अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं कैप्टन रूप सिंह की जयंती पर एक गोष्ठी का आयोजन

झांसी ।विवेक निरंजन खेल एकेडमी एवं विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा आज ध्यानचंद स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं मेजर दद्दा ध्यानचंद के बड़े भाई कैप्टन रूप सिंह की जयंती पर एक गोष्ठी का आयोजन कर उनको उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश कंचन ने की, उन्होंने कहा की सन 1932 के लॉसएंजेलिस ओलंपिक के दौरान कैप्टन रूप सिंह ने भारत और अमेरिका के मध्य हुए हॉकी मैच में 13 गोल किए और सात गोल मेजर दद्दा ध्यानचंद ने किये,उस मैच में भारत ने अमेरिका को 24-1 से हराया ,उस मैच में कैप्टन रूप सिंह को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया था।

 

और 1936 ओलंपिक बर्लिन में हुए उसमें भारत के कैप्टन रूप सिंह ने चार गोल किए और मेजर ध्यानचंद ने तीन गोल किये, संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन के सचिव रामकिशन निरंजन ने बताया कि कैप्टन रूप सिंह का जन्म 8 सितंबर 1908 को जबलपुर में हुआ और 16 दिसंबर 1977 को ग्वालियर में उनका निधन हुआ 1936 में जब रूप सिंह ने चार गोल किए और तत्कालीन हिटलर ने रूप सिंह से कहा वाह तुम हॉकी जगत के महान योद्धा हो, बर्लिन में उनके नाम पर एक सड़क का नाम भी रखा गया एवं ग्वालियर में एक स्टेडियम भी रूप सिंह के नाम पर है ।
इस अवसर पर विवेक खेल एकेडमी के अध्यक्ष अवधेश निरंजन ,राज किशोर तिवारी ,रोहित यादव ,पुष्पेंद्र सिंह परिहार ,सीमा, कंचन आदि लोग उपस्थित रहे ।संगोष्ठी क़ा संचालन विवेक फाउंडेशन के सचिव रामकिशन निरंजन ने एवं आभार विवेक निरंजन खेल एकेडमी के सचिव राजेश पटेल ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *