The post केजरीवाल सरकार आईटीआई शाहदरा में तैयार करवाएगी 10,000 विद्यार्थियों की क्षमता वाले स्टेट ऑफ़ आर्ट फैसिलिटी से लैस 2 वर्ल्ड क्लास बहुमंजिला अकेडमिक ब्लॉक्स appeared first on The News Express.
]]>06 मई, नई दिल्ली- दिल्ली के युवाओं की अपस्किलिंग के लिए प्रतिबद्ध केजरीवाल सरकार शानदार अपने टेक्निकल संस्थानों में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर व सुविधाएं विकसित कर रही है| इस दिशा में केजरीवाल सरकार शहादरा स्थित आईटीआई संस्थान में स्टेट ऑफ़ आर्ट फैसिलिटी से लैस 2 वर्ल्ड क्लास बहुमंजिला अकेडमिक बिल्डिंग ब्लॉक्स का निर्माण करवा रही है| उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी के उच्चाधिकारियों व कंसलटेंट के साथ इस परियोजना के पहले फेज के ले-आउट प्लान व डिज़ाइन की समीक्षा की और अपने सुझाव दिए| इस मौके पर श्री सिसोदिया ने कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देना चाहते है और जब इन बिल्डिंग ब्लाक का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां सीट की संख्या बढ़कर 10,000 हो जाएगी|
श्री सिसोदिया ने कहा कि हमारे युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए उन्हें 21वीं सदी के कौशलों से लैस करना बेहद आवश्यक है और इस दिशा में केजरीवाल सरकार लगातार काम कर रही है| उन्होंने कहा कि शाहदरा आईटीआई में नई बिल्डिंग के तैयार होने से यहां बड़ी संख्या युवा आईटीआई के साथ-साथ पॉलीटेक्निक व अन्य स्किल कोर्सेज में दाखिला ले पाएंगे| श्री सिसोदिया ने कहा कि आईटीआई शाहदरा के पुनर्विकास से छात्रों के लिए कई नए अवसर खुलेंगे। आज ग्रेजुएट होने के बाद भी, युवा 21वीं सदी के स्किल्स न होने के कारण नौकरियों के लिए भटकते है लेकिन यहां से स्किल बेस्ड कोर्स करने के बाद उनके पास नौकरी की बेहतर संभावनाएं होंगी।
किन सुविधाओं से लैस होगी आईटीआई शहादरा की नई बिल्डिंग
– एडमिनिस्ट्रेशन जोन
– अकेडमिक जोन
– विभिन्न ट्रेड के लिए वर्कशॉप एरिया
-स्किल सेंटर
-स्पेशलाइज्ड लैब
– शानदार एम्फीथिएटर
-ऑडिटोरियम
-कांफ्रेंस रूम, ऑडियो-विजुअल रूम
-कैंटीन व लाइब्रेरी
The post केजरीवाल सरकार आईटीआई शाहदरा में तैयार करवाएगी 10,000 विद्यार्थियों की क्षमता वाले स्टेट ऑफ़ आर्ट फैसिलिटी से लैस 2 वर्ल्ड क्लास बहुमंजिला अकेडमिक ब्लॉक्स appeared first on The News Express.
]]>