोगों पर प्राथमिकी दर्ज appeared first on The News Express.
]]>
बेलागंज थाना क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। जहां बिना बिजली कनेक्शन एवं मीटर बाइपास कर बिजली की चोरी करते हुए छः लोगों को पकड़ा गया । बिजली विभाग बेलागंज कार्यपालक अभियंता ने बताया की वंशी बीघा गांव में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया। जहां छः लोगो को मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली का उपयोग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। पकड़े गए लोगों पर कुल 106,774 रुपये का आर्थिक जुर्माना किया गया है। उन्होंने बताया कि शायद आलम पर 8446 रुपया, सुहैल आलम पर 8776 रुपया, राजी आलम पर 22,214 रुपया ,जितेंद्र सिंह के विरुद्ध 23,702 रुपया, रामनन्दन सिंह के विरुद्ध 21,818 रुपया, बिजेंद्र कुमार के विरुद्ध 21,596 रुपया का जुर्माना लगा है।
The post बेलागंज थाना क्षेत्र वंशी बिगहा गांव में बिजली चोरी करने के मामले में छः लोगों पर प्राथमिकी दर्ज appeared first on The News Express.
]]>