wp-plugin-mojo
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/twheeenr/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121google-analytics-for-wordpress
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/twheeenr/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121newscard
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home4/twheeenr/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121The post मॉडर्न कॉलेज मे धूमधाम से आयोजित हुयी फ्रेशर पार्टी appeared first on The News Express.
]]>
झांसी दिनांक 13/01/2023 को मॉडर्न कॉलेज कोछाभांवर में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के फाउण्डर चेयरमैन कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन, फाउण्डर चेयरपर्सन श्रीमती शान्ति विश्वनाथन, चेयरमैन डॉ0 रोहिन विश्वनाथन, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती अंशिता विश्वनाथन, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अपूर्व शुक्ला, सेक्रेटरी श्रीमती रत्ना शुक्ला ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद सभी पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मॉडर्न कॉलेज प्राचार्य डॉ0 असद अहमद, मॉडर्न महाविद्यालय प्राचार्य श्री नरेन्द्र त्रिपाठी, मॉडर्न कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के प्रशासनिक निदेशक डॉ0 प्रवीण गुप्ता, मॉडर्न कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग प्राचार्य इं0 एस0 के0 जायसवाल एवं कमला मॉडर्न नर्सिंग इस्टीट्यूट प्राचार्य श्री रोबिन जोसफ, मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत कर की गयी। फ्रेशर पार्टी में छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। एक और जहां एकल डांस प्रस्तुति ने धूम मचायी तो वहीं समूह डांस को देखकर दर्शक झूम उठे। छात्र-छात्राओं ने बॉलीवुड गानों की धुनों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। इसके बाद बारी थी फ्रेशर पार्टी की रैम्प वोक प्रस्तुति की जिसका सभी को बेसब्री से इन्तजार था। एक से बढकर एक फैशनेवल परिधानों में छात्र-छात्राओं ने रैम्प पर जलवा विखेरा। निर्णायक मण्डल नें छात्र-छात्राओं की रैम्प वोक, आत्मविश्वास, ड्रेस सेन्स, नॉलेज आदि को बारीकी से जज किया। निर्णायक मंडल ने रैम्प वाक के प्रतिभागियों से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जिसके आधार पर कई राउण्ड के बाद मिस्टर फ्रेशर बी0ए0 के छात्र नवजोत नामदेव को एवं मिश फ्रेशर बी0ए0 की छात्रा सुमति वैद्य को चुना गया। संस्था पदाधिकारियों द्वारा मिस फ्रेशर एंव मिस्टर फ्रेशर को क्राउन एंव सैशे पहनाया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। मिस्टर फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर चुनने की खुशी में डी0जे0 की धुन पर छात्र-छात्राओं ने जमकर डांस करके खूब मस्ती की एवं धमाल मचाया। इस अवसर पर, प्रवक्ता अनिल कुमार, अभिषेक पुरोहित, सुभाष यादव, हर्षवर्धन, अतुल पटैरिया, हृदयेश विश्वकर्मा, रानू मिश्रा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, श्रीमती इन्दिरा मिश्रा, निधि श्रीवास्तव, दीक्षा तिवारी, सृष्टि गोस्वामी, आनन्द काबिया, मनोज यादव, अखिल श्रीवास्तव, चन्द्रशेखर, राजकुमार गौतम, अभय सिंह, सुनील रायकवार, केशव गौतम आदि समस्त शिक्षक एंव कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में मॉडर्न कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 असद अहमद ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन छात्र आर्यन राय ने किया।