wp-plugin-mojo
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/twheeenr/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114The post दिल्ली के भाजपा शासित एमसीडी के स्कूल में बच्चियों के साथ की गई शर्मनाक हरकत, चार दिन बाद भी आरोपी के खिलाफ नहीं की गई कोई कार्रवाई appeared first on The News Express.
]]>नई दिल्ली,दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिडला ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी के स्कूल में बच्चियों के साथ शर्मनाक हरकत की गई। लेकिन चार दिन बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसका मतलब साफ है कि आरोपी व्यक्ति के संबंध भाजपा से होंगे। बीजेपी के दबाव में स्कूल प्रबंधन ने उस बात को दबाने की कोशिश की है। जहां भाजपा और दिल्ली पुलिस चुप बैठी है, वहीं दिल्ली के महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को तलब कर ठोस कदम उठाने के लिए कहा है। इस मामले में एमसीडी, भाजपा और दिल्ली पुलिस अगर सख्त कार्रवाई नहीं करेगी तो हम बेटियों की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक बंदना कुमारी ने कहा कि जबशर्मनाक हरकत की बेटी और अभिभावक शिकायत लेकर प्रिंसिपल के पास पहुंचे तो प्रिंसिपल कहती है कि छोड़ो बात को खत्म करिए। दिल्ली स्कूलों को शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी की थी कि सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगने चाहिए। जिसका आज तक भाजपा की एमसीडी के स्कूलों में पालन नहीं किया गया है। दिल्ली पुलिस से मांग करती हूं कि बेटियों के साथ शर्मनाक हरकत करने वाले आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता राखी बिड़ला ने आज पार्टी मुख्यालय में महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया। विधायक राखी बिड़ला ने कहा कि यह मामला बेहद शर्मनाक और दुखद है। भजनपुरा के एमसीडी स्कूल के अंदर जिस तरह से 30 अप्रैल को एक अनजान व्यक्ति घुसता है और कक्षा में जाकर बच्चियों के साथ शर्मनाक हरकत करता है, इसको शब्दों में कोई भी बयान नहीं कर सकता है। इसके बावजूद भाजपा की एमसीडी के स्कूल प्रशासन का रवैया लचर और बेशर्मी भरा था। पिछले 15 सालों से एमसीडी के अंदर भाजपा की सरकार है। एक तरफ दिल्ली के अंदर कूड़ा कूड़ा कर दिया गया और दूसरा सरकारी स्कूल में बच्चों की शिक्षा से लेकर सुरक्षा तक बिल्कुल लचर व्यवस्था का प्रमाण हमें देखने को मिला है। अध्यापकों के अंदर भी जरा सी शर्म और डर नहीं है कि इस तरह की घटना के बाद अगर आरोपी के खिलाफ हम कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करते हैं तो प्रशासन हमारे खिलाफ गंभीर कार्रवाई कर सकता है और नौकरी जा सकती है। अगर अधिकारियों में यह डर नहीं है तो इसका मतलब साफ है कि आरोपी व्यक्ति के संबंध भाजपा से जुड़े होंगे। तभी भाजपा के दबाव में स्कूल के प्रिंसिपल और अध्यापकों ने उस बात को दबाने और लीपापोती करने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा कि इस मामले के बाद भाजपा शासित एमसीडी के स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर पोल खुल गई है। इतना बड़ा मामला होने के बावजूद दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस घटना को 4 दिन के ज्यादा हो गए, लेकिन पूरी की पूरी भाजपा चुप बैठी है। भाजपा के एमसीडी के स्कूलों में 10 लाख से 12 लाख बच्चे पढ़ते हैं। इस घटना की जानकारी जब छात्रों के बीच पहुंची होगी तो उनकी मानसिक स्थिति पर क्या असर पड़ा होगा? क्या अब वह बच्चे स्कूल जाने की हिम्मत जुटा पाएंगे? जहां एमसीडी, भाजपा और दिल्ली पुलिस चुप बैठी है, वहीं दिल्ली के महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को तलब किया। इस मामले में जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने के लिए कहा है। इस घटना से पोल खुल गई कि एमसीडी के स्कूल में पढ़ने वाले छात्र सुरक्षित नहीं हैं। कभी भी किसी भी प्रकार की घटना- दुर्घटना हो सकती है। इस मामले में एमसीडी, भाजपा और दिल्ली पुलिस अगर सख्त से सख्त कार्रवाई नहीं करेगी तो हम बेटियों की रक्षा के लिए जरूरत पड़ने पर सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं।
शालीमार विधानसभा क्षेत्र की विधायक बंदना कुमारी ने कहा कि भजनपुरा के एमसीडी स्कूल में दो बेटियों के साथ शर्मनाक हरकत हुई है। स्कूल में बाहर से कोई आता है और दो बेटियों के साथ बदतमीजी करता है। जब बेटी और अभिभावक अपनी शिकायत लेकर प्रिंसिपल के पास जाते हैं तो प्रिंसिपल कहती है कि छोड़ो बात को खत्म करिए। इस तरह यह और भी शर्मनाक है। प्रिंसिपल स्कूल का जिम्मेदार व्यक्ति होता है। उनके ऊपर पूरे स्कूल को संभालने की जिम्मेदारी होती है। वह इस तरह की बात कह रहे हैं। दिल्ली स्कूलों को शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी की थी कि सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगने चाहिए, जिसका आज तक एमसीडी के स्कूलों में पालन नहीं किया गया। वहीं इस मामले में ना तो अभी तक केस दर्ज हुआ है और ना ही कोई कार्रवाई हुई है। अभी तक आरोपी को पकड़ा नहीं गया है। दिल्ली और देश की जनता की ओर से दिल्ली पुलिस से मांग करती हूं कि उन बेटियों के साथ दरिंदगी और शर्मनाक हरकत की गई है, ऐसे आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
The post दिल्ली के भाजपा शासित एमसीडी के स्कूल में बच्चियों के साथ की गई शर्मनाक हरकत, चार दिन बाद भी आरोपी के खिलाफ नहीं की गई कोई कार्रवाई appeared first on The News Express.
]]>The post जल मंत्री सत्येंद्र जैन की अध्यक्षता में दिल्ली जल बोर्ड की बोर्ड बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए appeared first on The News Express.
]]>नई दिल्ली, 5 मई, 2022- काम कर मौसम 2025 तक अपडेट की जाएगी, दिल्ली के हर घर को 24 नल से शुद्ध पानी और सभी अनाधिकृत कॉलोनियों के लिए सामान्य से उन्नत होगा । जल मंत्री और दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में वृद्ध के साथ बैठक की बैठक की। नई सीवर प्रणाली में सुधार, इस घर के लिए परिवर्तन की स्थिति में, जैसा कि सिस्टम में परिवर्तन होगा, जेजे संशोधित करने की प्रणाली में सुधार होगा और दिल्ली जल बोर्ड की व्यवस्था में सुधार होगा।
25 मुफ़्त सीवर संचार सरकार
बोर्ड मीटिंग में क्लास बुक किया गया था कि दिल्ली के करावल नगर और मुस्ताबाद इलेक्शन में 12 कॉलोनियों के अलग-अलग-अलग अलग-अलग हों। इस योजना के अनुसार 1 9 करोड़ रुपये का कर्ज डूबा हुआ है। सीवर कनेकशन कॉलोनियों कॉलोनियों में नई दिल्ली जल बोर्ड द्वारा नवीनतम सीवरेज से नई नई शुरुआत के बाद के सीवरेज को तट्टी के लिए यह नया होगा। लागू होने से पहले 2. 5 तकनीक प्रक्रिया का उपचार में मदद करता है। साथ ही प्रबंधन के लिए 2025 तक स्वच्छता का लक्ष्य तय करना भी अहम होगा। ️ आसपास️ आसपास️ गंदे️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️️ है स्वस्थ होने के मामले में कमजोर होने का डर। चंदू नगर, इंदिरा नगर, ऋषभ नगर, वैभव, मुस्तफाबाद गली 1-9, मुफाबाद स्टेट ई गली नंबर 10-27, दयालपुर नंबर ए, बी, सी, डी, खजूरी विशेष क्षेत्र के क्षेत्र, खजूरी विशेष गांव के क्षेत्र (खजुरी ए-डी ब्लॉक), खजूरी विशेष ई-ब्लॉक, खजूरी विशिष्ट ई-ब्लॉक (एल खास, खजूरी एफ-ब्लॉक) ब्लॉक और चांद बाव।
बिल में 10 वर्ग मीटर और 25 किमी की संख्या में सीवर की बोर्ड डीई। नर्वस और गलत में सीवर से कनेक्ट होने के लिए सीवेज को कनेक्ट किया गया था। यानीला के सीवरेज कोरोनेशन में अपडेट होते हैं। नरेला एसटीपी कैचमेंट एरिया के तहत आने वाली कॉलोनियों के सिंघू ग्रुप में 10 किलोमीटर सीवर लाइन और कोरोनेशन एसटीपी कैचमेंट एरिया के तहत आने वाले प्रधान एन्क्लेव में 25 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इस समय में इंटरनेट में है. नाले के रूप में प्रदर्शित होती है। खुले क्षेत्रों में सीवेज का पानी बहने से लोगों को मलेरिया, डेंगू, हैजा और टाइफाइड सहित कई घातक बीमारियों के होने का डर बना रहता है
The post जल मंत्री सत्येंद्र जैन की अध्यक्षता में दिल्ली जल बोर्ड की बोर्ड बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए appeared first on The News Express.
]]>The post दिल्ली को महामारी की तरफ ढकेल रही भाजपा की केंद्र सरकार,आम आदमी पार्टी ने लगाए आरोप appeared first on The News Express.
]]>
नई दिल्ली, 5 मई 2022- आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार पूरी दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा करने में लगी हुई है। भुगतान नहीं मिलने के कारण एक के बाद एक कंपनियां कूड़ा उठाना बंद कर रही हैं। पहले मेट्रो वेस्ट नाम की कंपनी ने कूड़ा उठाना बंद किया और अब ए.जी. इनवायरो नाम की कंपनी ने भी कूड़ा नहीं उठाने को लेकर एमसीडी को पत्र लिख दिया है। आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द कूड़ा उठाने की व्यवस्था को सही करने की मांग की है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में कूड़े की स्थिति बहुत गंभीर होती जा रही है। कल हमने बताया था कि किस तरह से करोलबाग के लगभग 7 वार्डों में पिछले 10 दिनों से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है। उसका कारण यह है कि मेट्रो वेस्ट नाम की एक कंपनी, जो कूड़ा उठाने का काम करती है, उसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। आज ए.जी. इनवायरो नाम की एक दूसरी कंपनी ने भी कूड़ा उठाने से हाथ खड़े कर लिए हैं।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने एमसीडी को पत्र लिखा है कि यदि आप हमारा भुगतान नहीं करेंगे तो हमें भी कूड़ा उठाना बंद करना पड़ेगा। दिल्ली के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक-एक करके दिल्ली में जितनी भी कूड़ा उठाने वाली कंपनियां हैं, पैसा नहीं मिलने के कारण वह अपने काम से पीछे हट रही हैं। ध्यान होगा जब तीनों निगमों के एकीकरण का काम हो रहा था तो भाजपा के लोग कह रहे थे कि अब एमसीडी केंद्र सरकार के पास है तो अब दिल्ली की सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। अब न पैसों की और न ही कोई अन्य समस्या आएगी। अब समय पर भुगतान होगा क्योंकि अब एमसीडी केंद्र सरकार के पास चली गई है। लेकिन स्थिति यह है कि पहले तो किसी तरह से भुगतान होता भी था लेकिन अब उतना भुगतान होना भी बंद हो गया है।
एमसीडी प्रभारी ने कहा कि यदि यही स्थिति बनी रही तो अगले एक से ढेढ़ महीनों में दिल्ली की जितनी भी कूड़ा उठाने वाली कंपनियां हैं, सभी या तो अपना काम वापस ले लेंगी या तो कहीं और काम शुरू कर देंगी। अगर ऐसी स्थिति बनती है तो जैसे आपने करोलबाग के सातों वार्डों की स्थिति देखी, वहां पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। हर तरह बदबू है। उसी तरह से पूरी दिल्ली को एक महामारी की तरफ ढकेला जा रहा है। भाजपा के नेता मिलकर इसकी पूरी योजना बना रहे हैं कि दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया जाए। भाजपा की केंद्र सरकार से हमारी एक ही मांग है कि कूड़ा नहीं उठने के कारण दिल्ली के नागरिकों को इससे बहुत परेशानी हो रही है इसलिए दिल्ली में कूड़ा उठवाने का काम जल्द शुरू करवाइए।
[05/05, 2:42 pm] Vikash Ji: *समाज कल्याण मंत्री कार्यालय*इस दौरान जिले के 3011 के अन्य रोटरी गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ क्लब के सदस्यों ने भी भाग लिया। इस दौरान नताशा चोपड़ा मौजूद रहीं।
The post दिल्ली को महामारी की तरफ ढकेल रही भाजपा की केंद्र सरकार,आम आदमी पार्टी ने लगाए आरोप appeared first on The News Express.
]]>The post गुजरात दौरे पर बोले केजरीवाल अगर आपको स्कूल-अस्पताल और रोजगार चाहिए तो ‘आप’ को वोट दे देना appeared first on The News Express.
]]>नई दिल्ली/गुजरात, 01 मई, 2022- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात के भरूच में ‘‘आदिवासी संकल्प महासम्मेलन’’ को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपको स्कूल-अस्पताल और रोजगार चाहिए तो आम आदमी पार्टी को वोट दे देना और गंदी राजनीति, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी चाहिए, तो बीजेपी को दे देना। एक तरफ बीजेपी और कांग्रेस अमीरों के साथ खड़ी हैं और दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी गरीबों के साथ खड़ी है। हमें एक मौका दे दो, हम आपको रोजगार देंगे, आपकी गरीबी दूर करेंगे, आपके बच्चों को पढ़ाएंगे और अस्पताल बनाएंगे। अगर आप बीजेपी और कांग्रेस वालों को वोट देते रहे, तो आपके बच्चों का भविष्य नहीं सुधरने वाला है। इसी चुनाव में इनको उखाड़ कर फेंकना है। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने सुना है कि गुजरात के चुनाव जल्दी होने वाले हैं। हमारे पास ऊपर वाले का साथ है और जनता का प्यार है। तुम आज चुनाव करा लो, चाहे छह महीने बाद, इस बार तुम्हारा (भाजपा) पत्ता साफ है। उन्होंने अपील की कि आने वाले चुनाव को क्रांति में बदल दो। इस बार नए गुजरात की नींव रखी जाएगी। भाजपा का घमंड तोड़ने के लिए ही चाहे, एक बार ‘आप’ को वोट दे दो। हमारा काम पसंद नहीं आए तो अगली बार उनको वोट दे देना।
*हमारे देश के दो सबसे अमीर आदमी गुजरात से आते हैं और सबसे गरीब आदिवासी भी गुजरात से आते हैं- अरविंद केजरीवाल*
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात के भरूच जिले में ‘आदिवासी संकल्प महासम्मेलन’ को संबोधित किया। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पंजाब चुनाव जीतने के बाद यह पहली रैली थी। इससे पहले उन्होंने अहमदाबाद में एक रोड शो किया था। यह पहली रैली उन्होंने गुजरात के आदिवासी इलाके के अंदर की। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सुनने के लिए रैली में भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आदिवासियों के साथ घोर अन्याय हुआ। पहले अंग्रेजों ने चूसा, उसके बाद हमारे अपने लोगों ने शोषित किया। बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स के नाम पर आदिवासी लोगों को विस्थापित किया गया। आज भी एक आदिवासी अपनी दो जून की रोटी खाने और अपने बच्चों को पालने के लिए तरसता रहता है। गुजरात के अंदर बहुत बड़ी विडंबना है। हमारे देश के दो सबसे अमीर आदमी गुजरात से आते हैं और हमारे देश के सबसे गरीब आदिवासी भी गुजरात से आते हैं। दाहोद, छोटा उदयपुर, अरवल्ली, डांग समेत कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर बहुत गरीब लोग रहते हैं। एक तरफ बीजेपी और कांग्रेस पार्टियां उन अमीरों के साथ खड़ी हैं। यह दोनों पार्टियां केवल उन अमीरों को और अमीर बना रही हैं। आज मैं कहने के लिए आया हूं कि केजरीवाल और पूरी आम आदमी पार्टी, आपके साथ खड़े हैं। हम गरीबों के साथ खड़े हैं। जब तक इन पार्टियों की सत्ता है, ये पार्टियां उन अमीरों को और अमीर बनाएंगी। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हमें एक मौका दे दो, हम आपकी गरीबी दूर करेंगे, आपके बच्चों को पढ़ाएंगे, आपके लिए अस्पताल बनाएंगे, आपके लिए रोजगार देंगे। हम अमीरों के साथ नहीं हैं, हम आपके साथ खड़े हैं। हम गरीबों की पार्टी हैं। हम आम लोगों की पार्टी है। हम अमीरों की पार्टी नहीं है।
*मैं गुजरात के 6.50 करोड़ लोगों के साथ दिल से दिल का रिश्ता बनाने के लिए आया हूं- अरविंद केजरीवाल*
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं और आज मैं गुजरात के लोगों से प्यार मांगने आया हूं। मैंने सुना है कि गुजरात के लोग दिल से काम करते हैं। गुजरात के लोग बहुत इमोशनल होते हैं। गुजरात के लोग अगर एक बार किसी से प्यार करें, तो जिंदगी भर प्यार निभाते हैं। मैं आपसे कहने आया हूं कि केजरीवाल भी दिल से काम करता है। केजरीवाल भी बहुत इमोशनल है और केजरीवाल भी एक बार प्यार करे, तो जिंदगी भर प्यार निभाता है। आज मैं गुजरात के 6.50 करोड़ लोगों के साथ दिल से दिल का रिश्ता बनाने के लिए आया हूं। मुझे राजनीति करने नहीं आती है। मुझे चोरी करने नहीं आती है। मुझे भ्रष्टाचार करना नहीं आता है, मुझे काम करना आता है। गुजरात के अंदर इस समय सरकारी स्कूलों की बहुत बुरी हालत है। अभी बताया गया है कि इन्होंने मर्जर के नाम पर छह हजार सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया। गुजरात के अंदर स्कूलों की दीवारे टूटी पड़ी हैं। जंग लगे पड़े हैं। शिक्षक नहीं है। कई स्कूल 7-7, 8-8 क्लास के हैं और उसमें एक ही शिक्षक है। कई स्कूलों में तो एक भी शिक्षक नहीं है। कितने लाख बच्चों का भविष्य खराब है, लेकिन ये बदल सकता है। हमने दिल्ली में बदल करके दिखाया है। दिल्ली में भी पहले यही हाल था। दिल्ली में सरकारी स्कूलों का बहुत बुरा हाल था। दिल्ली में पहले सरकारी स्कूलों में शिक्षक आते नहीं थे, पढ़ाई नहीं थी। सरकारी स्कूल टूटे पड़े थे, दीवारें टूटी पड़ी थीं। कुछ भी नहीं था। बच्चे नहीं आते थे। गरीब आदमी मजबूरी में अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजता था। कोई अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में नहीं भेजना चाहता था।
*मैं गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल को आमंत्रित करता हूं कि आप आइए और हमारे स्कूल-अस्पताल देखिए, ऐसे ही मत आलोचना कीजिए- अरविंद केजरीवाल*
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज सात साल के बाद दिल्ली के सरकारी स्कूल शानदार बन गए हैं। सरकारी स्कूल इतने अच्छे बन गए हैं कि इस साल चार लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूलों से अपना नाम कटवा कर सरकारी स्कूल में एडमिशन लिया है। इससे बड़ा सबूत और क्या हो सकता है। बड़े-बड़े अमीर, वकील, डॉक्टर और अफसर अपने बच्चों का प्राइवेट स्कूल से नाम कटवा कर सरकारी स्कूलों में भर्ती करा रहे हैं। अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जज, अफसर और रिक्शेवाले के बच्चे एक ही बेंच पर बैठकर पढ़ते हैं। यह बाबा साहब अंबेडकर का सपना था, जो 75 साल में पूरा नहीं हुआ, लेकिन मैंने कसम खाई है, बाबा तेरा सपना अधूरा, केजरीवाल करेगा पूरा। इस साल दिल्ली में हमारे सरकारी स्कूलों के नतीजे 99.7 फीसद आए हैं। भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है। वहीं, दूसरे राज्यों में कहीं 50, 60 40 फीसद नतीजे आते हैं। ये बीजेपी वाले व्हाट्सएप पर चला रहे हैं कि केजरीवाल के स्कूल खराब हैं। मैं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल जी को भी आमंत्रित करता हूं कि आप आइए और हमारे स्कूल और अस्पताल देखिए। ऐसे ही मत आलोचना कीजिए। 27 साल से गुजरात में बीजेपी की सरकार है। 27 साल में उन्होंने सरकारी स्कूलों का बुरा हाल कर दिया। अगर आप 5 साल इनको और दे दिए, तो भी ये कुछ नहीं करने वाले हैं। ऐसे ही चलेगा, ये कुछ नहीं करने वाले हैं। सिर्फ इनको लूटना है। आप पांच साल और इनको दे दो, लेकिन गुजरात नहीं सुधरेगा। हमें एक मौका दे दो। अगर पांच साल के अंदर हमने गुजरात के सारे स्कूल ठीक नहीं किए, तो अगली बार मेरे को लात मार कर भगा देना।
*गुजरात की भाजपा सरकार ने पूरी दुनिया में पेपर लीक करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड किया है- अरविंद केजरीवाल*
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की भाजपा सरकार ने एक बहुत बड़ा काम किया है। पूरी दुनिया में पेपर लीक करने का इन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड किया है। इन्होंने दुनिया के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड है। मैंने सुना है कि गिनीज बुक वालों की मीटिंग हुई है। वे सबसे ज्यादा पेपर लीक करने के मामले में भाजपा का नाम डालने वाले हैं। 2014 जेपीएससी पेपर लीक, 2015 में तलाटी पेपर लीक, 2016 में तलाटी सुरेंद्र नगर, गांधीनगर पेपर लीक, 2018 में 2018 टीईटी पेपर लीक, 2018 में मुख्य सेविका पेपर लीक, 2018 में नायक चिटनिस पेपर लीक, 2018 में लोक रक्षक दल पेपर लीक, 2019 में गैर सचिवालय क्लर्क पेपर लीक, 2021 में हेड क्लर्स पेपर लीक, 2022 में गुजरात ऊर्जा निगम पेपर लीक, दसवीं बोर्ड के एग्जाम पेपर, कक्षा 7 का पेपर लीक और सूरत यूनिवर्सिटी का पेपर लीक हुआ। यह गजब सरकार है। इन लोगों ने गजब ही कर दिया है। मैंने सुना भूपेंद्र पटेल साहब एक जगह भाषण दे रहे थे। उन्होंने बोला कि हम गुजरात को ऐसा विकास देंगे, ऐसा कर देंगे। तभी एक बच्चा खड़ा हुआ और बोला कि बिना लीक किए एक पेपर करके दिखा दो। तुम गुजरात सरकार बाद में चला लेना, एक पेपर तो बिना लीक किए करा लो। मैं भूपेंद्र पटेल जी को चुनौती देता हूं कि बिना लीक किए एक पेपर करके दिखा दो, आपको हम मान जाएंगे। पेपर करने के मामले में सरकार ने गजब कर दिया।
*गुजरात में इस बार आम आदमी पार्टी और भारतीय ट्राइबल पार्टी की सरकार बनानी है- अरविंद केजरीवाल*
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने सरकारी अस्पताल बहुत अच्छे कर दिए। आज सुबह जिस गाड़ी से मैं आ रहा था, हमारा ड्राइवर भी आदिवासी इलाके से था। मैंने उससे पूछा कि आदिवासी इलाके में अगर कोई बीमार हो जाए, तो आप कहां जाते हो? तो उसने बताया कि कई बार गांव के अंदर नीम हकीमों के पास चले जाते हैं। नहीं तो, शहर में किसी प्राइवेट डॉक्टर के पास जाते हैं। सरकारी अस्पताल में तो बहुत बुरा हाल है। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले दिल्ली के सरकारी अस्पताल भी बहुत खराब थे। दवाई नहीं मिलती थी, मशीनें खराब थी, टेस्ट नहीं होते थे। बहुत बुरा हाल था। लेकिन दिल्ली में पांच साल के अंदर आज इतनी व्यवस्था व्यवस्था है कि हर गली के अंदर हमने मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए। आज दिल्ली के दो करोड़ लोगों को हम पूरा इलाज मुफ्त दे रहे हैं। आपके घर में कोई छोटी बीमारी हो, बड़ी बीमारी हो, आपका अगर 70, 80 या 90 लाख का भी खर्चा आएगा, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, दिल्ली सरकार आप का इलाज फ्री में करवाती है। गुजरात में भी होना चाहिए। इस बार आम आदमी पार्टी और भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) की सरकार बनानी है। आज देश में सबसे महंगी बिजली गुजरात के अंदर मिल रही है और दिल्ली के अंदर आज फ्री में बिजली मिल रही है। दिल्ली के लोगों को 24 घंटे और फ्री में बिजली मिल रही है। दिल्ली के लोगों को फ्री में बिजली इसलिए मिल रही है, क्योंकि दिल्ली में कट्टर ईमानदार सरकार है। मैं पैसे नहीं खाता हूं और पैसे खाने भी नहीं देता हूं। हर चीज में मैंने पैसे बचाएं। हर चीज में मैंने रिश्वतखोरी बंद कर दी। खूब सारे पैसे बच गए। उन पैसों से मैंने अपने लोगों की बिजली फ्री कर दी। ये बीजेपी वाले मेरे को खूब गालियां देते हैं। भाजपा वाले कहते हैं कि केजरीवाल सब फ्री कर रहा है। ईमानदार हूं, इसलिए सब फ्री कर रहा हूं। तुम लोग बेईमान हो, इसलिए नहीं कर रहे हो। अब ईमानदारी का एक ही पैमाना है, जो नेता फ्री बिजली करें, वो ईमानदार है और जो महंगी बिजली दे, वो बेईमान है। गुजरात के लोगों को भी फ्री और 24 घंटे बिजली चाहिए। यह आम आदमी पार्टी ही करेगी।
*गुजरात के युवाओं से अपील, आप सब लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ें और मिलकर एक सुनहरा गुजरात बनाते हैं- अरविंद केजरीवाल*
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज गुजरात का पढ़ा-लिखा युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है। दिल्ली में पिछले 5 साल में हमने 12 लाख बच्चों को रोजगार दिया। सब कुछ वेबसाइट के ऊपर है। मैं हवा में बात नहीं कर रहा हूं। आने वाले 5 साल में हम लोगों 20 लाख और रोजगार देंगे का प्लान बनाया है। गुजरात के युवाओं से अपील करना चाहता हूं कि केवल आम आदमी पार्टी, ईमानदार पार्टी है। आम आदमी पार्टी युवाओं की पार्टी है। सब लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ें और मिलकर एक सुनहरा गुजरात बनाते हैं और आपके रोजगार का भी इंतजाम करेंगे। आज दिल्ली से हमने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया। आप सरकारी दफ्तर में जाते हो। राशन कार्ड बनवाना है, जाति प्रमाण पत्र बनवाना है। हर चीज के पैसे देने पड़ते हैं, लेकिन दिल्ली में पैसे नहीं देने पड़ते हैं। दिल्ली में सारा काम मुफ्त में होता है। हमने एक नंबर जारी कर दिया। हमने कहा कि इस नंबर पर फोन करो, जो काम करवाना है, इस नंबर पर फोन करके बताओ। आपको बिजली का कनेक्शन लेना है, राशन कार्ड बनवाना है तो आप फोन करिए। सामने से वे बोले कि हम दिल्ली सरकार से बोल रहे हैं, आपका क्या काम है। आप उनसे कहिए कि हमें बिजली का नया कनेक्शन लेना है, राशन कार्ड बनवाना है। सामने से वो आदमी कहेगा कि आप का काम करने के लिए हम आपके घर कितने बजे आएं। दिल्ली में आपको सरकारी दफ्तर नहीं जाना है और ना दलाल के चक्कर काटने हैं। आप सिर्फ अपना समय बताइए और उस समय दिल्ली सरकार का आदमी आपके घर आएगा और आपका काम करके जाएगा। गुजरात में भी ऐसा होना चाहिए। मेरे को राजनीति करने नहीं आती है। मेरे को काम करने आता है। अगर आपको स्कूल चाहिए, अगर आप कोई अस्पताल चाहिए, रोजगार चाहिए तो हमें वोट दे देना और गंदी राजनीति चाहिए, भ्रष्टाचार चाहिए, गुंडागर्दी चाहिए, तो बीजेपी वालों को दे देना।
*मैं कट्टर ईमानदार हूं, केंद्र सरकार ने मेरे दफ्तर व घर पर सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी की रेड कराई, लेकिन कुछ नहीं मिला- अरविंद केजरीवाल*
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं पढ़ा लिखा हूं, इंजीनियर हूं, कट्टर ईमानदार हूं। केंद्र सरकार ने मेरे दफ्तर व घर पर सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी की रेड कराई, लेकिन कुछ नहीं मिला। इसीलिए मैं छाती चौड़ी करके आपके सामने खड़ा हूं, अगर इनको कुछ मिल जाता, तो मेरी भी फाइल खोल कर रख देते और मैं भी इनके पैर के नीचे होता। आज मैं खुलकर इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि मैं कट्टर ईमानदार हूं और कट्टर देशभक्त हूं। आम आदमी पार्टी ईमानदार लोगों की पार्टी है, शरीफ लोगों की पार्टी है, पढ़े-लिखे लोगों की पार्टी है, कट्टर देशभक्त लोगों की पार्टी है। आज मैं सभी युवाओं को अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कीजिए। मैं महिलाओं से भी अपील करता हूं कि आपके बच्चों के भविष्य का सवाल है। अगर आप वापस बीजेपी और कांग्रेस वालों को वोट देते रहे, तो आपके बच्चों का भविष्य नहीं सुधरने वाला है। पांच साल और खराब हो जाएगा। समय कम बचा है। इसी बार, इसी चुनाव के अंदर इन पार्टियों को उखाड़ कर फेंकना है।
*पहले दिल्ली में सरकार बनाई, फिर पंजाब में सरकार बनाई, अब गुजरात में सरकार बनाएंगे- अरविंद केजरीवाल*
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे आज जहाज में एक बीजेपी का नेता मिला। उनसे मैं बात करने लगा। मैंने कहा कि आप लोग गुजरात में कुछ काम क्यों नहीं करते हो। जब हमने दिल्ली में 7 साल में इतना काम कर दिया, तो तुम लोगों ने 27 साल में क्यों नहीं किया? तो वो बोला कि हमें काम करने की क्या जरूरत है? हमारे को तो वैसे ही सत्ता मिल रही है, लोग वोट दे रहे हैं। हम क्यों काम करें? बोला- कांग्रेस हमारी जेब में है, काग्रेस के सारे नेता हमारे जेल में हैं। कोई भी नेता, चाहे कांग्रेस की टिकट पर लड़े या बीजेपी के टिकट पर लड़े, हम जब चाहें, सारे कांग्रेस वाले हमारे पास आ जाते हैं। हमें चुनाव लड़ने की जरूरत ही नहीं है। इतना घमंड और अहंकार है। मैं आज गुजरात के 6.50 करोड़ लोगों से कहना चाहता हूं कि एक बार इनका घमंड और अहंकार तोड़ दो। इनका घमंड तोड़ने के लिए ही चाहे एक बार आम आदमी पार्टी को वोट दे दो, हमारा काम पसंद नहीं आए तो अगली बार इनको वोट दे देना। लेकिन एक बार तो हक बनता है। इनको बहुत अनकार हो गया है। मैंने सुना है कि गुजरात के चुनाव जल्दी होने वाले हैं। गुजरात में भी और दिल्ली में भी खूब चर्चा हो रही है। वे आम आदमी पार्टी से डरे हुए हैं। पहले दिल्ली में सरकार बनाई, फिर पंजाब में सरकार बनाई, अब गुजरात की बारी है, अब गुजरात में सरकार बनाएंगे। तो वो कह रहे हैं कि इनको दिसंबर तक समय मत दो। इनको समय मिल गया तो गुजरात स्वीप हो जाएगा। वे कह रहे हैं कि अभी चुनाव करा दो। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हम फक्कड़ आदमी हैं। हमारे पास कुछ नहीं है। हमारे पास ऊपर वाले का साथ है और जनता का प्यार है। ऊपर वाला हमारे साथ है। हम सत्य रास्ते पर चल रहे हैं, हम ईमानदार लोग हैं। जनता का साथ है। तुम आज चुनाव करा लो, चाहे छह महीने बाद चुनाव करा लो, इस बार तुम्हारा पत्ता साफ है। मैं कांग्रेस के नेताओं से अपील करना चाहता हूं कि कांग्रेस तो अब खत्म है। कांग्रेस का अब कुछ नहीं बचा है। इसलिए कांग्रेस को वोट देना भी बेकार है। कांग्रेस के जो अच्छे नेता है, उन अच्छे नेताओं से अपील करना चाहता हूं कि आप आम आदमी पार्टी में आ जाओ, मिलकर गुजरात को ठीक करेंगे, लेकिन जो गंदे नेता हैं, वो वहीं पर रहो। भाजपा के नेताओं से भी अपील करना चाहता हूं कि बीजेपी में रहोगे, गुजरात बर्बाद हो रहा है। आप गुजरात और देश की सोचो। ऊपर वाले ने आम आदमी पार्टी बनाई। देश की जनता ने आम आम आदमी पार्टी बनाई और अब गुजरात को बदलने की बारी है। गुजरात के बीजेपी के भी जो अच्छे नेता हैं। वो भी अपनी पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में आ जाएं।
*भाजपा को अध्यक्ष बनाने के लिए 6.50 करोड़ गुजरात के लोगों में से एक काबिल आदमी नहीं मिला, इससे बड़ा अपमान किसी पार्टी ने नहीं किया- अरविंद केजरीवाल*
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक बात मेरे मन में खटक रही है। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष सीआर पाटील हैं। वो महाराष्ट्र का रहने वाला है। बीजेपी वालों को 6.50 करोड़ गुजरात के लोगों में एक अध्यक्ष बनाने के लिए आदमी नहीं मिला। इतनी बड़ी बेइज्जती गुजरात के लोगों की। भारतीय जनता पार्टी को अध्यक्ष बनाने के लिए 6.50 करोड़ गुजरात के लोगों में से एक काबिल आदमी नहीं मिला। इससे बड़ा अपमान किसी पार्टी ने नहीं किया। ये लोग महाराष्ट्र के आदमी से गुजरात चलाएंगे। गुजरात की जनता यह बर्दाश्त करने वाली नहीं है। आने वाले चुनाव को क्रांति में बदल दो। इस बार चुनाव नहीं होगा। इस बार नए गुजरात की नींव रखी जाएगी।
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘महाराष्ट्र के सीआर पाटिल गुजरात भाजपा अध्यक्ष हैं, भाजपा को अपना अध्यक्ष बनाने के लिए एक भी गुजराती नहीं मिला? लोग कहते हैं, ये केवल अध्यक्ष नहीं, गुजरात सरकार यही चलाते हैं, असली सीएम यही हैं। ये तो गुजरात के लोगों का घोर अपमान है। भाजपा वालों, गुजरात को गुजराती अध्यक्ष दो।”
The post गुजरात दौरे पर बोले केजरीवाल अगर आपको स्कूल-अस्पताल और रोजगार चाहिए तो ‘आप’ को वोट दे देना appeared first on The News Express.
]]>The post बीजेपी एमसीडी ने क्यो दिया ऐसे एनजीओ को स्कूल के कामों का टेंडर जिसका कोई नामोनिशान नहीं appeared first on The News Express.
]]>नई दिल्ली, 1 मई 2022- आम आदमी पार्टी ने बीजेपी शासित एमसीडी की एक नई चोरी को उजागर किया है। ‘आप’ एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा ने एमसीडी के स्कूलों के काम का टेंडर एक ऐसे एनजीओ को दे दिया जिसका ना तो कोई नामोनिशान मौजूद है और ना ही वह फंड इकट्ठा करने में सक्षम है। उसपर बीजेपी ने एमसीडी के अधिकारियोंको फंड जमा करने का आदेश दे दिया। जबकि ऐसे कामों के लिए एनजीओ खुद फंड इकट्ठा करता है। यह सारा काम छुपकर हो रहा था लेकिन जब एक दुकानदार ने एमसीडी के अधिकारियों को फंड देने से मना किया तो उन लोगों ने दुकान सील करने की धमकी दी।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एमसीडी में भ्रष्टाचार के कई नए-नए तरीके इज़ात किए। मुझे लगता है कि दुनिया के बहुत सारे चोरो ने सीखा कि भाजपा एमसीडी में चोरी के कितने अभिनव तरीके निकालती है। लेकिन अब उन्होंने चोरी का नया तरीका निकाला है और मुझे लगता है कि दुनिया में अपने प्रकार का यह पहला चोरी का तरीका होगा।
सभी जानते हैं कि एमसीडी के स्कूलों में ऐसे बहुत काम होते हैं जो एनजीओ को दे दिए जाते हैं। जैसे कक्षा को स्मार्ट बनाना, कंप्यूटर खरीदने हैं या ग्राउंड तैयार कराना है। इस प्रकार के कई काम एनजीओ को दे दिए जाते हैं। वह एनजीओ अपने तरीके से फंड इकट्ठा करती हैं। वह कई कंपनियों से सीएसआर फंड लेती हैं। बहुत सारे लोग डोनेशन भी देते हैं। हमने आपको ऐसे 100 से ज्यादा मामले बताए हैं, जिसमें हमने बताया कि एमसीडी में भाजपा ने एनजीओ से सांठगांठ की है। आपको मंजू खंडेलवाल का मामला याद होगा, जिसमें अपने पति के एनजीओ को ही ज़मीन दे दी थी। इसी प्रकार से यह सभी एनजीओ प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा के नेताओं के होते हैं।
दुर्गेश पाठक ने कहा कि ‘ड्रॉप इन ओशन’ नाम का एक एनजीओ है, पहले इस एनजीओ को टेंडर दिया गया और उसके बाद अधिकारियों से कहा गया कि इस एनजीओ के लिए आप लोग फंड इकट्ठा करेंगे। पहली बार ऐसा हुआ है कि अपने अधिकारियों से ही कह रहे हैं कि इस एनजीओ को पैसा दिलाओ। यदि वह एनजीओ फंड लाने में समर्थ नहीं था तो आपने उसे टेंडर क्यों दिया?
तस्वीरें पेश करते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि हमने जानकारी निकाली तो हमें कुछ तस्वीरें मिली जो मैं आपलोगों को भी दिखाना चाहूंगा। यह एनजीओ अशोक विहार में पंजीकृत है। ना तो वहां उनका कोई ऑफिस है और ना ही वहां उनका कोई बंदा मौजूद है। वहां पर कुछ परिवार रहते हैं लेकिन इस एनजीओ का कोई नामोनिशान नहीं मिला। तस्वीर में एक घर दिख रहा है, जहां एक परिवार रहता है। उसमें ना तो एनजीओ का ऑफिस है और ना ही उससे संबंधित कोई काम हो रहा है। तो इस प्रकार के एनजीओ को एमसीडी के स्कूलों का सारा काम दे दिया गया है। साथ ही भाजपा ने अपने ही अधिकारियों से फंड इकट्ठा करने के लिए कह दिया।
उन्होंने कहा कि हमें इसकी भनक भी नहीं लगती क्योंकि यह सारा काम छुपकर किया जा रहा था। अच्छी बात यह रही कि परसो एक दुकान पर जाकर इन लोगों ने कहा कि हम इस एनजीओ के लिए फंड जमा कर रहे हैं। दुकानदार ने उनकी पहचान पूछी तो उन लोगों ने खुद को एमसीडी का कर्मचारी बताया। यह सुनकर दुकानदार ने पैसा देने से मना कर दिया तो एमसीडी के लोगों ने उसे दुकान सील करने की धमकी दी। तो अब इनलोगों ने चोरी का यह नया तरीका निकाला है।
दुर्गेश पाठक ने कहा कि मैं भाजपा और उनके अधिकारियों से कहना चाहता हूं कि आपने चुनाव तो टाल दिया है। चुनाव होने में लगभग एक साल लग सकता है लेकिन दिल्ली की जनता आपका इंतजार कर रही है। इस बार दिल्ली में आप शायद 10 सीटें भी न जीतें। उसके बाद यह सारी फाइलें खुलेंगी और इसका ऑडिट होगा। तब आपको पता चलेगा कि भ्रष्टाचार करना आप लोगों पर कितना भारी पड़ने वाला है।
The post बीजेपी एमसीडी ने क्यो दिया ऐसे एनजीओ को स्कूल के कामों का टेंडर जिसका कोई नामोनिशान नहीं appeared first on The News Express.
]]>The post भाजपा की अवैध वसूली के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सभी 272 वार्डों में खोला मोर्चा appeared first on The News Express.
]]>नई दिल्ली, 24 अप्रैल 2022 आम आदमी पार्टी ने भाजपा की अवैध वसूली के खिलाफ आज (24 अप्रैल) दिल्ली के सभी 272 वार्डों में पदयात्रा की। ‘आप’ का कहना है कि आम आदमी पार्टी और दिल्लीवाले मिलकर भाजपा की गुंडई और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। ‘आप’ विधायक आतिशी ने कहा कि हम दिल्ली के लोगों को यह बताना चाहते हैं कि अगर आपको कोई परेशान करे तो आम आदमी पार्टी के विधायक और आम आदमी पार्टी का नेतृत्व आपके साथ है। आपको डरने की जरूरत नहीं है।
आम आदमी पार्टी का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में दंगे का माहौल बनाया हुआ है। दिल्लीवालों को धमका रहे हैं कि हमें पैसे दो, नहीं तो तुम्हारे घर पर बुल्डोजर चलवा देंगे। इस प्रकार वह गरीबों को प्रताड़ित कर रहे हैं। 18 मई को भाजपा पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है जिसके चलते यह लोग उगाही के पैसों से अपनी जेबें भरना चाहते हैं।
इसी के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सभी वार्डों में पदयात्रा कर लोगों को जागरूक करने का काम किया। उनसे जनसंवाद किया गया। इस दौरान लोगों में भाजपा शासित एमसीडी को लेकर अत्यधिक रोष देखने को मिला। उनका कहना है कि भाजपा उन्हें लगातार धमकियां दे रही है कि पैसे दो नहीं तो घर तुड़वा देंगे। भाजपा की गुंडागर्दी से लोग परेशान हैं। जिसको देखते हुए हमने लोगों को संगठित किया और भाजपा की उगाही के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तैयार हैं।
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं कालकाजी से विधायक आतिशी ने कहा कि पिछले कई दिनों से भारतीय जनता पार्टी अपनी बुल्डोजर राजनीति से दिल्ली के लोगों को धमका रही है। वह दिल्ली के लोगों से कह रहे हैं कि हमें पैसे दो नहीं तो हम तुम्हारे घर तोड़ डालेंगे। दुकानदारों से कह रहे हैं कि हमें पैसे तो नहीं तो हम तुम्हारी दुकान तोड़ देंगे। तो आज आम आदमी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की इस बुल्डोजर और उगाही की राजनीति और गुंडागर्दी की राजनीति के खिलाफ दिल्ली भर के अलग-अलग वार्ड में पदयात्रा निकाल रही है।
हम दिल्ली के लोगों को भी यह बताना चाहते हैं कि अगर आपको कोई परेशान करे तो आम आदमी पार्टी के विधायक और आम आदमी पार्टी का नेतृत्व आपके साथ है। हमें भाजपा की गुंडागर्दी भाजपा की उगाही से डरना नहीं है।
The post भाजपा की अवैध वसूली के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सभी 272 वार्डों में खोला मोर्चा appeared first on The News Express.
]]>The post दिल्ली विधानसभा के सामने जल्द दस्तावेज नहीं रखे गए तो ईस्ट एमसीडी के अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी- आतिशी appeared first on The News Express.
]]>नई दिल्ली, 13 अप्रैल, 2022- दिल्ली विधानसभा पर्यावरण समिति की अध्यक्ष आतिशी ने कहा कि भाजपा शासित ईस्ट एमसीडी कूड़ा निस्तारण के नाम पर हुए करोड़ों का घोटाला छुपाने के लिए दिल्ली विधानसभा में दस्तावेज जमा नहीं कर रही है। भाजपा शासित ईस्ट एमसीडी ने गाजीपुर लैंडफिल साइट और कूड़ा निस्तारण के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया है। दिल्ली विधानसभा कमेटी ने फिर से भाजपा शासित ईस्ट एमसीडी को नोटिस भेजकर कूड़ा निस्तारण संबंधित सभी टेंडर के कागजात जल्द जमा कराने को कहा है। दिल्ली विधानसभा के सामने जल्द दस्तावेज नहीं रखे गए तो ईस्ट एमसीडी के अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।
दिल्ली विधानसभा की पर्यावरण समिति की अध्यक्ष और विधायक आतिशी ने आज एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया। विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 साल से भाजपा की सरकार है। दिल्ली को तीन कूड़े के पहाड़ भाजपा के 15 साल के कुशासन और भ्रष्टाचार की देन है। दिल्ली में जब भी कोई घुसता है तो सबसे पहले कूड़े के पहाड़ दिखते हैं। गाजीपुर के कूड़े का पहाड़ की ऊंचाई कुतुबमीनार तक पहुंच गई है। 140 लाख टन कूड़ा गाजीपुर की लैंडफिल साइट पर पड़ा हुआ है। ईस्ट दिल्ली नगर निगम के पास उसका कोई भी समाधान नहीं है। इस गाजीपुर लैंडफिल साइट पर गर्मियों में लगातार आग लगी रहती है। पिछले 3 हफ्ते में दो बार आग लग चुकी है। पूरे आसपास के क्षेत्र में जहरीला धुआं फैल जाता है।उन्होंने कहा कि इसी वजह से ईस्ट एमसीडी को पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों को दिल्ली विधानसभा की पर्यावरण समिति ने बुलाया था और उनसे पूछा था कि आप के पास आखिरकार क्या प्लान है इस कूड़े के पहाड़ को खत्म का और इसका समाधान निकालने का? हर रोज जो कूड़ा इकट्ठा होता है वह कहां जाएगा, किस तरह से गाजीपुर के कूड़े के पहाड़ पर नया कचरा नहीं डालेंगे और किस तरह हम इस कचरे के पहाड़ को खत्म करेंगे, इसका क्या प्लान है? जब यह अधिकारी पर्यावरण समिति के सामने आए तो यह बिल्कुल स्पष्ट हो गया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पास इस गाजीपुर के कूड़े पहाड़ के समाधान का कोई भी तरीका नहीं है। उन्होंने खुद मान लिया उनके पास कोई टाइम बाउंड एक्शन प्लान नहीं है और उनके पास किसी भी तरह के प्लान को साकार करने के लिए पैसे नहीं हैं।
विधायक आतिशी ने कहा कि ऐसे में यह सवाल बनता है दिल्ली वालों का कि आखिर पैसे गए कहां। ऐसा क्या भ्रष्टाचार हुआ जिसकी वजह से जो पैसा दिल्ली सरकार पूर्वी दिल्ली नगर निगम को देती है वो खत्म हो गया। इसके अलावा पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पास जो पैसा प्रॉपर्टी टैक्स, पार्किंग, विज्ञापन के माध्यम से आता है, वह पैसा कहां गया। नगर निगम का एक इकलौता सबसे जरूरी काम है कूड़े का प्रबंधन और साफ सफाई का काम करना, ऐसे में पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने क्या घोटाला किया है कि इस काम को करने के लिए भी पैसे नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण समिति को लगा कि कोई बहुत बड़ा घोटाला हो रहा है जिसकी वजह से पूर्वी दिल्ली नगर निगम कह रही हैं कि गाजीपुर में आने वाले कूड़े की समस्या का उनके पास कोई भी समाधान नहीं है। ऐसे में पर्यावरण समिति ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम से टेंडर, रीसाइक्लिंग प्लांट, डी-कंपोस्टिंग प्लांट, ट्रोमल मशीनों सहित सभी कागजात मंगवाए। पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने खुद एक हफ्ता मांगा था कागज देने के लिए, लेकिन एक हफ्ता बीतने के बाद भी पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने एक भी कागज दिल्ली विधानसभा को नहीं दिया है। एक भी कागज ना जमा करने से बिल्कुल साफ हो जाता है कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने गाजीपुर लैंडफिल को खत्म करने, कूड़ा उठाने, रीसाइक्लिंग प्लांट लगाने, बायो डीकंपोजर्स लगाने के नाम पर कोई बहुत बड़ा घोटाला किया है।
दिल्ली विधानसभा की पर्यावरण समिति की अध्यक्ष ने कहा कि उस घोटाले को छुपाने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम कोई भी कागजात दिल्ली विधानसभा को नहीं देना चाह रही है। उन्हें दिख रहा है की अगर उन्होंने कागजात दे दिए तो बिल्कुल जगजाहिर हो जाएगा कि भाजपा ने पिछले 15 साल में कितना भ्रष्टाचार किया है। दिल्ली की जनता का पैसा खाया है और दिल्ली की जनता को कूड़े के पहाड़ के माध्यम से जहरीले धुएं में मरने के लिए छोड़ दिया है। यह सारी पोल भाजपा शासित पूर्वी दिल्ली नगर निगम की खुल जाएगी। आज दिल्ली विधानसभा की पर्यावरण समिति की तरफ से फिर से एक नोटिस पूर्वी दिल्ली नगर निगम को भेजा गया है कि जल्द से जल्द सारे कागजात दिल्ली विधानसभा के सामने रखे जाएं, वरना ईस्ट एमसीडी के अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।
The post दिल्ली विधानसभा के सामने जल्द दस्तावेज नहीं रखे गए तो ईस्ट एमसीडी के अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी- आतिशी appeared first on The News Express.
]]>The post दिल्ली में एक नया कूड़े का पहाड़ बनाने की तैयारी में भाजपा शासित एमसीडी appeared first on The News Express.
]]>आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली में लोग हमेशा ही पूछते हैं कि आप एमसीडी पर इतने आरोप लगाते हैं लेकिन कभी यह भी बताइए कि भाजपा ने एमसीडी में कोई अच्छा काम भी किया है या उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि क्या है? उनकी तीन सबसे बड़ी उपलब्धियां हैं। भाजपा ने 15 सालों में दिल्ली को तीन बड़े-बड़े पहाड़ दिए हैं जो कि उनके भ्रष्टाचार का जीता-जागता सबूत है। एक भलस्वा लैंडफिल साइट है, दूसरा ओखला है और तीसरा गाज़ीपुर लैंडफिल साइट है। इन तीनों पर बीजेपी ने लगातार कई वादे किए हैं।
2017 में मनोज तिवारी ने एमसीडी चुनाव के दौरान कहा था कि यदि भाजपा की सरकार बनती है तो 6 महीनों के अंतर्गत तीनों लैंडफिल साइट खत्म कर देंगे। यह भाजपा के मेनिफेस्टो में भी लिखा गया था। दुर्भाग्य यह है कि तीनों लैंडफिल साइटों को खत्म करने के बजाय केंद्र सरकार से एक और ज़मीन की मांग की है, जहां पर वह नई लैंडफिल साइट बनाना चाहते हैं। भाजपा ने केंद्र से गाज़ीपुर पेपरमिल की ज़मीन की मांग की है। आपने देखा होगा कि गाज़ीपुर में कल से आग लगी हुई है। लोग धुएं से परेशान हैं। ऐसी स्थिति में भाजपा एक और लैंडफिल साइट बनाने जा रही है जो कि पूरी तरह समझ से परे है और दिल्लीवालों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। मुझे लगता है भाजपा से अधिक बेशर्म और असंवेदनशील अन्य कोई पार्टी नहीं है। हम इसका पुर्जोर तरीके से विरोध करेंगे। हमारी मांग है कि भाजपा इस प्रस्ताव को वापस ले और यदि ऐसा नहीं होता है तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी।
प्रेसवार्ता में मौजूद एमसीडी सह-प्रभारी दीपक सिंगला ने कहा कि मैं पिछले 30 सालों से ईस्ट दिल्ली में रह रहा हूं। क्षेत्र का लगातार विकास हो रहा था लेकिन जैसे ही सत्ता में भाजपा की सरकार आई, विकास थम गया। पिछले 15 सालों में भाजपा ने ईस्ट दिल्ली में कोई अच्छा काम तो नहीं किया लेकिन उसे और बर्बाद करने में लगे हुए हैं। वहां पहले से लैंडफिल साइट होने के बावजूद भाजपा एक और लैंडफिल साइट बनाना चाहती है। एनएच 24 के रास्ते में कूड़े का एक बहुत बड़ा पहाड़ दिखता है और वह पहाड़ भाजपा की एमसीडी का है। आसपास रहने वाले लोगों को बहुत सारी समस्याएं होती हैं लेकिन भाजपा भ्रष्टाचार में इस प्रकार लिप्त है कि उसे लोगों की पड़ी ही नहीं है। हम भाजपा की इस नई लैंडफिल साइट का पुर्जोर विरोध करते हैं।
The post दिल्ली में एक नया कूड़े का पहाड़ बनाने की तैयारी में भाजपा शासित एमसीडी appeared first on The News Express.
]]>