The post स्वावलंबन एवं स्वाभिमान फाउंडेशन ने 22 मई को जैव विविधता दिवस मनाया appeared first on The News Express.
]]>पृथ्वी पर मौजूद जंतुओं और पौधों के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए जैव विविधता दिवस, 22 मई को मनाया जाता है। जैव विविधता पर जागरूकता फैलाने के लिए और समझ बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय तौर पर भी कई कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर स्वावलंबन एवं स्वाभिमान फाउंडेशन ने आई टी एल पब्लिक स्कूल, द्वारका के उत्साहित छात्रों एवं छात्राओं के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के करीब १२५ पौधे एवं वृक्ष लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की शपथ ली।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे दिल्ली सरकार के फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर श्रीमान पुनीत कुमार तिवारी जी। इस अवसर पर आई टी एल पब्लिक स्कूल की तरफ से प्रधानाचार्य श्रीमती डाॅ सुधा आचार्य, बायोलॉजी अध्यापिका श्रीमती शिखा सिक्का एवं अन्य अध्यापिकाएं भी उपस्थित रही। श्री पुनीत तिवारी जी प्रकृति में जैव विविधता की उपयोगिता के बारे में बताया तथा इसके साथ ही उन्होंने वन्य विभाग द्वारा किए जा रहे अनेक प्रयासों तथा युवा पीढ़ी के योगदान के बारे में अवगत कराया।
स्वावलंबन एवं स्वाभिमान फाउंडेशन विगत कई वर्षों से पर्यावरण के जुड़े मुद्दों पर काम कर रही है। संस्था का मानना है की प्रकृति बचेगी तभी हम बचेंगे। प्रकृति का आवरण ही पर्यावरण है। संस्था के सेक्रेट्री, श्री नितिन सैनी ने बताया कि प्रकृति को बनाए रखने के लिए और बचाए रखने के लिए प्रत्येक जीवित एवं निर्जीव चीजों का बहुत योगदान है। दुनिया भर में मानवीय गतिविधियाँ जैव विविधता के लिए हानिकारक हैं। वनों की कटाई, जीवाश्म ईंधन का जलना, विदेशी प्रजातियों का संक्रमण, जलवायु परिवर्तन, आवास का विखंडन, घटती जैव विविधता के कुछ कारण हैं। संस्था की ज्वाइंट सेक्रेट्री, कुमारी ज्योत्सना सिन्हा ने स्कूल छात्रों एवं छात्राओं को पर्यावरण के बारे में अवगत कराया तथा बारहवीं कक्षा के बाद करियर के विकल्पों के बारे में भी बताया।
स्वावलंबन एवं स्वाभिमान फाउंडेशन पर्यावरण संरक्षण हेतु इस तरह के आयोजन समय-समय पर आगे भी करती रहेगी।
The post स्वावलंबन एवं स्वाभिमान फाउंडेशन ने 22 मई को जैव विविधता दिवस मनाया appeared first on The News Express.
]]>